अंक के लिए यह वर्ष शुभ रहने वाला है इस वर्ष आप अपने कार्यों में सफलता तो प्राप्त करेंगे साथ में पदोन्नति प्राप्त करेंगे इस वर्ष आपके अधिकारों में बढ़ोतरी होगी आप एक नेता नायक और लीडर की भूमिका में रहेंगे चाहे वह घर हो ऑफिस हो या कहीं कोई और जगह समझेगा आप अपनी योग्यता को प्रमाणित करेंगे आपकी योग्यता को एक नई पहचान देंगे सरकार और सरकार से जुड़े कार्यों में लाभ प्राप्त करेंगे यह लाभ उनको मिलेंगे जो सरकार से जुड़े कार्यों को करते होंगे जैसे ठेकेदार आप अगर सरकारी कर्मचारी हैं तो भी आपको यह वर्ष बहुत अच्छा लाभ देकर जाएगा न्यायपालिका से जुड़े कार्यों में भी आप सफलता प्राप्त करेंगे अगर आप एक राज नेता है तो भी आप अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे ये वर्ष आपके शत्रुओ का दमन कर देगा पर आपकी सफलता आपको अहंकार में चूर कर सकती है इस कारण आप अपने गुप्त शत्रु बना सकते हैं जो समय आने पर हानि पहुंचाएंगे सूर्य के प्रभाव केकारण आपके व्यवहार में थोड़ा रुखा पर रहेगा जो आपके परिवार को आपसे दूर कर सकता हैं इस कारण व्यवहार को विनम्र और सरल रखें इस बात को ध्यान रखें स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर कुछ लोगों को आंख, हड्डी और पेट से जुड़े रोग आपको परेशान कर सकते हैं इस बात का ध्यान रखें सूर्य देव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
5
अंक के लिए यह वर्ष साधारण फल देने वाला है इस वर्ष आप अपने आप को भावनाओं से भरा हुआ महसूस करेंगे इस कारण आप अपने ऊपर भावनात्मक दबाव महसूस होगा जो आपके मन को नियंत्रित करेगा और आप उसी के अनुसार चलेंगे और निर्णय करेंगे जो आपके लिए बिल्कुल भी सही नही रहने वाला है इस वजह से आप अपने किसी भी कार्य को ध्यान से नहीं करेंगे जिसकी वजह से परेशानी होगी और आपका ध्यान अन्य लोगों में रहेगा और आपकी परेशानियां आपको दबाव में डाल देंगी जो आपको और भी ज्यादा तनाव देगा जिसकी वजह से आप अपना धन से जुड़ी परेशानी बढ़ा लेंगे आप अपना धन यात्राओं पर व्यय करेंगे जो आपके मन को शांति दे सके आपके लिए जल स्थान की यात्रा करना शुभ रहेगा पर तरल पदार्थ से जुड़े लोगों को ज्यादा लाभ या सफलता मिलेगी जल से जुड़े कार्यों को करने वाले लोगों को भी लाभ प्राप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर सर्दी जुकाम ठंड या दमा या स्वसन रोग आपको परेशान कर सकता हैं इस कारण आप अपना ध्यान रखें महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।
6
अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे आपकी सफलता को नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगे इस वर्ष आपकी बुद्धि और विवेक दोनों आपका भरपूर साथ देंगे जिसकी वजह से आप नाम यश सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे आपकी योजनाएं सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत होंगी आपके कार्य आपको सबके सामने एक योग्य व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करेंगे आपके घर में आपके जीवन में शुभ कार्य होने के योग हैं जैसे किसी का विवाह होना या इसी नवजात का जन्म लेना ऐसे शुभ कर्म आपके यहां हो सकते हैं अगर आप लड़की हैं तो आपका विवाह भी हो सकता है आपका मन सामाजिक और आध्यात्मिक दोनों कार्यों में समान रूप से लगेगा आप अपने आपको दोनों जगह समान रूप से स्थान देंगे इस वर्ष आप कार्यों को सही तरीके से पूरा करने के चक्कर में स्वयं को उस कार्य में संलग्न कर देंगे ये स्वभाव आपकी परेशानी बढ़ा सकता हैं इस वर्ष आप नोकरी और व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ होगा पर जो अध्यापक अधिवक्ता और भोजन से जुड़े कार्यों के लोगों को लाभ मिलेगा आपको निंदा और अहंकार से बचना चाहिए क्योंकि ये आपका रास्ता रोक सकती हैं छात्रों को भी अच्छी सफलता मिल सकती हैं अगर वो अपना मन और ध्यान पढ़ाई और तैयारी में लगाए तो ,
आपका स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप को अपना ध्यान रखना चाहिए कोई विशेष परेशानी होगी पर कुछ लोगों को पेट या कर्क रोग से सावधानी रखनी चाहिए किसी भी की कोई परेशानी महसूस होने पर चिकित्सक की सलाह ले भगवान विष्णु की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।