हर हर महादेव
22 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है और 19 अगस्त को श्रावण मास समाप्ति हो रही हैं।।
इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार होंगे जो
22 जुलाई
29 जुलाई
5 अगस्त
12 अगस्त
19 अगस्त
को है।
प्रदोष व्रत या त्रयोदशी तिथि इस श्रावण मास में 2 है जो
1 अगस्त
17 अगस्त
2 अगस्त को श्रावण मास की शिवरात्रि भी है ।।
19 अगस्त को पूर्णिमा व्रत करे और शिव आराधना करे।।
इन सब दिन महादेव की आराधना पूरे परिवार के साथ करे तो शुभ फल प्राप्त होंगे ।।
वैसे पूरे श्रावण मास महादेव की आराधना करे तो और अच्छा है पर इन दिनों तो जरूर करे।
@श्रावण मास में पूरे माह शिव जी का निवास स्थान भूमि पर रहता है इस कारण आप किसी भी दिन रुद्राभिषेक करवा सकते हैं अपनी कामना के अनुसार सामग्री से जिससे आपको शुभ फल प्राप्त होंगे।।https://whatsapp.com/channel/0029VaCBkwt6BIEdBhN0mL08

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें