सूर्य देव का वृषभ राशि में गोचर 14मई2024 से 14जून2024 तक है, ये एक माह का समय काल है।।
सूर्य का वृषभ राशि में गोचर अंक के अनुसार।।
#1
अंक के लिए इसका प्रभाव शुभ होगा और शुभ कार्य होंगे इस समय पर अहंकार को त्याग दे अन्यथा बहुत बड़ी हानि को आमंत्रण दे देंगे।।
#2
अंक के लिए इसका प्रभाव शुभ फल देने वाला नही है इस कारण संभाल कर कार्य करे और किसी तरह की जल्दबाजी मुश्किलों को आमंत्रण दे सकती हैं।।
#3
अंक के लिए इसका प्रभाव मिला जुला रहेगा इस कारण आप इस समय अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे पर कुछ कार्य मध्य में ही छूट सकते हैं।।
#4
अंक के लिए ये समय आराम और तनाव मुक्त होकर रहने का समय है बस कार्यों के प्रति जिम्मेदार बने रहे।।
#5
अंक के लिए इसका प्रभाव साधारण ही रहेगा इस कारण संभल कर कार्य करे और लापरवाही बिल्कुल भी न करे।।
#6
अंक के लिए इसका प्रभाव बिल्कुल भी शुभ फल देने वाला नही है इस कारण आप अपने क्रोध और आवेश पर नियंत्रण रखें।।
#7
अंक के लिए इसका प्रभाव साधारण ही रहेगा इस कारण आप कोई विशेष या महत्वपूर्ण निर्णय न करे तो अच्छा होगा।।
#8
अंक के लिए ये समय सफलता दिलाने में सहायक अवश्य होगा इस समय किए गए प्रयास आगे जाकर सफल होने वाले है।।
#9
अंक के लिए ये समय साधारण रहेगा इस कारण आप अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदारी से जुड़े रहें क्योंकि आपका मन आपकी समस्या बना रहेगा ।।
*****
सूर्य देव के इस गोचर के किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह कोई परेशानी होती है तो सूर्य को जल अर्पित करें, सूर्य चालीसा का पाठ करें, पिता या पिता तुल्य व्यक्ति से आशीर्वाद लेवे, गेंहू गुड दान करें।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें