बुधवार, 12 अगस्त 2020

15 अगस्त से भारत का आने वाले एक वर्ष की गणना।।

 हम सब 15 अगस्त को अपने देश भारत का 74वा सवतंत्रता दिवस मनाएंगे इसी शुभ पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।।
इसी साथ हम 15 अगस्त को भारत की आजादी के दिन को उसका जन्म दिन मान कर वर्ष फल की गणना करेंगे।।
भारत देश के लिए 15 अगस्त से जो नया वर्ष शुरू हो रहा है वो केसा रहेगा 
ये वर्ष भारत के लिए साधारण रहने वाला है देश में जगह जगह प्राकृतिक आपदाएं दुर्घटनाएं ओर जो अभी करोना महामारी का प्रभाव भी ज्यादा दिखाई देगा जनता के अंदर सरकार की नीति के प्रति असंतोष दिखाई देगा भारत को आर्थिक रूप बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ेगा क्योंकि व्यापार में कोई विशेष सफलता प्राप्त नहीं होगी मंदी के कारण रोजगार की संभावनाएं कम होंगी जिससे जनता चुनाव में सत्ता परिवर्तन करेगी ओर राज्यो में आंतरिक उठा पटक के कारण केंद्र ओर राज्य सरकार में आरोप प्रत्यारोप लगाते रहेंगे ये राज्य भारत के पश्चिम दिशा से जुड़े होंगे इस वर्ष प्रमुख व्यक्तियों की मृत्यु भी हो सकती है केंद्र सरकार इस पूरे वर्ष किसी ना किसी रूप से विवादों में घिरी रहेगी ओर सुरक्षा मामले में सावधानी रखने की आवश्यकता है क्योंकि आंतकवादी और पड़ोसी देश के साथ विवाद गहराएंगे जिससे देश को परेशानी का सामना करना पड़ेगा अक्तूबर जनवरी फरवरी माह खास रूप में देश को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है ध्यान देने की जरूरत है भारत अपनी गति पर पूरी से अपने मार्ग पर चलता रहेगा ।।
ये हमारी अंक ज्योतिष गणना के आधार पर बताया गया है।।

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

राम जन्म भूमि का भूमि पूजन का मुहूर्त कितना अशुभ ओर कितना शुभ

आज हम राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के मुहूर्त की बात कर रहे कि 5 अगस्त 2020 को क्या राम जन्मभूमि का भूमि पूजन करना सही है या नहीं तो आइए अब बात करते हैं।
5+8+4(2+0+2+0)=17
1+7=8, दिन बुधवार जिसका अंक 5 है।
8+5=13,
1+3=4
अब हम देख रहे हैं की 5 अगस्त 2020 का अगर हम जोड़ लेते हैं तो हमको 17 अंक प्राप्त होता है जिसका योग करने पर 8 हमको प्राप्त हो रहा है जिस दिन यह तारीख है उस दिन बुधवार है जिसका पांच है 8 में 5 जोड़ने पर हमको 13 अंक प्राप्त होता है 13 का फिर से योग करने पर हमको 4 अंक प्राप्त होता है इस प्रकार हमको 17 8 13 4
1 ओर 7 अंक ये बताता है कि कार्य को सरकार ओर आध्यात्मिक लोगो का समर्थन प्राप्त होता रहेगा पर 1ओर 7 के योग से 8 अंक भी प्राप्त हो रहा है जो ये संकेत दे रहा है कि कार्य कि गति बहुत धीमी गति से चलेगी ओर दिन बुधवार का अंक 5 जोड़ने पर 13 अंक प्राप्त होता है जो सरकार के सहियोग को दिखा रहा है पर 1ओर 3 का योग से 4 अंक प्राप्त होता है जो ये संकेत दे रहा है कि अभी भी कुछ अड़चन पैदा होती रहेगी समय समय पर जो कार्य में बाधा डालती रहेंगी शनि का अंक 8 हैं जो ये भी संकेत दे रहा है कि सभी बाधाओं को पार करके कार्य पूरा होगा पर समयावधि जरूर अपेक्षित रूप से ज्यादा होगी जो अनुमानित है उससे ज्यादा ही होगी ।।
ये सिर्फ एक अंक ज्योतिष के द्वारा कि गई गणना है ओर इसी के अनुरूप परिणाम बता रहे हैं इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं है।।
धन्यवाद।।
जय श्री राम 

रविवार, 19 जुलाई 2020

करोना महामारी भारत में कब ख़तम होगी

आज हम बात करेंगे "करोना महामारी" भारत से कब खत्म होगी।।
भारत में करोना महामारी का पहला केस "30 जनवरी 2020" को आया था इसके अनुसार हम यह मानते हैं की भारत में करोना महामारी की शुरुआत 30 जनवरी 2020 को हुई थी इसी के आधार पर आज हम यह गणना करेंगे और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि करोना महामारी भारत से कब जाएगी अब इस तारीख में 3 जनवरी 2020 के अंदर "3" अंक आ रहा है जो यह बता रहा है कि इस महामारी का प्रकोप विस्तार बहुत व्यापक रूप से होगा और बहुत अत्यधिक मात्रा में लोग इससे ग्रस्त और भयभीत होंगे और उस दिनांक का हम योग करते हैं तो हम पाते हैं की उसका अंक "8" आता है जो यह बता रहा है कि भारत में इस महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे पड़ेगा अब बात आती है की इसी दिनांक से हमको मिल रहे हैं जो है अंक "3" "1" और "8" और अप्रासंगिक रूप से ”2"अंक दो बार आना है जो कि चंद्रमा का अंक है कमजोर चंद्रमा की स्थिति बता रहा है  इन सब को लेकर अगर हम गणना करते हैं तो यह पाते हैं कि इस महामारी को भारत में लाने ओर आने में 4 अंकों का बहुत बड़ा योगदान है वह है "1" "2" और आप अगर हम "3" का तो हमने आपको बता ही दिया किस का विस्तार क्या होगा "1" अंक यह बता रहा है कि जो हमारे आत्मा का कारक है "2" अंक मन का कारक है इस कारण सभी मन से अपने आप को कमजोर महसूस करेंगे और बीमारी के कारण हमारे अंदर हमारी कमजोरी को यह बता रहा है कि हम लोग इस बीमारी से डर और भय से ग्रस्त रहेंगे जो और जिनका सूर्य अच्छा होगा जिनकी आत्मा बली होगी या इनके रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे अब बात करते हैं कि दो अंक ये बता रहा है की इस महामारी काल में अप्रत्याशित रूप से कहीं कहीं पर इस महामारी का प्रकोप ज्यादा होगा और उसका कोई भी कारण और निवारण हम ही देख पाएंगे अब बात करते हैं तो यह बता रहा है कि जब 30 जनवरी 2020 से करोना महामारी की शुरुआत हुई थी उसके काफी समय तक हमारे यहां करोना के केस बहुत धीरे-धीरे बढ़ रहे थे "8" को शनि का घोतक माना जाता है यह बताता है कि किसी भी कार्य को धीरे-धीरे गति प्रदान करता है आपने देखा होगा किसी भी चीज के चार चरण होते हैं प्रथम चरण द्वितीय चरण तृतीय चरण चतुर्थ चरण होते हैं प्रथम चरण 3 महीने का था जो फरवरी-मार्च अप्रैल  यह 3 महीने उसके प्रथम चरण थे जिसमें आपने देखा होगा कि भारत में करोना का प्रभाव बढ़ रहा था लेकिन गति बहुत धीमी थी अब उसका दूसरा चरण शुरू हुआ है मई से शुरू हुआ है तो अब आप देख रहे होंगे कि हमारे यहां करोना की महामारी के के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अब यह चरण भी 3 महीने चलेगा यह चरण मई जून-जुलाई तक चलेगा इस चरण में करोना महामारी के रोगी दिन प्रतिदिन बढ़ते रहेंगे उसके बाद इसका तृतीय चरण शुरू होगा जो शुरू होगा अगस्त से उस समय करोना महामारी का प्रभाव अपने पूर्ण अपने चरम पर होना शुरू होगा जिससे जनता ओर सरकार अत्यधिक परेशान रहेंगे ये अगस्त सितम्बर ओर अक्तूबर माह में इसका प्रभाव पूर्ण होगा इसके बाद चतुर्थ चरण शुरू होगा नवम्बर से यहां से इस महामारी का प्रभाव कम होना शुरू होगा जो दिसम्बर और जनवरी तक चलेगा इस तीसरे या चोथे चरण के मध्य में इस महामारी की दावा की सफलता का समाचार भी मिलने की पूर्ण संभावना है ओर क्योंकि कहते हैं कि  जहां से कोई कार्य  शुरू होता है वो वहीं पर ही जा कर ख़तम भी होगा इस अनुसार अगर हम देखें कि भारत में करोना महामारी की शुरुआत 30 जनवरी 2020 को हुई थी तो इसका अंत में 30 जनवरी 2021 के आसपास ही हो पाएगा यह तो नहीं कहा जा सकता है कि महामारी 1 दिन में ठीक हो जाएगी लेकिन फिर भी इसका प्रभाव अत्यधिक मात्रा में उस समय तक खत्म हो जाएगा या यह भी कह सकते हैं कि इससे जनमानस के अंदर बैठा डर और चिंता है वह खत्म हो जाएगी यह हमारी गणना कहती हैं।।

शुक्रवार, 5 जून 2020

विवाह ओर मूलांक

आज हम बात कर रहे हैं कि किस मूलांक के लोग के लिए किस मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना चाहिए और किसके साथ साथ नहीं ।।
एक बात और बताना चाहता हूं कि ये नियम आदमी ओर औरत पर दोनों पर समान रूप से लागू होते है ।।

* अब बात करते हैं 1मूलांक के व्यक्ति को 2, 4, 5, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह बहुत अच्छा रहता है 1, 6, 8 मूलांक के साथ विवाह साधारण रहता हैं और 3, 7 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह नहीं करना चाहिए ।।

* अब बात करते हैं 2 मूलांक के व्यक्ति को 1, 3, 4, 8 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना सार्थक रहता हैं 5, 7, 9 के साथ विवाह करना साधारण रहने वाला है 2, 6 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना हानि कारक हैं।।

* अब बात करते हैं 3 मूलांक के व्यक्ति को 2, 3, 7, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना श्रेय कर है 4, 6, 8 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना साधारण रहता है और 1, 5 के साथ विवाह नहीं करना चाहिए।।

* अब बात करते हैं 4 मूलांक के व्यक्ति को 1, 2, 6, 8 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा रहेगा और 3, 5, 7 मूलांक के साथ विवाह करना साधारण रहता है 4, 9 मूलांक के साथ शुभ नहीं माना जाता है।।

* अब बात करते हैं 5 मूलांक के व्यक्ति को 1, 5, 7, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा रहेगा और 2, 4, 6 मूलांक के साथ विवाह करना साधारण रहता है और 3, 8 मूलांक के साथ विवाह नहीं करना चाहिए।।

* अब बात करते हैं 6 मूलांक के व्यक्ति को 4, 6, 8, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा है और 1, 3, 5 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना साधारण रहता है और 2, 7 मूलांक के साथ विवाह नहीं करना चाहिए।।

* अब बात करते हैं 7 मूलांक के व्यक्ति को 3, 5, 7, 8 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा रहेगा और 2, 4, 9 के व्यक्ति के साथ विवाह करना साधारण रहता है और 1, 6मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा नहीं रहता है।।

* अब बात करते हैं 8 मूलांक के व्यक्ति को 2, 4, 6, 7 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा रहेगा और 1, 3, 8 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना साधारण रहता है और 5, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा नहीं रहता है। ।

*  अब बात करते हैं 9 मूलांक के व्यक्ति को 1, 3, 5, 6 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा रहेगा और 2, 7, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह साधारण रहता है 4, 8 के मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा नहीं रहता है।।

गुरुवार, 14 मई 2020

रोजगार प्राप्ति के उपाय ओर मंत्र

आज हम नोकरी और रोजगार की प्राप्ति के उपाय ओर मंत्र बता रहे हैं ।
जिनके पास रोजगार है वो उसको बचाने और उन्नति के लिए कर सकते हैं और जिनके पास रोजगार और नोकरी नहीं है वो उसे प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं ये मंत्र राशि अनुसार बता रहे हैं अगर आप को अपनी राशि के बारे में पता है तो वैसे करे और नहीं जानकारी है तो आपकी जो नाम के अनुसार जो राशि बनती हैं उसके अनुसार भी ये उपाय आप कर सकते हैं ।।
इससे आपको अवश्य ही लाभ होगा ये उपाय कम से कम 3 माह करने होगे सभी को और साथ में आप अपने प्रयास भी करते रहे क्योंकि कर्म के बिना भाग्य और ईश्वर भी आपका साथ नहीं दे सकते हैं।।






शनिवार, 2 मई 2020

भाग्यांक और उससे जुड़े उसके मंत्र

नमस्कार मित्रो
आज हम आपको भाग्यांक और उससे जुड़े देव और उनके मंत्र और उनकी संख्या बताने जा रहे हैं
पर उससे पहले ये जान ले की भाग्यांक क्या है और ये केसे निकाला जाता है
तो उदाहरण के लिए हम एक जन्म तिथि लेते हैं जैसे 10-11-2019
10 =1+0=1
1 मूलांक है
1+0+1+1+2+0+1+9=15=1+5=6
6 भाग्यांक है।
जब किसी जन्म तिथि को पूरा जोड़ दिया जाता है तो हमें भाग्यांक प्राप्त होता है
इसी से जुड़े देव और मंत्र और उसकी संख्या बता रहे उनका जाप उस संख्या के बराबर करने पर आपके भाग्य में वृद्धि होगी।
ये कार्य पूरी आस्था और विश्वास के साथ करे आपको अवश्य लाभ होगा।।


मंगलवार, 10 मार्च 2020

सूर्य का मीन राशि में परिवर्तन का फल।

सूर्य देव का मीन राशि में परिवर्तन १४ मार्च २०२० को परिवर्तन करेंगे उसका प्रभाव ओर फल देंगे
अंक के अनुसार क्या फल प्राप्त होगा ओर सूर्य राशि के अनुसार क्या फल प्रदान करेंगे ये हम बता रहे हैं।
नीचे दिए गए दो चित्र के द्वारा आप सब के समक्ष रख रहे हैं।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

सूर्य का कुम्भ राशि में परिवर्तन का प्रभाव।

सूर्य देव का कुंभ राशि में परिवर्तन का प्रभाव ओर उसका असर अंक ओर राशि के अनुसार बता रहे हैं उससे जुड़े प्रभाव को नीचे दिए गए दो चित्र में बता रहे हैं।

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

आप ओर आपसे जुड़े देव।

नमस्कार मित्रों आज का विषय बहुत ही बड़ा है और सभी इसको जानना चाहते हैं कि हमारे इष्टदेव कोन है और क्या ये बताया जा सकता है ओर ये बताना संभव है तो आज हम इसी विषय के बारे में बता रहे हैं।
ज्योतिष शास्त्र किसी भी चीज के बारे में कुछ कहता है वो उसका एक भाव ओर वृहद स्तर पर कहता है ओर पर हमारे अंक ज्योतिष के अनुसार ओर किसी के इष्टदेव के बारे में बताना संभव नहीं है पर एक बात और जोड़ना चाहता हूं कि हर व्यक्ति से जुड़ा एक ग्रह है और उससे जुड़े एक देव है।
पर इससे ये बात नहीं कही जा सकती हैं कि हमारे अनुसार की वो आपके इष्टदेव होगे या है पर अधिकतर लोगों में ये बात लागू होती हैं कि जिस ग्रह से जुड़े हैं उसी से जुड़े देव की पूजा या आराधना करते है।
इस कारण ये मान्यता है कि जिस ग्रह से आप सम्बन्धित होते है उसी ग्रह से जुड़े देव आपके इष्टदेव माने जाते हैं पर हमारे अनुसार इष्टदेव या आप को किसकी पूजा या आराधना करनी चाहिए ऐसा हम नहीं मानते हैं क्योंकि ये भाव आपके अंदर खुद से आता है कि आप किस देव या देवी की तरफ आपका मन जाएगा ये सब खुद आप तय करे ये आपको कोई भी नहीं बता सकता है ओर ये हमारे अनुसार सही नहीं है पर ' किसी उपाय विशेष के रूप में कुछ कहा जाता हैं तो अलग बात है' इसको इष्टदेव से न जोड़ें।
अब कुछ चित्र नीचे दिए जा रहे हैं वो अंक के अनुसार राशि के अनुसार ओर लग्न के अनुसार आपसे जुड़े देव के बारे में बता रहे हैं।
पर एक बार फिर कहते हैं कि आपके "इष्टदेव कोन है ये आप ख़ुद तय करे कि आपका मन किस देव की पूजा या आराधना करने के लिए तैयार है और उससे जुड़ता है न कि किसी के कहने के अनुसार कुछ भी तय करे"!


पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...