मंगलवार, 30 जनवरी 2024

फरवरी 2024 माह का मासफल।।

।।फरवरी 2024 का मासफल।।

अंक 1 
के लिए फरवरी वरी माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और भावनाओं को संयमित रख कर कार्य करे।
अंक 2
के लिए फरवरी माह शुभ फल देने वाला है इस कारण आप अपने कार्यों को सामान्य रूप से पूरा कर सकते हैं बस अत्यधिक ऊर्जा का उपयोग न तो अच्छा रहेगा।
अंक 3 
के लिए फरवरी माह शुभ फल देने वाला नही है इस कारण आप अपने को नियंत्रित करके ही अपने कार्यों को करे मर्यादित और संयमित रह कर व्यवहार करे जल्दबाजी बिलकुल भी न करे।
अंक 4
के लिए फरवरी माह मिला जुला रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और धन को संभाल कर रखे तो अच्छा रहेगा क्योंकि इस माह ये दोनो ही आपको चलाएंगे।
अंक 5
के लिए फरवरी माह शुभ फल देने वाला है इस माह आप मित्रो और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे।
अंक 6
के लिए जनवरी माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और तन को स्वस्थ बनाए रखें और अकारण ही आलस्य न करे और कार्यों पर ध्यान दे।
अंक 7
के लिए फरवरी माह शुभ फल देने वाला नही है इस कारण आप अपने को नियंत्रित और संयमित रह कर कार्य करे चोट लगी दुर्घटना के योग हैं ध्यान रखें।
अंक 8
के लिए फरवरी माह सामान्य रहने वाला है आपकी मुश्किल आप खुद पैदा कर लेते हैं ध्यान और वाहन सावधानी से चलाएं।
अंक 9
के लिए फरवरी माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को ध्यान से करे।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

शनिदेव और उनकी मूर्ति या शिला

नमस्कार मित्रों,
आज एक बात की जानकारी देने के लिए ये पोस्ट कर रहा हूं वैसे हो सकता है ये बात आप पहले से जानते हो 
शनि देव के मंदिर में जाने से पूर्व इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वहा पर शनि देव की मूर्ति स्थापित है या शनि देव की शिला स्थापित है
अपने यहां मान्यता है कि शनि देव की दृष्टि को शुभ नही माना जाता है इस कारण उनकी के सामने जाना नही चाहिए 
इसी कारण पूर्व में शनि देव के मंदिर और मूर्ति आपका सभी जगह नहीं मिलता था और मिलता था तो उनके घर पर जो उनके दान को लेते थे और उनके घर पर भी शनि देव की मूर्ति नही होती थी उनके घर पर शनि शीला ही स्थापित होती थी जो ऊपर दिए गए चित्र की तरह ही होती थी 
अब बात करते हैं शनि देव के मंदिर जाने से पूर्व जानकारी कर ले कि मूर्ति स्थापित है या शनि देव की शिला स्थापित है शनि शीला है तो फिर कोई दिक्कत नहीं है अगर मूर्ति स्थापित है तो उनकी दृष्टि सामने तो नही है आंखे खुली तो नही है और सामने तो नही देख रहे हैं न अगर ऐसा है तो वहा न जाए 
ऐसे शनि मंदिर में जाए जहा पर शनि देव की आंखे बंद करके रखें जो या आखे आधी खुली हुई होनी चाहिए इससे उनकी दृष्टि आप पर नही पड़ेगी और आप परेशानी से मुक्त रहेंगे ।।

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...