गुरुवार, 18 मई 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधामंत्री इमरान खान के जीवन पर संकट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जन्म दिन हमने गुगल से प्राप्त की है जो 5 अक्टूबर 1952 मिली है
इसी के आधार पर हम उनके जीवन पर कोई संकट आने वाला है या नहीं इसकी गणना कर के पता करते हैं कि क्या स्थिति है अभी उनके जीवन में
हमारी गणना के अनुसार अभी जब हम ये पोस्ट कर रहे हैं या ये गणना कर रहे हैं उस समय पर उनके जीवन पर किसी तरह का कोई संकट दिखाई नहीं दे रहा है 
परन्तु 15 जुलाई से 5 अगस्त के बाद से उनके लिए संवैधानिक समस्या ज्यादा होंगी ओर उनकी दुर्घटना होने के योग बन रहे हैं या उनके अन्य कोई समस्या हों देश की सेना ही इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नजर आएगी जो इनके लिए शुभ नहीं माना जा सकता है इस समय पर इनके जीवन संकट भी बना रह सकता है 5 अगस्त 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक उनके लिए राजनैतिक जीवन में समस्या का सामना करना पड़ेगा 
इन सब बातों से बचने का उपाय खोजते नज़र आएंगे 
5 अक्टूबर 2023 से आने वाला वर्ष भी इनके लिए शुभ रहेगा ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है ओर हो सकता है ये निर्वासन की स्थिति बन सकती हैं ओर ये किसी दूसरे देश में निवास करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे देंगे राजनीति में ये मुख्य तो रहेंगे पर प्रत्यक्ष रूप से नहीं बल्कि अप्रट्यक्ष रूप से जुड़े रहेंगे।।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

अक्षय तृतीया 2023


अक्षय तृतीया 22अप्रैल 2023 को सुबह 7 बजे  से आ रही हैं ओर 23 अप्रैल 2023 की सुबह 7बजे तक है।।
पूजा का मुहूर्त सुबह 7.49 से शुरू होकर दोपहर 12.20 तक रहेगा इस दिन भगवान विष्णु जी की आराधना की जाती है ओर साथ साथ परशुराम जी आराधना का पर्व मनाया जाता है.
इस कोई शुभ कार्य करने की मान्यता है ओर उसको करने से वह अक्षय रहता हैं मतलब कभी भी उसका विनाश नहीं होता है।।
इस कारण लोग इस दिन स्वर्ण की खरीद को प्राथमिकता देते है 
आज के समय के अनुसार लोग अपनी बुद्धि ओर सुविधा के अनुसार भी कार्य करते हैं इस दिन के शुभ मुहूर्त ओर समय ओर अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करते हैं।।
सभी कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त निम्न प्रकार है :- 
अभिजीत मुहूर्त 11-56 से 12-46 तक है 
शुभ
07:26 AM से 09:40 AM तक है
चल
12:19 PM से 01:57PM तक है
लाभ
01:57 PM से 03:35 PM तक है
अमृत
03:35 PM से 05:13 PM तक है
लाभ
 06:50 PM से 08:12 PM तक है
इस दान करने का प्रयास करें क्योंकि वोभी किसी भी तरह से नष्ट नहीं होता है।।


रविवार, 26 मार्च 2023

वर्ष - 2023

अंक ज्योतिष के अनुसार "2023" भारत के अनुसार।।

इस वर्ष का राजा केतु ओर मंत्री सूर्य है इस कारण भारत के लिए ये वर्ष कोई विशेष उपलब्धि देने वाला है ऐसा कुछ भी नहीं है
भारत के लिए ये वर्ष उदासीन और निराशा का भाव लिए हुए है कारण केतु राजा है जिसको किसी से कोई लगाव और भाव से मुक्त है उसको किसी से कोई लेना देना नहीं है इस कारण सरकार और जनता के बीच संघर्ष की स्थिति पूरे वर्ष बनी रहेगी दोनो एक दूसरे को समझने की स्थिति में नहीं है उसके बाद मंत्री सूर्य है जो सत्ता का कारक है इस कारण सरकार द्वारा जो निर्णय लिए जायेंगे वो जनता के अनुसार अति कठोर होंगे और जिससे जनता के ऊपर कर का बोझ बढ़ जायेगा 
निर्णय सरकार के द्वारा जो लिए जायेंगे वो उसकी स्थिति को जनता के अंदर खराब कर सकते हैं ये प्रभाव देश और प्रदेश दोनो जगह दिखाई देगा
धन और व्यापार के लिए ये वर्ष साधारण रहेगा इस कारण कोई आर्थिक स्थिति में लोगो पर असर पड़ेगा जिससे आर्थिक व्यापार में कमी आयेगी
पर इस वर्ष धार्मिक कार्यक्रम बहुत आयोजित होंगे और लोगो का ध्यान रहेगा लोगो में धार्मिकता का भाव अत्यधिक मात्रा में रहेगा 
इस वर्ष जल वर्षा कम और ज्यादा की स्थिति रहेगी सामान्य रूप से कुछ नहीं होगा जिससे खेती प्रभावित होगी
रोग और दुर्घटनाओं की अधिकता पूरे वर्ष देखने में मिलेगी 
अंतरिक्ष से जुड़े कार्यों और खेल से जुड़े कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी 
प्राकृतिक आपदाएं भी समय समय पर उत्तरपूर्व और उत्तर पश्चिम प्रदेशों में खास कर होंगी

सोमवार, 1 अगस्त 2022

भारत देश का वर्षफल 2022 ।।

ये वर्ष भारत के लिए साधारण फल देने वाला है इस कारण देश में भावनात्मक रूप से बहकर कार्य करेगी जनता और भावना प्रधान मुद्दों पर सारी राजनीति चलेगी जो किसी भी तरह से सही नही है।।
वर्षा सामान्य रहेगी पर सामान्य रूप से बरसेगी नही इस कारण कही पर अत्यधिक मात्रा में और कही बहुत ही कम जिससे कही लाभ और हानि होगी पर मिला जुला कर सामान्य रहेगी
अर्थव्यवस्था में सुधार होगा पर जनता की आय कम और व्यय अधिक मात्रा में होगा जिससे परेशानी महसूस होगी सरकार के द्वारा जारी राहत जनता के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर होगी तरल पदार्थों में व्यापार अच्छा चलेगा और विदेशी मुद्रा भंडार भी ऊपर नीचे होता ही रहेगा समय समय पर।।
सुरक्षा के आधार पर देखा जाए तो देश में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और शक्तिशाली और दुरुस्त करने की बहुत ज्यादा जरूरत होगी क्योंकि पूरे वर्ष कुछ ना कुछ ऐसा होगा जिससे आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो सकते है बाहरी शत्रु जल मार्ग के रास्ते देश की सुरक्षा को चुनौती देंगे 
राजनीति के अनुसार देश में बदलाव की राजनीति अभी जारी रहेगी जो सत्ता पक्ष और विपक्ष में टकराव उत्पन्न करती रहेगी जनता सरकार से राहत की आशा रखेगी पर ऐसा कुछ होगा ये लग नहीं रहा है।।

रविवार, 20 मार्च 2022

रूस और यूक्रेन युद्ध

रूस और यूक्रेन युद्ध की शुरुआत क्यों हुई इस बात को सभी जानते है पर हम जो चर्चा कर रहे हैं वो है जोतिष्य कारणों के ऊपर ऐसी कोन सी परिस्थिति उत्पन्न हो गई कि दो देश अभी तक युद्ध लड़ रहे है 
पर हम देश की जन्म तिथि लेकर कोई भविष्य वाणी नही कर रहे है
हमने जो भी गणना कर रहे है वो दोनो देशों के राष्ट्रपति की जन्म दिनांक को लेकर कर रहे हैं क्योंकि आज ये दोनो ही देश के लिए सभी महत्वपूर्ण निर्णय ले रहें हैं चाहे वो सही हो या गलत 
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की जन्म दिनांक जो हमने गूगल से प्राप्त की है 7 अक्टूबर 1952 
युक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जिलेस्की की जन्म दिनांक जो हमने गूगल से प्राप्त की है 25 जनवरी 1978
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के वर्ष फल में राहु का प्रभाव दिखाई दे रहा है जिसके कारण वो ये युद्ध का कठिन निर्णय ले लिया पर युद्ध की शुरुआत राहु के शनि भी था जिसकी वजह से युद्ध लंबा खिंच गया क्योंकि शनि की गति धीमी होती हैं और हर कार्य को लंबा खिंच देता हैं जो हुआ भी है पर अब राहु के बुध आ गया है इस कारण अब जल्द ही खत्म हो जायेगा क्योंकि बुध गति का कारक है 
अब बात करते हैं युक्रेन के राष्ट्रपति जिलेस्की के वर्षफल कि इन पर बुध का प्रभाव दिखाई दे रहा है जिसके कारण इन्होने कुछ ऐसे बयान दिए और निर्णय ले लिए जो इनके लिए घातक सिद्ध हुए हैं बुध ग्रह के प्रभाव के कारण सब कुछ जल्दबाजी में कार्य कर रहे थे और जिसका परिणाम युद्ध सुरु हो गया है जब तक इनके ऊपर बुध का प्रभाव था ये रूस को चुनौती दे रहे थे जो 18 मार्च के बाद काम होने लगेगा 
18 मार्च से पुतिन के वर्ष फल में राहु में बुध आ गया है इसी के साथ रूस ने घातक हथियारों के साथ युक्रेन पर  वही 18 मार्च को जिलेसकी के वर्ष फल में बुध में केतु आ गया है जो उनके लिए जो इनके लिए खराब साबित हो रहा हैं इसी के साथ रूस ने बहुत ही घातक हथियारों से हमला कर रहा है और जनता को भी नुकसान कर रहा है ये समय 7 अप्रैल तक है और उसके बाद हमारे  अनुसार ये युद्ध खत्म होने की सुरुआत हो जायेगी और ये नही हुआ तो फिर ये युद्ध ओर भी लंबा चलेगा और फिर ये युद्ध मई के अंत मे जाकर खत्म हो सकता हैं।।

