गुरुवार, 23 जनवरी 2025

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2024


आप का स्थापना दिनांक 12 अक्टूबर 2012 है अभी जो चुनाव दिल्ली में होगा इस समय का वर्षांक 3 अंक है जो ये बता रहा हैं कि आप के लिए सफलता मुश्किल से देने वाला है तो है और सफलता आसान नहीं है और दूसरा राहु का प्रभाव भी है इस कारण आप अपने हर निर्णय में गलत साबित होगी जो आकलन करेंगे वो भी गलत होते हुए दिखाई दे रहा हैं चुनाव का दिनांक 5 फरवरी है जिसका योग करते हैं तो 8 अंक आ रहा हैं जो इनके साथ नहीं हैं और जिस दिन गिनती होगी वो दिनांक 8 फरवरी है उस दिन का योग 2 है जो भी कोई विशेष सफलता देने वाला नहीं है।।

कांग्रेस का स्थापना दिनांक 28 दिसंबर 1885 है इस वर्ष का वर्षांक 3 अंक है जो सफलता दायक तो हैं जिस दिन चुनाव हो रहा हैं उस दिन के साथ योग 8 आ रहा हैं जो कांग्रेस के लिए शुभ नहीं है और जिस दिन गिनती होगी उस दिन के अंक के साथ योग 2 अंक आ रहा हैं वो भी कांग्रेस के साधारण रहेगा जो ये बता रहा हैं कि इस बार दिल्ली चुनाव में कुछ बड़ा हिस्सा अपने नाम कर सकती हैं पर नेता मुख्यमंत्री पद का चयन अभी नहीं हुआ है इस कारण सरकार बनेगी या नहीं कहना मुश्किल है।।

भाजपा का स्थापना दिनांक 6 अप्रैल 1980 है इस वर्ष का वर्षांक 9 है जो भाजपा के लिए अच्छा है पर परिणाम अनुकूल हो ये कहना सही नहीं होगा क्योंकि चुनाव वाले दिन का योग का अंक 5 है जो सही है और गिनती वाले दिन का योग का अंक है 8 आ रहा हैं जो ये बता रहा की सफलता मिलेगी पर परिणाम अनुकूल नहीं होंगे और भाजपा ने भी अपने पद का प्रत्याशी का नाम नहीं बताया गया है इस कारण परिणाम प्रभाव अलग हो सकता है।

****
ये सभी दिनांक गुगल से लिए गए हैं इस कारण ये गलत हो सकते हैं जिससे ये ज्योतिषीय गणना गलत हो सकती हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...