नमस्कार मित्रों
आज कल एक खबर बहुत ज्यादा ही चर्चा में है कि योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री पद से स्वयं त्याग पत्र देंगे या उनको हटाया जाएगा
इसी की हम अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसकी गणना कर रहे हैं तो योगी आदित्यनाथ जी की जन्म दिनांक 5 जून 1972 है मुलांक 5 भाग्यांक 3 है
5 मूलांक वाला बुद्धि से बलशाली होता हैं भाग्यांक 3 उन्हें भाग्यशाली और वैभवशाली और आध्यात्मिक बनाता है।
जो उनके पास सब कुछ है जो उनके पास होना चाहिए
अब बात करते हैं कि क्या योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र देंगे
5/6/2024=19=1 इस वर्ष का वर्षांक 1 आ रहा है जो सूर्य देव का अंक है जो ये बता रहा हैं ऐसा कुछ भी होना संभव नहीं है हो सकता है कि अगले वर्ष ये करे तो अलग बात है पर अभी तो असंभव कार्य लग रहा है
इस समय में अत्यधिक कठोर हो कर कार्य करेंगे सत्ता कार्यों में और जिससे हो सकता है आम जनता को भी परेशानी होगी और जो निर्णय लेंगे उससे पीछे नहीं हटेंगे
जो कोई भी इस वर्ष के दौरान इनको परेशान करने की कोशिश करता है वो अपनी इस गलती पर पछताएगा कि मैने ऐसा क्यों किया है।।
अगले वर्ष में जरूर इनके लिए शुभ संकेत है उस समय इनको सचेत रहने की जरूरत है।।
*******
@ये जन्म तिथि गूगल से प्राप्त की गई हैं और ये एक ज्योतिषीय विश्लेषण मात्र है इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें