शनिवार, 12 दिसंबर 2020

तलाक जल्द करवाने के उपाय ।।

हम एक सभी को एक बात पहले ही बता देना चाहते हैं कि हम तलाक करवाने के उपाय नहीं बता रहे है क्योंकि किसी का विवाहिक जीवन नष्ट नहीं करना ही हमारा उद्देश्य है इस कारण हम सिर्फ तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है उनका जल्द खत्म हो जाए इसके कुछ उपाय जरूर बता रहे हैं जिससे सभी को लाभ होगा।।

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

सूर्य राशि के अनुसार "2021" का वर्षफल।।

मेष राशि (15 अप्रैल से 14 मई तक)

के लिए ये वर्ष मिला जुला रहेगा इसलिए आप कुछ मामलों में सावधानी रखें वरना कार्य बिगड़ सकते है ओर मान हानि होगी विवाह के प्रस्ताव आएंगे या तय हो सकते हैं प्रेम सम्बन्ध बन सकते है ओर मधुर व्यवहार आएगा पर कुछ लोगों के गुप्त प्रेम सम्बन्ध भी बन सकते हैं इस कारण सोच समझ कुछ भी करे बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं इस बात का ध्यान रखें धन व्यय ज्यादा रहेगा मनोरंजन ओर यात्राओं पर व्यय ज्यादा रहेगा पर आप प्रसन्न रहेंगे कार्यों के प्रति सचेत रहें अन्यथा आप मुश्किल बढ़ा सकते हैं वैसे स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर मूत्र रोग ओर गुप्त रोग या सुगर रोगी से ग्रस्त व्यक्ति सावधानी रखें वरना परेशानी बढ़ सकती हैं माता लक्ष्मी या माता पार्वती की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

वृषभ राशि (15 मई से 14 जून तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहेगा आप कुछ विशेष प्राप्त नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं पर इसलिए आप जो कुछ भी अभी कर रहे है उसको अपना 100% देने की कोशिश करें तो सबसे अच्छा है वैसे आपके व्यवहार में बदलाव आता रहेगा जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है काम के प्रति सचेत रहें वरना कार्य अटक सकते हैं या लंबे समय के लिए बंद हो सकते हैं आप अपने ऊपर अनावश्यक दबाव महसूस न करके कार्य करे तो सब ठीक रहेगा मन को खुश रखे तो सब ठीक रहेगा वैसे स्वास्थ्य में कोई परेशानी नहीं है बस दबाव आपको बीमार कर सकता है हनुमान जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।

मिथुन राशि (15 जून से 14 जुलाई तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा नहीं लग रहा है इस कारण आप अपने ऊपर काबू रखें वरना आप अपने कार्यों को खराब कर सकते हैं और शत्रुओं को बढ़ा सकते हैं आप अपने कार्यों के प्रति सचेत ओर ईमानदार रहें अन्यथा आप हमेशा परेशानी में आते रहेंगे नौकरी ओर व्यवसाय में लाभ ओर उन्नति मिलेगी तो स्थिर नहीं रहेगी आपके अंदर एक कुछ अलग करने का प्रयास हानि दे सकता है धन से संबंधी कोई भी लेनदेन सोच समझ कर करे वरना डूब सकता है चोट ओर दुर्घटना के योग बन रहे हैं कोई भी रोग आपको लंबे समय तक पकड़ सकता है ध्यान रखें लापरवाही न करें माता दुर्गा की या भैरव जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।

कर्क राशि (15 जुलाई से 14 अगस्त तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है पर आप उत्साह ओर जोश दोनों से भरे रहेंगे जो आपकी ताकत बना रहेगा आप लोग आपके इस जोश की तारीफ भी करेंगे नए लोगो  से जुड़ेंगे नए लोगो से मित्रता होगी सफलता प्राप्त करेंगे पर अपेक्षित परिणाम नहीं रहेगा जिससे आप थोड़ा खुश नहीं होंगे नए साल पर कुछ नया करेंगे सेना और पुलिस से जुड़े लोग सावधान रहें अन्यथा आप मुश्किल में पड़ सकते हैं किसी भी कार्य में बिना सोचे समझे न पड़े तो अच्छा है सहायता करने के आपके स्वभाव का लोग ग़लत फायदा न उठाए इस बात को ध्यान रखें ठीक रहेगा पर चोट ओर सर्जरी के योग बन रहे है ध्यान रखें हनुमान जी जी आराधना करें।।

सिंह राशि (15 अगस्त से 14 सितम्बर तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा लग रहा है इस कारण आप अपने सभी कार्य ख़ुद ही बना लेंगे या बन जाएंगे नए लोगो से मित्रता होगी और आप अपने सभी कार्यो में नई योजनाओं को लागू करेंगे कुछ विशेष करने का प्रयास करेंगे सरकारी नौकरी या अन्य नौकरी करने वाले लोगो को पदोन्नति प्राप्त करने के योग हैं ओर सरकारी नौकरी प्राप्ति हो सकती हैं व्यवसाय में वे लोग लाभ ले सकते हैं जो सरकारी काम करते हैं आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे कार्यों में लाभ देंगे साझेदारी आपको लाभ नहीं देगी इससे बचे स्वास्थ्य ठीक है पर कुछ लोगों को हड्डियों ह्रदय या आंख या पेट से संबंधित कोई रोग परेशान कर सकता है ध्यान रखें सूर्य देव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

कन्या राशि (15 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण रहने वाला है आप अपने सभी कार्यों में लापरवाही करेंगे जिससे आप हानि होगी या मुश्किल में डाल लेंगे आप अपने अंदर मूड स्विंग परेशानी महसूस करेंगे मन को खुश रखना चाहिए तो आप अपनी सभी परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं व्यय ज्यादा करेंगे यात्राओं पर जाना पड़ सकता है सफलता प्राप्त होगी पर तनाव ओर विवेक ओर धीरज से इस बात का ध्यान रखें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें अन्यथा बार बार बीमार हो सकते हैं सर्दी जुखाम या दमा श्वसन तंत्र से जुड़ी कोई समस्या बड़ी हो सकती है महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

तुला राशि (15 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा रहेगा आपका अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे नए कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे आपकी योग्यता का स्तर अच्छा होगा जिससे आप को लाभ होगा परिवार में कोई शुभ कार्य होने की संभावना है जैसे विवाह क्या किसी का जन्म लेने की संभावना है आप अपने ऊपर काबू रखें अनावश्यक बोझ अपने ऊपर दबाव न ले तो अच्छा है आपकी पर्सनेलिटी में बदलाव आ सकता है आप अपने अंदर आध्यात्मिक ओर धर्म की तरफ एक खीचाव महसूस करेंगे ऐसी यात्राओं पर भी जा सकते है भगवान विष्णु या कृष्ण जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

वृश्चिक राशि (15 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा नहीं लग रहा है इस कारण आप अपने जो भी कार्य कर रहे हैं उसी पर ध्यान दें ओर उसी पर 100% दे तो अच्छा रहेगा क्योंकि आप इस पूरे वर्ष संघर्ष करना है इस कारण आप अपने आपको तेयार कर ले ओर कमर कस ले कोई ना कोई समस्या आपको परेशान करती रहेगी जिससे आप मानसिक शारीरिक ओर आर्थिक रूप से परेशान रहेंगे इस कारण आप अपने सभी कार्य पूरी सावधानी ओर विवेक ओर ध्यान से करें वर्ना हानि या परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इस बात का ध्यान रखें सवास्थ्य ठीक है पर आपकी परेशानियां आपका स्वास्थ्य खराब कर सकती हैं नसों से जुड़ी और हड्डियों या मानसिक कोई रोग परेशान कर सकता है ध्यान रखें हनुमान जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।

धनु राशि (15 दिसम्बर से 14 जनवरी तक)

इस राशि के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे पर अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेगा ओर आप उत्साह में भरे तो कभी उत्साहहीन रहेंगे आपके अंदर आलस्य ओर लापरवाही दोनों समान रूप से भाव रहेगा जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है यात्राओं पर धन व्यय करेंगे घूमने जाना चाहेंगे आप के लिए धार्मिक यात्रा अच्छी रहेगी इससे आप उत्साह से भर सकते हैं ओर कार्य करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं स्वास्थ्य साधारण रहेगा लापरवाही आपको रोगी बना सकती है भगवान शिव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

मकर राशि (15 जनवरी से 14 फरवरी तक)

इस राशि के लिए वर्ष ये मिला जुला रहने वाला है आप अपने आपको को प्रसन्न रखेंगे और अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना चाहेंगे ओर करेंगे खुश मिजाज बने रहेंगे कार्यों पर ध्यान कम होगा पर लापरवाही न करें अन्यथा बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं धन का अनावश्यक व्यय करेंगे जो आपकी एक समस्या रहेगी घूमने निकल जाएंगे मोज मस्ती का भाव रहेगा प्रेम सम्बन्ध सुधरेंगे वही कुछ लोगों के बाहर प्रेम सम्बन्ध बन सकते हैं जो आपकी समस्या में डाल सकते है सोच समझ कर इन रिश्तों में आगे बढ़ाने का प्रयास करे स्वास्थ्य साधारण रहेगा कुछ लोगों को मूत्र रोग गुप्त रोग ओर शुगर रोग हो सकता है ध्यान रखें ओर तुरंत चिकित्सक की सलाह ले गणपति जी या माता लक्ष्मी या माता पार्वती जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

कुंभ राशि ( 15 फरवरी से 14 मार्च तक)

इस राशि के लोगो के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप अपने ऊपर अनावश्यक रूप से बहुत दबाव महसूस करेंगे ओर कार्यों में सफलता प्राप्ति का प्रतिशत भी कम ही होगा जो आपको तनाव में रखेगा मानसिक रूप से परेशान रहेंगे कार्यों में बाधा आ सकती हैं पर रुकेंगे नहीं कार्य धन की कमी जरूर आपकी एक समस्या होगी कुछ मामलों में यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है ध्यान रखें स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर आपकी मानसिक स्थिति आपके स्वास्थ्य को ठीक ओर खराब करेगी गणपति जी या हनुमान जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

मीन राशि ( 15 मार्च से 14 अप्रैल तक )

इस राशि के लिए ये वर्ष बहुत साधारण रहेगा इसलिए आप अपने सभी कार्यों में पूरी सावधानी से करें ओर किसी से भी अपनी योजनाओं को सांझा न करें अन्यथा वह बढ़ा डाल सकते हैं गुप्त शत्रु हावी रहेंगे ध्यान रखें कार्यों में सफलता के लिए बहुत अधिक मात्रा में मेहनत करेंगे तब जा कर सफलता मिलेगी ओर वो भी साधारण ही होगी आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं होगी महत्वपूर्ण निर्णय अभी टाल दे ओर बहुत विश्वशनीय व्यक्ति के साथ ही कार्य करे धन का लेनदेन पूरी तरह सोच समझ कर ही करे अन्यथा डूब सकता है इस बात का ध्यान रखें चोट ओर दुर्घटना के योग हैं सावधानी रखें हनुमान जी या महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

##हमारे द्वारा को राशि बताई गई है वो सूर्य राशि है ओर उसके साथ में समय भी दिया गया है कब किस राशि में सूर्य देव गोचर करेंगे ओर उसी के अनुसार हमारे द्वारा #2021 का वर्ष का भविष्य बताया गया है।।



सोमवार, 30 नवंबर 2020

अंक ज्योतिष के अनुसार "2021" का वर्षफल । ।

1
अंक के लिए ये वर्ष मिला जुला या साधारण या शुभ योग ले कर आ रहा है इस वर्ष आप वैसे कुछ मामलों में सफलता प्राप्त करेंगे तो कुछ मामलों उलझे भी रह सकते हैं है सकता है कि आपका विवाह हो जाए या विवाह के लिए रिश्ते आए प्रेम संबंधों में मधुरता ओर सुधार होगा अपने निजी रिश्तों के प्रति ईमानदार रहें अन्यथा बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं  ओर धन व्यय बढ़ेंगे जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकते हैं यात्राओं का योग बना रहेगा मन मनोरंजन में उलझा रह सकता है इस कारण कार्यों के प्रति लापरवाही का भाव पैदा होगा जो आपके लिए शुभ नहीं है इसलिए काम में लापरवाही न करें ध्यान से कम करे सेहत साधारण रहेगी पर ध्यान रखें माता लक्ष्मी या गणपति की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

2
अंक के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप अपने ऊपर अनावश्यक दबाव महसूस करेंगे ओर कार्यों में सफलता का स्तर कम होगा जिससे आप कुछ परेशानी हो सकती है मन का काम में न लगना भी परेशानी बढ़ा सकता है आलस्य ओर मंद विवेक गति ओर लापरवाही आपकी मुश्किल बढ़ा सकती हैं स्थान परिवर्तन के योग हैं यात्राओं के योग हैं ध्यान रखें धार्मिक स्थान की यात्राएं आपको लाभ देंगी और आपको प्रसन्न रखेंगी परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे सभी के साथ मन की बात या नई योजनाओं को सांझा न करें ओर सलाह ले कर कार्य करे गणपति जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

3
अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला नहीं है इस कारण आप अपने आपको कमर कस कर मेहनत कर ने के लिए तैयार कर ले ओर क्रोध ओर आवेश को नियंत्रित रखें धीरज और विवेक को जगाए रखें क्योंकि परेशानी आपके हर जगह पर मौजूद होगी इस कारण आपको इस वर्ष मन तन ओर धन से हर जगह एक लड़ाई लड़नी होगी ओर सफलता का स्तर कम होगा जो आपको बेचैन कर देगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें नसों से संबंधी या पैर या हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती हैं ध्यान रखें हनुमान जी या भगवान भैरव या महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

4
अंक के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप में वैसे उत्साह ओर जोश दोनों भरपूर रहेगा ओर ये आपकी सफलता का मूल आधार होगा पर जल्दबाजी ओर ओर उत्साह कार्य खराब कर सकते हैं आप अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे ओर मदद भी करेंगे पर बिना सोच समझ कर किसी दूसरे के मामलों में न उलझे अन्यथा बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं सावधानी रखें चोट ओर दुर्घटना के योग हैं ध्यान रखें वाणी पर नियंत्रण जरूर रखें वैसे स्वास्थ्य ठीक है पर ज्वर रोग परेशान कर सकता है हनुमान जी की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है आप सरकार से लाभ मिलेगा पदोन्नति भी प्राप्त कर सकते हैं सरकारी नौकरी प्राप्ति के योग हैं आपके  अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे पर आपके सभी कार्य ख़ुद ही बनने लगेंगे नई योजनाओं पर काम करेंगे लोगों का साथ मिलेगा मित्रता की नई शुरुआत होगी सफलता नई शुरुआत करेंगे स्वास्थ्य वैसे अच्छा है हड्डियों और आंख ओर ह्रदय से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है ध्यान रहे सूर्य देव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

6
अंक के लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है आप इस वर्ष कुछ विशेष प्राप्त करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं आप इस पूरे वर्ष भावनात्मक रूप से परेशान रहेंगे हर कार्य मन के अनुसार करेंगे जो आपके लिए अच्छा नहीं है अनावश्यक रूप से यात्राओं पर जाना पड़ सकता है धन व्यय ज्यादा होगा कार्यों के प्रति सचेत रहें अन्यथा आप मुश्किल बढ़ा सकते हैं मन की बात किसी से कहे तो अच्छा है सर्दी जुखाम या दमा श्वसन तंत्र से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है ध्यान रखें महादेव की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

अंक के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है इस वर्ष आप अपनी योग्यता साबित करेंगे और बहुत सफलता प्राप्त करेंगे परिवार में शुभ कार्य होने का योग हैं जिनको संतान नहीं है संतान सुख मिलेगा विवाह योग भी बन रहे हैं आप समाज से जुड़े कार्यों में भी हिस्सा लेंगे आप आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे स्वास्थ्य वैसे अच्छा है पर अनावश्यक दबाव न ले तो अच्छा है आपको हृदय ओर पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकता है अहंकार से दूर रहें वरना गुप्त शत्रु बना लेंगे जो अभी तो शांत रहेंगे पर बाद मे परेशान करेंगे भगवान विष्णु की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

8
अंक के लिए ये वर्ष बहुत अच्छा फल नहीं देने वाला है इस कारण आप सावधानी रखें मतिभ्रम के शिकार रहेंगे आपकी वाणी में दोष उत्पन्न होगा जो आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है इसको लेकर सचेत रहें अनावश्यक रूप से धन व्यय होगा जल्दबाजी का भाव रहेगा महादेव या दुर्गा की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।

9
अंक के लिए ये साधारण रहेगा इसलिए आप इस कारण आप अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे धन निवेश करेंगे धन व्यय ज्यादा रहेगा लाभ के योग हैं धन का लेनदेन सावधानी रखें वरना धन हानि होगी वाणी में ओज रहेगा जो आपके सारे काम बना देगा  वाणी दोष के भी योग हैं ध्यान रखें चर्म रोग ओर अलर्जी से जुड़ा रोग हो सकता है ध्यान रखें गणपति जी या माता दुर्गा की आराधना करें सब कुछ शुभ होगा।।


ग्रहण का प्रभाव कब तक रहता है।।

"ग्रहण" दो तरह के होते हैं "चंद्र ग्रहण" ओर "सूर्य ग्रहण" 
चंद्र ग्रहण का प्रभाव कम से कम 15 दिन तक रहता है क्योंकि चंद्र ग्रह अपनी पूरा प्रभाव 15 दिन में दिखा देता है ओर जहां जहां ये ग्रहण दृश्य होता है वहां प्रभाव अधिक पड़ता है ओर जहां दृश्य नहीं होता है वहां उसके प्रभाव नहीं के बराबर होता है।।
 सूर्य ग्रहण का प्रभाव कम से कम एक माह तक रहता है क्योंकि सूर्य का राशि परिवर्तन एक माह के बाद होता है इस कारण इसका प्रभाव एक माह तक रहता है जहां ग्रहण दृश्य होता है वहां पर प्रभाव अधिक पड़ता है ओर व्यापक रूप से होता है क्योंकि सूर्य ग्रहों का अधिपति है इस कारण जहां दृश्य नहीं होता है वहां पर कुछ प्रभाव नहीं पड़ता है ये कहना ग़लत होगा पर प्रभाव कम होता है ये कहना सही है।।
इस कारण कभी भी ग्रहण को साधारण न समझे ओर सावधानी रखें।।

बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

नीतिश कुमार और बिहार चुनाव

नीतीश कुमार जी जन दिनांक 1 मार्च 1951 है इनका मूलांक 1 है और भाग्यांक 2 है मुलांक 1 इनको सत्ता में रख रहा है ओर 2 भग्यांक इनको जन प्रिय बना दिया है  ।।
इनके वर्षफल का अंक 8 हैं जो परेशानी का सूचक है जब से 1मार्च 2020 से बाद का समय नीतीश कुमार जी के लिए अच्छा नहीं जा रहा है ओर इसी के बीच में जो चुनाव होगा उस समय शनि के वर्षफल के अंदर राहु का फल आने लगेगा जिससे ये चुनाव साधारण नहीं रहेगा नीतीश कुमार जी इस बार ये चुनाव आसान नहीं होने वाला है क्योंकि अभी जो समय चल रहा है उनके लिए अच्छा नहीं है इस कारण बार बार वो विवादों में घिर जा रहे हैं ओर इसी समय जब चुनाव हो रहे है तो ये वक्त इनको चुनौती होगा ओर ये चुनाव पर जो भी उनके द्वारा निर्णय किए जाएंगे वो गलत होंगे ओर जनता के अंदर अपनी पकड़ कमजोर नजर आएगी आपसी विवाद ओर गहरे हो जाएंगे जिससे गठबंधन कमजोर हो जाएगा विरोधी इनकी कमियों को ज्यादा उछालेंगे उसके बाद भी ये चुनाव नीतीश कुमार जीतते हुए नजर आ रहे है ओर हो सकता हैं ये इनका आखरी चुनाव हो ओर इस बार ये पूरे 5 वर्ष के लिए मुख्यमंत्री न रहे ।।

#हमारे द्वारा जो जन्म तिथि नीतीश कुमार जी की ली गई है वो गूगल से प्राप्त है ओर जो भी हमारे द्वारा बात कही गई है मुख्मंत्री नीतीश कुमार जी के लिए वो अंक ज्योतिष की गणना के आधार पर कही गई है इसके अलावा कुछ भी नहीं है।।

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

अमित शाह (गृह मंत्री) जी का वर्ष फल

अमित शाह जी की जन्म तिथि 22 अक्टूबर 1964 हैं।।
सर्वप्रथम हमारी तरफ से अमित शाह जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
अब बात करते हैं इनके आने वाले वर्षफल की तो इनके लिए ये वर्ष साधारण फल देने वाला है इसलिए इनको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी ओर आने वाले समय में इनके अधिकार क्षेत्र के अंदर ये कुछ कड़े कानून ओर बदलाव करने की कोशिश करेंगे जिससे चारों तरफ़ इनके लिए समस्या खड़ी हो सकती हैं ओर ये अपने चिर परिचित स्वभाव के अनुसार ही कार्य करते रहेंगे पर कभी कभी इनके बयान इनको समस्या में डालते रहेंगे ओर स्वास्थ्य के लिहाज से ये वर्ष अच्छा है पर कोई दुर्घटना के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं सावधानी बरतें बाकी सब कुछ ठीक रहेगा।।


#ये जो भी बाते हमारी तरफ से कहीं गई है ये अंक ज्योतिष की गणना के आधार पर की जा रही है अन्य कुछ भी नहीं है।।

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वर्षफल।।

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मारुति नंदन अंक ज्योतिष संस्थान की और से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।
अब बात करते हैं मोदी जी के जन्मदिन के वर्ष फल की मोदी जी की जन्म तिथि 17 सितंबर 1950 है। इसी दिनांक के आधार पर हम ये वर्षफल बता रहे है मोदी जी का मूलांक है भाग्यांक 5 हैं।।
अब बात करते हैं वर्षफल के इस वर्ष मोदी जी के लिए मिलाजुला फल देने वाला है इस वर्ष मोदी जी सफलता और असफलता दोनों को को प्राप्त करेंगे कुछ मामलों में उनके कुछ निर्णय उनको सफलता दिलाएंगे वही कुछ निर्णय उनके लिए हानिकारक सकते हैं वह निर्णय लेने में बहुत जल्दी कर देंगे या बहुत देर कर देंगे मन मस्तिष्क में सामंजस्य नहीं रहेगा जो उनको परेशान करेगा हो सकता है इस वर्ष उनका स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो और हो सकता है उनकी माताजी का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा मोदी जी के निर्णय बहुत अप्रत्याशित होंगे जो उनकी छवि को बनायेगे आर्थिक रूप से सरकार को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा पर अभी ये सब कार्य सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे जिससे धन का अभाव महसूस होगा पर धन के कारण मोदी जी अपनी योजनाओं में कोई बदलाव नहीं करेंगे पर मोदी जी इस वर्ष विपक्ष के निशाने पर रहेंगे पर वह कुछ विशेष सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे मन से जुड़ी कोई समस्या मोदी जी को परेशान कर सकती है ।।
हम जो भी बात कही है ये एक ज्योतषीय विश्लेषण है इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं है ।।
ॐ नम शिवाय।।

बुधवार, 12 अगस्त 2020

15 अगस्त से भारत का आने वाले एक वर्ष की गणना।।

 हम सब 15 अगस्त को अपने देश भारत का 74वा सवतंत्रता दिवस मनाएंगे इसी शुभ पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।।
इसी साथ हम 15 अगस्त को भारत की आजादी के दिन को उसका जन्म दिन मान कर वर्ष फल की गणना करेंगे।।
भारत देश के लिए 15 अगस्त से जो नया वर्ष शुरू हो रहा है वो केसा रहेगा 
ये वर्ष भारत के लिए साधारण रहने वाला है देश में जगह जगह प्राकृतिक आपदाएं दुर्घटनाएं ओर जो अभी करोना महामारी का प्रभाव भी ज्यादा दिखाई देगा जनता के अंदर सरकार की नीति के प्रति असंतोष दिखाई देगा भारत को आर्थिक रूप बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ेगा क्योंकि व्यापार में कोई विशेष सफलता प्राप्त नहीं होगी मंदी के कारण रोजगार की संभावनाएं कम होंगी जिससे जनता चुनाव में सत्ता परिवर्तन करेगी ओर राज्यो में आंतरिक उठा पटक के कारण केंद्र ओर राज्य सरकार में आरोप प्रत्यारोप लगाते रहेंगे ये राज्य भारत के पश्चिम दिशा से जुड़े होंगे इस वर्ष प्रमुख व्यक्तियों की मृत्यु भी हो सकती है केंद्र सरकार इस पूरे वर्ष किसी ना किसी रूप से विवादों में घिरी रहेगी ओर सुरक्षा मामले में सावधानी रखने की आवश्यकता है क्योंकि आंतकवादी और पड़ोसी देश के साथ विवाद गहराएंगे जिससे देश को परेशानी का सामना करना पड़ेगा अक्तूबर जनवरी फरवरी माह खास रूप में देश को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है ध्यान देने की जरूरत है भारत अपनी गति पर पूरी से अपने मार्ग पर चलता रहेगा ।।
ये हमारी अंक ज्योतिष गणना के आधार पर बताया गया है।।

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

राम जन्म भूमि का भूमि पूजन का मुहूर्त कितना अशुभ ओर कितना शुभ

आज हम राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के मुहूर्त की बात कर रहे कि 5 अगस्त 2020 को क्या राम जन्मभूमि का भूमि पूजन करना सही है या नहीं तो आइए अब बात करते हैं।
5+8+4(2+0+2+0)=17
1+7=8, दिन बुधवार जिसका अंक 5 है।
8+5=13,
1+3=4
अब हम देख रहे हैं की 5 अगस्त 2020 का अगर हम जोड़ लेते हैं तो हमको 17 अंक प्राप्त होता है जिसका योग करने पर 8 हमको प्राप्त हो रहा है जिस दिन यह तारीख है उस दिन बुधवार है जिसका पांच है 8 में 5 जोड़ने पर हमको 13 अंक प्राप्त होता है 13 का फिर से योग करने पर हमको 4 अंक प्राप्त होता है इस प्रकार हमको 17 8 13 4
1 ओर 7 अंक ये बताता है कि कार्य को सरकार ओर आध्यात्मिक लोगो का समर्थन प्राप्त होता रहेगा पर 1ओर 7 के योग से 8 अंक भी प्राप्त हो रहा है जो ये संकेत दे रहा है कि कार्य कि गति बहुत धीमी गति से चलेगी ओर दिन बुधवार का अंक 5 जोड़ने पर 13 अंक प्राप्त होता है जो सरकार के सहियोग को दिखा रहा है पर 1ओर 3 का योग से 4 अंक प्राप्त होता है जो ये संकेत दे रहा है कि अभी भी कुछ अड़चन पैदा होती रहेगी समय समय पर जो कार्य में बाधा डालती रहेंगी शनि का अंक 8 हैं जो ये भी संकेत दे रहा है कि सभी बाधाओं को पार करके कार्य पूरा होगा पर समयावधि जरूर अपेक्षित रूप से ज्यादा होगी जो अनुमानित है उससे ज्यादा ही होगी ।।
ये सिर्फ एक अंक ज्योतिष के द्वारा कि गई गणना है ओर इसी के अनुरूप परिणाम बता रहे हैं इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं है।।
धन्यवाद।।
जय श्री राम 

रविवार, 19 जुलाई 2020

करोना महामारी भारत में कब ख़तम होगी

आज हम बात करेंगे "करोना महामारी" भारत से कब खत्म होगी।।
भारत में करोना महामारी का पहला केस "30 जनवरी 2020" को आया था इसके अनुसार हम यह मानते हैं की भारत में करोना महामारी की शुरुआत 30 जनवरी 2020 को हुई थी इसी के आधार पर आज हम यह गणना करेंगे और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि करोना महामारी भारत से कब जाएगी अब इस तारीख में 3 जनवरी 2020 के अंदर "3" अंक आ रहा है जो यह बता रहा है कि इस महामारी का प्रकोप विस्तार बहुत व्यापक रूप से होगा और बहुत अत्यधिक मात्रा में लोग इससे ग्रस्त और भयभीत होंगे और उस दिनांक का हम योग करते हैं तो हम पाते हैं की उसका अंक "8" आता है जो यह बता रहा है कि भारत में इस महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे पड़ेगा अब बात आती है की इसी दिनांक से हमको मिल रहे हैं जो है अंक "3" "1" और "8" और अप्रासंगिक रूप से ”2"अंक दो बार आना है जो कि चंद्रमा का अंक है कमजोर चंद्रमा की स्थिति बता रहा है  इन सब को लेकर अगर हम गणना करते हैं तो यह पाते हैं कि इस महामारी को भारत में लाने ओर आने में 4 अंकों का बहुत बड़ा योगदान है वह है "1" "2" और आप अगर हम "3" का तो हमने आपको बता ही दिया किस का विस्तार क्या होगा "1" अंक यह बता रहा है कि जो हमारे आत्मा का कारक है "2" अंक मन का कारक है इस कारण सभी मन से अपने आप को कमजोर महसूस करेंगे और बीमारी के कारण हमारे अंदर हमारी कमजोरी को यह बता रहा है कि हम लोग इस बीमारी से डर और भय से ग्रस्त रहेंगे जो और जिनका सूर्य अच्छा होगा जिनकी आत्मा बली होगी या इनके रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे अब बात करते हैं कि दो अंक ये बता रहा है की इस महामारी काल में अप्रत्याशित रूप से कहीं कहीं पर इस महामारी का प्रकोप ज्यादा होगा और उसका कोई भी कारण और निवारण हम ही देख पाएंगे अब बात करते हैं तो यह बता रहा है कि जब 30 जनवरी 2020 से करोना महामारी की शुरुआत हुई थी उसके काफी समय तक हमारे यहां करोना के केस बहुत धीरे-धीरे बढ़ रहे थे "8" को शनि का घोतक माना जाता है यह बताता है कि किसी भी कार्य को धीरे-धीरे गति प्रदान करता है आपने देखा होगा किसी भी चीज के चार चरण होते हैं प्रथम चरण द्वितीय चरण तृतीय चरण चतुर्थ चरण होते हैं प्रथम चरण 3 महीने का था जो फरवरी-मार्च अप्रैल  यह 3 महीने उसके प्रथम चरण थे जिसमें आपने देखा होगा कि भारत में करोना का प्रभाव बढ़ रहा था लेकिन गति बहुत धीमी थी अब उसका दूसरा चरण शुरू हुआ है मई से शुरू हुआ है तो अब आप देख रहे होंगे कि हमारे यहां करोना की महामारी के के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अब यह चरण भी 3 महीने चलेगा यह चरण मई जून-जुलाई तक चलेगा इस चरण में करोना महामारी के रोगी दिन प्रतिदिन बढ़ते रहेंगे उसके बाद इसका तृतीय चरण शुरू होगा जो शुरू होगा अगस्त से उस समय करोना महामारी का प्रभाव अपने पूर्ण अपने चरम पर होना शुरू होगा जिससे जनता ओर सरकार अत्यधिक परेशान रहेंगे ये अगस्त सितम्बर ओर अक्तूबर माह में इसका प्रभाव पूर्ण होगा इसके बाद चतुर्थ चरण शुरू होगा नवम्बर से यहां से इस महामारी का प्रभाव कम होना शुरू होगा जो दिसम्बर और जनवरी तक चलेगा इस तीसरे या चोथे चरण के मध्य में इस महामारी की दावा की सफलता का समाचार भी मिलने की पूर्ण संभावना है ओर क्योंकि कहते हैं कि  जहां से कोई कार्य  शुरू होता है वो वहीं पर ही जा कर ख़तम भी होगा इस अनुसार अगर हम देखें कि भारत में करोना महामारी की शुरुआत 30 जनवरी 2020 को हुई थी तो इसका अंत में 30 जनवरी 2021 के आसपास ही हो पाएगा यह तो नहीं कहा जा सकता है कि महामारी 1 दिन में ठीक हो जाएगी लेकिन फिर भी इसका प्रभाव अत्यधिक मात्रा में उस समय तक खत्म हो जाएगा या यह भी कह सकते हैं कि इससे जनमानस के अंदर बैठा डर और चिंता है वह खत्म हो जाएगी यह हमारी गणना कहती हैं।।

शुक्रवार, 5 जून 2020

विवाह ओर मूलांक

आज हम बात कर रहे हैं कि किस मूलांक के लोग के लिए किस मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना चाहिए और किसके साथ साथ नहीं ।।
एक बात और बताना चाहता हूं कि ये नियम आदमी ओर औरत पर दोनों पर समान रूप से लागू होते है ।।

* अब बात करते हैं 1मूलांक के व्यक्ति को 2, 4, 5, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह बहुत अच्छा रहता है 1, 6, 8 मूलांक के साथ विवाह साधारण रहता हैं और 3, 7 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह नहीं करना चाहिए ।।

* अब बात करते हैं 2 मूलांक के व्यक्ति को 1, 3, 4, 8 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना सार्थक रहता हैं 5, 7, 9 के साथ विवाह करना साधारण रहने वाला है 2, 6 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना हानि कारक हैं।।

* अब बात करते हैं 3 मूलांक के व्यक्ति को 2, 3, 7, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना श्रेय कर है 4, 6, 8 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना साधारण रहता है और 1, 5 के साथ विवाह नहीं करना चाहिए।।

* अब बात करते हैं 4 मूलांक के व्यक्ति को 1, 2, 6, 8 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा रहेगा और 3, 5, 7 मूलांक के साथ विवाह करना साधारण रहता है 4, 9 मूलांक के साथ शुभ नहीं माना जाता है।।

* अब बात करते हैं 5 मूलांक के व्यक्ति को 1, 5, 7, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा रहेगा और 2, 4, 6 मूलांक के साथ विवाह करना साधारण रहता है और 3, 8 मूलांक के साथ विवाह नहीं करना चाहिए।।

* अब बात करते हैं 6 मूलांक के व्यक्ति को 4, 6, 8, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा है और 1, 3, 5 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना साधारण रहता है और 2, 7 मूलांक के साथ विवाह नहीं करना चाहिए।।

* अब बात करते हैं 7 मूलांक के व्यक्ति को 3, 5, 7, 8 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा रहेगा और 2, 4, 9 के व्यक्ति के साथ विवाह करना साधारण रहता है और 1, 6मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा नहीं रहता है।।

* अब बात करते हैं 8 मूलांक के व्यक्ति को 2, 4, 6, 7 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा रहेगा और 1, 3, 8 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना साधारण रहता है और 5, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा नहीं रहता है। ।

*  अब बात करते हैं 9 मूलांक के व्यक्ति को 1, 3, 5, 6 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा रहेगा और 2, 7, 9 मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह साधारण रहता है 4, 8 के मूलांक के व्यक्ति के साथ विवाह करना अच्छा नहीं रहता है।।

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...