अभी के कुछ 15 दिनों के अंतराल में शनि का वक्रीय होना जो 29 जून 2024 को हो चुके हैं वो इस तरह 139 दिन तक रहेंगे इसी के साथ 8 जुलाई 2024 को उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया है जो शनिदेव का नक्षत्र है इसी के साथ मंगल ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं 12 जुलाई 2024 को इस समय अत्यधिक मात्रा में राशि परिवर्तन भी होगा सूर्य देव का जो अभी होने वाला है 16 जुलाई 2024 को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।
इस समय जहां जहां पर भी चुनाव होने वाले है या हो चुके हैं वहा पर सत्ता परिवर्तन का कार्य जनता द्वारा मतदान कर के करेगी ।।
ये बात में सिर्फ भारत के लिए नहीं कह रहे है ये बात में विश्व के परिपेक्ष में भी बोल रहे हैं।।
*इंग्लैंड में चुनाव हुए और परिणाम सत्ता परिवर्तन हो गया
*ईरान में चुनाव हुए और परिणाम सत्ता परिवर्तन हो गया
*जल्द ही फ्रांस में चुनाव होने वाले है कनाडा में भी चुनाव होने वाले है यूएसए में भी चुनाव होने वाले है भारत में भी जहा भी चुनाव होने वाले है सत्ता के विरुद्ध जनता का मतदान होगा ये तय है अभी महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर का चुनाव होने वाले है और जहां भी होंगे सत्ता के विरुद्ध ही होंगे ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें