भारत में करोना महामारी का पहला केस "30 जनवरी 2020" को आया था इसके अनुसार हम यह मानते हैं की भारत में करोना महामारी की शुरुआत 30 जनवरी 2020 को हुई थी इसी के आधार पर आज हम यह गणना करेंगे और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि करोना महामारी भारत से कब जाएगी अब इस तारीख में 3 जनवरी 2020 के अंदर "3" अंक आ रहा है जो यह बता रहा है कि इस महामारी का प्रकोप विस्तार बहुत व्यापक रूप से होगा और बहुत अत्यधिक मात्रा में लोग इससे ग्रस्त और भयभीत होंगे और उस दिनांक का हम योग करते हैं तो हम पाते हैं की उसका अंक "8" आता है जो यह बता रहा है कि भारत में इस महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे पड़ेगा अब बात आती है की इसी दिनांक से हमको मिल रहे हैं जो है अंक "3" "1" और "8" और अप्रासंगिक रूप से ”2"अंक दो बार आना है जो कि चंद्रमा का अंक है कमजोर चंद्रमा की स्थिति बता रहा है इन सब को लेकर अगर हम गणना करते हैं तो यह पाते हैं कि इस महामारी को भारत में लाने ओर आने में 4 अंकों का बहुत बड़ा योगदान है वह है "1" "2" और आप अगर हम "3" का तो हमने आपको बता ही दिया किस का विस्तार क्या होगा "1" अंक यह बता रहा है कि जो हमारे आत्मा का कारक है "2" अंक मन का कारक है इस कारण सभी मन से अपने आप को कमजोर महसूस करेंगे और बीमारी के कारण हमारे अंदर हमारी कमजोरी को यह बता रहा है कि हम लोग इस बीमारी से डर और भय से ग्रस्त रहेंगे जो और जिनका सूर्य अच्छा होगा जिनकी आत्मा बली होगी या इनके रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे अब बात करते हैं कि दो अंक ये बता रहा है की इस महामारी काल में अप्रत्याशित रूप से कहीं कहीं पर इस महामारी का प्रकोप ज्यादा होगा और उसका कोई भी कारण और निवारण हम ही देख पाएंगे अब बात करते हैं तो यह बता रहा है कि जब 30 जनवरी 2020 से करोना महामारी की शुरुआत हुई थी उसके काफी समय तक हमारे यहां करोना के केस बहुत धीरे-धीरे बढ़ रहे थे "8" को शनि का घोतक माना जाता है यह बताता है कि किसी भी कार्य को धीरे-धीरे गति प्रदान करता है आपने देखा होगा किसी भी चीज के चार चरण होते हैं प्रथम चरण द्वितीय चरण तृतीय चरण चतुर्थ चरण होते हैं प्रथम चरण 3 महीने का था जो फरवरी-मार्च अप्रैल यह 3 महीने उसके प्रथम चरण थे जिसमें आपने देखा होगा कि भारत में करोना का प्रभाव बढ़ रहा था लेकिन गति बहुत धीमी थी अब उसका दूसरा चरण शुरू हुआ है मई से शुरू हुआ है तो अब आप देख रहे होंगे कि हमारे यहां करोना की महामारी के के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अब यह चरण भी 3 महीने चलेगा यह चरण मई जून-जुलाई तक चलेगा इस चरण में करोना महामारी के रोगी दिन प्रतिदिन बढ़ते रहेंगे उसके बाद इसका तृतीय चरण शुरू होगा जो शुरू होगा अगस्त से उस समय करोना महामारी का प्रभाव अपने पूर्ण अपने चरम पर होना शुरू होगा जिससे जनता ओर सरकार अत्यधिक परेशान रहेंगे ये अगस्त सितम्बर ओर अक्तूबर माह में इसका प्रभाव पूर्ण होगा इसके बाद चतुर्थ चरण शुरू होगा नवम्बर से यहां से इस महामारी का प्रभाव कम होना शुरू होगा जो दिसम्बर और जनवरी तक चलेगा इस तीसरे या चोथे चरण के मध्य में इस महामारी की दावा की सफलता का समाचार भी मिलने की पूर्ण संभावना है ओर क्योंकि कहते हैं कि जहां से कोई कार्य शुरू होता है वो वहीं पर ही जा कर ख़तम भी होगा इस अनुसार अगर हम देखें कि भारत में करोना महामारी की शुरुआत 30 जनवरी 2020 को हुई थी तो इसका अंत में 30 जनवरी 2021 के आसपास ही हो पाएगा यह तो नहीं कहा जा सकता है कि महामारी 1 दिन में ठीक हो जाएगी लेकिन फिर भी इसका प्रभाव अत्यधिक मात्रा में उस समय तक खत्म हो जाएगा या यह भी कह सकते हैं कि इससे जनमानस के अंदर बैठा डर और चिंता है वह खत्म हो जाएगी यह हमारी गणना कहती हैं।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027
नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...
-
सर्वप्रथम हमारी तरफ से कांग्रेस पार्टी को प्रकाश अंक ज्योतिष संस्थान की तरफ से अपने 150वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।। अब बात करते ह...
-
सूर्य राशि अनुसार वर्ष "2026" का वर्षफल|| मकर राशि {14 जनवरी से 13 फ़नवरी तक} इस राशि के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है जो इस समय...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें