बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

नीतिश कुमार और बिहार चुनाव

नीतीश कुमार जी जन दिनांक 1 मार्च 1951 है इनका मूलांक 1 है और भाग्यांक 2 है मुलांक 1 इनको सत्ता में रख रहा है ओर 2 भग्यांक इनको जन प्रिय बना दिया है  ।।
इनके वर्षफल का अंक 8 हैं जो परेशानी का सूचक है जब से 1मार्च 2020 से बाद का समय नीतीश कुमार जी के लिए अच्छा नहीं जा रहा है ओर इसी के बीच में जो चुनाव होगा उस समय शनि के वर्षफल के अंदर राहु का फल आने लगेगा जिससे ये चुनाव साधारण नहीं रहेगा नीतीश कुमार जी इस बार ये चुनाव आसान नहीं होने वाला है क्योंकि अभी जो समय चल रहा है उनके लिए अच्छा नहीं है इस कारण बार बार वो विवादों में घिर जा रहे हैं ओर इसी समय जब चुनाव हो रहे है तो ये वक्त इनको चुनौती होगा ओर ये चुनाव पर जो भी उनके द्वारा निर्णय किए जाएंगे वो गलत होंगे ओर जनता के अंदर अपनी पकड़ कमजोर नजर आएगी आपसी विवाद ओर गहरे हो जाएंगे जिससे गठबंधन कमजोर हो जाएगा विरोधी इनकी कमियों को ज्यादा उछालेंगे उसके बाद भी ये चुनाव नीतीश कुमार जीतते हुए नजर आ रहे है ओर हो सकता हैं ये इनका आखरी चुनाव हो ओर इस बार ये पूरे 5 वर्ष के लिए मुख्यमंत्री न रहे ।।

#हमारे द्वारा जो जन्म तिथि नीतीश कुमार जी की ली गई है वो गूगल से प्राप्त है ओर जो भी हमारे द्वारा बात कही गई है मुख्मंत्री नीतीश कुमार जी के लिए वो अंक ज्योतिष की गणना के आधार पर कही गई है इसके अलावा कुछ भी नहीं है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...