।। जून 2024 का मासफल।।
अंक 1
के लिए जून माह शुभ फल देने वाला है इस माह आप मित्रो और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे।
अंक 2
के लिए जून माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और तन को स्वस्थ बनाए रखें और अकारण ही आलस्य न करे और कार्यों पर ध्यान दे।
अंक 3
के लिए जून माह शुभ फल देने वाला नही है इस कारण आप अपने को नियंत्रित और संयमित रह कर कार्य करे चोट लगी दुर्घटना के योग हैं ध्यान रखें।
अंक 4
के लिए जून माह सामान्य रहने वाला है आपकी मुश्किल आप खुद पैदा कर लेते हैं ध्यान और वाहन सावधानी से चलाएं।
अंक 5
के लिए जून माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को ध्यान से करे।
अंक 6
के लिए जून माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और भावनाओं को संयमित रख कर कार्य करे।
अंक 7
के लिए जून माह शुभ फल देने वाला है इस कारण आप अपने कार्यों को सामान्य रूप से पूरा कर सकते हैं बस अत्यधिक ऊर्जा का उपयोग न तो अच्छा रहेगा।
अंक 8
के लिए जून माह शुभ फल देने वाला नही है इस कारण आप अपने को नियंत्रित करके ही अपने कार्यों को करे मर्यादित और संयमित रह कर व्यवहार करे जल्दबाजी बिलकुल भी न करे।
अंक 9
के लिए जून माह मिला जुला रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और धन को संभाल कर रखे तो अच्छा रहेगा क्योंकि इस माह ये दोनो ही आपको चलाएंगे।