रविवार, 20 जुलाई 2025

राहुल गांधी और वर्ष 2025-26

राहुल गांधी जी का 19 जून को जन्म दिन आता हैं इसलिए सर्वप्रथम हमारी तरफ से राहुल गांधी जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये वर्ष राहुल गांधी जी के लिए कुछ विशेष कोई उपलब्धि देने वाला है ऐसा तो नहीं है पर कुछ भी नहीं प्राप्त करेंगे ऐसा भी नहीं है।
ये बार बार अपने शब्दों के जाल में फंस जाएंगे और ओर इनको फंसाने वाले इनके विश्वास पात्र व्यक्ति होंगे इन सब से बच जाएंगे और कुछ नई रणनीति लेकर आगे जाना इनके लिए अच्छा है बार बार पीछे हटना इनकी राजनीतिक छवि को खराब करने में मदद करेगा।।
जो कुछ इस वर्ष ये अपनी नीति और स्थिति को आगे बढ़ा लेंगे वो इनकी सफलता होगी ।।
इनके लिए शुभ माह जुलाई, अगस्त, सितंबर नवंबर फरवरी मई है अक्टूबर, दिसम्बर, जनवरी, मार्च ओर अप्रैल अशुभ समय है।


पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...