रविवार, 28 नवंबर 2021

"भारत" और वर्ष "2022"

इस वर्ष का अंक का योग करे तो '6' आ रहा है मूलांक भी है इस तरह से देखे तो ये वर्ष शुभ फल देने वाला है पर वर्ष 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है जो शुभ नही है क्योंकि इस कारण राजा शुक्र और मंत्री शनि ग्रह है इस कारण जो भारत के लिए शुभ संकेत नहीं है क्योंकि ये दंड और न्याय के स्रोत हैं इस कारण हर चीज की गति को धीमी कर देंगे इस कारण हर जनता को परेशानी देने वाला है न्याय पालिका पूरे वर्ष अधिक सक्रिय रहेगी जिससे सत्ता और न्याय पालिका टकराव होने की संभावना है राजा शुक्र होने के कारण पूरे वर्ष सुख और विलासिता को देने वाला है इस कारण भारत में पूरे वर्ष इस तरह के कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ होगा कला जगत में सफलता के नए कीर्ति मान स्थापित होंगे वही कला जगत से जुड़े हुए बहुत सारे लोग को हम खो देगें जिनमे से कुछ अप्राकृतिक मृत्यु के समाचार सामने आएंगे सिनेमा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और विवाह कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ होगा सोने चांदी जैसी धातुओं की कीमत में वृद्धि होगी कुछ चिरपरिचित लोगों के बारे में अप्रत्याशित प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आएगी तो कुछ इस वर्ष प्रेम के प्रति लोगों में झुकाव रहेगा पर ये सब क्षणिक सुख से ज्यादा नहीं होगा वर्षा ऋतु साधारण रहेगी जिससे सब कुछ शुभ होगा सरकार भी बहुत ज्यादा जनता को राहत देने वाले निर्णय करेगी धन व्यय अधिक मात्रा में होगा जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे सकता हैं रोजगार के मामलों में कोई ख़ास सफलता नहीं मिलेगी जो भारत के लोगों की चिंता बढ़ा सकती हैं
भारत के लिए शुभ समय 15 मार्च से 14 मई तक, 17 सितंबर से 4 नवंबर तक, हैं।।
1जनवरी से 21फरवरी तक, 15 मई से 1 जून तक, 2जून से 1 जुलाई तक साधारण समय रहेगा।।
22फरवरी से 14 मार्च तक,  2 जुलाई से 16 सितंबर तक, और 5 नवंबर से 31 दिसंबर तक सावधानी और सतर्क रहने वाला समय होगा।।जो शुक्र ग्रह का अंक है और जो भारत का 

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

नरेंद्र मोदी का वर्षफल

हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिनांक 17 सितंबर को आता है ।।
सर्वप्रथम हमारी तरफ से जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
अब बात करते हैं इनके वर्षफल कि ये वर्ष मोदी जी के लिए अच्छा तो नहीं कह सकता हूं क्योंकि ये वर्ष मोदी जी को मानसिक रूप से परेशान करता रहेगा इनके निर्णय इनको और इनके साथ जो साथी हैं उनको भी परेशान करेंगे इस वर्ष मोदी जी को अप्रत्याशित समस्या का सामना करना पड़ेगा ये समस्या देश के अंदर से भी होगी और बाहर से भी होगी 
राजनीतिक रूप से उनके कार्य और निर्णय उनको जनता के सामने उनकी छवि पर असर को कम करेंगे विपक्ष इस वर्ष इनके कार्यों को जनता के सामने गलत तरीके से प्रस्तुत करेंगे और कुछ हद तक अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे ।।
मोदी जी कुछ मामलों में अचानक कुछ करेंगे जो जनता को राहत देंगे पर कुछ मामलों में सरकार के ऐसे निर्णय होंगे जो जनता को परेशान करेगें मोदी जी के लिए विशेष परेशानी का समय 17 सितंबर से 17 नवंबर तक, 17 जनवरी से 15 फरवरी तक, 15 मई से 5 जून तक और अगस्त माह पूरा इस समय में किए गए कार्यों में बहुत अत्यधिक मात्रा तनाव और दबाव बना रहेगा।।
मोदी जी के लिए अच्छा समय 17 नवंबर से 17 जनवरी तक, 15 फरवरी से 15 मई तक, 5 जून से 1 अगस्त तक का समय शुभ समय होगा इस समय किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी यश भी प्राप्त करेंगे।।

बुधवार, 4 अगस्त 2021

ग्रह और उनके प्रभाव हम पर होते हैं या मिथ्या बात है।।

आज के समय विज्ञान के इस युग में लोग कुछ बातों पर विश्वास नहीं करते हैं जैसे ज्योतिष शास्त्र पर और ग्रह का हम पर प्रभाव होता है की नहीं पर ऐसा कुछ भी नहीं हम पर ब्रह्माण्ड में स्थित हर ग्रह और पिंड प्रभाव डालते हैं चाहे हम माने या ना माने 
उदाहरण के लिए सूर्य हमसे करोड़ों प्रकाश वर्ष दूर है पर उसके प्रकाश के कम और ज्यादा होने पर हमारी पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होता है सूर्य की स्थिति परिवर्तन से हमारे शरीर की ऊर्जा प्रभावित होती है तो केसे ये न माना जाए की अन्य प्रभाव नही होते हैं ।।
चंद्रमा भी हमसे बहुत दूर है पर उसकी स्थिति हमको प्रभावित करती हैं उसकी स्थिति परिवर्तन से पृथ्वी पर ज्वार भाटा आता है समुद्र में, चंद्रमा मन को प्रभावित करता है ये ज्योतिष शास्त्र में माना है इसको कोई भी परख सकता हैं जब चंद्रमा अपनी पूर्णता की ओर होता है तो मन अच्छा होगा और जब वह कम होने लगता है तो हमारे स्वभाव में भी परिवर्तन होता है।।
ये तो सिर्फ दो ग्रह की बात है हमारे पूर्वजों ने ये शास्त्र तब लिख दिया था जब विश्व को कुछ भी नही पता था और विज्ञान सिर्फ उसी बात को स्वीकार करता है जिसको वो जनता है पर जिस चीज को अभी वो नही जानते हैं वो नही है ये तो विज्ञान भी सिद्ध कर सकता है क्योंकि विज्ञान पश्चिम देशों की देन हैं और हमारे पूर्वजों लिखा शास्त्र उनके कार्य और योग्यता का प्रमाण है ।।
दिखाई तो ईश्वर भी नहीं देते हैं पर विश्वास करते हैं ना, दिखाई तो हवा भी नहीं देती हैं पर होती हैं ना ।।
ज्योतिष भी एक पूर्ण प्रमाणित शास्त्र हैं उस को सही से जानने वाले लोग कम है इसका मतलब ये कदापि नही है कि ज्योतिष शास्त्र और ग्रह का प्रभावी नहीं है।।


गुरुवार, 22 जुलाई 2021

गुरु पूर्णिमा और गुरु

गुरु का हमारी सनातन संस्कृति में महत्व पूर्ण स्थान है गुरु को सनातन संस्कृति में ईश्वर के बराबर माना गया है या ये कहे कि ईश्वर की भी उपाधि दी गई है।
पहले गुरु जो होते थे वो हर तरह का ज्ञान(शिक्षा) देते थे उसके साथ वो ईश्वर की शरण या तरफ भी लेकर जाते थे ईश्वर से साक्षात दर्शन भी करवा सकते थे
पर आज के समय में ऐसे गुरु का मिलना बहुत मुश्किल है इस कारण गुरु किसको बनाए तो आप अपने आराध्य देव को भी बना सकते हैं 
भगवान शिव या कृष्ण को आदि गुरु भी माना जाता है आप गुरु पूर्णिमा को इनको गुरु मानकर इनकी आराधना करें और इनके मंत्र का जप करें इससे आप पर आपको गुरु की कृपा के साथ आपको ईश्वर की भी कृपा प्राप्त हो सकती है ।।

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

भारत का वर्षफल।।

हमारे द्वारा जो भारत देश का वर्षफल बता रहे हैं वो 15 अगस्त 2021 से लेकर 14 अगस्त तक की अवधि का है।।
इस वर्ष भारत देश के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा है इस वर्ष में तापमान अपने रिकार्ड तोड़ेगा गर्मी हर राज्य में एक समस्या बन सकती हैं पेयजल की आपूर्ति भी इस वर्ष समस्या की जड़ हो सकती है
 अगस्त के बाद वर्षा कम होने के कारण किसान परेशान रहेंगे और जहां वर्षा होगी वो अत्यधिक मात्रा में होगी जिससे वैसे किसान परेशान रहेंगे इस कारण अनाज उत्पादन कम होने पर महंगाई दर बढ़ जाएगी जिससे जनता परेशान रहेगी जनता में राज्य और केन्द्र सरकार के विरुद्ध क्रोध रहेगा जो चुनाव में प्रदर्शित होने लगेगा आतंकी घटनाओं की वृद्धि हो सकती हैं और वो भी बड़े स्तर 
 कुछ छोटे छोटे भूकंप आते रहेंगे पहाड़ी क्षेत्रों में ख़ास कर 
इस वर्ष केन्द्र सरकार कुछ विशेष महत्व वाले कानून लेकर आएगी जिससे विवादों को बढ़ावा मिलेगा पर सरकार के द्वारा सखत या कड़ा रुख बनाए रखेगी जिससे विपक्ष को जनता का साथ मिलेगा
 करोना की वापसी के संकेत अक्टूबर नवंबर या जनवरी फरवरी में मिल रहे हैं या इस समय कुछ विशेष महत्व पूर्ण घटना होने के भी संकेत है सभी सरकार जनता को किसी भी तरह की कोई भी राहत नहीं दे पाएगी आर्थिक स्थिति समय पर बदलती रहेगी जिससे मूल्यवान वस्तुओं के दाम आकाश छूने लगेगे 
सरकार सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ कर कार्य करेगी हमारे कुछ निर्णय हमारे मित्र देशों के सम्बन्ध प्रभावित करेंगे जिसके कारण वो हमारे विरूद्ध देश के साथ मिल सकते है ।।



सोमवार, 14 जून 2021

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का वर्षफल।।

अखिलेश यादव जी की जन्म दिनांक 1 जुलाई 1973 है ।।
सर्वप्रथम हमारी तरफ से उनको जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।
हम जो भी कुछ बता रहे हैं वो 1 जुलाई 2021 से लेकर 30 जून 2022 तक के समय काल के लिए हैं 
अखिलेश यादव जी के लिए ये समय बहुत मिला जुला फल देने वाला है इसी समय में उत्तर प्रदेश के चुनाव भी होंगे राजनीति में कुछ बेहतर करने के योग हैं इस कारण ये वर्ष उनको आराम नहीं देने वाला है और राजनीतिक रूप से ज्यादा उठापटक चालू हो जायेगी उनकी पार्टी में बहुत ज्यादा खीच तान रहने वाली है सबको साथ लेकर चलने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी अगर ये सब कुछ सही तरीके से कर पाए तो इस बार ये कुछ परिर्वतन कर सकते है पर ये इतना आसान नहीं है बहुत दबाव महसूस करेंगे क्योंकि सब कुछ बदलाव करेंगे अच्छी तरह से विचार करें आंतरिक तौर पर बहुत सब कुछ समझेंगे अचानक निर्णय लेंगे जो परेशान कर सकते हैं कुछ लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे जो इनको सहियोग देंगे स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि ये साधारण रहेगा चोट ओर दुर्घटना के योग हैं सावधानी बनाए रखे तो अच्छा है वैसे माता दुर्गा या भगवान शिव की आराधना करें तो उत्तम रहेगा।।

#हमारे द्वारा जो कुछ भी बताया गया है वो एक ज्योतिष्य गणना के आधार पर बताया गया है।।
#

रविवार, 7 मार्च 2021

बंगाल चुनाव ओर ममता बनर्जी

इस बार हम ममता बनर्जी जी ओर बंगाल चुनाव पर अपनी ज्योतिष गणना के आधार पर बता रहे है।।
ममता बनर्जी जी की जन्म दिनांक 2 जनवरी 1955 जो हमे गुगल से प्राप्त की है ओर इसी पर आधारित हमारी सारी ज्योतिष गणना की गई है ।।
इस समय हमारे अनुसार ममता बनर्जी जी  के लिए ये वर्ष अच्छा नहीं रहने वाला है पर ममता बनर्जी का भाग्यांक 2+1+1+9+5+5=23, 5 है और इस वर्ष 2+0+2+1=5 का अंक भी 5 है इस कारण ये वर्ष ममता बनर्जी जी को पूरे वर्ष परेशान तो रखेगा पर सफलता भी दिलाएगा अब हम बात करते है बंगाल चुनाव की उस ममता बनर्जी के अंक ज्योतिष के अनुसार 2+1+2+0+2+1=8 शनि का वर्ष है चुनाव के समय शनि में बुध चलेगा को बुद्धि ओर वाणी का स्वामी है जो ममता बनर्जी जी को सही रहा दिखाएगा पर शनि के प्रभाव के कारण परेशानियों से भी घिरी रहेंगी मानसिक ओर शारीरिक श्रम ओर कष्ट होंगे 
पर ममता बनर्जी जी अपनी योग्यता ओर बुद्धि की शक्ति से सब कुछ ठीक करने में सक्षम रहेंगी अपनी पार्टी को सही दिशा निर्देश दे कर वो चुनाव जीतेंगी पर उस समय शनि ओर बुध का संयोग उनको अपने चुनाव स्थान की सही आंकलन करने में भूल हो सकती है और अपने चुनाव क्षेत्र में हार सकती हैं पर ममता बनर्जी जी की पार्टी टीएमसी बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आएगी ओर ममता बनर्जी जी का मुख्यमंत्री बनना तय है ।।

रविवार, 27 दिसंबर 2020

भारत के लिए "2021" कैसा रहेगा??

भारत देश के लिए ये वर्ष वैसे कई कारणों की वजह से विशेष रहने वाला है इस वर्ष राजनैतिक रूप से ओर आर्थिक रूप से ओर सामाजिक रूप से देश में हलचल रहेगी जिसके कारण देश के अंदर राजनैतिक उठा पटक या उथल पथल रहेगी सुरक्षा के मामले में बड़े स्तर पर बदलाव आएंगे ओर अप्रत्याशित घटनाएं देश को तनाव में लाएंगी गुप्त रूप से देश के अंदर ओर बाहर दोनों तरफ से साजिशें रची जाएंगी ओर परेशान करेंगी  आर्थिक रूप से देश में बदलाव या हलचल दिखाई देगी पर गति नहीं रहेगी जिससे जनता को परेशानी होगी जो व्यापार ओर रोज़गर में सफलता कम होगी जो सरकार के विरुद्ध एक प्रश्न चिन्ह होगा स्वास्थ्य की दृष्टि से देश को कुछ सफलता मिलेगी पर अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेगा आर्थिक रूप से देश आगे बढ़ रहा होगा पर प्रभाव नहीं दिखाई देंगे जनता में बदलाव के प्रति एक भाव रहेगा सरकारों के विरुद्ध मतदान होगें के पूरे योग बनेंगे इस वर्ष देश में प्राकृतिक आपदाएं ओर दुर्घटनाएं होंगी जो देश को हिला देंगी कुछ राजनीतिक से जुड़े लोगों की मुश्किल बढ़ेंगी ओर कुछ महत्वपूर्ण व्यक्ति हमारे बीच नहीं रहेंगे पर देश अपनी सरकार के विरुद्ध होगा पर विश्व में भारत की शक्ति दिखाई देगी दुश्मन देश हमारे मित्र बनेंगे ओर मित्र कुछ साथ छोड़ेंगे पर सभी हमारी शक्ति को स्वीकार करेंगे ।।

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

तलाक जल्द करवाने के उपाय ।।

हम एक सभी को एक बात पहले ही बता देना चाहते हैं कि हम तलाक करवाने के उपाय नहीं बता रहे है क्योंकि किसी का विवाहिक जीवन नष्ट नहीं करना ही हमारा उद्देश्य है इस कारण हम सिर्फ तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है उनका जल्द खत्म हो जाए इसके कुछ उपाय जरूर बता रहे हैं जिससे सभी को लाभ होगा।।

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

सूर्य राशि के अनुसार "2021" का वर्षफल।।

मेष राशि (15 अप्रैल से 14 मई तक)

के लिए ये वर्ष मिला जुला रहेगा इसलिए आप कुछ मामलों में सावधानी रखें वरना कार्य बिगड़ सकते है ओर मान हानि होगी विवाह के प्रस्ताव आएंगे या तय हो सकते हैं प्रेम सम्बन्ध बन सकते है ओर मधुर व्यवहार आएगा पर कुछ लोगों के गुप्त प्रेम सम्बन्ध भी बन सकते हैं इस कारण सोच समझ कुछ भी करे बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं इस बात का ध्यान रखें धन व्यय ज्यादा रहेगा मनोरंजन ओर यात्राओं पर व्यय ज्यादा रहेगा पर आप प्रसन्न रहेंगे कार्यों के प्रति सचेत रहें अन्यथा आप मुश्किल बढ़ा सकते हैं वैसे स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर मूत्र रोग ओर गुप्त रोग या सुगर रोगी से ग्रस्त व्यक्ति सावधानी रखें वरना परेशानी बढ़ सकती हैं माता लक्ष्मी या माता पार्वती की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

वृषभ राशि (15 मई से 14 जून तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहेगा आप कुछ विशेष प्राप्त नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं पर इसलिए आप जो कुछ भी अभी कर रहे है उसको अपना 100% देने की कोशिश करें तो सबसे अच्छा है वैसे आपके व्यवहार में बदलाव आता रहेगा जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है काम के प्रति सचेत रहें वरना कार्य अटक सकते हैं या लंबे समय के लिए बंद हो सकते हैं आप अपने ऊपर अनावश्यक दबाव महसूस न करके कार्य करे तो सब ठीक रहेगा मन को खुश रखे तो सब ठीक रहेगा वैसे स्वास्थ्य में कोई परेशानी नहीं है बस दबाव आपको बीमार कर सकता है हनुमान जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।

मिथुन राशि (15 जून से 14 जुलाई तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा नहीं लग रहा है इस कारण आप अपने ऊपर काबू रखें वरना आप अपने कार्यों को खराब कर सकते हैं और शत्रुओं को बढ़ा सकते हैं आप अपने कार्यों के प्रति सचेत ओर ईमानदार रहें अन्यथा आप हमेशा परेशानी में आते रहेंगे नौकरी ओर व्यवसाय में लाभ ओर उन्नति मिलेगी तो स्थिर नहीं रहेगी आपके अंदर एक कुछ अलग करने का प्रयास हानि दे सकता है धन से संबंधी कोई भी लेनदेन सोच समझ कर करे वरना डूब सकता है चोट ओर दुर्घटना के योग बन रहे हैं कोई भी रोग आपको लंबे समय तक पकड़ सकता है ध्यान रखें लापरवाही न करें माता दुर्गा की या भैरव जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।

कर्क राशि (15 जुलाई से 14 अगस्त तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है पर आप उत्साह ओर जोश दोनों से भरे रहेंगे जो आपकी ताकत बना रहेगा आप लोग आपके इस जोश की तारीफ भी करेंगे नए लोगो  से जुड़ेंगे नए लोगो से मित्रता होगी सफलता प्राप्त करेंगे पर अपेक्षित परिणाम नहीं रहेगा जिससे आप थोड़ा खुश नहीं होंगे नए साल पर कुछ नया करेंगे सेना और पुलिस से जुड़े लोग सावधान रहें अन्यथा आप मुश्किल में पड़ सकते हैं किसी भी कार्य में बिना सोचे समझे न पड़े तो अच्छा है सहायता करने के आपके स्वभाव का लोग ग़लत फायदा न उठाए इस बात को ध्यान रखें ठीक रहेगा पर चोट ओर सर्जरी के योग बन रहे है ध्यान रखें हनुमान जी जी आराधना करें।।

सिंह राशि (15 अगस्त से 14 सितम्बर तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा लग रहा है इस कारण आप अपने सभी कार्य ख़ुद ही बना लेंगे या बन जाएंगे नए लोगो से मित्रता होगी और आप अपने सभी कार्यो में नई योजनाओं को लागू करेंगे कुछ विशेष करने का प्रयास करेंगे सरकारी नौकरी या अन्य नौकरी करने वाले लोगो को पदोन्नति प्राप्त करने के योग हैं ओर सरकारी नौकरी प्राप्ति हो सकती हैं व्यवसाय में वे लोग लाभ ले सकते हैं जो सरकारी काम करते हैं आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे कार्यों में लाभ देंगे साझेदारी आपको लाभ नहीं देगी इससे बचे स्वास्थ्य ठीक है पर कुछ लोगों को हड्डियों ह्रदय या आंख या पेट से संबंधित कोई रोग परेशान कर सकता है ध्यान रखें सूर्य देव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

कन्या राशि (15 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है आप अपने सभी कार्यों में लापरवाही करेंगे जिससे आप हानि होगी या मुश्किल में डाल लेंगे आप अपने अंदर मूड स्विंग परेशानी महसूस करेंगे मन को खुश रखना चाहिए तो आप अपनी सभी परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं व्यय ज्यादा करेंगे यात्राओं पर जाना पड़ सकता है सफलता प्राप्त होगी पर तनाव ओर विवेक ओर धीरज से इस बात का ध्यान रखें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें अन्यथा बार बार बीमार हो सकते हैं सर्दी जुखाम या दमा श्वसन तंत्र से जुड़ी कोई समस्या बड़ी हो सकती है महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

तुला राशि (15 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा रहेगा आपका अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे नए कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे आपकी योग्यता का स्तर अच्छा होगा जिससे आप को लाभ होगा परिवार में कोई शुभ कार्य होने की संभावना है जैसे विवाह क्या किसी का जन्म लेने की संभावना है आप अपने ऊपर काबू रखें अनावश्यक बोझ अपने ऊपर दबाव न ले तो अच्छा है आपकी पर्सनेलिटी में बदलाव आ सकता है आप अपने अंदर आध्यात्मिक ओर धर्म की तरफ एक खीचाव महसूस करेंगे ऐसी यात्राओं पर भी जा सकते है भगवान विष्णु या कृष्ण जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

वृश्चिक राशि (15 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा नहीं लग रहा है इस कारण आप अपने जो भी कार्य कर रहे हैं उसी पर ध्यान दें ओर उसी पर 100% दे तो अच्छा रहेगा क्योंकि आप इस पूरे वर्ष संघर्ष करना है इस कारण आप अपने आपको तेयार कर ले ओर कमर कस ले कोई ना कोई समस्या आपको परेशान करती रहेगी जिससे आप मानसिक शारीरिक ओर आर्थिक रूप से परेशान रहेंगे इस कारण आप अपने सभी कार्य पूरी सावधानी ओर विवेक ओर ध्यान से करें वर्ना हानि या परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इस बात का ध्यान रखें सवास्थ्य ठीक है पर आपकी परेशानियां आपका स्वास्थ्य खराब कर सकती हैं नसों से जुड़ी और हड्डियों या मानसिक कोई रोग परेशान कर सकता है ध्यान रखें हनुमान जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।

धनु राशि (15 दिसम्बर से 14 जनवरी तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे पर अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेगा ओर आप उत्साह में भरे तो कभी उत्साहहीन रहेंगे आपके अंदर आलस्य ओर लापरवाही दोनों समान रूप से भाव रहेगा जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है यात्राओं पर धन व्यय करेंगे घूमने जाना चाहेंगे आप के लिए धार्मिक यात्रा अच्छी रहेगी इससे आप उत्साह से भर सकते हैं ओर कार्य करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं स्वास्थ्य साधारण रहेगा लापरवाही आपको रोगी बना सकती है भगवान शिव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

मकर राशि (15 जनवरी से 14 फरवरी तक)

इस राशि के लिए वर्ष ये मिला जुला रहने वाला है आप अपने आपको को प्रसन्न रखेंगे और अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना चाहेंगे ओर करेंगे खुश मिजाज बने रहेंगे कार्यों पर ध्यान कम होगा पर लापरवाही न करें अन्यथा बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं धन का अनावश्यक व्यय करेंगे जो आपकी एक समस्या रहेगी घूमने निकल जाएंगे मोज मस्ती का भाव रहेगा प्रेम सम्बन्ध सुधरेंगे वही कुछ लोगों के बाहर प्रेम सम्बन्ध बन सकते हैं जो आपकी समस्या में डाल सकते है सोच समझ कर इन रिश्तों में आगे बढ़ाने का प्रयास करे स्वास्थ्य साधारण रहेगा कुछ लोगों को मूत्र रोग गुप्त रोग ओर शुगर रोग हो सकता है ध्यान रखें ओर तुरंत चिकित्सक की सलाह ले गणपति जी या माता लक्ष्मी या माता पार्वती जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

कुंभ राशि ( 15 फरवरी से 14 मार्च तक)

इस राशि के लोगो के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप अपने ऊपर अनावश्यक रूप से बहुत दबाव महसूस करेंगे ओर कार्यों में सफलता प्राप्ति का प्रतिशत भी कम ही होगा जो आपको तनाव में रखेगा मानसिक रूप से परेशान रहेंगे कार्यों में बाधा आ सकती हैं पर रुकेंगे नहीं कार्य धन की कमी जरूर आपकी एक समस्या होगी कुछ मामलों में यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है ध्यान रखें स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर आपकी मानसिक स्थिति आपके स्वास्थ्य को ठीक ओर खराब करेगी गणपति जी या हनुमान जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

मीन राशि ( 15 मार्च से 14 अप्रैल तक )

इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत साधारण रहेगा इसलिए आप अपने सभी कार्यों में पूरी सावधानी से करें ओर किसी से भी अपनी योजनाओं को सांझा न करें अन्यथा वह बढ़ा डाल सकते हैं गुप्त शत्रु हावी रहेंगे ध्यान रखें कार्यों में सफलता के लिए बहुत अधिक मात्रा में मेहनत करेंगे तब जा कर सफलता मिलेगी ओर वो भी साधारण ही होगी आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं होगी महत्वपूर्ण निर्णय अभी टाल दे ओर बहुत विश्वशनीय व्यक्ति के साथ ही कार्य करे धन का लेनदेन पूरी तरह सोच समझ कर ही करे अन्यथा डूब सकता है इस बात का ध्यान रखें चोट ओर दुर्घटना के योग हैं सावधानी रखें हनुमान जी या महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

##हमारे द्वारा को राशि बताई गई है वो सूर्य राशि है ओर उसके साथ में समय भी दिया गया है कब किस राशि में सूर्य देव गोचर करेंगे ओर उसी के अनुसार हमारे द्वारा #2021 का वर्ष का भविष्य बताया गया है।।



सोमवार, 30 नवंबर 2020

अंक ज्योतिष के अनुसार "2021" का वर्षफल । ।

1
अंक के लिए ये वर्ष मिला जुला या साधारण या शुभ योग ले कर आ रहा है इस वर्ष आप वैसे कुछ मामलों में सफलता प्राप्त करेंगे तो कुछ मामलों उलझे भी रह सकते हैं है सकता है कि आपका विवाह हो जाए या विवाह के लिए रिश्ते आए प्रेम संबंधों में मधुरता ओर सुधार होगा अपने निजी रिश्तों के प्रति ईमानदार रहें अन्यथा बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं  ओर धन व्यय बढ़ेंगे जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकते हैं यात्राओं का योग बना रहेगा मन मनोरंजन में उलझा रह सकता है इस कारण कार्यों के प्रति लापरवाही का भाव पैदा होगा जो आपके लिए शुभ नहीं है इसलिए काम में लापरवाही न करें ध्यान से कम करे सेहत साधारण रहेगी पर ध्यान रखें माता लक्ष्मी या गणपति की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

2
अंक के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप अपने ऊपर अनावश्यक दबाव महसूस करेंगे ओर कार्यों में सफलता का स्तर कम होगा जिससे आप कुछ परेशानी हो सकती है मन का काम में न लगना भी परेशानी बढ़ा सकता है आलस्य ओर मंद विवेक गति ओर लापरवाही आपकी मुश्किल बढ़ा सकती हैं स्थान परिवर्तन के योग हैं यात्राओं के योग हैं ध्यान रखें धार्मिक स्थान की यात्राएं आपको लाभ देंगी और आपको प्रसन्न रखेंगी परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे सभी के साथ मन की बात या नई योजनाओं को सांझा न करें ओर सलाह ले कर कार्य करे गणपति जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

3
अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला नहीं है इस कारण आप अपने आपको कमर कस कर मेहनत कर ने के लिए तैयार कर ले ओर क्रोध ओर आवेश को नियंत्रित रखें धीरज और विवेक को जगाए रखें क्योंकि परेशानी आपके हर जगह पर मौजूद होगी इस कारण आपको इस वर्ष मन तन ओर धन से हर जगह एक लड़ाई लड़नी होगी ओर सफलता का स्तर कम होगा जो आपको बेचैन कर देगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें नसों से संबंधी या पैर या हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती हैं ध्यान रखें हनुमान जी या भगवान भैरव या महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

4
अंक के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप में वैसे उत्साह ओर जोश दोनों भरपूर रहेगा ओर ये आपकी सफलता का मूल आधार होगा पर जल्दबाजी ओर ओर उत्साह कार्य खराब कर सकते हैं आप अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे ओर मदद भी करेंगे पर बिना सोच समझ कर किसी दूसरे के मामलों में न उलझे अन्यथा बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं सावधानी रखें चोट ओर दुर्घटना के योग हैं ध्यान रखें वाणी पर नियंत्रण जरूर रखें वैसे स्वास्थ्य ठीक है पर ज्वर रोग परेशान कर सकता है हनुमान जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है आप सरकार से लाभ मिलेगा पदोन्नति भी प्राप्त कर सकते हैं सरकारी नौकरी प्राप्ति के योग हैं आपके  अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे पर आपके सभी कार्य ख़ुद ही बनने लगेंगे नई योजनाओं पर काम करेंगे लोगों का साथ मिलेगा मित्रता की नई शुरुआत होगी सफलता नई शुरुआत करेंगे स्वास्थ्य वैसे अच्छा है हड्डियों और आंख ओर ह्रदय से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है ध्यान रहे सूर्य देव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

6
अंक के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप इस वर्ष कुछ विशेष प्राप्त करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं आप इस पूरे वर्ष भावनात्मक रूप से परेशान रहेंगे हर कार्य मन के अनुसार करेंगे जो आपके लिए अच्छा नहीं है अनावश्यक रूप से यात्राओं पर जाना पड़ सकता है धन व्यय ज्यादा होगा कार्यों के प्रति सचेत रहें अन्यथा आप मुश्किल बढ़ा सकते हैं मन की बात किसी से कहे तो अच्छा है सर्दी जुखाम या दमा श्वसन तंत्र से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है ध्यान रखें महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है इस वर्ष आप अपनी योग्यता साबित करेंगे और बहुत सफलता प्राप्त करेंगे परिवार में शुभ कार्य होने का योग हैं जिनको संतान नहीं है संतान सुख मिलेगा विवाह योग भी बन रहे हैं आप समाज से जुड़े कार्यों में भी हिस्सा लेंगे आप आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे स्वास्थ्य वैसे अच्छा है पर अनावश्यक दबाव न ले तो अच्छा है आपको हृदय ओर पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकता है अहंकार से दूर रहें वरना गुप्त शत्रु बना लेंगे जो अभी तो शांत रहेंगे पर बाद मे परेशान करेंगे भगवान विष्णु की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

8
अंक के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा फल नहीं देने वाला है इस कारण आप सावधानी रखें मतिभ्रम के शिकार रहेंगे आपकी वाणी में दोष उत्पन्न होगा जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है इसको लेकर सचेत रहें अनावश्यक रूप से धन व्यय होगा जल्दबाजी का भाव रहेगा महादेव या दुर्गा की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

9
अंक के लिए ये साधारण रहेगा इसलिए आप इस कारण आप अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे धन निवेश करेंगे धन व्यय ज्यादा रहेगा लाभ के योग हैं धन का लेनदेन सावधानी रखें वरना धन हानि होगी वाणी में ओज रहेगा जो आपके सारे काम बना देगा  वाणी दोष के भी योग हैं ध्यान रखें चर्म रोग ओर अलर्जी से जुड़ा रोग हो सकता है ध्यान रखें गणपति जी या माता दुर्गा की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।


पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...