सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम

मध्य प्रदेश का चुनाव पर भविष्यवाणी

कमल नाथ
 18/11/1946
मूलांक 9 भाग्यांक 4 है इस वर्ष का अंक 8 हैं चुनाव के समय शनि में बुध आ जायेंगे अगले वर्ष का इनका अंक 9 हैं मतदान दिवस तक 8 अंक है उसके बाद 9 अंक होगा 
इस चुनाव में कमल नाथ जी कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करेंगे पर यहां स्थिति अनुकूल तो दिखाई दे रही हैं पर असरदार नही लग रही हैं योजनाएं जो भी बनायेगे वो कितनी सफल होंगी 

शिवराज सिंह 
5 मार्च 1956
मूलांक 5 और भाग्यांक 2 है इनके इस वर्ष का अंक 6 हैं चुनाव के समय शनि का प्रभाव होगा ये चुनाव इनके लिए भी आसान नहीं होगा क्योंकि ये चुनाव इनके लिए भी युद्ध से कम नहीं है क्योंकि यहां पर अंत समय तक कुछ भी तय नही माना जा सकता हैं चुनाव दिनांक का अंक भी इनके अनुकूल नहीं है इस कारण ये चुनाव आसान नहीं होगा पर चुनाव परिणाम जो प्राप्त होंगे वो इनके पक्ष में आयेगे पर जीत कोई बहुत बड़े अंतर की होगी ये कहना मुश्किल है

चुनाव दिनांक 17 नवम्बर 2023

दोनो ही नेता मध्य प्रदेश में अपनी विजय का दावा करेंगे पर कमल नाथ जी मुख्यमंत्री बन पाएंगे ये कहना मुश्किल है
यही स्थिति शिवराज सिंह जी के लिए भी मध्य प्रदेश में बनी हुई है पर अंत में स्थिति में सुधार या परिवर्तन होने के योग हैं जो शिवराज सिंह जी के पक्ष में है
चुनाव परिणाम में दोनों पार्टी में कांटे की टक्कर होगी और जीत में अंतर भी ज्यादा नही होगा साधारण ही रहेगा ।।

*****ये जन्म दिनांक हमने गुगल से सर्च करके प्राप्त किया है इस कारण ये गलत भी हो सकती हैं जिसके कारण परिणाम भी बदल सकते हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...