मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

अंक 7-8-9 का वर्ष "2022" का भविष्य फल।।

7
अंक के लिए यह वर्ष बहुत अधिक कष्टदायक रहने वाला हैं इस पूरे वर्ष आप मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहेंगे क्योंकि आपके द्वारा लिए गए निर्णय आपको हानि पहुंचाएंगे और आपकी निर्णय क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा क्यों किया आप मतिभ्रम और जल्दबाजी के कारण गलत निर्णय लेंगे इससे आपको धन हानि के साथ साथ सम्मान की भी हानि हो सकती हैं आपको इस वर्ष अपने महत्वपूर्ण निर्णय को हो सके तो टाल दें या बहुत विचार-विमर्श करके किसी विश्वसनीय व्यक्ति के साथ सलाह मशवरा करके ही कोई निर्णय लें आपका धन जुए सट्टा लाटरी जैसे निरर्थक कार्यों में व्यय हो सकता है इससे बचने का का प्रयास करें जो कार्य कर रहे हैं उसको शांति समझदारी से करें किसी तरह की कोई लापरवाही न करें तो आपके लिए अच्छा होगा
 जो व्यक्ति राजनीति से या किसी गुप्त रूप से कार्य करने वाली संस्थाओं से जुड़े होंगे उनके लिए यह वर्ष शुभ फल देने वाला है और जो लोग मादक पदार्थों के विक्रेता है उनको भी यह वर्ष अच्छा लाभ प्रदान करेगा आप अनिश्चित धन प्राप्त कर सकते हैं पर उसको संभाल कर रखना और बचाना आपके लिए एक युद्ध से कम नहीं होगा आपकी मित्रता गलत लोगों से हो सकती हैं इस कारण ध्यान रखें छात्रों के लिए यह वर्ष साधारण ही फल देने वाला है इस कारण आपको अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत है स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह वर्ष साधारण ही रहने वाला है इस कारण किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से साला लें और अपना ध्यान रखें भगवान भैरव या हनुमान जी की आराधना करना आपके लिए शुभ फल प्रदान करेगा।।

8
अंक के लिए ये वर्ष मेला जूला फल देने वाला है इस वर्ष आप अपनी वाणी और बुद्धि की योग्यता से अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे आपकी वाणी में एक आकर्षण ऊर्जा और ओज होगा जिसकी वजह से लोग आपसे जोड़ना चाहेंगे आपकी वाणी किसी को भी अपना बना लेगी आपकी बुद्धि में प्रखरता महसूस करेंगे जिसकी वजह से नई योजनाएं नई विचार आपको नई दिशा प्रदान करेंगे पर धन की समस्या आपको परेशान कर सकती हैं पर यह समस्या धन आगमन और धन व्यय को लेकर नहीं होगी बल्कि धन की बचत को लेकर आप परेशान रहेंगे यह वर्ष सलाहकार व्यवसाय से जुड़े लोगों को या वाणी से कार्य करने वाले लोगों को अच्छी सफलता प्रदान करेगा कुछ लोगों को पदोन्नति और धन का लाभ देगा इस अंक के जातकों को धन से जुड़े मामलों में सतर्कता रखनी चाहिए और किसी को धन उधार देते समय भली-भांति विचार कर ले क्योंकि आपके द्वारा दिया गया उधार धन दान के समान होगा आपको वाणी दोष और मूड स्विंग की समस्या हो सकती हैं इस कारण किसी को भी कुछ भी बोलते समय ध्यान रखे कि क्या बोल रहे है तो आपके लिए अच्छा होगा इस अंक के जुड़े छात्रों को बुद्धि तो साथ देगी पर मन पर नियंत्रण नहीं होगा जो आपकी सफलता में बांधा बन सकता है इस वर्ष आपको नाक कान गला और वाणी से संबंधित कोई रोग परेशान कर सकता है माता दुर्गा या गणपति जी की आराधना करना आपके लिए शुभ होगा।।

9
अंक के लिए यह वर्ष आपके लिए शुभ या मीला जुला फल देने वाला है इस कारण आप कुछ मामलों में भाग्यशाली तो कुछ मामलों में अपेक्षा के अनुसार सफलता प्राप्त नहीं करेंगे आप अपने अंदर एक आकर्षण और चार्म को महसूस करेंगे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे और आप भी अपने आप को सजाने संवारने में ध्यान देंगे जिनका विवाह नहीं हुआ है उनका तय हो सकता है या कुछ का विवाह हो सकता है स्त्री और पुरूष दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित होंगे और प्रेम प्रसंग हो सकता हैं ये विवाहितों के साथ भी हो सकता हैं ध्यान रखें संतान सुख भी प्राप्त हो सकता है धन व्यय अधिक मात्रा में करेंगे जो आपके लिए अच्छा नहीं है आपका अत्यधिक धन विलासिता वैभव और दिखावे पर व्यय करेगें यात्राओं पर जाने वाले रहेंगे ये वर्ष सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, कला जगत और सजावटी सामान से जुड़े और विलासिता एवं वैभव से जुड़ी सामग्री के विक्रेता या इस वर्ग से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा छात्रों की सफलता कम ही प्राप्त होगी स्वास्थ्य के मामले में साधारण रहने वाला है पर कुछ लोगों को गुप्त रोग, शुगर रोग और मूत्र रोग आपको परेशान कर सकता हैं इस कारण सावधानी बरतें और किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह ले गणपति जी या महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...