Follow the ASTROLOGY - MARUTINANDAN ANK JYOTISH SANSTHAN channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCBkwt6BIEdBhN0mL08
प्रियंका गांधी जी का जन्म दिनांक 12 जनवरी है
इस के अनुसार ये वर्ष इनको ऊपर ओर नीचे दोनों तरफ लेकर जाएगा कभी इनकी राजनीति इनको आगे बढ़ने में सफल करेंगी वहीं इनके अपने ही इनको पीछे करने की पूर्ण कोशिश करेंगे जिसके कारण इनको अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा ।।
अभी शुरुआती दौर में इनको कुछ निर्णय गलत तरीके से लिए जाएंगे जिससे इनको परेशानी हो सकता हैं
इनको अपने महत्वपूर्ण कार्यों और निर्णयों को हो सके तो टाल दें अच्छा रहेगा क्योंकि आप इनको सही परिस्थिति का ज्ञान नहीं होगा जिससे वो गलत हो सकते है पर राजनीति में कोई गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ सकता हैं
चोट और दुर्घटना के योग बन रहे हैं सावधानी बनाए रखें।
प्रियंका गांधी जी के जनवरी,फरवरी, मार्च, अप्रैल ओर अगस्त इनके लिए शुभ नहीं है।
मई, जून, जुलाई, सितंबर, अक्तूबर, नवंबर ओर दिसंबर अच्छा रहेगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें