नमस्कार मित्रों आज का विषय बहुत ही बड़ा है और सभी इसको जानना चाहते हैं कि हमारे इष्टदेव कोन है और क्या ये बताया जा सकता है ओर ये बताना संभव है तो आज हम इसी विषय के बारे में बता रहे हैं।
ज्योतिष शास्त्र किसी भी चीज के बारे में कुछ कहता है वो उसका एक भाव ओर वृहद स्तर पर कहता है ओर पर हमारे अंक ज्योतिष के अनुसार ओर किसी के इष्टदेव के बारे में बताना संभव नहीं है पर एक बात और जोड़ना चाहता हूं कि हर व्यक्ति से जुड़ा एक ग्रह है और उससे जुड़े एक देव है।
पर इससे ये बात नहीं कही जा सकती हैं कि हमारे अनुसार की वो आपके इष्टदेव होगे या है पर अधिकतर लोगों में ये बात लागू होती हैं कि जिस ग्रह से जुड़े हैं उसी से जुड़े देव की पूजा या आराधना करते है।
इस कारण ये मान्यता है कि जिस ग्रह से आप सम्बन्धित होते है उसी ग्रह से जुड़े देव आपके इष्टदेव माने जाते हैं पर हमारे अनुसार इष्टदेव या आप को किसकी पूजा या आराधना करनी चाहिए ऐसा हम नहीं मानते हैं क्योंकि ये भाव आपके अंदर खुद से आता है कि आप किस देव या देवी की तरफ आपका मन जाएगा ये सब खुद आप तय करे ये आपको कोई भी नहीं बता सकता है ओर ये हमारे अनुसार सही नहीं है पर ' किसी उपाय विशेष के रूप में कुछ कहा जाता हैं तो अलग बात है' इसको इष्टदेव से न जोड़ें।
अब कुछ चित्र नीचे दिए जा रहे हैं वो अंक के अनुसार राशि के अनुसार ओर लग्न के अनुसार आपसे जुड़े देव के बारे में बता रहे हैं।
पर एक बार फिर कहते हैं कि आपके "इष्टदेव कोन है ये आप ख़ुद तय करे कि आपका मन किस देव की पूजा या आराधना करने के लिए तैयार है और उससे जुड़ता है न कि किसी के कहने के अनुसार कुछ भी तय करे"!
ज्योतिष शास्त्र किसी भी चीज के बारे में कुछ कहता है वो उसका एक भाव ओर वृहद स्तर पर कहता है ओर पर हमारे अंक ज्योतिष के अनुसार ओर किसी के इष्टदेव के बारे में बताना संभव नहीं है पर एक बात और जोड़ना चाहता हूं कि हर व्यक्ति से जुड़ा एक ग्रह है और उससे जुड़े एक देव है।
पर इससे ये बात नहीं कही जा सकती हैं कि हमारे अनुसार की वो आपके इष्टदेव होगे या है पर अधिकतर लोगों में ये बात लागू होती हैं कि जिस ग्रह से जुड़े हैं उसी से जुड़े देव की पूजा या आराधना करते है।
इस कारण ये मान्यता है कि जिस ग्रह से आप सम्बन्धित होते है उसी ग्रह से जुड़े देव आपके इष्टदेव माने जाते हैं पर हमारे अनुसार इष्टदेव या आप को किसकी पूजा या आराधना करनी चाहिए ऐसा हम नहीं मानते हैं क्योंकि ये भाव आपके अंदर खुद से आता है कि आप किस देव या देवी की तरफ आपका मन जाएगा ये सब खुद आप तय करे ये आपको कोई भी नहीं बता सकता है ओर ये हमारे अनुसार सही नहीं है पर ' किसी उपाय विशेष के रूप में कुछ कहा जाता हैं तो अलग बात है' इसको इष्टदेव से न जोड़ें।
अब कुछ चित्र नीचे दिए जा रहे हैं वो अंक के अनुसार राशि के अनुसार ओर लग्न के अनुसार आपसे जुड़े देव के बारे में बता रहे हैं।
पर एक बार फिर कहते हैं कि आपके "इष्टदेव कोन है ये आप ख़ुद तय करे कि आपका मन किस देव की पूजा या आराधना करने के लिए तैयार है और उससे जुड़ता है न कि किसी के कहने के अनुसार कुछ भी तय करे"!



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें