रविवार, 20 मार्च 2022

रूस और यूक्रेन युद्ध

रूस और यूक्रेन युद्ध की शुरुआत क्यों हुई इस बात को सभी जानते है पर हम जो चर्चा कर रहे हैं वो है जोतिष्य कारणों के ऊपर ऐसी कोन सी परिस्थिति उत्पन्न हो गई कि दो देश अभी तक युद्ध लड़ रहे है 
पर हम देश की जन्म तिथि लेकर कोई भविष्य वाणी नही कर रहे है
हमने जो भी गणना कर रहे है वो दोनो देशों के राष्ट्रपति की जन्म दिनांक को लेकर कर रहे हैं क्योंकि आज ये दोनो ही देश के लिए सभी महत्वपूर्ण निर्णय ले रहें हैं चाहे वो सही हो या गलत 
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की जन्म दिनांक जो हमने गूगल से प्राप्त की है 7 अक्टूबर 1952 
युक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जिलेस्की की जन्म दिनांक जो हमने गूगल से प्राप्त की है 25 जनवरी 1978
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के वर्ष फल में राहु का प्रभाव दिखाई दे रहा है जिसके कारण वो ये युद्ध का कठिन निर्णय ले लिया पर युद्ध की शुरुआत राहु के शनि भी था जिसकी वजह से युद्ध लंबा खिंच गया क्योंकि शनि की गति धीमी होती हैं और हर कार्य को लंबा खिंच देता हैं जो हुआ भी है पर अब राहु के बुध आ गया है इस कारण अब जल्द ही खत्म हो जायेगा क्योंकि बुध गति का कारक है 
अब बात करते हैं युक्रेन के राष्ट्रपति जिलेस्की के वर्षफल कि इन पर बुध का प्रभाव दिखाई दे रहा है जिसके कारण इन्होने कुछ ऐसे बयान दिए और निर्णय ले लिए जो इनके लिए घातक सिद्ध हुए हैं बुध ग्रह के प्रभाव के कारण सब कुछ जल्दबाजी में कार्य कर रहे थे और जिसका परिणाम युद्ध सुरु हो गया है जब तक इनके ऊपर बुध का प्रभाव था ये रूस को चुनौती दे रहे थे जो 18 मार्च के बाद काम होने लगेगा 
18 मार्च से पुतिन के वर्ष फल में राहु में बुध आ गया है इसी के साथ रूस ने घातक हथियारों के साथ युक्रेन पर  वही 18 मार्च को जिलेसकी के वर्ष फल में बुध में केतु आ गया है जो उनके लिए जो इनके लिए खराब साबित हो रहा हैं इसी के साथ रूस ने बहुत ही घातक हथियारों से हमला कर रहा है और जनता को भी नुकसान कर रहा है ये समय 7 अप्रैल तक है और उसके बाद हमारे  अनुसार ये युद्ध खत्म होने की सुरुआत हो जायेगी और ये नही हुआ तो फिर ये युद्ध ओर भी लंबा चलेगा और फिर ये युद्ध मई के अंत मे जाकर खत्म हो सकता हैं।।

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...