के लिए ये वर्ष उत्साह और उमंग उल्लास से भरा हुआ रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पटरी पर लाने का प्रयास करेंगे और उनको गति से पूरा करने का प्रयास करेंगे जो किसी हद तक सफल होंगे पर पूर्ण सफलता देंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं है
पर इस वर्ष आप अपने को जोश से लबरेज पाएंगे जो आपकी मुश्किल को आसान बना सकता हैं पर इसी के साथ आप आवेश में भी जल्दी ही आ जायेंगे जो आपके लिए शुभ नही होगा इस बात का ध्यान रखें और किसी से कार्य करवाते समय सांत मन से कार्य करना उचित होगा
वैसे पूरे वर्ष आप सहियोगी दानी और हसमुख व्यक्तित्व के धनी रहेंगे जिससे लोग आपकी प्रसंसा करेंगे और आपके साथ जुड़ना और मित्रता करना चाहेंगे यहां पर एक बात बता देना चाहते हैं कि बिना जाने और समझे किसी के मामले में न उलझे तो अच्छा होगा वो बच जायेगा और आप फंस सकते हैं
स्वास्थ्य साधारण रहेगा कोई विशेष समस्या नहीं होगी ऐसा दिखाई दे रहा हैं पर वाहन दुर्घटना या अन्य कोई चोट लगने के योग बने हुए है सावधानी बनाए रखें
हनुमान जी आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________
अंक 2
के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है इस कारण आप अपने अटके पड़े सभी कार्यों को गति देने में सक्षम होंगे वही ख़ास कर जो सरकार से जुड़े हुए कार्य है।
आप इस वर्ष अपने अधिकारियों का सहियोग प्राप्त करेंगे और अपने उन्नति और स्थानांतरण जेसे कार्य करना लेंगे चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो या निजी क्षेत्र से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
इस वर्ष आप अपने घर में मुख्य भूमिका निभाने वाले होगे आपके निर्णय महत्वपूर्ण होंगे और सटीक आकलन के कारण सही साबित होंगे
इस वर्ष आप व्यस्त बहुत रहने वाले है इस कारण परिवार को समय नहीं दे पाएंगे और जिम्मेदारी के कारण थोड़े रूखे स्वभाव के हो जाएंगे जिससे लोग आप से बचने का प्रयास करेंगे आप की भाषा थोड़ी कड़वी हो सकती हैं
इस पूरे वर्ष आप अपने कार्य और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक और समर्पित रहेंगे जिससे आपके जितने भी लोग प्रसन्न रहेंगे
स्वास्थ्य साधारण रहेगा वैसे कोई बड़ी समस्या दिखाई नही दे रही हैं पर फिर भी नेत्र रोग, अस्थि रोग, और उदर रोग आप को परेशान कर सकते हैं।
चोट लगने के पूर्ण योग हैं इस कारण सावधानी बनाए रखें और अकारण किसी भी मामले में न पड़े
सूर्य देव जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________
अंक 3
के लिए ये साधारण रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में कोई न कोई दिक्कत मुश्किल महसूस करेंगे इस कारण कार्य पूर्ण होने में अधिक समय लगेगा जिस कारण आप उन कार्यों के प्रति लापरवाह हो जायेंगे या छोड़ देने का प्रयास करेंगे जो आपके हित में नहीं है इससे आपकी छवि खराब हो सकती हैं इस बात का ध्यान रखें और लोग आपको लापरवाह और गैर जिम्मेदार समझेंगे जो आपके लिए शुभ संकेत नहीं है
इस वर्ष आप को मूड परिवर्तन की समस्या बनी रहेगी जो आपके सामने समय समय पर मुश्किल खड़ा करती रहेंगी वैसे कोई हानि होती हुई दिखाई नही दे रही हैं पर फिर भी सावधानी बनाए रखें तो अच्छा रहेगा
मन के अनुसार कार्य करने की पूरे वर्ष कोशिश करते रहेगें और करेगें भी धन व्यय कि अधिकता रहेगी और अनावश्यक खर्च भी करेंगे जो आपके लिए शुभ नही है ये आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता हैं इस बात का ध्यान रखें
ये वर्ष कला जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए शुभ फल देने वाला है।।
विद्यार्थी वर्ग को अपनी कार्य प्रणाली लागू करने में असफलता मिलेगी जिससे जो भी कार्य करने की कोशिश करेंगे वो फलीभूत नही होंगे
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें जो व्यक्ति अस्थमा, दमा, श्वसन रोंग और उदर रोग और सर्दी जुकाम और नजला रोग से ग्रस्त हैं वो सावधानी बनाए रखें
महादेव की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________
अंक 4
के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है और आप इस वर्ष अपने सभी कार्यों आसानी से पूर्ण करने में सफल होंगे और किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी और अगर हो गई तो भी कोई विशेष परेशानी नहीं होगी आप अपने सभी कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम हैं
आपकी विद्वता और ज्ञान और समझदारी के सभी प्रसंसा करेगें और सभी कार्य इसी के द्वारा पूरे भी कर लेंगे और करवा लेंगे आप किसी भी कार्य को करने में पीछे नहीं हटेंगे और किसी भी तरह की सहायता कोई मांगता है तो आप तैयार रहेंगे करने के लिए जिसके कारण आपका नाम और यश बढ़ेगा
परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग बनेंगे और आप के परिवार में नव सदस्य का आगमन हो सकता हैं
बस एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह की निंदा करने से बचे और इसके साथ आत्ममुग्धता से बचे अन्यथा विरोधी जन्म लेंगे आपके जो आपके भविष्य के लिए अच्छा नहीं है
स्वास्थ्य तो अच्छा है वैसे कोई परेशानी नहीं दिखाई दे रही हैं पर जो पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं वो अपना ध्यान रखें और किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें तो अच्छा है अन्यथा परेशानी बढ़ सकती हैं।
भगवान विष्णु की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।
____________________________________
अंक 5
के लिए ये वर्ष शुभ फल देता हुआ दिखाई नही दे रहा है इस कारण आपको मेरी यही सलाह है कि आप अपने को नियंत्रित करके कार्य करे तो अच्छा होगा अन्यथा जो भी कार्य करने जायेंगे वही कोई न कोई बहाना लग कर वो कार्य रुक जायेगा और आपकी परेशानी बढ़ जाएगी
इस वर्ष आप के स्वभाव में आवेश, क्रोध, उत्साह, और उमंग और जल्दबाजी के भाव रह सकते हैं जिसके कारण आप अपने कार्यों को या बना ने मे सफल होंगे या असफलता की तो पूर्ण संभावना दिखाई दे रही हैं जो उचित नहीं है
इस कारण आप अपने व्यवहार को भी संयमित रखें तो अच्छा होगा किसी तरह की उग्रता और तनाव आपकी मुश्किल को बढ़ा देगा
वैसे आप अपने सभी मित्रो और सहियोगियो पर आंख बंद करके विश्वास न करे और धन का लेनदेन बहुत सोच समझ कर करे और करे तो सीमित मात्रा में करे ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो जाए
ये वर्ष विशेष कर गुप्त कार्यों को करने वाले लोगो, राजनीति से जुड़े लोगों और ज्योतिष से जुड़े लोगों, के लिए शुभ रहेगा
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण कुछ न कुछ लगा ही रहेगा और आप को परेशान करता रहेगा पर जो पूर्व से किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं वो किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना करें अन्यथा बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती हैं
महादेव की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________
अंक 6
के लिए ये वर्ष मिला जुला फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे और जो लोग इस वर्ष व्यापार करने की कोशिश कर रहे है और जो लोग नौकरी खोज रहे हैं वो इससे सुरू कर सकते हैं पर शुरुआत कोई विशेष नही होगी पर समय के साथ सब कुछ आपके अनुरूप होने लगेगा और आप उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे
खास कर वो लोग जो लेखन, वाणी का कार्य, सलाह, विक्रय और शिक्षण आदि कार्यों से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा हैं
इस वर्ष आप अपने सभी कार्यों को बुद्धि और विवेक से पूर्ण करने में सफल होंगे वही आप अपनी वाकपटुता से सभी को मोहित कर सकते है ये आपकी ताकत होगी
विद्यार्थी वर्ग अपने लिए उचित समझ और विचार करके अपनी योग्यता के अनुसार कार्य करेंगे तो भविष्य में सफलता प्राप्त करेंगे बिना किसी भी तरह की मुश्किल के।
स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर जो लोग किसी तरह की पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं जैसे दमा, श्वसन रोंग और एलर्जी या अन्य किसी भी तरह के रोग से पीड़ित हैं तो वो सावधानी बनाए रखें और किसी भी तरह की लापरवाही ना करें और समय समय पर चिकित्सीय उपचार और सलाह लेते रहें।
माता दुर्गा या गणपति जी आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।
____________________________________
अंक 7
के लिए ये वर्ष मिला जुला असर देखने को मिलेगा कुछ कार्य में सफलता सरलता से और कुछ कार्यों में सफलता प्राप्त होगी तो भी अपेक्षित परिणाम प्राप्त नही होगे वैसे कोई विशेष दिक्कत होगी ऐसा दिखाई नही दे रहा हैं आप अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे वैसे कोई बड़ी दिक्कत या परेशानी होगी ऐसा कुछ नहीं होगा
इस वर्ष आप अपने व्यवहार से सभी को मोहित या प्रसन्न कर लेंगे आप अपने सभी मित्रो या जानकारों को कार्यों के लिए मना नही करेंगे इससे आपकी छवि अच्छी होगी
आप धन व्यय की तरफ ध्यान नहीं देंगे जब खर्च करने के लिए जाएंगे अनाव्यशक रूप से करेंगे और विलासिता की तरफ आकर्षित होंगे और बिना कुछ सोच समझ कर व्यय करेंगे जो आपके लिए शुभ नही रहेगा
विपरीत लिंगी की तरफ आकर्षण का भाव रहेगा इस बात का ध्यान रखें कि कुछ भी करने से पहले विचार कर ले कि ये आपके लिए उपयुक्त है भी नहीं।
ये वर्ष कला जगत से जुड़े लोगों के लिए और जो लोग सौंदर्य प्रसाधन और विलासिता की वस्तु और रसायन से जुड़े हुए हैं उनको सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर कोई विशेष दिक्कत होगी ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा हैं पर जो पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं वो सावधानी बनाए रखें और समय समय पर चिकित्सीय उपचार लेते रहें ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो सके
लक्ष्मी जी या महादेव की आराधना करें तो अच्छा रहेगा।।
____________________________________
अंक 8
के लिए ये वर्ष आपके लिए साधारण रहेगा इस कारण आप को अपने सभी कार्यों को करने के लिए अपेक्षा से अधिक मेहनत और समय लगाना होगा तभी आप अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे
इस वर्ष आपको अपने स्वभाव में अप्रत्याशित बदलाव को महसूस करेंगे कभी किसी तरह का भाव रहेगा और कभी किसी तरह का भाव रहेगा जो आपकी मुश्किल को बढ़ा सकता हैं
आपके मन को शांत और स्थिर रख कर कार्य करेंगे तो अच्छा रहेगा इससे आपकी मुश्किल आसान हो जाएंगी
आप यात्राओं पर जाना पसंद करेंगे और धर्म और संस्कृति और समाज के कार्यों में रुचि रहेगी जो आपके लिए उपयुक्त है पर परिवार और दोस्तों से दूरी बनाए रखेंगे जो आपके लिए उपयुक्त नहीं है इस बात का ध्यान रखें
ये वर्ष आध्यात्म और समाज सेवा और धर्म और दर्शन से जुड़े हुए लोगों के लिए शुभ रहेगा।
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें तो अच्छा रहेगा अन्यथा समस्याएं पैदा हो सकती हैं
गणपति जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________
अंक 9
के लिए ये वर्ष आपके लिए शुभ नही रहेगा इस कारण आप अपने आपको नियंत्रित और संयमित करके अपने सभी कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे तो अच्छा रहेगा अन्यथा आप अपने सभी कार्यों में कोई न कोई बहाना या बाधा को अपने रास्ते में खड़ा हुआ पाएंगे
इस वर्ष किसी के सहारे कोई भी कार्य न छोड़े वरना ये समझ लिजिए कि वो पूरा नहीं होगा स्वयं को ही करना है
किसी से कोई कार्य करवा ने लिए किसी भी तरह का दबाव न डाले तो अच्छा रहेगा क्योंकि ये आपके लिए मुश्किल और भी बढ़ा सकता है जो आपके लिए उपयुक्त नहीं है किसी तरह की से।।
अपने धन मन और तन को सुरक्षित रखे क्योंकि धन व्यय अधिक होगा, मन कमजोर होगा और तन को स्वस्थ बनाए रखें
किसी भी तरह के नए कार्य को अभी न तो अच्छा रहेगा जेसे मकान निर्माण, जमीन की खरीद या विक्रय, स्थान परिवर्तन, या नौकरी या व्यवसाय परिवर्तन न करे ये वर्ष शुभ नही होगा
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण कोई न कोई रोग आपको परेशान करता रहेगा इस कारण आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें
चोट और दुर्घटना के योग बन रहे है इस कारण आप वाहन सावधानी से चलाएं और अनावश्यक रूप से किसी विवाद में न पड़े तो अच्छा रहेगा।।
हनुमान जी या विष्णु जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________
####
ये वर्ष फल मूलांक के अनुसार न देखे अन्यथा ये सटीक आकलन होने के योग कम होंगे
सही आकलन जानने के लिए आप अपने भाग्यांक या नामांक के अनुसार इससे पढ़ेंगे तो अच्छा रहेगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें