रविवार, 12 दिसंबर 2021

सूर्य राशि के अनुसार वर्ष "2022" का भविष्य फल।।

1 - मेष राशि 
(15 अप्रैल से 14 मई तक)

के लिए ये वर्ष आपके लिए मिला जुला रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों सफलता और असफलता को प्राप्त करेंगे जिस कार्य को करें उसे पूरी सावधानी से करें क्योंकि जरा सी समस्या आपको विचलित कर सकती हैं और आप उस कार्य को बीच में ही छोड़ सकते है जो आपके लिए अच्छा नहीं है अपना मनोबल और मन को बनाए रखे जिससे आप अपने सभी कार्यों को पूरा कर सके इस पूरे वर्ष मन और शरीर का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि किसी न किसी बहाने से आप कार्य को करने से बचते नजर आएंगे ये सभी लोगों के अंदर ये व्यवहार नजर आएगा इस राशि के लोगों में किसी भी व्यवसाय से जुड़े हुए हो 
आपका मन किसी के साथ अपनी मन की स्थिति सांझा करना चाहेंगे पर किससे करे ये उलझन बनी रहेगी जिस कारण आप अकेले रहने लगेंगे जो उचित नहीं है इससे आपकी मनोदशा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है इसके लिए आपको अपने मित्रों और रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के साथ रहे और अपनी बात कहे और अपने मन मुताबिक अपना मनोरंजन करे जिससे आपकी मानसिक और भावनात्मक रूप से ठीक रह सके स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण कुछ न कुछ रोग परेशान करते रहेगें पैरो का विशेष ध्यान रखें गणपति जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

2 - वृषभ राशि 
 (15 मई से 14 जून तक)

इस राशि वालों के लिए ये वर्ष आपके लिए साधारण फल देने वाला है या मीला जुला फल देने वाला है इस कारण इसे मिश्रित फल देने वाला भी कह सकते हैं आप अपनी क्षमता को बढ़ाने में सफल होंगे वही आपकी बुद्धि और विवेक आपको नई सोच प्रदान करेंगे पर ये एक समस्या भी आपके लिए बन जायेगी क्योंकि आप अपनी बात को विचारो को सबके सामने सही तरीके से प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे जो आपकी समस्या को बढ़ा सकता हैं वाणी से किसी की पीठ पीछे निंदा न करें अन्यथा आप अपने गुप्त स्त्रु बना लेंगे जो समय आने पर आपको हानि पहुंचा सकते है
पर आप दूसरों को अच्छी सलाह मशवरा देने में सक्षम होंगें जो आपकी सफलता देगा और आपके नए लोगों से संबंध और मित्रता करवाएगा जो लोग सलाह मशवरा और वाणी के कार्यों से जुड़े होंगे उन्हें ये वर्ष सफलता देगा शेयर और सट्टा बाजार और लाटरी जैसे कार्यों से जुड़े हैं उनको भी लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है 
धन निवेश मे आपकी बुद्धि अच्छी चलेगी पर धन उधार देने वाले सावधानी से कार्य करें अन्यथा धन वापसी नहीं होगी या बहुत मुश्किल से होंगी 
स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष साधारण ही रहेगा इस कारण आप अपना ध्यान रखें क्योंकि मानसिक तनाव महसूस होगा या चर्म रोग या एलर्जी जैसे रोग आपको परेशान करते रहेंगे 
विधार्थी वर्ग के लिए ये वर्ष शुभ हो सकता हैं जो लोग चार्टेड अकांटेंट या कंपनी सेक्टरी जैसे कार्यों की तैयारी कर रहे हैं 
गणपति जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

3 -मिथुन राशि
 ( 15 जून से 14 जुलाई तक)

इस राशि के लोगों के लिए ये वर्ष मिश्रित फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को ध्यान से और सावधानी से करें तो परिणाम आपके अनुरूप होंगे अन्यथा परिणाम विषम भी होंगे जो आपको पसंद नहीं आयेगे जिससे आप अपने आपको कमतर आंका हुआ महसूस करेंगे जो आपको पसंद नहीं है आप अपने कार्यों को अपने अनुसार और अपने हाथों में लेकर पूरा करते हैं पर कभी कभी दूसरो के कारण भी परिणाम प्रभावित हो सकते है इस कारण धैर्य रखे वैसे आपकी सफलता को कोई रोक नहीं सकता हैं ये तय है पर अवरुद्ध कर सकता हैं इसलिए थोड़ा शांत हो कर कार्य करना चाहिए किसी की सुनी सुनाई बात पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त न करें इससे आपके पारिवारिक रिश्ते खराब हो सकते है धन के योग और संयोग बन रहे है यात्राओं पर जाने के योग बनते रहेगें और इसमें बहुत धन व्यय होगा 
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप को अपना ध्यान रखना चाहिए जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो सके और किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें और किसी तरह की कोई लापरवाही न करें
गणपति जी या विष्णु जी आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...