शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

बिहार चुनाव 2025

बिहार चुनाव में 6 ओर 11 नवम्बर को मतदान होगा और मतों की गिनती 14 नवम्बर को होगी 
नीतीश कुमार जन्म दिनांक 1/3/1951 है इस समय इस जन्म दिनांक के अनुसार 1/3/2025 के 
योग अनुसार राहु का प्रभाव होगा पर चुनाव के समय सूर्य का अंतर आएगा जो इनको विजय बना देगा 
जनता दल यूनाइटेड गठन दिवस 30/10/2003 के अनुसार 30/10/2025 के योग बन रहा हैं वो राहु का प्रभाव होगा
इस बार बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के लिए तो अच्छा रहेगा ये स्वयं तो चुनाव जीतेंगे पर इस जनता दल यूनाइटेड के लिए ये चुनाव अच्छा नहीं रहने वाला है इस कारण जनता दल यूनाइटेड की सीटे कम होने जा रही हैं ये तो तय हैं पर सरकार बनाने में सफल रहेंगे ये मुश्किल होगी दोनों का एक साथ विश्लेषण करने पर ये स्थिति कोई ज्यादा प्रभावित नहीं कर रहे हैं 
भारतीय जनता पार्टी गठन दिवस 6/4/1980 के अनुसार 6/4/2025 का योग सूर्य का प्रभाव होगा पर चुनाव के समय बुध का अंतर होगा को चुनाव में सफलता और विवाद दोनों देगा
बीजेपी के लिए बिहार चुनाव में अच्छा रहेगा उसकी सीटे बढ़ेंगी और प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा पर सरकार बनाने में सफल होंगे ये कहना मुश्किल लग रहा क्योंकि नीतीश कुमार इस चुनाव में बहुत बुरी तरह अपने दल को पीछे पाएंगे जिस कारण गठबन्धन को सीटे कम मिलती हुई दिखाई दे रही है 
तेजस्वी यादव जन्म दिनांक 9/11/1989 के अनुसार 9/11/2025 के अनुसार इनके लिए समस्या को बढ़ाने वाला वर्ष है 
राष्ट्रीय जनता दल गठन दिवस 5/7/1997 के अनुसार 5/7/2025 का योग गुरु का प्रभाव होगा 
तेजस्वी यादव बिहार चुनाव में अपनी अच्छी स्थिति में नजर आयेंगे पर राजेडी के लिए ये बिहार चुनाव में मिला जुला प्रभाव होगा क्योंकि उस समय बृहस्पति के अंतर में बुध का अंतर जो राजेडी के लिए अच्छा नहीं पर तेजस्वी के लिए ये समय अच्छा रहेगा दोनों को एक साथ विश्लेषण करने पर ये तो अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।।
जन सुराज दल गठन दिवस 2/10/2024
इस बार जन सुराज पार्टी का अच्छा प्रदर्शन होगा जो सभी अन्य राजनीतिक पार्टी को एक चुनौती देंगे और अच्छा प्रदर्शन कर विधान सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होंगे 
बिहार चुनाव इस बार सभी राजनैतिक दलों के लिए कांटे की लड़ाई होते हुए देखेगा और कौन सा दल आगे ओर कौन सा दल पीछे है ये कहना एक अनुमान से ज्यादा कुछ भी नहीं होगा सभी दल भी नहीं जान पाएंगे कि जनता किस तरह अपना मतदान करेगी 

*****ये एक अंक ज्योतिषीय गणना है और हमारे द्वारा जो गणना की गई है वो सभी दिनांक हमने गूगल से लिया है और उसी पर आधारित ये सारी गणना है इस कारण जो भी नेता और राजनीतिक दल का दिनांक हमने लिया है वो किसी तरह से गलत होने पर गणना भी गलत ही होगी 

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...