रविवार, 7 मार्च 2021

बंगाल चुनाव ओर ममता बनर्जी

इस बार हम ममता बनर्जी जी ओर बंगाल चुनाव पर अपनी ज्योतिष गणना के आधार पर बता रहे है।।
ममता बनर्जी जी की जन्म दिनांक 2 जनवरी 1955 जो हमे गुगल से प्राप्त की है ओर इसी पर आधारित हमारी सारी ज्योतिष गणना की गई है ।।
इस समय हमारे अनुसार ममता बनर्जी जी  के लिए ये वर्ष अच्छा नहीं रहने वाला है पर ममता बनर्जी का भाग्यांक 2+1+1+9+5+5=23, 5 है और इस वर्ष 2+0+2+1=5 का अंक भी 5 है इस कारण ये वर्ष ममता बनर्जी जी को पूरे वर्ष परेशान तो रखेगा पर सफलता भी दिलाएगा अब हम बात करते है बंगाल चुनाव की उस ममता बनर्जी के अंक ज्योतिष के अनुसार 2+1+2+0+2+1=8 शनि का वर्ष है चुनाव के समय शनि में बुध चलेगा को बुद्धि ओर वाणी का स्वामी है जो ममता बनर्जी जी को सही रहा दिखाएगा पर शनि के प्रभाव के कारण परेशानियों से भी घिरी रहेंगी मानसिक ओर शारीरिक श्रम ओर कष्ट होंगे 
पर ममता बनर्जी जी अपनी योग्यता ओर बुद्धि की शक्ति से सब कुछ ठीक करने में सक्षम रहेंगी अपनी पार्टी को सही दिशा निर्देश दे कर वो चुनाव जीतेंगी पर उस समय शनि ओर बुध का संयोग उनको अपने चुनाव स्थान की सही आंकलन करने में भूल हो सकती है और अपने चुनाव क्षेत्र में हार सकती हैं पर ममता बनर्जी जी की पार्टी टीएमसी बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आएगी ओर ममता बनर्जी जी का मुख्यमंत्री बनना तय है ।।

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...