के लिए ये वर्ष मिला जुला रहेगा इसलिए आप कुछ मामलों में सावधानी रखें वरना कार्य बिगड़ सकते है ओर मान हानि होगी विवाह के प्रस्ताव आएंगे या तय हो सकते हैं प्रेम सम्बन्ध बन सकते है ओर मधुर व्यवहार आएगा पर कुछ लोगों के गुप्त प्रेम सम्बन्ध भी बन सकते हैं इस कारण सोच समझ कुछ भी करे बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं इस बात का ध्यान रखें धन व्यय ज्यादा रहेगा मनोरंजन ओर यात्राओं पर व्यय ज्यादा रहेगा पर आप प्रसन्न रहेंगे कार्यों के प्रति सचेत रहें अन्यथा आप मुश्किल बढ़ा सकते हैं वैसे स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर मूत्र रोग ओर गुप्त रोग या सुगर रोगी से ग्रस्त व्यक्ति सावधानी रखें वरना परेशानी बढ़ सकती हैं माता लक्ष्मी या माता पार्वती की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
वृषभ राशि (15 मई से 14 जून तक)
इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहेगा आप कुछ विशेष प्राप्त नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं पर इसलिए आप जो कुछ भी अभी कर रहे है उसको अपना 100% देने की कोशिश करें तो सबसे अच्छा है वैसे आपके व्यवहार में बदलाव आता रहेगा जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है काम के प्रति सचेत रहें वरना कार्य अटक सकते हैं या लंबे समय के लिए बंद हो सकते हैं आप अपने ऊपर अनावश्यक दबाव महसूस न करके कार्य करे तो सब ठीक रहेगा मन को खुश रखे तो सब ठीक रहेगा वैसे स्वास्थ्य में कोई परेशानी नहीं है बस दबाव आपको बीमार कर सकता है हनुमान जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
मिथुन राशि (15 जून से 14 जुलाई तक)
इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा नहीं लग रहा है इस कारण आप अपने ऊपर काबू रखें वरना आप अपने कार्यों को खराब कर सकते हैं और शत्रुओं को बढ़ा सकते हैं आप अपने कार्यों के प्रति सचेत ओर ईमानदार रहें अन्यथा आप हमेशा परेशानी में आते रहेंगे नौकरी ओर व्यवसाय में लाभ ओर उन्नति मिलेगी तो स्थिर नहीं रहेगी आपके अंदर एक कुछ अलग करने का प्रयास हानि दे सकता है धन से संबंधी कोई भी लेनदेन सोच समझ कर करे वरना डूब सकता है चोट ओर दुर्घटना के योग बन रहे हैं कोई भी रोग आपको लंबे समय तक पकड़ सकता है ध्यान रखें लापरवाही न करें माता दुर्गा की या भैरव जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
कर्क राशि (15 जुलाई से 14 अगस्त तक)
इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है पर आप उत्साह ओर जोश दोनों से भरे रहेंगे जो आपकी ताकत बना रहेगा आप लोग आपके इस जोश की तारीफ भी करेंगे नए लोगो से जुड़ेंगे नए लोगो से मित्रता होगी सफलता प्राप्त करेंगे पर अपेक्षित परिणाम नहीं रहेगा जिससे आप थोड़ा खुश नहीं होंगे नए साल पर कुछ नया करेंगे सेना और पुलिस से जुड़े लोग सावधान रहें अन्यथा आप मुश्किल में पड़ सकते हैं किसी भी कार्य में बिना सोचे समझे न पड़े तो अच्छा है सहायता करने के आपके स्वभाव का लोग ग़लत फायदा न उठाए इस बात को ध्यान रखें ठीक रहेगा पर चोट ओर सर्जरी के योग बन रहे है ध्यान रखें हनुमान जी जी आराधना करें।।
सिंह राशि (15 अगस्त से 14 सितम्बर तक)
इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा लग रहा है इस कारण आप अपने सभी कार्य ख़ुद ही बना लेंगे या बन जाएंगे नए लोगो से मित्रता होगी और आप अपने सभी कार्यो में नई योजनाओं को लागू करेंगे कुछ विशेष करने का प्रयास करेंगे सरकारी नौकरी या अन्य नौकरी करने वाले लोगो को पदोन्नति प्राप्त करने के योग हैं ओर सरकारी नौकरी प्राप्ति हो सकती हैं व्यवसाय में वे लोग लाभ ले सकते हैं जो सरकारी काम करते हैं आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे कार्यों में लाभ देंगे साझेदारी आपको लाभ नहीं देगी इससे बचे स्वास्थ्य ठीक है पर कुछ लोगों को हड्डियों ह्रदय या आंख या पेट से संबंधित कोई रोग परेशान कर सकता है ध्यान रखें सूर्य देव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
कन्या राशि (15 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक)
इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है आप अपने सभी कार्यों में लापरवाही करेंगे जिससे आप हानि होगी या मुश्किल में डाल लेंगे आप अपने अंदर मूड स्विंग परेशानी महसूस करेंगे मन को खुश रखना चाहिए तो आप अपनी सभी परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं व्यय ज्यादा करेंगे यात्राओं पर जाना पड़ सकता है सफलता प्राप्त होगी पर तनाव ओर विवेक ओर धीरज से इस बात का ध्यान रखें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें अन्यथा बार बार बीमार हो सकते हैं सर्दी जुखाम या दमा श्वसन तंत्र से जुड़ी कोई समस्या बड़ी हो सकती है महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
तुला राशि (15 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक)
इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा रहेगा आपका अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे नए कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे आपकी योग्यता का स्तर अच्छा होगा जिससे आप को लाभ होगा परिवार में कोई शुभ कार्य होने की संभावना है जैसे विवाह क्या किसी का जन्म लेने की संभावना है आप अपने ऊपर काबू रखें अनावश्यक बोझ अपने ऊपर दबाव न ले तो अच्छा है आपकी पर्सनेलिटी में बदलाव आ सकता है आप अपने अंदर आध्यात्मिक ओर धर्म की तरफ एक खीचाव महसूस करेंगे ऐसी यात्राओं पर भी जा सकते है भगवान विष्णु या कृष्ण जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
वृश्चिक राशि (15 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक)
इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा नहीं लग रहा है इस कारण आप अपने जो भी कार्य कर रहे हैं उसी पर ध्यान दें ओर उसी पर 100% दे तो अच्छा रहेगा क्योंकि आप इस पूरे वर्ष संघर्ष करना है इस कारण आप अपने आपको तेयार कर ले ओर कमर कस ले कोई ना कोई समस्या आपको परेशान करती रहेगी जिससे आप मानसिक शारीरिक ओर आर्थिक रूप से परेशान रहेंगे इस कारण आप अपने सभी कार्य पूरी सावधानी ओर विवेक ओर ध्यान से करें वर्ना हानि या परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इस बात का ध्यान रखें सवास्थ्य ठीक है पर आपकी परेशानियां आपका स्वास्थ्य खराब कर सकती हैं नसों से जुड़ी और हड्डियों या मानसिक कोई रोग परेशान कर सकता है ध्यान रखें हनुमान जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
धनु राशि (15 दिसम्बर से 14 जनवरी तक)
इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे पर अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेगा ओर आप उत्साह में भरे तो कभी उत्साहहीन रहेंगे आपके अंदर आलस्य ओर लापरवाही दोनों समान रूप से भाव रहेगा जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है यात्राओं पर धन व्यय करेंगे घूमने जाना चाहेंगे आप के लिए धार्मिक यात्रा अच्छी रहेगी इससे आप उत्साह से भर सकते हैं ओर कार्य करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं स्वास्थ्य साधारण रहेगा लापरवाही आपको रोगी बना सकती है भगवान शिव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
मकर राशि (15 जनवरी से 14 फरवरी तक)
इस राशि के लिए वर्ष ये मिला जुला रहने वाला है आप अपने आपको को प्रसन्न रखेंगे और अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना चाहेंगे ओर करेंगे खुश मिजाज बने रहेंगे कार्यों पर ध्यान कम होगा पर लापरवाही न करें अन्यथा बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं धन का अनावश्यक व्यय करेंगे जो आपकी एक समस्या रहेगी घूमने निकल जाएंगे मोज मस्ती का भाव रहेगा प्रेम सम्बन्ध सुधरेंगे वही कुछ लोगों के बाहर प्रेम सम्बन्ध बन सकते हैं जो आपकी समस्या में डाल सकते है सोच समझ कर इन रिश्तों में आगे बढ़ाने का प्रयास करे स्वास्थ्य साधारण रहेगा कुछ लोगों को मूत्र रोग गुप्त रोग ओर शुगर रोग हो सकता है ध्यान रखें ओर तुरंत चिकित्सक की सलाह ले गणपति जी या माता लक्ष्मी या माता पार्वती जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
कुंभ राशि ( 15 फरवरी से 14 मार्च तक)
इस राशि के लोगो के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप अपने ऊपर अनावश्यक रूप से बहुत दबाव महसूस करेंगे ओर कार्यों में सफलता प्राप्ति का प्रतिशत भी कम ही होगा जो आपको तनाव में रखेगा मानसिक रूप से परेशान रहेंगे कार्यों में बाधा आ सकती हैं पर रुकेंगे नहीं कार्य धन की कमी जरूर आपकी एक समस्या होगी कुछ मामलों में यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है ध्यान रखें स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर आपकी मानसिक स्थिति आपके स्वास्थ्य को ठीक ओर खराब करेगी गणपति जी या हनुमान जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
मीन राशि ( 15 मार्च से 14 अप्रैल तक )
इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत साधारण रहेगा इसलिए आप अपने सभी कार्यों में पूरी सावधानी से करें ओर किसी से भी अपनी योजनाओं को सांझा न करें अन्यथा वह बढ़ा डाल सकते हैं गुप्त शत्रु हावी रहेंगे ध्यान रखें कार्यों में सफलता के लिए बहुत अधिक मात्रा में मेहनत करेंगे तब जा कर सफलता मिलेगी ओर वो भी साधारण ही होगी आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं होगी महत्वपूर्ण निर्णय अभी टाल दे ओर बहुत विश्वशनीय व्यक्ति के साथ ही कार्य करे धन का लेनदेन पूरी तरह सोच समझ कर ही करे अन्यथा डूब सकता है इस बात का ध्यान रखें चोट ओर दुर्घटना के योग हैं सावधानी रखें हनुमान जी या महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
##हमारे द्वारा को राशि बताई गई है वो सूर्य राशि है ओर उसके साथ में समय भी दिया गया है कब किस राशि में सूर्य देव गोचर करेंगे ओर उसी के अनुसार हमारे द्वारा #2021 का वर्ष का भविष्य बताया गया है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें