अब बात करते है भारत के वर्ष फल कि ये वर्ष भारत के लिए अच्छा रहेगा ऐसा नहीं लग रहा है खास कर 15 अगस्त से 15 नवंबर के बीच का समय इस समय प्राकृतिक आपदा भूकंप, पहाड़ का खिसकना, अग्नि कांड, दुर्घटनाएं ओर सीमा पर युद्ध जैसे हालात होंगे कि पूर्ण संभावना है जनवरी में राजनीतिक उठा पटक और गुप्त शत्रु आर्थिक मात्रा में सक्रिय होंगे और आतंकी घटनाएं बढ़ जाएंगी और आंतरिक स्थिति भी सही नहीं होंगी
उस समय कोई रोग के फैलने का सकेत मिल रहे हैं
ओर एक पूर्ण विश्लेषण किया जाए तो आम जनता ओर सरकार के अनुसार तो ये वर्ष बिल्कुल भी शुभ नहीं है और देश की सुरक्षा के अनुसार देश अपनी सुरक्षा के लिए बड़े और बोल्ड निर्णय करेगा जिससे विश्व भी आश्चर्य चकित रह जाएगा सुरक्षा के लिए हथियारों के नए कानून बनाएगा समझौते करेगा और नए हथियार भी निर्मित करेगा
विश्व से कुछ देशों के साथ संबंध में तनाव आयेगा और वो खराब हो सकते है डर कर भारत अब कुछ नहीं करेगा जो भी करेगा अपने अनुसार ही करेगा
*****ये एक अंक ज्योतिषीय गणना मात्र है इसका कोई भी किसी भी तरह से कोई द्वेष या प्रेम की वजह से नहीं की गई है ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें