मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक 1+4+8+1+9+4+7=34=3+4=7 है भाग्यांक 7 है जो केतु ग्रह का अंक है |
14/8/2025 का योग करते है तो 13 आता है जिसका योग 4 आता है जो राहु ग्रह का अंक है जो ये बता रहा है कि वो अप्रत्याशित निर्णय लेगा और राजनीतिक कार्य होंगे आंतरिक रूप से परेशान रहेगा और ऐसे कार्य होंगे जिससे जनता भी हैरान हो जाएगी दुर्घटना और अपराधिक कार्य ज्यादा होंगे जिसको सरकार ओर पुलिस और सेना को चुनौती होगी वहीं इस 2026 वर्ष का अंक ओर भाग्यांक का योग करते है तो 7+1=8 आता है जो शनि का अंक है जो जनता का प्रतिनिधित्व करता है जो ये बता रहा है कि सरकार ओर जनता के बीच में तनाव बढ़ता रहेगा और सरकार का विरोध होगा जो एक तरह से सेना का विरोध होगा जिसको सेना दबाने का प्रयास करेगी ये स्थिति पूरे देश की रहेगी जहां पर सेना को हिंसक रूप देखा जाएगा जिससे सरकार के लिए गए निर्णय लागू करने में परेशानी होगी और धीरे धीरे ये स्थिति राज्य ओर राष्ट्रीय ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नजर आएगी आर्थिक स्थिति भी खराब होती जाएगी कर्ज की मार बढ़ती जाएगी महंगाई की कोई सीमा नहीं होगी क्या करे ओर क्या न करे |
14/8/2026 का योग 5 आ रहा है ये बताता है पाकिस्तान अपनी किसी भी बात पर टीका नहीं रहेगा वो बार बार अपनी नीति रीति को बदलता रहेगा जिसके कारण उसकी प्रासंगिकता खत्म होने लगेगी वो अपने निर्णय सही और गलत को देख कर नहीं लेगा वो किसके लिए लेने है ये देख कर लेगा जो उससे नई मुसीबत में डाल सकता है इसको समझने को वहां के सत्ता पर बैठे हुए लोग 2027 पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है इस वर्ष 2027 का अंक 2 है और इनका भाग्यांक 7 अंक है जिसका योग 7+2=9 आ रहा है जो इस वर्ष में युद्ध की स्थिति, दुर्घटना, अग्नि कांड, रक्तपात की स्थिति बनेगी और कर्ज की स्थिति ओर भी खराब हो जाएगी आंतरिक विरोध के दबाने के लिए सेना हिंसक रूप लेगी जिससे जनता को हानि होगी सेना किसी भी तरह से स्थिति को नियंत्रित करने को कुछ भी करने को तैयार दिखाई देगी पाकिस्तान को दक्षिण ओर दक्षिण पश्चिम में खूनी संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है ।।INSTAGRAM
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें