रविवार, 26 मार्च 2023

वर्ष - 2023

अंक ज्योतिष के अनुसार "2023" भारत के अनुसार।।

इस वर्ष का राजा केतु ओर मंत्री सूर्य है इस कारण भारत के लिए ये वर्ष कोई विशेष उपलब्धि देने वाला है ऐसा कुछ भी नहीं है
भारत के लिए ये वर्ष उदासीन और निराशा का भाव लिए हुए है कारण केतु राजा है जिसको किसी से कोई लगाव और भाव से मुक्त है उसको किसी से कोई लेना देना नहीं है इस कारण सरकार और जनता के बीच संघर्ष की स्थिति पूरे वर्ष बनी रहेगी दोनो एक दूसरे को समझने की स्थिति में नहीं है उसके बाद मंत्री सूर्य है जो सत्ता का कारक है इस कारण सरकार द्वारा जो निर्णय लिए जायेंगे वो जनता के अनुसार अति कठोर होंगे और जिससे जनता के ऊपर कर का बोझ बढ़ जायेगा 
निर्णय सरकार के द्वारा जो लिए जायेंगे वो उसकी स्थिति को जनता के अंदर खराब कर सकते हैं ये प्रभाव देश और प्रदेश दोनो जगह दिखाई देगा
धन और व्यापार के लिए ये वर्ष साधारण रहेगा इस कारण कोई आर्थिक स्थिति में लोगो पर असर पड़ेगा जिससे आर्थिक व्यापार में कमी आयेगी
पर इस वर्ष धार्मिक कार्यक्रम बहुत आयोजित होंगे और लोगो का ध्यान रहेगा लोगो में धार्मिकता का भाव अत्यधिक मात्रा में रहेगा 
इस वर्ष जल वर्षा कम और ज्यादा की स्थिति रहेगी सामान्य रूप से कुछ नहीं होगा जिससे खेती प्रभावित होगी
रोग और दुर्घटनाओं की अधिकता पूरे वर्ष देखने में मिलेगी 
अंतरिक्ष से जुड़े कार्यों और खेल से जुड़े कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी 
प्राकृतिक आपदाएं भी समय समय पर उत्तरपूर्व और उत्तर पश्चिम प्रदेशों में खास कर होंगी

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...