सोमवार, 26 जनवरी 2026

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 हैFACEBOOK
मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक 1+4+8+1+9+4+7=34=3+4=7 है भाग्यांक 7 है जो केतु ग्रह का अंक है |
14/8/2025 का योग करते है तो 13 आता है जिसका योग 4 आता है जो राहु ग्रह का अंक है जो ये बता रहा है कि वो अप्रत्याशित निर्णय लेगा और राजनीतिक कार्य होंगे आंतरिक रूप से परेशान रहेगा और ऐसे कार्य होंगे जिससे जनता भी हैरान हो जाएगी दुर्घटना और अपराधिक कार्य ज्यादा होंगे जिसको सरकार ओर पुलिस और सेना को चुनौती होगी वहीं इस 2026 वर्ष का अंक ओर भाग्यांक का योग करते है तो 7+1=8 आता है जो शनि का अंक है जो जनता का प्रतिनिधित्व करता है जो ये बता रहा है कि सरकार ओर जनता के बीच में तनाव बढ़ता रहेगा और सरकार का विरोध होगा जो एक तरह से सेना का विरोध होगा जिसको सेना दबाने का प्रयास करेगी ये स्थिति पूरे देश की रहेगी जहां पर सेना को हिंसक रूप देखा जाएगा जिससे सरकार के लिए गए निर्णय लागू करने में परेशानी होगी और धीरे धीरे ये स्थिति राज्य ओर राष्ट्रीय ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नजर आएगी आर्थिक स्थिति भी खराब होती जाएगी कर्ज की मार बढ़ती जाएगी महंगाई की कोई सीमा नहीं होगी क्या करे ओर क्या न करे |
14/8/2026 का योग 5 आ रहा है ये बताता है पाकिस्तान अपनी किसी भी बात पर टीका नहीं रहेगा वो बार बार अपनी नीति रीति को बदलता रहेगा जिसके कारण उसकी प्रासंगिकता खत्म होने लगेगी वो अपने निर्णय सही और गलत को देख कर नहीं लेगा वो किसके लिए लेने है ये देख कर लेगा जो उससे नई मुसीबत में डाल सकता है इसको समझने को वहां के सत्ता पर बैठे हुए लोग 2027 पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है इस वर्ष 2027 का अंक 2 है और इनका भाग्यांक 7 अंक है जिसका योग 7+2=9 आ रहा है जो इस वर्ष में युद्ध की स्थिति, दुर्घटना, अग्नि कांड, रक्तपात की स्थिति बनेगी और कर्ज की स्थिति ओर भी खराब हो जाएगी आंतरिक विरोध के दबाने के लिए सेना हिंसक रूप लेगी जिससे जनता को हानि होगी सेना किसी भी तरह से स्थिति को नियंत्रित करने को कुछ भी करने को तैयार दिखाई देगी पाकिस्तान को दक्षिण ओर दक्षिण पश्चिम में खूनी संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है ।।INSTAGRAM

शनिवार, 17 जनवरी 2026

सयुक्त राष्ट्र अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

यूनाइटेड स्टेट अमेरिका स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई 1776 को मनाया था इसके अनुसार मूलांक 4 और भाग्यांक 4+7+1+7+7+6=5

इसके अनुसार अमेरिका का मूलांक 4 है जो राहु ग्रह का अंक है और भाग्यांक 5 है ये बुध ग्रह का अंक है।।

Facebook 4 जुलाई 2025 का 2 योग आ रहा है जो भावनात्मक और मूड में बदलाव का सकेत है जो सभी को दिखाई दे रहा है नीति और रीति दिनों को बदल रहा है 

$ 4 जुलाई 2026 का योग 3 आ रहा है ये अपनी नीति पर आगे बढ़ेगी जो अमेरिका के लिए सही हो या न हो पर उसी पर ही जायेंगे अपना लाभ के अलावा कुछ भी नहीं देखेगा अमेरिका के अंदर महंगाई अपने चरम पर जाने लगेगी अमेरिका की मुद्रा का विघटन और अवमूल्यन शुरू होने की शुरुआत हो जाएगी 

$ 4 जुलाई 2027 का योग 4 आ रहा है इस वर्ष से अमेरिका ऐसे फैसले लेगा जिससे विश्व में नए युद्ध शुरू करेगा जो अपने अभिमान के लिए लड़ेगा जिसके कारण वो विश्व में अकेला हो जाएगा और अपनी कथनी और करनी के कारण उसकी ऐसी स्थिति हो जाएगी 

$ 4 जुलाई 2028 का योग 5 आ रहा है जिसके कारण अमेरिका की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से खराब हो जाएगी और वो इससे बचने के लिए गलत निर्णय करेगा और अपने को ओर गंभीर आर्थिक संकट में डाल देगा जिससे उसके अंदर जनता का विद्रोह ओर विरोध शुरू हो जाएगा 

$ 4 जुलाई 2029 का योग 6 आ रहा है जो अमेरिका को राजनीतिक अस्थिरता की ओर लेकर जाएगा और आंतरिक विरोध भी इसके साथ होगे जो अमेरिका के लिए सही नहीं होंगे 


----------------------------------------------------

डोनाल्ड ट्रंप का जनम 14 जुलाई 1946 को हुआ है इनका मूलांक 5 और भाग्यांक 1+4+7+1+9+4+6=5 

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को सयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ ली थी 

@ 14 जुलाई 2024 का योग 2 आ रहा है जो इनके लिए अच्छा नहीं था पर इनके द्वारा किए गए वादे और स्वाद उस समय के अनुसार लोगों के साथ जुड़ गए अमेरिका एक आर्थिक मंदी के चक्कर में था जो इनके भावनात्मक स्वाद के कारण इनके विपक्षी नेता को प्रभावी होते हुए भी उसे पीछे कर के आगे आ गए 

@ 14 जुलाई 2025 का योग 3 आ रहा है जो इनके अंदर एक अभिमान को जन्म दे रहा है और ये उस अभिमान की पूर्ति के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है हानि ओर लाभ से इनको कोई मतलब नहीं है इनको अपने मन की संतुष्टि चाहिए बस ओर कुछ नहीं 

 14 जुलाई 2026 का योग 4 आ रहा है जो इनके लिए परेशानियों का समय रहने वाला है इस वर्ष इनको राजनीतिक परेशानियां होंगी जो अत्याशित रूप से नए नए मामलों में घिरते नजर आएंगे इस समय में इनके राजनीतिक शत्रु इनको सत्ता से हटाने का पूर्ण प्रयास करेंगे 

@ 14 जुलाई 2027 का योग 5 आ रहा है जो इनके लिए मिला जुला रहने वाला होगा इस वर्ष ये अपने निर्णयों को फिर से लागू करने का प्रयास करेंगे जिससे इनके मानसिक स्थिति पर सवाल उठने लगेंगे कि ये स्वस्थ है या नहीं 

@ 14 जुलाई 2028 का योग 6 आ रहा है इस वर्ष इनके पुराने महिला मित्रों के साथ सम्बन्धों के पुराने मामले सामने आ सकते है जिससे इनको कोर्ट में मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है और अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ सकता है इनके ऊपर किसी को विशेष आर्थिक लाभ देने का मामला भी उठ सकता है 

****हमारे द्वारा किया गया ये प्रयास एक ज्योतिषय गणना मात्र है और जो भी #अमेरिका और #राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिनांक #Date ली गई हैं वो #गूगल से प्राप्त है और इसमें किसी भी तरह की कोई भी गलती होने पर हमारे द्वारा की गई सभी बाते गलत हो सकती हैं।।

गुरुवार, 1 जनवरी 2026

सूर्य राशि के अनुसार वर्ष 2026 का वर्षफल||

सूर्य राशि अनुसार वर्ष "2026" का वर्षफल||

मकर राशि {14 जनवरी से 13 फ़नवरी तक}
इस राशि के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है जो इस समय काल में जिनका जन्म हुआ वो जो लोग इस वर्ष किसी भी तरह की सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे है उनको नौकरी मिलने योग बन रहे है और जो लोग नौकरी कर रहे है उनके पदोन्नति के योग है खास कर उनके लिए IAS ओर IPS की पोस्ट पर है 
पर कुछ लोगों के कार्य पर की सही नीति नहीं होने पर उनको स्थानांतरण भी प्राप्त होगा अनचाही जगह पर |
स्वास्थ्य की समस्या का सामना करना पड़ सकता है जैसे नेत्र रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग और उदर विकार भी किसी भी हो सकता है |
सूर्य की आराधना करे अवश्य लाभ होगा !

कुंभ राशि {14 फरवरी से 13 मार्च तक}
इस राशि के वालों के लिए ये वर्ष साधारण ही रहेगा इस कारण आपको अपने कार्यों सावधानी ओर ध्यान ओर गुप्त तरीके से करना ही सही रहेगा और उनको मन की समस्या के कारण बीच में न छोड़े और कोई धन व्यय के लिए या निवेश के लिए कोई योजना बना रहे है तो उसको अगले वर्ष तक टाल सकते है तो ताल दीजिए अन्यथा धन की समस्या का सामना करना पड़ेगा मन की स्थिति बार बार बदलती रहेगी इस कारण कार्य करने में समस्या आ सकती है |
स्वास्थ्य मे चरम रोग, नेत्र रोग, अस्थमा या सर्दी जुकाम जैसे रोग पूरे वर्ष परेशान करते रहेंगे इससे बचाव करे और सावधानी रखे |
महादेव की आराधाना करे अवश्य लाभ होगा|

मीन राशि { 14 मार्च से 13 अप्रैल तक}
इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है इस कारण आपने पूरे वर्ष अपने हर कार्य को शुरू तो पूरे उत्साह के साथ करेंगे पर एक समय के बाद आपका उत्साह और धैर्य जवाब देने लग जाएगा जिसके कारण आप अपने कार्य को बीच में ही छोड़ सकते है जो आ[के लिए बिल्कुल भी सही होगा इस कारण आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ये बात में खास कर विद्यार्थी वर्ग ओर नए व्यवसाय और व्यापार शुरू कर चुके है या करेंगे उनके लिए बता रहा हूं अपने मन को नियंत्रित करे और संयमित कर के कार्य करेंगे तो सब कुछ अच्छा रहेगा क्योंकि इससे अगला वर्ष और भी कठिन हो सकता है |
स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष आपको मानसिक समस्याएं, ओर चोट चपेट लगती रहेंगी पैरों में इस बात का ध्यान रखें |
गणपति जी आराधना करे तो अवश्य लाभ होगा!

मेष राशि {14 अप्रैल से 13 मई तक}
इस राशि के वालों के लिए ये वर्ष साधारण ही रहेगा इस कारण आपको अपने कार्यों सावधानी ओर ध्यान ओर गुप्त तरीके से करना ही सही रहेगा और उनको मन की समस्या के कारण बीच में न छोड़े और कोई धन व्यय के लिए या निवेश के लिए कोई योजना बना रहे है तो उसको अगले वर्ष तक टाल सकते है तो ताल दीजिए अन्यथा धन की समस्या का सामना करना पड़ेगा मन की स्थिति बार बार बदलती रहेगी इस कारण कार्य करने में समस्या आ सकती है |
स्वास्थ्य मे चरम रोग, नेत्र रोग, अस्थमा या सर्दी जुकाम जैसे रोग पूरे वर्ष परेशान करते रहेंगे इससे बचाव करे और सावधानी रखे |
महादेव की आराधाना करे अवश्य लाभ होगा|

वृषभ राशि {14 मई से 13 जून तक }
इस राशि वाले के लिए ये वर्ष शुभ नहीं रहने वाला है इस कारण आप अपने कार्यों विशेष सावधानी बनाए रखें इस आप अपने कार्यों को गोपनीय तरीके से करे विशेष कार्यों को ओर पूरा होने तक किसी से साझा नहीं करना उचित रहेगा क्योंकि इस वर्ष कार्यों में बढ़ाओ और समस्याओं का आमना सामना आप से होता ही रहेगा जो आपको बार बार आपको क्रोधित और उग्र और असहनशील बना सकता है जो अनावश्यक रूप से आपकी समस्याओं को ओर बढ़ा सकता है इस वर्ष तन मन ओर धन सब तरफ से परेशानी महसूस होगी |
स्वास्थ्य की तरफ से भी समस्याएं दिखाई दे रही है नसों का रोग, जोड़ो में रोग, चोट ओर दुर्घटना के योग है वाहन सावधानी से चलाए |
हनुमान जी की आराधना करे अवश्य लाभ होगा!

मिथुन राशि {14 जून से 13 जुलाई तक }
इस राशि के लिए ये वर्ष मिला जुला रहने वाला है इस कारण आपको कुछ कार्यों में सफलता प्राप्त होगी वहीं कुछ कार्य आपके अत्यधिक क्रोध के कारण देर से पूरे होंगे जो व्यक्ति सेना, पुलिस, या सुरक्षा बल से जुड़े हुए है उनको पदोन्नति प्राप्त होगी पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा क्योंकि दुर्घटना और चोट लगने के पूरे योग है और जो लोग सुरक्षा बल में जाने की तैयारी कर रहे उनके लिए भी अच्छा रह सकता है पर धन देकर किसी भी तरह का कार्य न करे तो अच्छा रहेगा अन्यथा कानूनी मामलों में फंस सकते है |
जो व्यक्ति भूमि और भवन का व्यवसाय या व्यापार कर करे है वो किसी भी विवादित मामलों से दूर रहना ही उचित होगा अन्यथा आप अनावश्यक रूप से किसी कानूनी मामलों में उलझ सकते जो आपको धन हानि के साथ मान की हानि भी करा सकता है|
स्वास्थ्य की दृष्टि से दुर्घटना और चोट लगने के योग है साथ ही किसी तरह की शल्य चिकित्सा के भी योग दिखाई दे रहे सावधानी रखे |
हनुमान जी या कार्तिकेय जी आराधना करे अवश्य लाभ होगा |

कर्क राशि { 14 जुलाई से 13 अगस्त तक}
इस राशि वालों के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है इस कारण आपने पूरे वर्ष अपने हर कार्य को शुरू तो पूरे उत्साह के साथ करेंगे पर एक समय के बाद आपका उत्साह और धैर्य जवाब देने लग जाएगा जिसके कारण आप अपने कार्य को बीच में ही छोड़ सकते है जो आ[के लिए बिल्कुल भी सही होगा इस कारण आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ये बात में खास कर विद्यार्थी वर्ग ओर नए व्यवसाय और व्यापार शुरू कर चुके है या करेंगे उनके लिए बता रहा हूं अपने मन को नियंत्रित करे और संयमित कर के कार्य करेंगे तो सब कुछ अच्छा रहेगा क्योंकि इससे अगला वर्ष और भी कठिन हो सकता है |
स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष आपको मानसिक समस्याएं, ओर चोट चपेट लगती रहेंगी पैरों में इस बात का ध्यान रखें |
गणपति जी आराधना करे तो अवश्य लाभ होगा|

सिंह राशि { 14 अगस्त से 13 सितंबर तक }
इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है इस कारण अपने कार्यों के प्रति सचेत रहे तो अच्छा रहेगा अपने अधिकारियों से ओर अपने बड़े बुजुर्ग से किसी भी तरीके का दुर्व्यवहार ओर अपमान जनक बात न करे और सामान्य व्यवहार करे सभी के साथ तो अच्छा रहेगा चाहे वो आपसे छोटा हो या बड़ा|
आपके मन ओर मस्तिष्क की स्थिति बार बार बदलती रहेगी मतलब मूड में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी जो कभी अच्छी ओर कभी खराब हो सकती है|
स्वास्थ्य की दृष्टि से साधारण ही रहेगा कोई विशेष समस्या नहीं दिखाई दे रही है पर मन की कोई समस्या होने पर ध्यान रखें और जल के पास घूमना या हरि घास पर घूमना अच्छा रहेगा |
गणपति जी आराधना करे तो अवश्य ही लाभ होगा|

कन्या राशि {14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक}
 इस राशि के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है पर अहंकार का भाव इनके लिए समस्याएं खड़ी कर सकता हैं जो इनके लिए अच्छा नहीं होगा अपनी जो भी योजनाएं धन से जुड़ी हो, परिवार से जुड़ी हो, या व्यापार या नौकरी से जुड़ी हो सब आपकी समझदारी से सुलझ जाएगी।
आप अपने हर कार्य को पूर्ण योजना बना कर करेंगे और बिना किसी की सहायता के क्योंकि इस वर्ष आपको रोकने वाला कोई नहीं हैं।
अत्यधिक कार्य करना आपके लिए शुभ नहीं है क्योंकि अतिरिक्त कार्य आपके स्वास्थ्य को नुकसान कर सकता है और आपको हृदय रोग, उदर रोग और मानसिक चिंता देगा जो भविष्य में आपकी परेशानी बढ़ा सकती हैं इस बात का ध्यान रखें और किसी को भी निचा दिखाने का या अपने को सब कुछ समझने की गलती बिल्कुल भी न करें ये भविष्य में आपको बड़ी हानि कर सकती हैं।
भगवान विष्णु या कृष्ण जी आराधना करें तो अवश्य लाभ होगा।

तुला राशि { 14 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक}
इस राशि के लिए ये वर्ष आपके लिए मिला जुला रहने वाला है इस कारण आपको अपने कार्यों में सफलता और असफलता का मिला जुला असर दिखाई देगा ख़ास कर धन के मामलों में अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत होगी चाहे आप निवेश करें, व्यय करें, या किसी को उधार दे रहे हों क्योंकि ये समय मिला जुला होने के कारण धन व्यय अधिक होगा और धन फंसने ओर अटकने और उधार देने पर संयम रखे तो अच्छा रहेगा।
नौकरी या व्यापार कर रहे सभी व्यक्ति इस बात का ध्यान रखें कि बदलाव सोच समझ कर करें क्योंकि इस समय निर्णय गलत होने की संभावना बनी हुई दिखाई दे रही है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से साधारण रहेगा मानसिक स्थिति, साधारण रोग और चर्म रोग समस्या का कारण रहेंगे इस बात का ध्यान रखें।
माता दुर्गा या कृष्ण जी आराधना करें तो अवश्य लाभ होगा।

वृश्चिक राशि {14 नवम्बर से 13 दिसंबर तक }
इस राशि के लिए ये वर्ष मिला जुला रहने वाला है इस कारण आपको कुछ कार्यों में सफलता प्राप्त होगी वहीं कुछ कार्य आपके अत्यधिक क्रोध के कारण देर से पूरे होंगे जो व्यक्ति सेना, पुलिस, या सुरक्षा बल से जुड़े हुए है उनको पदोन्नति प्राप्त होगी पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा क्योंकि दुर्घटना और चोट लगने के पूरे योग है और जो लोग सुरक्षा बल में जाने की तैयारी कर रहे उनके लिए भी अच्छा रह सकता है पर धन देकर किसी भी तरह का कार्य न करे तो अच्छा रहेगा अन्यथा कानूनी मामलों में फंस सकते है |
जो व्यक्ति भूमि और भवन का व्यवसाय या व्यापार कर करे है वो किसी भी विवादित मामलों से दूर रहना ही उचित होगा अन्यथा आप अनावश्यक रूप से किसी कानूनी मामलों में उलझ सकते जो आपको धन हानि के साथ मान की हानि भी करा सकता है|
स्वास्थ्य की दृष्टि से दुर्घटना और चोट लगने के योग है साथ ही किसी तरह की शल्य चिकित्सा के भी योग दिखाई दे रहे सावधानी रखे |
हनुमान जी या कार्तिकेय जी आराधना करे अवश्य लाभ होगा।

धनु राशि { 14 दिसम्बर से 13 जनवरी तक }
इस राशि के लिए ये वर्ष आपके लिए मिला जुला रहने वाला है इस कारण आपको अपने कार्यों में सफलता और असफलता का मिला जुला असर दिखाई देगा ख़ास कर धन के मामलों में अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत होगी चाहे आप निवेश करें, व्यय करें, या किसी को उधार दे रहे हों क्योंकि ये समय मिला जुला होने के कारण धन व्यय अधिक होगा और धन फंसने ओर अटकने और उधार देने पर संयम रखे तो अच्छा रहेगा।
नौकरी या व्यापार कर रहे सभी व्यक्ति इस बात का ध्यान रखें कि बदलाव सोच समझ कर करें क्योंकि इस समय निर्णय गलत होने की संभावना बनी हुई दिखाई दे रही है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से साधारण रहेगा मानसिक स्थिति, साधारण रोग और चर्म रोग समस्या का कारण रहेंगे इस बात का ध्यान रखें।
माता दुर्गा या कृष्ण जी आराधना करें तो अवश्य लाभ होगा।

***** इसमें जो समय काल राशि के पास में बताया गया है वो सूर्य का राशि अनुसार गोचर है और उस समय काल में जिस व्यक्ति का जन्म हुआ है वो उसकी वो राशि हो जाती हैं ये सूर्य राशि या अंक ज्योतिष के अनुसार बताया गया है।।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

अंक और वर्ष 2026

अंक और वर्ष 2026


अंक 1 

के लिए ये वर्ष 2026 साधारण ही रहेगा इस कारण आप अपने सभी कार्यों को टालने या अन्य किसी को सौंपने की कोशिश नहीं करे तो अच्छा होगा समय पर सब कुछ करेंगे तो उसके परिणाम अनुकूल प्राप्त होंगे अन्यथा आप अपनी लापरवाही से परेशान होने की व्यवस्था कर सकते हैं।

नौकरी करने वाले लोगों का स्थान परिवर्तन और नौकरी परिवर्तन दोनों ही हो सकते है आवेश और जोश में आकर कुछ भी न करें तो अच्छा होता हैं।

आपकी समस्याओं का जनक आपका मन है वो मूड में बदलाव लाता रहेगा जो आपके कार्य करने के भाव को प्रभावित करेगा जिससे आप अपने कार्यों को टालने या दूसरे को करने को कह सकते हैं पर उसके परिणाम अनुकूल नहीं होंगे 

धन व्यय अधिक होगा, घूमने फिरने ज्यादा समय देंगे एक हद तक तो ठीक है उससे अधिक फिर आपकी परेशानी को बढ़ा देगा

स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर जो पूर्व से दमा, उदर रोग, चर्म रोग, और मूड स्विंग से ग्रस्त है वो अपने उपचार में किसी तरह की कोई लापरवाही न करें 

किसी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर महादेव जी की आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।


अंक 2

के लिए ये वर्ष 2026 शुभ रहने वाला है खास कर महिला जातकों के लिए , इस वर्ष आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में अपनी पूरी जानकारी ओर ताकत लगा देंगे जिससे आपके सभी कार्य समय से पूर्व ही पूर्ण हो जाए बिना किसी बाधा के ,

आप अपने जीवन में पूर्व नियोजित कार्य योजना के अनुसार ही कार्य करेंगे वैसे तो आप के साथ कोई परेशानी नहीं दिखाई दे रही हैं और आ भी गई तो उससे निकलने के तरीके आप खोज रखे हैं 

जो लोग इस वर्ष सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उनको सफलता मिलेगी और जो लोग कोई किसी विशेष परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको भी सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही हैं 

आप अपने आवेश और वाणी पर नियंत्रण रख कर कार्य करेंगे तो अच्छा रहेगा अन्यथा आप अपने स्वयं के मित्रों को शत्रु बना सकते हैं 

महिला जातकों का विवाह तय हो सकता है या विवाह भी हो सकता है।

स्वास्थ्य साधारण रहेगा कोई विशेष परेशानी नहीं होगी पर जो पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त है वो सावधानी रखे अन्यथा परेशानी को बढ़ा सकते हैं चिकित्सक की सलाह लेते रहे ।।

किसी भी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर भगवान विष्णु जी की आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।


अंक 3

के लिए ये वर्ष 2026 कोई विशेष नहीं रहने वाला है इस कारण आप अपने जीवन में धैर्य और धीरज से कार्य करें तो अच्छा रहेगा 

आपके निर्णय समयानुकूल नहीं होंगे और गलत होने की पूर्ण संभावना है सावधान रहें बिना किसी पूर्ण जानकारी के कोई भी कार्य न तो अच्छा होगा 

आपके विचार के अनुसार इस वर्ष कुछ भी नहीं होने वाला है जो होगा वो आपके विपरीत होने की पूर्ण संभावना है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को जल्दबाजी ओर दूसरों के भरोसे पर न करें अन्यथा वह कभी भी पूर्ण नहीं होंगे इस बात को याद रखे 

धन व्यय अधिक होगा, धन के लेनदेन में सावधानी रखे बिना विचार विमर्श किए कुछ भी न करें 

क्रोध और आवेश से बचने का प्रयास करें अन्यथा आप अपनी परेशानियों को बढ़ा सकते हैं और अकारण ही मित्र भी शत्रु बन जाएंगे 

चोट और दुर्घटना के योग हैं सावधानी रखे जल्दबाजी में कुछ भी न करें रोग परेशान करते रहेंगे और उपचार भी संभव नहीं होगा 

किसी भी तरह की विशेष परेशानी होने पर माता दुर्गा की आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।




अंक 4

के लिए ये वर्ष 2026 मिला जुला फल देने वाला है इस कारण आप को अपने कुछ कार्यों में सफलता आपकी अपेक्षा के अनुसार मिलेगी और कुछ में सफलता नहीं मिलेगी आपके वाणी से कार्य हो जाएंगी आप अपने सभी कार्यों को योजना के अनुसार पूरा करेंगे जो लोग बोलकर कार्य करते है उनके लिए ये वर्ष सफलता का अच्छा समय है जो चाहेंगे वो पाएंगे आपको कोई अपनी बुद्धि से हरा नहीं सकता हैं और आप को धन और मन को सोच समझ कर ही देंगे पर फिर भी ध्यान रखें अन्यथा उसको दान समझ कर दे कि ये नहीं आएगा 

स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आपको कुछ न कुछ परेशानी लगी रहेगी खास कर हार्मोन्स के गड़बड़ होने की जिसके कारण आपको मूड स्विंग होंगे जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं और हकलाने ओर याददाश्त की समस्या हो सकती हैं जो आपको परेशान कर सकती हैं 

किसी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर भगवान विष्णु जी या गणपति जी आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।


अंक 5

इस अंक के लिए ये वर्ष 2026 का वर्ष आप के लिए कोई विशेष सफलता देने वाला तो नहीं है पर साधारण रहेगा इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में सक्षम हैं लेकिन आपके कार्यों लटकाने की प्रवृति आपकी शत्रु बन सकती हैं इस बात का ध्यान रखें वैसे कोई विशेष परेशानी होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं 

पर इस वर्ष आप धन व्यय करने में सबसे आगे होंगे और विलासिता और वैभव का प्रदर्शन करेंगे जो आपके लिए शुभ नहीं है इससे कर्ज के जाल में फंसे जो आपके लिए अच्छा नहीं है।

इस अंक के लोगों को विपरीत लिंगी की तरह आकर्षित होंगे विवाहतर संबंध हो सकते हैं जो आपके चरित्र पर दाग लगा सकते है 

स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर आपके पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त है तो सावधानी बनाए रखें 

इस वर्ष यौन रोग मूत्र रोग शुगर रोग आपको परेशानी में डाल सकता हैं सावधानी रखे और तुरंत चिकित्सक की सलाह ले 

किसी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर आप माता लक्ष्मी या महादेव जी आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।


अंक 6

के लिए ये वर्ष 2026 साधारण रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने के लिए ज्यादा ध्यान ओर मन को रखना होगा अन्यथा या तो वो अपेक्षा अनुसार परिणाम नहीं देंगे या वो पूरा नही होंगे आप अपने मन ओर मस्तिष्क में ज्यादा विचारों को एक साथ रखेंगे जिसके कारण आप किसी भी कार्य पर ध्यान नहीं देंगे और आपके ऊपर अनावश्यक दबाव आएगा जो आपको परेशान करेगा आप अपनी बातों को पूर्ण रूप से दूसरे को समझाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे 

अपने को शांत और संयमित रखने के लिए योग ओर ध्यान का प्रयोग करें तो अच्छा रहेगा 

आप अपने परिवार और मित्रों के साथ समय बिताना पसंद करेंगे जो आपके लिए शुभ होगा 

यात्राओं पर जाएंगे जो धार्मिक स्थानों या जल स्थान या पहाड़ी क्षेत्र होंगे 

आपके लिए कोई भी विशेष निर्णय नहीं लेना ही अच्छा रहेगा ओर आपको धन के व्यय में ओर लेनदेन में सावधानी रखें या न दे तो अच्छा रहेगा अन्यथा यह आपको वापस नहीं आयेगा 

स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आपको कोई विशेष परेशानी नहीं होगी पर पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं तो सावधानी बनाए रखें और समय समय पर चिकित्सक की सलाह लेते रहे।। किसी भी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर गणपति जी आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।


अंक 7 

के लिए ये वर्ष 2026 शुभ नहीं रहने वाला है इस कारण आप अपने आप को इसके लिए तैयार रखें तो अच्छा होगा क्योंकि एक परेशानी जाएगी और दूसरी आएगी इस कारण आप अपने को पूरे वर्ष इस तरह से ग्रस्त पाएंगे जो आपको मानसिक और मन ओर धन से परेशान होंगे आपके कार्यों में कोई न कोई अवरोध आता रहेगा ओर लंबे समय के लिए लटकने और अटकने का सिलसिला जारी रहेगा जो आपके क्रोध और आवेश और तनाव को बढ़ा देगा इससे आपके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर असर हो सकता है इस कारण आपको ध्यान ओर योग का सहारा लेना चाहिए और समय के साथ सामंजस्य बनाने तभी आपके लिए अच्छा होगा आपको रीढ़ की हड्डी में कोई समस्या, नसों की जकड़न, पैरों में कोई रोग, अनिद्रा रोग परेशान कर सकता है अगर पूर्व से कोई रोग से ग्रस्त हैं वो आपको ज्यादा परेशान कर सकता हैं चोट लगने के योग हैं। अत्यधिक समस्या होने पर महादेव जी या हनुमान जी आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।


अंक 8 

के लिए ये वर्ष 2026 मिला जुला फल देने वाला है इस कारण आपको कुछ कार्यों में सफलता आसानी से मिल जाएगी वहीं कुछ कार्यों में लोगों से सहयोग लेकर कार्य कराने पड़ सकते हैं वैसे आप खुश मिजाज रहेंगे पर नाक पर गुस्सा रखा होगा जो आपके लिए अच्छा नहीं होगा संभल कर व्यवहार और बात करें तो अच्छा रहेगा 

अनावश्यक रूप से किसी दूसरे  के वाद विवाद के मामले में न पड़े तो अच्छा रहेगा अन्यथा परेशानी में डाल सकते हैं खुद को 

जमीन से लाभ के योग हैं पर विवादित स्थान पर अपने को न फंसाए धन और तन दोनों की हानि हो सकती है 

स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर आपके दुर्घटना और चोट लगने के योग बने हुए हैं सावधानी रखे तो अच्छा रहेगा अगर आप पूर्व किसी रोग से ग्रस्त हैं तो शल्य चिकित्सा के योग बन सकते हैं ध्यान रखें और पूर्ण सावधानी ओर उपचार ले किसी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर हनुमान जी आराधना करें अवश्य लाभ होगा।


अंक 9

के लिए ये वर्ष 2026 सफलता देने वाला हो सकता है इसके लिए आपको कोई खास प्रयास करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी पर आपको क्रोध और आवेश इस वर्ष आपके स्वभाव में शामिल होगा जो आपके बनते कार्यों रोक सकता हैं और ये क्रोध और आवेश अकारण ही आपके शत्रुओं में वृद्धि कर सकता हैं इस बात का ध्यान रखें आप अपने स्वयं ही नायक भी है और शत्रु भी हैं अपनी योजनाओं को मूर्त रुप देने में सक्षम हैं बिना किसी  प्रयास के किसी सरकारी कर्मचारी या सरकार से जुड़े होने पर सफलता अच्छा कार्य करेंगे राजनेताओं को भी सफलता मिलेगी 

पर सब कुछ कानून के अनुसार ही करे अन्यथा न्यायालय के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।।

स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको कोई परेशानी होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं पर जो पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं और उपचार ले रहे हैं वो पूर्ण सावधानी बनाए रखें और किसी तरह की लापरवाही न करें इस वर्ष हृदय रोग, नेत्र रोग, अस्थि रोग और कुछ को उदर रोग भी परेशान कर सकता है।

किसी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर सूर्य देव की आराधना करे अवश्य लाभ होगा।।


*****

###ये वर्षफल आपके भाग्यांक के अनुसार बताया गया है 

भाग्यांक आपकी जन्म दिनांक के पूर्ण योग पर प्राप्त होता है 

उदाहरण जन्म दिनांक 10/11/2020

1+0+1+1+2+0+2+0=7 अंक आया है और 7 भाग्यांक है FACEBOOK

भारत और वर्ष 2026

नमस्कार मित्रों, सर्वप्रथम हमारी तरफ से सभी देशवासियों को अंग्रेजी नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। 
हम एक बार फिर आपके सामने प्रस्तुत करें वर्ष ""2026"""भारत"" के लिए कैसा रहने वाला है अब बात करते हैं वर्ष 2026 की इस वर्ष का राजा "सूर्य" ओर मंत्री "बृहस्पति" है
वर्ष 2026 का अंक बनता है "1" और भारत का भाग्यांक है "8" इन दोनों का योग करने पर अंक प्राप्त होता है वह है "9" यह अंक यह बता रहा है की यह वर्ष भारत के लिए शुभ फल लेकर आया है ऐसा नहीं लग रहा है किसी भी प्रकार से ।
इस वर्ष सेना और पुलिस के प्रयोग या उपयोग में ज्यादा आने की संभावनाएं है
 यह वर्ष प्राकृतिक आपदा, भूकंप, सड़क रेल ओर वायुयान दुर्घटनाओं, अनावश्यक वाद विवाद, रक्तपात, अग्निकांड होंगे।
 जनता ओर सरकार के मध्य एक संघर्ष का रूप ले सकते हैं और जो सरकार के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं जन आक्रोश नए नए रूप में सामने आयेगा ये केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के लिए एक समान स्थिति बनी रहेगी सरकार इसको रोकने के लिए पूर्ण शक्ति का उपयोग कर सकती हैं जो जनता में असंतोष को बढ़ा सकता हैं ।
सुरक्षा की दृष्टि से भी ये वर्ष नए कानून और सहयोग को जन्म देगा वहीं सुरक्षा बलों पर नए आतंकी हमले होने की संभावना बढ़ती हुईं दिखाई दे रही है सावधान रहें पूर्वी पश्चिमी भारत और दक्षिण भारत में नए रूप से कोई आपदा या संघर्ष हो सकता है 
जल की अतिवृष्टि (बाढ़)ओर अनावृष्टि (सूखा)दोनों देश में दृश्य होंगी जो महंगाई को बढ़ा देगी खास कर अन्न, सोना लाल और पीले रंग के सामान और सरकारी सेवा भी महंगी होगी जैसे बस किराया, ट्रेन किराया और अन्य सरकारी सेवा ।
इस वर्ष सरकार हर मामले में आक्रामक रूप से करवाई करेगी वो चाहे देश हो या फिर विश्व से जुड़े कोई मामले ।।
सरकार के लिए युवा वर्ग को समझना और मनाना एक कठिन कार्य होगा 

कांग्रेस पार्टी का वर्षफल और वर्ष 2026।।

सर्वप्रथम हमारी तरफ से कांग्रेस पार्टी को प्रकाश अंक ज्योतिष संस्थान की तरफ से अपने 150वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
अब बात करते हैं इनके लिए ये वर्ष बहुत ही कठिन रहने वाला हैं इस कारण आंतरिक राजनीति शुरू हो जाएगी जिसके कारण इनके प्रमुख नेता पार्टी में आंतरिक गतिरोध शुरू होगा और सब प्रभावशाली नेता अपने गुट बना सकते हैं और जिससे पार्टी को आने वाले चुनाव में हानि ओर परेशानी होगी हो सकता है कुछ नेता पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी में चले जाए ये समय शुरू हो गया है पार्टी का जनाधार कम होने वाला लगेगा इस पूरे वर्ष पार्टी अपने आप में ही उलझी रहने वाली है जिस कारण अन्य पार्टी या राजनीतिक दल अपने वर्चस्व को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे 
इनके अपने नेता ही कांग्रेस को परेशान करते रहेंगे और कोई न कोई विवाद खड़ा करते रहेंगे जिससे जनता के सामने कांग्रेस की छवि खराब हो सकती है पर अगले वर्ष स्थिति में सुधार दिखाई देगा पर ये वर्ष 2027 होगा।।

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

व्यापार और वर्ष 2026

नमस्कार मित्रों
सर्वप्रथम हमारी तरफ से सभी व्यापारी बंधुओं को अंग्रेजी वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं।।
वर्ष 2026 के राजा सूर्य ओर मंत्री बृहस्पति जी है इस कारण हम निम्न 10 भविष्य वाणी कर रहे हैं।। 

1- 
इस वर्ष व्यापार में महंगाई का दौर दिखाई देगा ये हर तरह की वस्तुओं और सेवाओं में होगा ख़ास कर उन चीजों में ज्यादा होगा जो पीले रंग की ओर लाल रंग की होंगी चाहे फिर वो खाद्य सामग्री हो या कोई धातु।

2- 
व्यापार में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसका कारण सरकार का नियमों में बदलाव या करवाई के कारण होंगे।

3- 
व्यापार में मंदी का असर अब दिखाई देगा जिसके कारण बहुत सारे लोगों को व्यापार में हानि होगी और व्यापार में बदलाव की तरफ की तरफ भी जाएंगे।

4- 
शेयर बाजार में कुछ शेयर ऊपर जाएंगे और कुछ अपने को नीचे ले जाएंगे इस कारण ध्यान से ट्रेडिंग करना चाहिए।

5- 
सरकार इस वर्ष नए व्यवसाय और व्यापार को शुरू करने वाले लोगों की सहायता करेगी और उनके लिए नई नीति और नियम बनाएगी जिससे नए व्यवसाय शुरू होंगे।

6- 
विदेश में जो लोग एक्सपोर्ट करते हैं वो अपने कार्यों में सावधानी बनाए रखें और बिना बीमा कराए कोई एक्सपोर्ट न करे अन्यथा किसी बहुत बड़ी हानि की संभावना है।

7- 
कर्ज से व्यापार करने वाले सावधानी रखे वरना धन हानि होगी।

8- 
कुछ व्यापार के सेक्टर में उन्नति होती हुई दिखाई देगी पर ये वो सेक्टर होंगे जहां पर सरकार का धन व्यय हो रहा होगा।

9- 
इस वर्ष मजदूरी ओर लागत के बढ़ने लगेंगे।

10- 
जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें तो अच्छा होगा।।


शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

बिहार चुनाव 2025

बिहार चुनाव में 6 ओर 11 नवम्बर को मतदान होगा और मतों की गिनती 14 नवम्बर को होगी 
नीतीश कुमार जन्म दिनांक 1/3/1951 है इस समय इस जन्म दिनांक के अनुसार 1/3/2025 के 
योग अनुसार राहु का प्रभाव होगा पर चुनाव के समय सूर्य का अंतर आएगा जो इनको विजय बना देगा 
जनता दल यूनाइटेड गठन दिवस 30/10/2003 के अनुसार 30/10/2025 के योग बन रहा हैं वो राहु का प्रभाव होगा
इस बार बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के लिए तो अच्छा रहेगा ये स्वयं तो चुनाव जीतेंगे पर इस जनता दल यूनाइटेड के लिए ये चुनाव अच्छा नहीं रहने वाला है इस कारण जनता दल यूनाइटेड की सीटे कम होने जा रही हैं ये तो तय हैं पर सरकार बनाने में सफल रहेंगे ये मुश्किल होगी दोनों का एक साथ विश्लेषण करने पर ये स्थिति कोई ज्यादा प्रभावित नहीं कर रहे हैं 
भारतीय जनता पार्टी गठन दिवस 6/4/1980 के अनुसार 6/4/2025 का योग सूर्य का प्रभाव होगा पर चुनाव के समय बुध का अंतर होगा को चुनाव में सफलता और विवाद दोनों देगा
बीजेपी के लिए बिहार चुनाव में अच्छा रहेगा उसकी सीटे बढ़ेंगी और प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा पर सरकार बनाने में सफल होंगे ये कहना मुश्किल लग रहा क्योंकि नीतीश कुमार इस चुनाव में बहुत बुरी तरह अपने दल को पीछे पाएंगे जिस कारण गठबन्धन को सीटे कम मिलती हुई दिखाई दे रही है 
तेजस्वी यादव जन्म दिनांक 9/11/1989 के अनुसार 9/11/2025 के अनुसार इनके लिए समस्या को बढ़ाने वाला वर्ष है 
राष्ट्रीय जनता दल गठन दिवस 5/7/1997 के अनुसार 5/7/2025 का योग गुरु का प्रभाव होगा 
तेजस्वी यादव बिहार चुनाव में अपनी अच्छी स्थिति में नजर आयेंगे पर राजेडी के लिए ये बिहार चुनाव में मिला जुला प्रभाव होगा क्योंकि उस समय बृहस्पति के अंतर में बुध का अंतर जो राजेडी के लिए अच्छा नहीं पर तेजस्वी के लिए ये समय अच्छा रहेगा दोनों को एक साथ विश्लेषण करने पर ये तो अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।।
जन सुराज दल गठन दिवस 2/10/2024
इस बार जन सुराज पार्टी का अच्छा प्रदर्शन होगा जो सभी अन्य राजनीतिक पार्टी को एक चुनौती देंगे और अच्छा प्रदर्शन कर विधान सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होंगे 
बिहार चुनाव इस बार सभी राजनैतिक दलों के लिए कांटे की लड़ाई होते हुए देखेगा और कौन सा दल आगे ओर कौन सा दल पीछे है ये कहना एक अनुमान से ज्यादा कुछ भी नहीं होगा सभी दल भी नहीं जान पाएंगे कि जनता किस तरह अपना मतदान करेगी 

*****ये एक अंक ज्योतिषीय गणना है और हमारे द्वारा जो गणना की गई है वो सभी दिनांक हमने गूगल से लिया है और उसी पर आधारित ये सारी गणना है इस कारण जो भी नेता और राजनीतिक दल का दिनांक हमने लिया है वो किसी तरह से गलत होने पर गणना भी गलत ही होगी 

रविवार, 7 सितंबर 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का वर्षफल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिन 17 सितंबर को हुआ है इस कारण सर्वप्रथम हमारी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
अब बात करते हैं इनके वर्षफल कि ये वर्ष मोदी जी के लिए शुभ फल या प्रभाव देने वाला नहीं है इस कारण मोदी जी इस पूरे वर्ष मानसिक शारीरिक रूप से तनाव और दबाव में खुद को महसूस करेंगे क्योंकि इस वर्ष बहुत या अत्यधिक भ्रम की स्थिति बनी रहेगी जिसके कारण ये निर्णय करना मुश्किल होगा कि क्या किया जाए।
आने वाली भावी समस्याओं का आकलन करने और जानने में देर हो सकती हैं जिस के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जो भी कार्य करने के लिए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे वो लटक जाएंगे या अटक जाएंगे या रुकेंगे कारण कई प्रकार के हो सकते हैं आर्थिक, वैश्विक ओर राजनीतिक।
इस वर्ष मोदी जी को अपने संयम और राजनीति ओर वाक् कला से कार्य को पूरा करना होगा सावधानी से काम करना होगा क्योंकि मित्र ही आपके गुप्त शत्रु बन सकते हैं और विश्वास घात भी हो सकता हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ये वर्ष शुभ नहीं दिख रहा हैं और इस वर्ष दुर्घटनाओं के योग भी बन रहे हैं सावधानी रखे।
सितंबर ओर अक्टूबर, जनवरी, मार्च मई माह में परेशानी वाला समय है।।

****ये हमारे द्वारा किया गया एक अंक ज्योतिष विश्लेषण है इसके अलावा ओर कुछ भी नहीं है।।

गुरुवार, 4 सितंबर 2025

चंद्र ग्रहण २०२५

नमस्कार मित्रों इस वर्ष २०२५ का आखरी चन्द्र ग्रहण 7 सितम्बर को पड़ रहा है।।
किस अंक पर क्या प्रभाव होगा इस का निम्न प्रकार है 
1 अंक
के लिए ये ग्रहण साधारण रहेगा इस कारण कोई विशेष दिक्कत या परेशानी नहीं होगी।
2 अंक 
के लिए ये ग्रहण शुभ फल देने वाला नहीं है इस कारण सचेत और सावधानी रखे।
3 अंक 
के लिए ग्रहण मिला जुला असर देने वाला है इस कारण आपको धैर्य से काम करने की आवश्यकता है।
4 अंक 
के लिए ये शुभ या मिला जुला असर देने वाला है पर धन और मन पर नियंत्रण रखना होगा।
5 अंक
के लिए ये ग्रहण साधारण रहेगा इस कारण आपको अपने आप को संभाले रखना होगा क्योंकि बार बार आपको मन की समस्या होने की संभावना है।
6 अंक 
के लिए ये ग्रहण कठिन समय देने वाला है इस कारण आपको धैर्य और संयम से कार्य करना होगा।
7 अंक
के लिए ये ग्रहण साधारण रहेगा और दुर्घटना या लड़ाई झगड़ा होने या कानूनी मामलों में फंसने के योग बन सकते हैं।
8 अंक 
के लिए ये ग्रहण शुभ फल देने वाला है आप अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे।
9 अंक
के लिए ये ग्रहण साधारण रहेगा और मानसिक तनाव और दबाव रहेगा खुदको संयमित और धैर्यवान बनाए रखना उचित होगा।

***इस चंद्र ग्रहण से जिस भी अंक वाले को कोई भी समस्या हो तो महादेव की आराधना करें और चन्द्र ग्रह के उपाय करे या अपने अंक से जुड़े ग्रह को ऊर्जा प्रदान करें का मंत्र जप करें 

बुधवार, 3 सितंबर 2025

भारत का "वर्षफल"

सर्वप्रथम सभी देशवासियों को 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हमारी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं||
अब बात करते है भारत के वर्ष फल कि ये वर्ष भारत के लिए अच्छा रहेगा ऐसा नहीं लग रहा है खास कर 15 अगस्त से 15 नवंबर के बीच का  समय इस समय प्राकृतिक आपदा भूकंप, पहाड़ का खिसकना, अग्नि कांड, दुर्घटनाएं ओर सीमा पर युद्ध जैसे हालात होंगे कि पूर्ण संभावना है जनवरी में राजनीतिक उठा पटक और गुप्त शत्रु आर्थिक मात्रा में सक्रिय होंगे और आतंकी घटनाएं बढ़ जाएंगी और आंतरिक स्थिति भी सही नहीं होंगी 
उस समय कोई रोग के फैलने का सकेत मिल रहे हैं 
ओर एक पूर्ण विश्लेषण किया जाए तो आम जनता ओर सरकार के अनुसार तो ये वर्ष बिल्कुल भी शुभ नहीं है और देश की सुरक्षा के अनुसार देश अपनी सुरक्षा के लिए बड़े और बोल्ड निर्णय करेगा जिससे विश्व भी आश्चर्य चकित रह जाएगा सुरक्षा के लिए हथियारों के नए कानून बनाएगा समझौते करेगा और नए हथियार भी निर्मित करेगा 
विश्व से कुछ देशों के साथ संबंध में तनाव आयेगा और वो खराब हो सकते है डर कर भारत अब कुछ नहीं करेगा जो भी करेगा अपने अनुसार ही करेगा 

*****ये एक अंक ज्योतिषीय गणना मात्र है इसका कोई भी किसी भी तरह से कोई द्वेष या प्रेम की वजह से नहीं की गई है ||

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...