सोमवार, 14 जून 2021

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का वर्षफल।।

अखिलेश यादव जी की जन्म दिनांक 1 जुलाई 1973 है ।।
सर्वप्रथम हमारी तरफ से उनको जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।
हम जो भी कुछ बता रहे हैं वो 1 जुलाई 2021 से लेकर 30 जून 2022 तक के समय काल के लिए हैं 
अखिलेश यादव जी के लिए ये समय बहुत मिला जुला फल देने वाला है इसी समय में उत्तर प्रदेश के चुनाव भी होंगे राजनीति में कुछ बेहतर करने के योग हैं इस कारण ये वर्ष उनको आराम नहीं देने वाला है और राजनीतिक रूप से ज्यादा उठापटक चालू हो जायेगी उनकी पार्टी में बहुत ज्यादा खीच तान रहने वाली है सबको साथ लेकर चलने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी अगर ये सब कुछ सही तरीके से कर पाए तो इस बार ये कुछ परिर्वतन कर सकते है पर ये इतना आसान नहीं है बहुत दबाव महसूस करेंगे क्योंकि सब कुछ बदलाव करेंगे अच्छी तरह से विचार करें आंतरिक तौर पर बहुत सब कुछ समझेंगे अचानक निर्णय लेंगे जो परेशान कर सकते हैं कुछ लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे जो इनको सहियोग देंगे स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि ये साधारण रहेगा चोट ओर दुर्घटना के योग हैं सावधानी बनाए रखे तो अच्छा है वैसे माता दुर्गा या भगवान शिव की आराधना करें तो उत्तम रहेगा।।

#हमारे द्वारा जो कुछ भी बताया गया है वो एक ज्योतिष्य गणना के आधार पर बताया गया है।।
#

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...