अंक के लिए ये वर्ष मिला जुला या साधारण या शुभ योग ले कर आ रहा है इस वर्ष आप वैसे कुछ मामलों में सफलता प्राप्त करेंगे तो कुछ मामलों उलझे भी रह सकते हैं है सकता है कि आपका विवाह हो जाए या विवाह के लिए रिश्ते आए प्रेम संबंधों में मधुरता ओर सुधार होगा अपने निजी रिश्तों के प्रति ईमानदार रहें अन्यथा बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं ओर धन व्यय बढ़ेंगे जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकते हैं यात्राओं का योग बना रहेगा मन मनोरंजन में उलझा रह सकता है इस कारण कार्यों के प्रति लापरवाही का भाव पैदा होगा जो आपके लिए शुभ नहीं है इसलिए काम में लापरवाही न करें ध्यान से कम करे सेहत साधारण रहेगी पर ध्यान रखें माता लक्ष्मी या गणपति की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
2
अंक के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप अपने ऊपर अनावश्यक दबाव महसूस करेंगे ओर कार्यों में सफलता का स्तर कम होगा जिससे आप कुछ परेशानी हो सकती है मन का काम में न लगना भी परेशानी बढ़ा सकता है आलस्य ओर मंद विवेक गति ओर लापरवाही आपकी मुश्किल बढ़ा सकती हैं स्थान परिवर्तन के योग हैं यात्राओं के योग हैं ध्यान रखें धार्मिक स्थान की यात्राएं आपको लाभ देंगी और आपको प्रसन्न रखेंगी परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे सभी के साथ मन की बात या नई योजनाओं को सांझा न करें ओर सलाह ले कर कार्य करे गणपति जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
3
अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला नहीं है इस कारण आप अपने आपको कमर कस कर मेहनत कर ने के लिए तैयार कर ले ओर क्रोध ओर आवेश को नियंत्रित रखें धीरज और विवेक को जगाए रखें क्योंकि परेशानी आपके हर जगह पर मौजूद होगी इस कारण आपको इस वर्ष मन तन ओर धन से हर जगह एक लड़ाई लड़नी होगी ओर सफलता का स्तर कम होगा जो आपको बेचैन कर देगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें नसों से संबंधी या पैर या हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती हैं ध्यान रखें हनुमान जी या भगवान भैरव या महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
4
अंक के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप में वैसे उत्साह ओर जोश दोनों भरपूर रहेगा ओर ये आपकी सफलता का मूल आधार होगा पर जल्दबाजी ओर ओर उत्साह कार्य खराब कर सकते हैं आप अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे ओर मदद भी करेंगे पर बिना सोच समझ कर किसी दूसरे के मामलों में न उलझे अन्यथा बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं सावधानी रखें चोट ओर दुर्घटना के योग हैं ध्यान रखें वाणी पर नियंत्रण जरूर रखें वैसे स्वास्थ्य ठीक है पर ज्वर रोग परेशान कर सकता है हनुमान जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
5
अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है आप सरकार से लाभ मिलेगा पदोन्नति भी प्राप्त कर सकते हैं सरकारी नौकरी प्राप्ति के योग हैं आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे पर आपके सभी कार्य ख़ुद ही बनने लगेंगे नई योजनाओं पर काम करेंगे लोगों का साथ मिलेगा मित्रता की नई शुरुआत होगी सफलता नई शुरुआत करेंगे स्वास्थ्य वैसे अच्छा है हड्डियों और आंख ओर ह्रदय से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है ध्यान रहे सूर्य देव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
6
अंक के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप इस वर्ष कुछ विशेष प्राप्त करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं आप इस पूरे वर्ष भावनात्मक रूप से परेशान रहेंगे हर कार्य मन के अनुसार करेंगे जो आपके लिए अच्छा नहीं है अनावश्यक रूप से यात्राओं पर जाना पड़ सकता है धन व्यय ज्यादा होगा कार्यों के प्रति सचेत रहें अन्यथा आप मुश्किल बढ़ा सकते हैं मन की बात किसी से कहे तो अच्छा है सर्दी जुखाम या दमा श्वसन तंत्र से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है ध्यान रखें महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
7
अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है इस वर्ष आप अपनी योग्यता साबित करेंगे और बहुत सफलता प्राप्त करेंगे परिवार में शुभ कार्य होने का योग हैं जिनको संतान नहीं है संतान सुख मिलेगा विवाह योग भी बन रहे हैं आप समाज से जुड़े कार्यों में भी हिस्सा लेंगे आप आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे स्वास्थ्य वैसे अच्छा है पर अनावश्यक दबाव न ले तो अच्छा है आपको हृदय ओर पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकता है अहंकार से दूर रहें वरना गुप्त शत्रु बना लेंगे जो अभी तो शांत रहेंगे पर बाद मे परेशान करेंगे भगवान विष्णु की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
8
अंक के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा फल नहीं देने वाला है इस कारण आप सावधानी रखें मतिभ्रम के शिकार रहेंगे आपकी वाणी में दोष उत्पन्न होगा जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है इसको लेकर सचेत रहें अनावश्यक रूप से धन व्यय होगा जल्दबाजी का भाव रहेगा महादेव या दुर्गा की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
9
अंक के लिए ये साधारण रहेगा इसलिए आप इस कारण आप अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे धन निवेश करेंगे धन व्यय ज्यादा रहेगा लाभ के योग हैं धन का लेनदेन सावधानी रखें वरना धन हानि होगी वाणी में ओज रहेगा जो आपके सारे काम बना देगा वाणी दोष के भी योग हैं ध्यान रखें चर्म रोग ओर अलर्जी से जुड़ा रोग हो सकता है ध्यान रखें गणपति जी या माता दुर्गा की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।