राजस्थान चुनाव
चनाव दिनांक - 25-11-2023
7+2+7+8=6
हम बात कर रहे हैं राजस्थान में होने वाले चुनाव के बारे मे !!
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी
इनकी जन्म दिनांक 3 मई 1951 है इनका मूलांक 3 और भाग्यांक 6 हैं।।
इस वर्ष का इनका अंक भी 6 है और जब चुनाव होंगे उस समय राहु का समय आ जायेगा जिसके कारण इनकी चुनाव नीति या रणनीति जो भी ये बना कर कार्य करेंगे वो फलीभूत नही होगी जहां ये अपनी जीत तय मानेगे वही परिणाम बदले हुए आयेंगे अप्रत्याशित कही जीत तो कही हार होगी इनके नेतृत्व में चुनाव काल में सभी पूर्व नेता और विरोधी अंतरिक गतिरोध से परेशान करेंगे और चुनाव में कम अन्य कार्य में अत्यधिक समय देना होगा।।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी
इनकी 8 मार्च 1953 जन्म दिनांक है 8 मूलांक और 2 भाग्यांक है इनके इस वर्ष का अंक 9 हैं इस कारण ये सभी कार्य जल्दबाजी में करेंगी जो इनकी राह मुश्किल बना सकते है इनके अनुरूप कार्य नहीं होने पर ये कुछ भी चुनाव में विशेष कार्य नही करेंगी जिससे इनको किनारे करने की प्रयास किया जाएगा पर फिर भी ये चुनाव इनको विजय दिलाएगा क्योंकि इस समय शुक्र की दशा होगी जो बिना कुछ किए ही सब कुछ प्राप्त होगी और इनके कद को बनाए रखेगा।।
भाजपा राज्य अध्यक्ष सी पी जोशी जी
4 नवम्बर 1975 जन्म दिनांक है 4 मूलांक 1 भाग्यांक है सी पी जोशी जी के लिए चुनाव आसान नहीं है अत्यधिक मात्रा में मानसिक शारीरिक श्रम करना पड़ेगा और विरोध और सहयोगी के बीच में समजस्य स्थापित करने में बहुत कठिनाई होगी क्योंकि सब अपने अपने तरीके से कार्य करना चाहेंगे पर इनके इस वर्ष का 4 हैं जो ये बता रहा हैं कि अप्रत्याशित परिणाम प्राप्त होंगे 4 अंक राजनीति का अंक है सफलता तो दिला देगा पर श्रेय इनको प्राप्त नहीं होगा ।।
इससे ये निर्णय कर सकते हैं कि भाजपा राजस्थान में जीत कर सरकार बना सकती हैं पर साधारण विजय होगी ।।
इस तरह से ये सिद्ध हो रहा हैं कि बीजेपी की सत्ता में आना तय है।।
****ये जन्म दिनांक हमने गुगल से सर्च करके प्राप्त किए हैं और उसी के आधार पर हमने ये सारी गणना की हैं।।
****हो सकता हैं ये गलत जानकारी हो तो परिणाम भी गलत हो सकते हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें