अंक ज्योतिष से केसे जाने अपना रोजगार और व्यवसाय ।।
अंक ज्योतिष में मूलांक और भाग्यांक दो अंको से ये हम जान सकते हैं सरलता से इसके लिए हमको कोई विशेष गुना भाग या ज्यादा कोई जानकारी की आवश्यकता है
बस आप को अपनी जन्म दिनांक की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए
उदाहरण के लिए हम कोई भी एक दिनांक ले लेते हैं जैसे
15/05/2005
इसमें मूलांक 1+5=6
इसका भाग्यांक 1+5+0+5+2+0+0+5=18
1+8=9
रोजगार और व्यवसाय केसे देखेंगे तो भाग्यांक के अनुसार किस तरह के क्षेत्र मे कार्य कर सकते हैं ये देखेंगे
मूलांक के अनुसार किस चीज का कार्य करने से सफलता मिलेगी ये देखेंगे
इसके साथ ही जातक की रुचि का मिलान कर के ही ये तय करना चाहिए कि उसे किस तरह का रोजगार व्यवसाय या नौकरी करनी चाहिए।।
9 अंक जातक का कर्म क्षेत्र तय कर रहा है और 6 अंक जातक का विषय और उस क्षेत्र जुड़े कार्य तय करता है।
9 अंक खेल, सेना पुलिस, और सुरक्षा और साहसिक कार्य और सर्जन हो सकते है।
पर 6 अंक के अनुसार वो किस क्षेत्र से जुड़ कर कार्य करेगा ये व्यक्ति या जातक अपनी रुचि और मन और क्षमता के अनुसार
तय करता है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें