मंगलवार, 4 अगस्त 2020

राम जन्म भूमि का भूमि पूजन का मुहूर्त कितना अशुभ ओर कितना शुभ

आज हम राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के मुहूर्त की बात कर रहे कि 5 अगस्त 2020 को क्या राम जन्मभूमि का भूमि पूजन करना सही है या नहीं तो आइए अब बात करते हैं।
5+8+4(2+0+2+0)=17
1+7=8, दिन बुधवार जिसका अंक 5 है।
8+5=13,
1+3=4
अब हम देख रहे हैं की 5 अगस्त 2020 का अगर हम जोड़ लेते हैं तो हमको 17 अंक प्राप्त होता है जिसका योग करने पर 8 हमको प्राप्त हो रहा है जिस दिन यह तारीख है उस दिन बुधवार है जिसका पांच है 8 में 5 जोड़ने पर हमको 13 अंक प्राप्त होता है 13 का फिर से योग करने पर हमको 4 अंक प्राप्त होता है इस प्रकार हमको 17 8 13 4
1 ओर 7 अंक ये बताता है कि कार्य को सरकार ओर आध्यात्मिक लोगो का समर्थन प्राप्त होता रहेगा पर 1ओर 7 के योग से 8 अंक भी प्राप्त हो रहा है जो ये संकेत दे रहा है कि कार्य कि गति बहुत धीमी गति से चलेगी ओर दिन बुधवार का अंक 5 जोड़ने पर 13 अंक प्राप्त होता है जो सरकार के सहियोग को दिखा रहा है पर 1ओर 3 का योग से 4 अंक प्राप्त होता है जो ये संकेत दे रहा है कि अभी भी कुछ अड़चन पैदा होती रहेगी समय समय पर जो कार्य में बाधा डालती रहेंगी शनि का अंक 8 हैं जो ये भी संकेत दे रहा है कि सभी बाधाओं को पार करके कार्य पूरा होगा पर समयावधि जरूर अपेक्षित रूप से ज्यादा होगी जो अनुमानित है उससे ज्यादा ही होगी ।।
ये सिर्फ एक अंक ज्योतिष के द्वारा कि गई गणना है ओर इसी के अनुरूप परिणाम बता रहे हैं इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं है।।
धन्यवाद।।
जय श्री राम 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...