अरविंद केजरीवाल जी का वर्षफल।।
आज हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वर्षफल लेकर आए हैं इनका जन्म दिन 16 अगस्त को हुआ है और हमारी जो भी अंक ज्योतिष से गणना कर रहे हैं वो इनकी जन्म तिथि के अनुसार ही है।।
सर्वप्रथम हमारी तरफ से "अरविंद केजरीवाल" को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।
अब बात करते हैं इनके वर्षफल कि ये वर्ष इनके लिए शुभ तो नही कहा जा सकता है पर मिला जुला फल देने वाला जरूर है जिसकी शुरुआत तो इनके अनुसार कर रहा हैं पर को इस अंत इस वर्ष का होगा वो इनको परेशान करने वाला हो सकता है।।
ये गणना सिर्फ 16 अगस्त 2023 से लेकर 15 अगस्त 2024 तक के लिए ही है।।
अभी जो भी अरिवंद जी करना और करवाना चाहेंगे अपने मित्रो से और विरोधियों से कार्य करवा लेंगे इनकी अपनी नीति और रीति बिल्कुल साफ है इसमें इनको कोई भी भ्रम नहीं है
इनका शुभ समय 16 अगस्त से 3अक्टूबर तक और 1 दिसंबर से 21 जनवरी तक और 12 फरवरी से 11 अप्रैल तक है इस समय में जो भी वो करेंगे वो इनके हित में होगा ।।
इनके लिए मुस्किल समय 4 अक्टूबर और 30 नवंबर के दौरान इनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती हैं इसी समय हो सकता है इन पर कोई कानूनी मामलों की समीक्षा शुरू हो जाए और जांच के आदेश भी आ सकते हैं इनकी राजनीति में ज्यादा कोई सुधार और बदलाव दिखाई नहीं देगा जो जैसा चल रहा है वैसा बनाए रखना एक चुनौती होगी और अप्रैल में भारत में आम चुनाव होंगे जो अरविंद जी के लिए एक यक्ष प्रश्न होगा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना ताकि इनकी स्थिति राजनीति में ज्यादा अच्छी हो और इसके 15 जून से 15 अगस्त तक का जो समय है वो इनके लिए बहुत कठिन होगा क्योंकि इस समय इनके सारे विरोधी इन पर साथ हमला करेंगे जो इनके लिए आसान नहीं होगा राजनीति और निजी रूप से बहुत हानि पहुंचा सकते हैं ।।
इस वर्ष अरविंद जी अपनी बुद्धि और विवेक और ज्ञान से अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे और प्रचारित भी कर सकेंगे विरोधी इनको गिराने में लगे रहेंगे जो समय समय होगा पर ये अपने आप को संभाल लेंगे।।
अरविंद जी की मुख्य समस्या अपनी वाणी है जो उनके विरोधियों को नए मौके देती रहती हैं उन पर हमले करने की कभी कभी अरविंद जी आत्ममुघ्ता में इस बात का ध्यान नहीं देते हैं कि वो क्या बोल रहे हैं और कैसे बोल रहे हैं और किसको बोल रहे हैं।।
असली परीक्षा तो अरविंद केजरीवाल जी की आम चुनाव के बाद होगी उस समय इनके लिए अपने आप को स्थिर रखना बहुत कठिन होगा ।।
***ये एक अंक ज्योतिष गणना है जिसको अंक ज्योतिष के अनुसार कर के बताया गया है इसके अलावा अन्य कुछ भी नहीं है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें