इस वर्ष के अंक 2+0+2+5=9 का योग अंक 9 है जो मंगल ग्रह को बताता हैं और बुधवार से ये वर्ष शुरू हो रहा हैं।
इस कारण इस वर्ष का राजा मंगल ओर मंत्री बुध है ।।
भारत के भाग्यांक का अंक 8 है जो
1+5+0+8+1+9+4+7=35=3+5=8
इस प्रकार प्राप्त होता हैं
9+8=17=1+7=8
5+7=12=1+2=3
वर्ष के अंक और भारत के भाग्यांक का योग करते है तो जो अंक प्राप्त हो रहा हैं वो 8 है जो शनि का अंक है इस कारण ये तय मानकर चले कि किसी भी कार्य में सफलता का समय ओर स्तर आपकी अपेक्षाओं के अनुसार नहीं होगा 9 अंक के प्रभाव के कारण सीमाओं पर समस्याएं उत्पन्न होगी जो दक्षिण दिशा भी इससे अछूती नहीं रहेगी पूरे वर्ष सीमाओं पर शक्ति संघर्ष करना होगा
देश के अंदर भी अग्निकांड, रक्तपात सड़क दुर्घटनाएं अत्यधिक होंगी,
आम जनता के अंदर भी एक तरह का क्रोध का भाव रहेगा जिसके कारण छोटी सी बात भी बड़ी होती चली जाएगी
शनि का प्रभाव देश के सभी क्षेत्रों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा जिससे देश में आर्थिक और राजनीतिक रूप से परेशानी होगी
पश्चिम दिशा में ओर दक्षिण दिशा में भारत के अंदर ज्यादा परेशानियां आएंगी
बुध का प्रभाव आर्थिक स्थिति को कुछ स्तर तक सुधरेगा पर वैश्विक स्तर की स्थिति को टाल नहीं सकता हैं कोई संक्रमण से होने वाले रोग का कारण भी होगा जो अप्रत्याशित रूप से ये सामने आएगा सभी देशवासियों को सचेत रहना चाहिए आध्यात्मिक स्तर पर भारत और ज्यादा आगे जाएगा
महंगाई की मार आम जनता ओर पड़ेगी अन्न की कमी का सामना करना पड़ेगा
जमीन, जायदाद, धातुओं, खनिज पदार्थ, की कीमत आसमान छुएंगी ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें