शनिवार, 17 जनवरी 2026

सयुक्त राष्ट्र अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

यूनाइटेड स्टेट अमेरिका स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई 1776 को मनाया था इसके अनुसार मूलांक 4 और भाग्यांक 4+7+1+7+7+6=5

इसके अनुसार अमेरिका का मूलांक 4 है जो राहु ग्रह का अंक है और भाग्यांक 5 है ये बुध ग्रह का अंक है।।

Facebook 4 जुलाई 2025 का 2 योग आ रहा है जो भावनात्मक और मूड में बदलाव का सकेत है जो सभी को दिखाई दे रहा है नीति और रीति दिनों को बदल रहा है 

$ 4 जुलाई 2026 का योग 3 आ रहा है ये अपनी नीति पर आगे बढ़ेगी जो अमेरिका के लिए सही हो या न हो पर उसी पर ही जायेंगे अपना लाभ के अलावा कुछ भी नहीं देखेगा अमेरिका के अंदर महंगाई अपने चरम पर जाने लगेगी अमेरिका की मुद्रा का विघटन और अवमूल्यन शुरू होने की शुरुआत हो जाएगी 

$ 4 जुलाई 2027 का योग 4 आ रहा है इस वर्ष से अमेरिका ऐसे फैसले लेगा जिससे विश्व में नए युद्ध शुरू करेगा जो अपने अभिमान के लिए लड़ेगा जिसके कारण वो विश्व में अकेला हो जाएगा और अपनी कथनी और करनी के कारण उसकी ऐसी स्थिति हो जाएगी 

$ 4 जुलाई 2028 का योग 5 आ रहा है जिसके कारण अमेरिका की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से खराब हो जाएगी और वो इससे बचने के लिए गलत निर्णय करेगा और अपने को ओर गंभीर आर्थिक संकट में डाल देगा जिससे उसके अंदर जनता का विद्रोह ओर विरोध शुरू हो जाएगा 

$ 4 जुलाई 2029 का योग 6 आ रहा है जो अमेरिका को राजनीतिक अस्थिरता की ओर लेकर जाएगा और आंतरिक विरोध भी इसके साथ होगे जो अमेरिका के लिए सही नहीं होंगे 


----------------------------------------------------

डोनाल्ड ट्रंप का जनम 14 जुलाई 1946 को हुआ है इनका मूलांक 5 और भाग्यांक 1+4+7+1+9+4+6=5 

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को सयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ ली थी 

@ 14 जुलाई 2024 का योग 2 आ रहा है जो इनके लिए अच्छा नहीं था पर इनके द्वारा किए गए वादे और स्वाद उस समय के अनुसार लोगों के साथ जुड़ गए अमेरिका एक आर्थिक मंदी के चक्कर में था जो इनके भावनात्मक स्वाद के कारण इनके विपक्षी नेता को प्रभावी होते हुए भी उसे पीछे कर के आगे आ गए 

@ 14 जुलाई 2025 का योग 3 आ रहा है जो इनके अंदर एक अभिमान को जन्म दे रहा है और ये उस अभिमान की पूर्ति के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है हानि ओर लाभ से इनको कोई मतलब नहीं है इनको अपने मन की संतुष्टि चाहिए बस ओर कुछ नहीं 

 14 जुलाई 2026 का योग 4 आ रहा है जो इनके लिए परेशानियों का समय रहने वाला है इस वर्ष इनको राजनीतिक परेशानियां होंगी जो अत्याशित रूप से नए नए मामलों में घिरते नजर आएंगे इस समय में इनके राजनीतिक शत्रु इनको सत्ता से हटाने का पूर्ण प्रयास करेंगे 

@ 14 जुलाई 2027 का योग 5 आ रहा है जो इनके लिए मिला जुला रहने वाला होगा इस वर्ष ये अपने निर्णयों को फिर से लागू करने का प्रयास करेंगे जिससे इनके मानसिक स्थिति पर सवाल उठने लगेंगे कि ये स्वस्थ है या नहीं 

@ 14 जुलाई 2028 का योग 6 आ रहा है इस वर्ष इनके पुराने महिला मित्रों के साथ सम्बन्धों के पुराने मामले सामने आ सकते है जिससे इनको कोर्ट में मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है और अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ सकता है इनके ऊपर किसी को विशेष आर्थिक लाभ देने का मामला भी उठ सकता है 

****हमारे द्वारा किया गया ये प्रयास एक ज्योतिषय गणना मात्र है और जो भी #अमेरिका और #राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिनांक #Date ली गई हैं वो #गूगल से प्राप्त है और इसमें किसी भी तरह की कोई भी गलती होने पर हमारे द्वारा की गई सभी बाते गलत हो सकती हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...