रविवार, 29 दिसंबर 2024

वर्ष 2025


नमस्कार सभी देशवासियों को मारूति नंदन अंक ज्योतिष संस्थान की तरफ से अंग्रेजी नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।।
इस वर्ष को मंगल का अंक माना गया है और मंगल ग्रह को नियंत्रित हनुमान जी द्वारा किया जाता हैं या कार्तिकेय जी के द्वारा किया जाता है और इस वर्ष अत्यधिक दुर्घटना और चोट लगने के योग बनेंगे इस कारण सभी को सावधानी ओर सुरक्षा रखनी चाहिए 
ओर जिनके निजी वर्षफल में भी ये योग बन रहे हैं वो भी ज्यादा ध्यान रखें और किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें वाहन चालते समय ओर सड़क पर चलते समय।।
इस पूरे वर्ष हनुमान जी या कार्तिकेय जी आराधना करते रहेंगे तो इन योग के प्रभाव से बचेंगे और सुरक्षित रहेंगे।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...