मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

इंडिया या भारत

#इंडिया_या_भारत
आज कल ये चर्चा बहुत ज्यादा हो रही हैं कि देश का नाम क्या रहना चाहिए वैसे तो ये मुद्दा राजनेतिक है और इससे हमारा कोई संबंध है और न ही इसमें जाना चाहते हैं।।
पर कोन सा नाम देश के लिए सही होगा इसकी जानकारी अंक ज्योतिष के अनुसार देने का प्रयास कर रहे हैं।।
भारत या इंडिया को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली थी उसी के आधार पर हम ये सब गणना कर रहे हैं
देश का मूलांक 6 हैं जो 15 जो जोड़ने पर आ रहा है भाग्यांक 8 हैं जो 15+8+1947 को जोड़ने से आ रहा हैं 
India 9+5+4+9+1=28=1
अब आपके सामने इंडिया नाम का नामांक है 1 जो सूर्य का अंक है मूलांक 6 शुक्र का अंक और भाग्यांक 8 शनि का अंक है दोनो ही सूर्य के मित्र नहीं है इस कारण देश में कभी भी समन्वय की स्थिति नहीं होती है इस कारण सबने देखा होगा कि देश को हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए अत्यधिक मात्रा में कार्य करना पड़ा है और अन्य देश हमारा साथ नही देते थे  ।।
Bharat 2+8+1+9+1+2=23=5
अब बात करते हैं भारत नाम के नामांक की इसका अंक 5 है जो बुध का अंक है वो शुक्र और शनि दोनों का मित्र अंक है ।।
इस कारण मूलांक भाग्यांक और नामांक तीनों में मित्रता होने पर अत्यधिक मात्रा में सफलता प्राप्त होगी और देश उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...