गुरुवार, 14 मई 2020

रोजगार प्राप्ति के उपाय ओर मंत्र

आज हम नोकरी और रोजगार की प्राप्ति के उपाय ओर मंत्र बता रहे हैं ।
जिनके पास रोजगार है वो उसको बचाने और उन्नति के लिए कर सकते हैं और जिनके पास रोजगार और नोकरी नहीं है वो उसे प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं ये मंत्र राशि अनुसार बता रहे हैं अगर आप को अपनी राशि के बारे में पता है तो वैसे करे और नहीं जानकारी है तो आपकी जो नाम के अनुसार जो राशि बनती हैं उसके अनुसार भी ये उपाय आप कर सकते हैं ।।
इससे आपको अवश्य ही लाभ होगा ये उपाय कम से कम 3 माह करने होगे सभी को और साथ में आप अपने प्रयास भी करते रहे क्योंकि कर्म के बिना भाग्य और ईश्वर भी आपका साथ नहीं दे सकते हैं।।






शनिवार, 2 मई 2020

भाग्यांक और उससे जुड़े उसके मंत्र

नमस्कार मित्रो
आज हम आपको भाग्यांक और उससे जुड़े देव और उनके मंत्र और उनकी संख्या बताने जा रहे हैं
पर उससे पहले ये जान ले की भाग्यांक क्या है और ये केसे निकाला जाता है
तो उदाहरण के लिए हम एक जन्म तिथि लेते हैं जैसे 10-11-2019
10 =1+0=1
1 मूलांक है
1+0+1+1+2+0+1+9=15=1+5=6
6 भाग्यांक है।
जब किसी जन्म तिथि को पूरा जोड़ दिया जाता है तो हमें भाग्यांक प्राप्त होता है
इसी से जुड़े देव और मंत्र और उसकी संख्या बता रहे उनका जाप उस संख्या के बराबर करने पर आपके भाग्य में वृद्धि होगी।
ये कार्य पूरी आस्था और विश्वास के साथ करे आपको अवश्य लाभ होगा।।


पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...