हम एक बार फिर आपके सामने प्रस्तुत करें वर्ष ""2026"""भारत"" के लिए कैसा रहने वाला है अब बात करते हैं वर्ष 2026 की इस वर्ष का राजा "सूर्य" ओर मंत्री "बृहस्पति" है
वर्ष 2026 का अंक बनता है "1" और भारत का भाग्यांक है "8" इन दोनों का योग करने पर अंक प्राप्त होता है वह है "9" यह अंक यह बता रहा है की यह वर्ष भारत के लिए शुभ फल लेकर आया है ऐसा नहीं लग रहा है किसी भी प्रकार से ।
इस वर्ष सेना और पुलिस के प्रयोग या उपयोग में ज्यादा आने की संभावनाएं है
यह वर्ष प्राकृतिक आपदा, भूकंप, सड़क रेल ओर वायुयान दुर्घटनाओं, अनावश्यक वाद विवाद, रक्तपात, अग्निकांड होंगे।
जनता ओर सरकार के मध्य एक संघर्ष का रूप ले सकते हैं और जो सरकार के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं जन आक्रोश नए नए रूप में सामने आयेगा ये केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के लिए एक समान स्थिति बनी रहेगी सरकार इसको रोकने के लिए पूर्ण शक्ति का उपयोग कर सकती हैं जो जनता में असंतोष को बढ़ा सकता हैं ।
सुरक्षा की दृष्टि से भी ये वर्ष नए कानून और सहयोग को जन्म देगा वहीं सुरक्षा बलों पर नए आतंकी हमले होने की संभावना बढ़ती हुईं दिखाई दे रही है सावधान रहें पूर्वी पश्चिमी भारत और दक्षिण भारत में नए रूप से कोई आपदा या संघर्ष हो सकता है
जल की अतिवृष्टि (बाढ़)ओर अनावृष्टि (सूखा)दोनों देश में दृश्य होंगी जो महंगाई को बढ़ा देगी खास कर अन्न, सोना लाल और पीले रंग के सामान और सरकारी सेवा भी महंगी होगी जैसे बस किराया, ट्रेन किराया और अन्य सरकारी सेवा ।
इस वर्ष सरकार हर मामले में आक्रामक रूप से करवाई करेगी वो चाहे देश हो या फिर विश्व से जुड़े कोई मामले ।।
सरकार के लिए युवा वर्ग को समझना और मनाना एक कठिन कार्य होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें