सोमवार, 26 जनवरी 2026

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 हैFACEBOOK
मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक 1+4+8+1+9+4+7=34=3+4=7 है भाग्यांक 7 है जो केतु ग्रह का अंक है |
14/8/2025 का योग करते है तो 13 आता है जिसका योग 4 आता है जो राहु ग्रह का अंक है जो ये बता रहा है कि वो अप्रत्याशित निर्णय लेगा और राजनीतिक कार्य होंगे आंतरिक रूप से परेशान रहेगा और ऐसे कार्य होंगे जिससे जनता भी हैरान हो जाएगी दुर्घटना और अपराधिक कार्य ज्यादा होंगे जिसको सरकार ओर पुलिस और सेना को चुनौती होगी वहीं इस 2026 वर्ष का अंक ओर भाग्यांक का योग करते है तो 7+1=8 आता है जो शनि का अंक है जो जनता का प्रतिनिधित्व करता है जो ये बता रहा है कि सरकार ओर जनता के बीच में तनाव बढ़ता रहेगा और सरकार का विरोध होगा जो एक तरह से सेना का विरोध होगा जिसको सेना दबाने का प्रयास करेगी ये स्थिति पूरे देश की रहेगी जहां पर सेना को हिंसक रूप देखा जाएगा जिससे सरकार के लिए गए निर्णय लागू करने में परेशानी होगी और धीरे धीरे ये स्थिति राज्य ओर राष्ट्रीय ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नजर आएगी आर्थिक स्थिति भी खराब होती जाएगी कर्ज की मार बढ़ती जाएगी महंगाई की कोई सीमा नहीं होगी क्या करे ओर क्या न करे |
14/8/2026 का योग 5 आ रहा है ये बताता है पाकिस्तान अपनी किसी भी बात पर टीका नहीं रहेगा वो बार बार अपनी नीति रीति को बदलता रहेगा जिसके कारण उसकी प्रासंगिकता खत्म होने लगेगी वो अपने निर्णय सही और गलत को देख कर नहीं लेगा वो किसके लिए लेने है ये देख कर लेगा जो उससे नई मुसीबत में डाल सकता है इसको समझने को वहां के सत्ता पर बैठे हुए लोग 2027 पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है इस वर्ष 2027 का अंक 2 है और इनका भाग्यांक 7 अंक है जिसका योग 7+2=9 आ रहा है जो इस वर्ष में युद्ध की स्थिति, दुर्घटना, अग्नि कांड, रक्तपात की स्थिति बनेगी और कर्ज की स्थिति ओर भी खराब हो जाएगी आंतरिक विरोध के दबाने के लिए सेना हिंसक रूप लेगी जिससे जनता को हानि होगी सेना किसी भी तरह से स्थिति को नियंत्रित करने को कुछ भी करने को तैयार दिखाई देगी पाकिस्तान को दक्षिण ओर दक्षिण पश्चिम में खूनी संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है ।।INSTAGRAM

शनिवार, 17 जनवरी 2026

सयुक्त राष्ट्र अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

यूनाइटेड स्टेट अमेरिका स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई 1776 को मनाया था इसके अनुसार मूलांक 4 और भाग्यांक 4+7+1+7+7+6=5

इसके अनुसार अमेरिका का मूलांक 4 है जो राहु ग्रह का अंक है और भाग्यांक 5 है ये बुध ग्रह का अंक है।।

Facebook 4 जुलाई 2025 का 2 योग आ रहा है जो भावनात्मक और मूड में बदलाव का सकेत है जो सभी को दिखाई दे रहा है नीति और रीति दिनों को बदल रहा है 

$ 4 जुलाई 2026 का योग 3 आ रहा है ये अपनी नीति पर आगे बढ़ेगी जो अमेरिका के लिए सही हो या न हो पर उसी पर ही जायेंगे अपना लाभ के अलावा कुछ भी नहीं देखेगा अमेरिका के अंदर महंगाई अपने चरम पर जाने लगेगी अमेरिका की मुद्रा का विघटन और अवमूल्यन शुरू होने की शुरुआत हो जाएगी 

$ 4 जुलाई 2027 का योग 4 आ रहा है इस वर्ष से अमेरिका ऐसे फैसले लेगा जिससे विश्व में नए युद्ध शुरू करेगा जो अपने अभिमान के लिए लड़ेगा जिसके कारण वो विश्व में अकेला हो जाएगा और अपनी कथनी और करनी के कारण उसकी ऐसी स्थिति हो जाएगी 

$ 4 जुलाई 2028 का योग 5 आ रहा है जिसके कारण अमेरिका की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से खराब हो जाएगी और वो इससे बचने के लिए गलत निर्णय करेगा और अपने को ओर गंभीर आर्थिक संकट में डाल देगा जिससे उसके अंदर जनता का विद्रोह ओर विरोध शुरू हो जाएगा 

$ 4 जुलाई 2029 का योग 6 आ रहा है जो अमेरिका को राजनीतिक अस्थिरता की ओर लेकर जाएगा और आंतरिक विरोध भी इसके साथ होगे जो अमेरिका के लिए सही नहीं होंगे 


----------------------------------------------------

डोनाल्ड ट्रंप का जनम 14 जुलाई 1946 को हुआ है इनका मूलांक 5 और भाग्यांक 1+4+7+1+9+4+6=5 

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को सयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ ली थी 

@ 14 जुलाई 2024 का योग 2 आ रहा है जो इनके लिए अच्छा नहीं था पर इनके द्वारा किए गए वादे और स्वाद उस समय के अनुसार लोगों के साथ जुड़ गए अमेरिका एक आर्थिक मंदी के चक्कर में था जो इनके भावनात्मक स्वाद के कारण इनके विपक्षी नेता को प्रभावी होते हुए भी उसे पीछे कर के आगे आ गए 

@ 14 जुलाई 2025 का योग 3 आ रहा है जो इनके अंदर एक अभिमान को जन्म दे रहा है और ये उस अभिमान की पूर्ति के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है हानि ओर लाभ से इनको कोई मतलब नहीं है इनको अपने मन की संतुष्टि चाहिए बस ओर कुछ नहीं 

 14 जुलाई 2026 का योग 4 आ रहा है जो इनके लिए परेशानियों का समय रहने वाला है इस वर्ष इनको राजनीतिक परेशानियां होंगी जो अत्याशित रूप से नए नए मामलों में घिरते नजर आएंगे इस समय में इनके राजनीतिक शत्रु इनको सत्ता से हटाने का पूर्ण प्रयास करेंगे 

@ 14 जुलाई 2027 का योग 5 आ रहा है जो इनके लिए मिला जुला रहने वाला होगा इस वर्ष ये अपने निर्णयों को फिर से लागू करने का प्रयास करेंगे जिससे इनके मानसिक स्थिति पर सवाल उठने लगेंगे कि ये स्वस्थ है या नहीं 

@ 14 जुलाई 2028 का योग 6 आ रहा है इस वर्ष इनके पुराने महिला मित्रों के साथ सम्बन्धों के पुराने मामले सामने आ सकते है जिससे इनको कोर्ट में मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है और अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ सकता है इनके ऊपर किसी को विशेष आर्थिक लाभ देने का मामला भी उठ सकता है 

****हमारे द्वारा किया गया ये प्रयास एक ज्योतिषय गणना मात्र है और जो भी #अमेरिका और #राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिनांक #Date ली गई हैं वो #गूगल से प्राप्त है और इसमें किसी भी तरह की कोई भी गलती होने पर हमारे द्वारा की गई सभी बाते गलत हो सकती हैं।।

गुरुवार, 1 जनवरी 2026

सूर्य राशि के अनुसार वर्ष 2026 का वर्षफल||

सूर्य राशि अनुसार वर्ष "2026" का वर्षफल||

मकर राशि {14 जनवरी से 13 फ़नवरी तक}
इस राशि के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है जो इस समय काल में जिनका जन्म हुआ वो जो लोग इस वर्ष किसी भी तरह की सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे है उनको नौकरी मिलने योग बन रहे है और जो लोग नौकरी कर रहे है उनके पदोन्नति के योग है खास कर उनके लिए IAS ओर IPS की पोस्ट पर है 
पर कुछ लोगों के कार्य पर की सही नीति नहीं होने पर उनको स्थानांतरण भी प्राप्त होगा अनचाही जगह पर |
स्वास्थ्य की समस्या का सामना करना पड़ सकता है जैसे नेत्र रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग और उदर विकार भी किसी भी हो सकता है |
सूर्य की आराधना करे अवश्य लाभ होगा !

कुंभ राशि {14 फरवरी से 13 मार्च तक}
इस राशि के वालों के लिए ये वर्ष साधारण ही रहेगा इस कारण आपको अपने कार्यों सावधानी ओर ध्यान ओर गुप्त तरीके से करना ही सही रहेगा और उनको मन की समस्या के कारण बीच में न छोड़े और कोई धन व्यय के लिए या निवेश के लिए कोई योजना बना रहे है तो उसको अगले वर्ष तक टाल सकते है तो ताल दीजिए अन्यथा धन की समस्या का सामना करना पड़ेगा मन की स्थिति बार बार बदलती रहेगी इस कारण कार्य करने में समस्या आ सकती है |
स्वास्थ्य मे चरम रोग, नेत्र रोग, अस्थमा या सर्दी जुकाम जैसे रोग पूरे वर्ष परेशान करते रहेंगे इससे बचाव करे और सावधानी रखे |
महादेव की आराधाना करे अवश्य लाभ होगा|

मीन राशि { 14 मार्च से 13 अप्रैल तक}
इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है इस कारण आपने पूरे वर्ष अपने हर कार्य को शुरू तो पूरे उत्साह के साथ करेंगे पर एक समय के बाद आपका उत्साह और धैर्य जवाब देने लग जाएगा जिसके कारण आप अपने कार्य को बीच में ही छोड़ सकते है जो आ[के लिए बिल्कुल भी सही होगा इस कारण आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ये बात में खास कर विद्यार्थी वर्ग ओर नए व्यवसाय और व्यापार शुरू कर चुके है या करेंगे उनके लिए बता रहा हूं अपने मन को नियंत्रित करे और संयमित कर के कार्य करेंगे तो सब कुछ अच्छा रहेगा क्योंकि इससे अगला वर्ष और भी कठिन हो सकता है |
स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष आपको मानसिक समस्याएं, ओर चोट चपेट लगती रहेंगी पैरों में इस बात का ध्यान रखें |
गणपति जी आराधना करे तो अवश्य लाभ होगा!

मेष राशि {14 अप्रैल से 13 मई तक}
इस राशि के वालों के लिए ये वर्ष साधारण ही रहेगा इस कारण आपको अपने कार्यों सावधानी ओर ध्यान ओर गुप्त तरीके से करना ही सही रहेगा और उनको मन की समस्या के कारण बीच में न छोड़े और कोई धन व्यय के लिए या निवेश के लिए कोई योजना बना रहे है तो उसको अगले वर्ष तक टाल सकते है तो ताल दीजिए अन्यथा धन की समस्या का सामना करना पड़ेगा मन की स्थिति बार बार बदलती रहेगी इस कारण कार्य करने में समस्या आ सकती है |
स्वास्थ्य मे चरम रोग, नेत्र रोग, अस्थमा या सर्दी जुकाम जैसे रोग पूरे वर्ष परेशान करते रहेंगे इससे बचाव करे और सावधानी रखे |
महादेव की आराधाना करे अवश्य लाभ होगा|

वृषभ राशि {14 मई से 13 जून तक }
इस राशि वाले के लिए ये वर्ष शुभ नहीं रहने वाला है इस कारण आप अपने कार्यों विशेष सावधानी बनाए रखें इस आप अपने कार्यों को गोपनीय तरीके से करे विशेष कार्यों को ओर पूरा होने तक किसी से साझा नहीं करना उचित रहेगा क्योंकि इस वर्ष कार्यों में बढ़ाओ और समस्याओं का आमना सामना आप से होता ही रहेगा जो आपको बार बार आपको क्रोधित और उग्र और असहनशील बना सकता है जो अनावश्यक रूप से आपकी समस्याओं को ओर बढ़ा सकता है इस वर्ष तन मन ओर धन सब तरफ से परेशानी महसूस होगी |
स्वास्थ्य की तरफ से भी समस्याएं दिखाई दे रही है नसों का रोग, जोड़ो में रोग, चोट ओर दुर्घटना के योग है वाहन सावधानी से चलाए |
हनुमान जी की आराधना करे अवश्य लाभ होगा!

मिथुन राशि {14 जून से 13 जुलाई तक }
इस राशि के लिए ये वर्ष मिला जुला रहने वाला है इस कारण आपको कुछ कार्यों में सफलता प्राप्त होगी वहीं कुछ कार्य आपके अत्यधिक क्रोध के कारण देर से पूरे होंगे जो व्यक्ति सेना, पुलिस, या सुरक्षा बल से जुड़े हुए है उनको पदोन्नति प्राप्त होगी पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा क्योंकि दुर्घटना और चोट लगने के पूरे योग है और जो लोग सुरक्षा बल में जाने की तैयारी कर रहे उनके लिए भी अच्छा रह सकता है पर धन देकर किसी भी तरह का कार्य न करे तो अच्छा रहेगा अन्यथा कानूनी मामलों में फंस सकते है |
जो व्यक्ति भूमि और भवन का व्यवसाय या व्यापार कर करे है वो किसी भी विवादित मामलों से दूर रहना ही उचित होगा अन्यथा आप अनावश्यक रूप से किसी कानूनी मामलों में उलझ सकते जो आपको धन हानि के साथ मान की हानि भी करा सकता है|
स्वास्थ्य की दृष्टि से दुर्घटना और चोट लगने के योग है साथ ही किसी तरह की शल्य चिकित्सा के भी योग दिखाई दे रहे सावधानी रखे |
हनुमान जी या कार्तिकेय जी आराधना करे अवश्य लाभ होगा |

कर्क राशि { 14 जुलाई से 13 अगस्त तक}
इस राशि वालों के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है इस कारण आपने पूरे वर्ष अपने हर कार्य को शुरू तो पूरे उत्साह के साथ करेंगे पर एक समय के बाद आपका उत्साह और धैर्य जवाब देने लग जाएगा जिसके कारण आप अपने कार्य को बीच में ही छोड़ सकते है जो आ[के लिए बिल्कुल भी सही होगा इस कारण आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ये बात में खास कर विद्यार्थी वर्ग ओर नए व्यवसाय और व्यापार शुरू कर चुके है या करेंगे उनके लिए बता रहा हूं अपने मन को नियंत्रित करे और संयमित कर के कार्य करेंगे तो सब कुछ अच्छा रहेगा क्योंकि इससे अगला वर्ष और भी कठिन हो सकता है |
स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष आपको मानसिक समस्याएं, ओर चोट चपेट लगती रहेंगी पैरों में इस बात का ध्यान रखें |
गणपति जी आराधना करे तो अवश्य लाभ होगा|

सिंह राशि { 14 अगस्त से 13 सितंबर तक }
इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है इस कारण अपने कार्यों के प्रति सचेत रहे तो अच्छा रहेगा अपने अधिकारियों से ओर अपने बड़े बुजुर्ग से किसी भी तरीके का दुर्व्यवहार ओर अपमान जनक बात न करे और सामान्य व्यवहार करे सभी के साथ तो अच्छा रहेगा चाहे वो आपसे छोटा हो या बड़ा|
आपके मन ओर मस्तिष्क की स्थिति बार बार बदलती रहेगी मतलब मूड में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी जो कभी अच्छी ओर कभी खराब हो सकती है|
स्वास्थ्य की दृष्टि से साधारण ही रहेगा कोई विशेष समस्या नहीं दिखाई दे रही है पर मन की कोई समस्या होने पर ध्यान रखें और जल के पास घूमना या हरि घास पर घूमना अच्छा रहेगा |
गणपति जी आराधना करे तो अवश्य ही लाभ होगा|

कन्या राशि {14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक}
 इस राशि के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है पर अहंकार का भाव इनके लिए समस्याएं खड़ी कर सकता हैं जो इनके लिए अच्छा नहीं होगा अपनी जो भी योजनाएं धन से जुड़ी हो, परिवार से जुड़ी हो, या व्यापार या नौकरी से जुड़ी हो सब आपकी समझदारी से सुलझ जाएगी।
आप अपने हर कार्य को पूर्ण योजना बना कर करेंगे और बिना किसी की सहायता के क्योंकि इस वर्ष आपको रोकने वाला कोई नहीं हैं।
अत्यधिक कार्य करना आपके लिए शुभ नहीं है क्योंकि अतिरिक्त कार्य आपके स्वास्थ्य को नुकसान कर सकता है और आपको हृदय रोग, उदर रोग और मानसिक चिंता देगा जो भविष्य में आपकी परेशानी बढ़ा सकती हैं इस बात का ध्यान रखें और किसी को भी निचा दिखाने का या अपने को सब कुछ समझने की गलती बिल्कुल भी न करें ये भविष्य में आपको बड़ी हानि कर सकती हैं।
भगवान विष्णु या कृष्ण जी आराधना करें तो अवश्य लाभ होगा।

तुला राशि { 14 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक}
इस राशि के लिए ये वर्ष आपके लिए मिला जुला रहने वाला है इस कारण आपको अपने कार्यों में सफलता और असफलता का मिला जुला असर दिखाई देगा ख़ास कर धन के मामलों में अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत होगी चाहे आप निवेश करें, व्यय करें, या किसी को उधार दे रहे हों क्योंकि ये समय मिला जुला होने के कारण धन व्यय अधिक होगा और धन फंसने ओर अटकने और उधार देने पर संयम रखे तो अच्छा रहेगा।
नौकरी या व्यापार कर रहे सभी व्यक्ति इस बात का ध्यान रखें कि बदलाव सोच समझ कर करें क्योंकि इस समय निर्णय गलत होने की संभावना बनी हुई दिखाई दे रही है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से साधारण रहेगा मानसिक स्थिति, साधारण रोग और चर्म रोग समस्या का कारण रहेंगे इस बात का ध्यान रखें।
माता दुर्गा या कृष्ण जी आराधना करें तो अवश्य लाभ होगा।

वृश्चिक राशि {14 नवम्बर से 13 दिसंबर तक }
इस राशि के लिए ये वर्ष मिला जुला रहने वाला है इस कारण आपको कुछ कार्यों में सफलता प्राप्त होगी वहीं कुछ कार्य आपके अत्यधिक क्रोध के कारण देर से पूरे होंगे जो व्यक्ति सेना, पुलिस, या सुरक्षा बल से जुड़े हुए है उनको पदोन्नति प्राप्त होगी पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा क्योंकि दुर्घटना और चोट लगने के पूरे योग है और जो लोग सुरक्षा बल में जाने की तैयारी कर रहे उनके लिए भी अच्छा रह सकता है पर धन देकर किसी भी तरह का कार्य न करे तो अच्छा रहेगा अन्यथा कानूनी मामलों में फंस सकते है |
जो व्यक्ति भूमि और भवन का व्यवसाय या व्यापार कर करे है वो किसी भी विवादित मामलों से दूर रहना ही उचित होगा अन्यथा आप अनावश्यक रूप से किसी कानूनी मामलों में उलझ सकते जो आपको धन हानि के साथ मान की हानि भी करा सकता है|
स्वास्थ्य की दृष्टि से दुर्घटना और चोट लगने के योग है साथ ही किसी तरह की शल्य चिकित्सा के भी योग दिखाई दे रहे सावधानी रखे |
हनुमान जी या कार्तिकेय जी आराधना करे अवश्य लाभ होगा।

धनु राशि { 14 दिसम्बर से 13 जनवरी तक }
इस राशि के लिए ये वर्ष आपके लिए मिला जुला रहने वाला है इस कारण आपको अपने कार्यों में सफलता और असफलता का मिला जुला असर दिखाई देगा ख़ास कर धन के मामलों में अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत होगी चाहे आप निवेश करें, व्यय करें, या किसी को उधार दे रहे हों क्योंकि ये समय मिला जुला होने के कारण धन व्यय अधिक होगा और धन फंसने ओर अटकने और उधार देने पर संयम रखे तो अच्छा रहेगा।
नौकरी या व्यापार कर रहे सभी व्यक्ति इस बात का ध्यान रखें कि बदलाव सोच समझ कर करें क्योंकि इस समय निर्णय गलत होने की संभावना बनी हुई दिखाई दे रही है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से साधारण रहेगा मानसिक स्थिति, साधारण रोग और चर्म रोग समस्या का कारण रहेंगे इस बात का ध्यान रखें।
माता दुर्गा या कृष्ण जी आराधना करें तो अवश्य लाभ होगा।

***** इसमें जो समय काल राशि के पास में बताया गया है वो सूर्य का राशि अनुसार गोचर है और उस समय काल में जिस व्यक्ति का जन्म हुआ है वो उसकी वो राशि हो जाती हैं ये सूर्य राशि या अंक ज्योतिष के अनुसार बताया गया है।।

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...