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

14 फ़रवरी ओर प्रेम दिवस ओर प्रेम का वर्ष फल।।

अंक ज्योतिष के अनुसार "14 फरवरी" से सभी अंक के लोगों का प्रेम का वर्ष फल।।
(14 फ़रवरी 2022 से 13 फ़रवरी 2023 तक )

अंक के लिएं वर्ष शुभ रहता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है क्योकि आप हर जगह धन का व्यय नहीं कर पाएंगे 

2
अंक के लिए ये वर्ष शुभ रहने वाला है आपका प्यार आपको प्राप्त हो सकता है ओर सफल वैवाहिक जीवन की तरफ जा सकते है।।

3
अंक के लिए ये वर्ष आपको प्रेम को पूर्णता नहीं बल्कि भटकाव ओर अकेला पन प्राप्त होगा

4
अंक के लिए ये प्रेम में अत्यधिक समस्याओ का आगमन होगा जो आपको आगे की बजाये पीछे ले जाएंगी बहुत सोच समझकर कुछ भी करे।

5
अंक के लिए ये प्यार प्रेम से दूर रहेंगें इस पूरे वर्ष पर आकर्षण जरुर् रहेगा

6
अंक के लिए ये प्रेम वर्ष सामान्य रहेगा आप अपने प्रेम सम्बन्धो में स्थाईत्व को देखेंगे ओर देनेे का प्रयास करेंगें।

7
अंक के ये ये प्रेम वर्ष भावनात्मक रूप से ज्यादा बली होगा पर वास्तविकता से बहुत दूर होंगे जो आपके लिए अच्छा नही है इस बात का ध्यान रखें।

8
अंक के लिए ये वर्ष शुभ होगा क्योकि आप अपने सभी प्रेम सम्बन्धो को सामाजिक ओर परिवारिक रूप से सहमति प्राप्त करके आगे बढ़ाएँगे ।

9
अंक के लिए ये वर्ष समस्या ओर मतिभ्रम को लेकर आ रहा है और् धोके का सूचक भी हैं इस कारण बहुत सोच समझ कर कोई भी कार्य करें।।

रविवार, 12 दिसंबर 2021

सूर्य राशि के अनुसार वर्ष "2022" का भविष्य फल।।

1 - मेष राशि 
(15 अप्रैल से 14 मई तक)

के लिए ये वर्ष आपके लिए मिला जुला रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों सफलता और असफलता को प्राप्त करेंगे जिस कार्य को करें उसे पूरी सावधानी से करें क्योंकि जरा सी समस्या आपको विचलित कर सकती हैं और आप उस कार्य को बीच में ही छोड़ सकते है जो आपके लिए अच्छा नहीं है अपना मनोबल और मन को बनाए रखे जिससे आप अपने सभी कार्यों को पूरा कर सके इस पूरे वर्ष मन और शरीर का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि किसी न किसी बहाने से आप कार्य को करने से बचते नजर आएंगे ये सभी लोगों के अंदर ये व्यवहार नजर आएगा इस राशि के लोगों में किसी भी व्यवसाय से जुड़े हुए हो 
आपका मन किसी के साथ अपनी मन की स्थिति सांझा करना चाहेंगे पर किससे करे ये उलझन बनी रहेगी जिस कारण आप अकेले रहने लगेंगे जो उचित नहीं है इससे आपकी मनोदशा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है इसके लिए आपको अपने मित्रों और रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के साथ रहे और अपनी बात कहे और अपने मन मुताबिक अपना मनोरंजन करे जिससे आपकी मानसिक और भावनात्मक रूप से ठीक रह सके स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण कुछ न कुछ रोग परेशान करते रहेगें पैरो का विशेष ध्यान रखें गणपति जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

2 - वृषभ राशि 
 (15 मई से 14 जून तक)

इस राशि वालों के लिए ये वर्ष आपके लिए साधारण फल देने वाला है या मीला जुला फल देने वाला है इस कारण इसे मिश्रित फल देने वाला भी कह सकते हैं आप अपनी क्षमता को बढ़ाने में सफल होंगे वही आपकी बुद्धि और विवेक आपको नई सोच प्रदान करेंगे पर ये एक समस्या भी आपके लिए बन जायेगी क्योंकि आप अपनी बात को विचारो को सबके सामने सही तरीके से प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे जो आपकी समस्या को बढ़ा सकता हैं वाणी से किसी की पीठ पीछे निंदा न करें अन्यथा आप अपने गुप्त स्त्रु बना लेंगे जो समय आने पर आपको हानि पहुंचा सकते है
पर आप दूसरों को अच्छी सलाह मशवरा देने में सक्षम होंगें जो आपकी सफलता देगा और आपके नए लोगों से संबंध और मित्रता करवाएगा जो लोग सलाह मशवरा और वाणी के कार्यों से जुड़े होंगे उन्हें ये वर्ष सफलता देगा शेयर और सट्टा बाजार और लाटरी जैसे कार्यों से जुड़े हैं उनको भी लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है 
धन निवेश मे आपकी बुद्धि अच्छी चलेगी पर धन उधार देने वाले सावधानी से कार्य करें अन्यथा धन वापसी नहीं होगी या बहुत मुश्किल से होंगी 
स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष साधारण ही रहेगा इस कारण आप अपना ध्यान रखें क्योंकि मानसिक तनाव महसूस होगा या चर्म रोग या एलर्जी जैसे रोग आपको परेशान करते रहेंगे 
विधार्थी वर्ग के लिए ये वर्ष शुभ हो सकता हैं जो लोग चार्टेड अकांटेंट या कंपनी सेक्टरी जैसे कार्यों की तैयारी कर रहे हैं 
गणपति जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

3 -मिथुन राशि
 ( 15 जून से 14 जुलाई तक)

इस राशि के लोगों के लिए ये वर्ष मिश्रित फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को ध्यान से और सावधानी से करें तो परिणाम आपके अनुरूप होंगे अन्यथा परिणाम विषम भी होंगे जो आपको पसंद नहीं आयेगे जिससे आप अपने आपको कमतर आंका हुआ महसूस करेंगे जो आपको पसंद नहीं है आप अपने कार्यों को अपने अनुसार और अपने हाथों में लेकर पूरा करते हैं पर कभी कभी दूसरो के कारण भी परिणाम प्रभावित हो सकते है इस कारण धैर्य रखे वैसे आपकी सफलता को कोई रोक नहीं सकता हैं ये तय है पर अवरुद्ध कर सकता हैं इसलिए थोड़ा शांत हो कर कार्य करना चाहिए किसी की सुनी सुनाई बात पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त न करें इससे आपके पारिवारिक रिश्ते खराब हो सकते है धन के योग और संयोग बन रहे है यात्राओं पर जाने के योग बनते रहेगें और इसमें बहुत धन व्यय होगा 
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप को अपना ध्यान रखना चाहिए जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो सके और किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें और किसी तरह की कोई लापरवाही न करें
गणपति जी या विष्णु जी आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

अंक 7-8-9 का वर्ष "2022" का भविष्य फल।।

7
अंक के लिए यह वर्ष बहुत अधिक कष्टदायक रहने वाला हैं इस पूरे वर्ष आप मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहेंगे क्योंकि आपके द्वारा लिए गए निर्णय आपको हानि पहुंचाएंगे और आपकी निर्णय क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा क्यों किया आप मतिभ्रम और जल्दबाजी के कारण गलत निर्णय लेंगे इससे आपको धन हानि के साथ साथ सम्मान की भी हानि हो सकती हैं आपको इस वर्ष अपने महत्वपूर्ण निर्णय को हो सके तो टाल दें या बहुत विचार-विमर्श करके किसी विश्वसनीय व्यक्ति के साथ सलाह मशवरा करके ही कोई निर्णय लें आपका धन जुए सट्टा लाटरी जैसे निरर्थक कार्यों में व्यय हो सकता है इससे बचने का का प्रयास करें जो कार्य कर रहे हैं उसको शांति समझदारी से करें किसी तरह की कोई लापरवाही न करें तो आपके लिए अच्छा होगा
 जो व्यक्ति राजनीति से या किसी गुप्त रूप से कार्य करने वाली संस्थाओं से जुड़े होंगे उनके लिए यह वर्ष शुभ फल देने वाला है और जो लोग मादक पदार्थों के विक्रेता है उनको भी यह वर्ष अच्छा लाभ प्रदान करेगा आप अनिश्चित धन प्राप्त कर सकते हैं पर उसको संभाल कर रखना और बचाना आपके लिए एक युद्ध से कम नहीं होगा आपकी मित्रता गलत लोगों से हो सकती हैं इस कारण ध्यान रखें छात्रों के लिए यह वर्ष साधारण ही फल देने वाला है इस कारण आपको अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत है स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह वर्ष साधारण ही रहने वाला है इस कारण किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से साला लें और अपना ध्यान रखें भगवान भैरव या हनुमान जी की आराधना करना आपके लिए शुभ फल प्रदान करेगा।।

8
अंक के लिए ये वर्ष मेला जूला फल देने वाला है इस वर्ष आप अपनी वाणी और बुद्धि की योग्यता से अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे आपकी वाणी में एक आकर्षण ऊर्जा और ओज होगा जिसकी वजह से लोग आपसे जोड़ना चाहेंगे आपकी वाणी किसी को भी अपना बना लेगी आपकी बुद्धि में प्रखरता महसूस करेंगे जिसकी वजह से नई योजनाएं नई विचार आपको नई दिशा प्रदान करेंगे पर धन की समस्या आपको परेशान कर सकती हैं पर यह समस्या धन आगमन और धन व्यय को लेकर नहीं होगी बल्कि धन की बचत को लेकर आप परेशान रहेंगे यह वर्ष सलाहकार व्यवसाय से जुड़े लोगों को या वाणी से कार्य करने वाले लोगों को अच्छी सफलता प्रदान करेगा कुछ लोगों को पदोन्नति और धन का लाभ देगा इस अंक के जातकों को धन से जुड़े मामलों में सतर्कता रखनी चाहिए और किसी को धन उधार देते समय भली-भांति विचार कर ले क्योंकि आपके द्वारा दिया गया उधार धन दान के समान होगा आपको वाणी दोष और मूड स्विंग की समस्या हो सकती हैं इस कारण किसी को भी कुछ भी बोलते समय ध्यान रखे कि क्या बोल रहे है तो आपके लिए अच्छा होगा इस अंक के जुड़े छात्रों को बुद्धि तो साथ देगी पर मन पर नियंत्रण नहीं होगा जो आपकी सफलता में बांधा बन सकता है इस वर्ष आपको नाक कान गला और वाणी से संबंधित कोई रोग परेशान कर सकता है माता दुर्गा या गणपति जी की आराधना करना आपके लिए शुभ होगा।।

9
अंक के लिए यह वर्ष आपके लिए शुभ या मीला जुला फल देने वाला है इस कारण आप कुछ मामलों में भाग्यशाली तो कुछ मामलों में अपेक्षा के अनुसार सफलता प्राप्त नहीं करेंगे आप अपने अंदर एक आकर्षण और चार्म को महसूस करेंगे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे और आप भी अपने आप को सजाने संवारने में ध्यान देंगे जिनका विवाह नहीं हुआ है उनका तय हो सकता है या कुछ का विवाह हो सकता है स्त्री और पुरूष दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित होंगे और प्रेम प्रसंग हो सकता हैं ये विवाहितों के साथ भी हो सकता हैं ध्यान रखें संतान सुख भी प्राप्त हो सकता है धन व्यय अधिक मात्रा में करेंगे जो आपके लिए अच्छा नहीं है आपका अत्यधिक धन विलासिता वैभव और दिखावे पर व्यय करेगें यात्राओं पर जाने वाले रहेंगे ये वर्ष सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, कला जगत और सजावटी सामान से जुड़े और विलासिता एवं वैभव से जुड़ी सामग्री के विक्रेता या इस वर्ग से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा छात्रों की सफलता कम ही प्राप्त होगी स्वास्थ्य के मामले में साधारण रहने वाला है पर कुछ लोगों को गुप्त रोग, शुगर रोग और मूत्र रोग आपको परेशान कर सकता हैं इस कारण सावधानी बरतें और किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह ले गणपति जी या महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

अंक 4-5-6 का वर्ष "2022" का भविष्य फल।।

4
अंक के लिए यह वर्ष शुभ रहने वाला है इस वर्ष आप अपने कार्यों में सफलता तो प्राप्त करेंगे साथ में पदोन्नति प्राप्त करेंगे इस वर्ष आपके अधिकारों में बढ़ोतरी होगी आप एक नेता नायक और लीडर की भूमिका में रहेंगे चाहे वह घर हो ऑफिस हो या कहीं कोई और जगह समझेगा आप अपनी योग्यता को प्रमाणित करेंगे आपकी योग्यता को एक नई पहचान देंगे सरकार और सरकार से जुड़े कार्यों में लाभ प्राप्त करेंगे यह लाभ उनको मिलेंगे जो सरकार से जुड़े कार्यों को करते होंगे जैसे ठेकेदार आप अगर सरकारी कर्मचारी हैं तो भी आपको यह वर्ष बहुत अच्छा लाभ देकर जाएगा न्यायपालिका से जुड़े कार्यों में भी आप सफलता प्राप्त करेंगे अगर आप एक राज नेता है तो भी आप अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे ये वर्ष आपके शत्रुओ का दमन कर देगा पर आपकी सफलता आपको अहंकार में चूर कर सकती है इस कारण आप अपने गुप्त शत्रु बना सकते हैं जो समय आने पर हानि पहुंचाएंगे सूर्य के प्रभाव केकारण आपके व्यवहार में थोड़ा रुखा पर रहेगा जो आपके परिवार को आपसे दूर कर सकता हैं इस कारण व्यवहार को विनम्र और सरल रखें इस बात को ध्यान रखें स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर कुछ लोगों को आंख, हड्डी और पेट से जुड़े रोग आपको परेशान कर सकते हैं इस बात का ध्यान रखें सूर्य देव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

5
अंक के लिए यह वर्ष साधारण फल देने वाला है इस वर्ष आप अपने आप को भावनाओं से भरा हुआ महसूस करेंगे इस कारण आप अपने ऊपर भावनात्मक दबाव महसूस होगा जो आपके मन को नियंत्रित करेगा और आप उसी के अनुसार चलेंगे और निर्णय करेंगे जो आपके लिए बिल्कुल भी सही नही रहने वाला है इस वजह से आप अपने किसी भी कार्य को ध्यान से नहीं करेंगे जिसकी वजह से परेशानी होगी और आपका ध्यान अन्य लोगों में रहेगा और आपकी परेशानियां आपको दबाव में डाल देंगी जो आपको और भी ज्यादा तनाव देगा जिसकी वजह से आप अपना धन से जुड़ी परेशानी बढ़ा लेंगे आप अपना धन यात्राओं पर व्यय करेंगे जो आपके मन को शांति दे सके आपके लिए जल स्थान की यात्रा करना शुभ रहेगा पर तरल पदार्थ से जुड़े लोगों को ज्यादा लाभ या सफलता मिलेगी जल से जुड़े कार्यों को करने वाले लोगों को भी लाभ प्राप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर सर्दी जुकाम ठंड या दमा या स्वसन रोग आपको परेशान कर सकता हैं इस कारण आप अपना ध्यान रखें महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

6
अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे आपकी सफलता को नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगे इस वर्ष आपकी बुद्धि और विवेक दोनों आपका भरपूर साथ देंगे जिसकी वजह से आप नाम यश सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे आपकी योजनाएं सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत होंगी आपके कार्य आपको सबके सामने एक योग्य व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करेंगे आपके घर में आपके जीवन में शुभ कार्य होने के योग हैं जैसे किसी का विवाह होना या इसी नवजात का जन्म लेना ऐसे शुभ कर्म आपके यहां हो सकते हैं अगर आप लड़की हैं तो आपका विवाह भी हो सकता है आपका मन सामाजिक और आध्यात्मिक दोनों कार्यों में समान रूप से लगेगा आप अपने आपको दोनों जगह समान रूप से स्थान देंगे इस वर्ष आप कार्यों को सही तरीके से पूरा करने के चक्कर में स्वयं को उस कार्य में संलग्न कर देंगे ये स्वभाव आपकी परेशानी बढ़ा सकता हैं इस वर्ष आप नोकरी और व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ होगा पर जो अध्यापक अधिवक्ता और भोजन से जुड़े कार्यों के लोगों को लाभ मिलेगा आपको निंदा और अहंकार से बचना चाहिए क्योंकि ये आपका रास्ता रोक सकती हैं छात्रों को भी अच्छी सफलता मिल सकती हैं अगर वो अपना मन और ध्यान पढ़ाई और तैयारी में लगाए तो ,
 आपका स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप को अपना ध्यान रखना चाहिए कोई विशेष परेशानी होगी पर कुछ लोगों को पेट या कर्क रोग से सावधानी रखनी चाहिए किसी भी की कोई परेशानी महसूस होने पर चिकित्सक की सलाह ले भगवान विष्णु की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

रविवार, 5 दिसंबर 2021

अंक 1-2-3 का वर्ष "2022" का भविष्य फल।।

1
अंक के लिए यह वर्ष साधारण रहने वाला है इस कारण आपको पूरे वर्ष हर कार्य में मेहनत और धैर्य और एकाग्रता के साथ कार्य करना होगा क्योंकि आपको आपके सफलता में वह स्थान नहीं बनेगा जो आप चाहते होंगे क्योंकि आप समय-समय पर आप अपनी एकाग्रता को खो देंगे लापरवाही करेंगे जिससे आपको वह मनचाही सफलता प्राप्त नहीं होंगी जो आपकी चिंता बढ़ा देगी और इस वर्ष आप अपने आप को अकेला महसूस करेंगे जिससे आपके मनोस्थिति पर प्रभाव पड़ेगा जो आपके लिए अच्छा नहीं है आप कभी-कभी आलस और मन के अनुरूप चलने के कारण नई समस्याएं खड़ी कर लेंगे आपका मन अध्यात्म की ओर समाज की ओर ज्यादा रहेगा इस वर्ष अपना धन ज्यादातर यात्रा में व्यय करेंगे यह यात्राएं आपको कोई विशेष लाभ तो नहीं देंगे पर आपको स्वस्थ रखने में आपकी मदद करेंगी इसलिए आपके लिए धार्मिक स्थान की यात्रा गया किसी जल स्थान की यात्रा यह किसी हरे-भरे स्थान की यात्रा अपने परिवार के साथ करना शुभ रहेगा कोई भी महत्वपूर्ण कार्य जब तक पूरा ना हो जाए किसी के साथ उस बात को सांझ ना करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा छात्रों के लिए यह वर्ष साधारण ही रहेगा उपरोक्त जो बताया गया है वही स्थिति छात्रों की रहेंगे स्वास्थ्य इस वर्ष साधारण ही रहेगा जिस कारण आपको अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए आपको अपने मन और चर्म रोग और मानसिक और पैरों का कोई समस्या आपको परेशान कर सकते हैं किसी तरह की कोई जरूरत होने पर चिकित्सक की सलाह ले आपके लिए भगवान विष्णु या गणपति जी की आराधना करना शुभ रहेगा।।

2
अंक के लिए यह वर्ष बहुत कठिन रहने वाला है क्योंकि यह वर्ष कठिन परीक्षा लेने वाला है इस कारण अपने आप को मेहनत करने के लिए तैयार कर ले क्योंकि आप पूरे वर्ष परेशानी और मुश्किल का सामना करते हुए अपने आप को आएंगे इस वर्ष आपका अपने हर कार्य में कोई न कोई बहाना परेशान करती रहेगी आप अपने आप को तरफ से परेशानी में घिरा पाएंगे इस कारण अत्यधिक तनाव और दबाव में महसूस करेंगे धन का अपव्यय होगा स्थान परिवर्तन भी करना पड़ सकता है नौकरी पेशा लोगों को ज्यादा परेशानी महसूस होगी जो आपकी वाणी को प्रभावित करेगी जिसके कारण आप कड़वा बोलने लगेगें जो आपके लिए अच्छा नहीं है वाणी में आकर्षण और विनम्रता बनाए रखें जिससे आप अपने कार्यों को पूरा करा सके दबाव और तनाव आपको क्रोधी और बीमार बना सकता है इस कारण आप अपना ध्यान रखें शांति और स्थिरता और संयम से काम करे ये आपको स्वस्थ और प्रसन्न बना सकता है लोहे या रासायनिक समान से जुड़े लोगों को या यांत्रिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ देने वाला वर्ष भी है चोट और दुर्घटना होने के योग बन रहे हैं इस कारण वाहन सावधानी से चलाएं स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप को नींद की या नसों की या सनायु तंत्र से जुड़े रोग आपको परेशान कर सकते हैं किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह ले और  हनुमान जी या महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

3
अंक के लिए ये वर्ष आपके लिए साधारण फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे पर परिश्रम का वो प्रतिफल नही मिलेगा जो अपेक्षा कर रहे होंगे पर आप अपने सभी को ऊर्जा और उत्साह और उमंग उल्लास के साथ करने का प्रयास करेंगे जो आपके लिए शुभ रहेगा इस वर्ष आप अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे नई सोच समझ के अनुसार कुछ नया करने का प्रयास भी करेंगे जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों को ज्यादा लाभ होगा ऐसे योग हैं पर जमीन से जुड़े मामलों में ये कुछ को सफलता तो कुछ की परेशानी बढ़ा सकता है क्योंकि न्यायालय में विवाद की स्थिति में आपकी मुश्किल बढ़ सकती हैं क्योंकि आप जल्द कार्य को पूरा करने के स्वभाव के कारण एक नई मुश्किल बुला सकते हैं वही सेना या पुलिस की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी पर अपने क्रोध और आवेश को नियंत्रण में रखें अन्यथा सरकार के साथ विवाद आपको जेल में पहुंचा सकता हैं चोट और दुर्घटना के योग बन रहे हैं इस कारण आप अपना ध्यान रखें स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर आप स्वस्थ रहेंगे साधारण कोई रोग आपको परेशान कर सकते हैं बस इस बात का ध्यान रखें हनुमान जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

रविवार, 28 नवंबर 2021

"भारत" और वर्ष "2022"

इस वर्ष का अंक का योग करे तो '6' आ रहा है मूलांक भी है इस तरह से देखे तो ये वर्ष शुभ फल देने वाला है पर वर्ष 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है जो शुभ नही है क्योंकि इस कारण राजा शुक्र और मंत्री शनि ग्रह है इस कारण जो भारत के लिए शुभ संकेत नहीं है क्योंकि ये दंड और न्याय के स्रोत हैं इस कारण हर चीज की गति को धीमी कर देंगे इस कारण हर जनता को परेशानी देने वाला है न्याय पालिका पूरे वर्ष अधिक सक्रिय रहेगी जिससे सत्ता और न्याय पालिका टकराव होने की संभावना है राजा शुक्र होने के कारण पूरे वर्ष सुख और विलासिता को देने वाला है इस कारण भारत में पूरे वर्ष इस तरह के कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ होगा कला जगत में सफलता के नए कीर्ति मान स्थापित होंगे वही कला जगत से जुड़े हुए बहुत सारे लोग को हम खो देगें जिनमे से कुछ अप्राकृतिक मृत्यु के समाचार सामने आएंगे सिनेमा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और विवाह कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ होगा सोने चांदी जैसी धातुओं की कीमत में वृद्धि होगी कुछ चिरपरिचित लोगों के बारे में अप्रत्याशित प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आएगी तो कुछ इस वर्ष प्रेम के प्रति लोगों में झुकाव रहेगा पर ये सब क्षणिक सुख से ज्यादा नहीं होगा वर्षा ऋतु साधारण रहेगी जिससे सब कुछ शुभ होगा सरकार भी बहुत ज्यादा जनता को राहत देने वाले निर्णय करेगी धन व्यय अधिक मात्रा में होगा जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे सकता हैं रोजगार के मामलों में कोई ख़ास सफलता नहीं मिलेगी जो भारत के लोगों की चिंता बढ़ा सकती हैं
भारत के लिए शुभ समय 15 मार्च से 14 मई तक, 17 सितंबर से 4 नवंबर तक, हैं।।
1जनवरी से 21फरवरी तक, 15 मई से 1 जून तक, 2जून से 1 जुलाई तक साधारण समय रहेगा।।
22फरवरी से 14 मार्च तक,  2 जुलाई से 16 सितंबर तक, और 5 नवंबर से 31 दिसंबर तक सावधानी और सतर्क रहने वाला समय होगा।।जो शुक्र ग्रह का अंक है और जो भारत का 

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...