बुधवार, 4 दिसंबर 2024

भारत और वर्ष "2025"

सर्व प्रथम सभी देशवासियों को हमारी तरफ से नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।।
इस वर्ष के अंक 2+0+2+5=9 का योग अंक 9 है जो मंगल ग्रह को बताता हैं और बुधवार से ये वर्ष शुरू हो रहा हैं।
इस कारण इस वर्ष का राजा मंगल ओर मंत्री बुध है ।।
भारत के भाग्यांक का अंक 8 है जो 
1+5+0+8+1+9+4+7=35=3+5=8
इस प्रकार प्राप्त होता हैं 
9+8=17=1+7=8
5+7=12=1+2=3
वर्ष के अंक और भारत के भाग्यांक का योग करते है तो जो अंक प्राप्त हो रहा हैं वो 8 है जो शनि का अंक है इस कारण ये तय मानकर चले कि किसी भी कार्य में सफलता का समय ओर स्तर आपकी अपेक्षाओं के अनुसार नहीं होगा 9 अंक के प्रभाव के कारण सीमाओं पर समस्याएं उत्पन्न होगी जो दक्षिण दिशा भी इससे अछूती नहीं रहेगी पूरे वर्ष सीमाओं पर शक्ति संघर्ष करना होगा 
देश के अंदर भी अग्निकांड, रक्तपात सड़क दुर्घटनाएं अत्यधिक होंगी,
आम जनता के अंदर भी एक तरह का क्रोध का भाव रहेगा जिसके कारण छोटी सी बात भी बड़ी होती चली जाएगी 
शनि का प्रभाव देश के सभी क्षेत्रों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा जिससे देश में आर्थिक और राजनीतिक रूप से परेशानी होगी 
पश्चिम दिशा में ओर दक्षिण दिशा में भारत के अंदर ज्यादा परेशानियां आएंगी
बुध का प्रभाव आर्थिक स्थिति को कुछ स्तर तक सुधरेगा पर वैश्विक स्तर की स्थिति को टाल नहीं सकता हैं कोई संक्रमण से होने वाले रोग का कारण भी होगा जो अप्रत्याशित रूप से ये सामने आएगा सभी देशवासियों को सचेत रहना चाहिए आध्यात्मिक स्तर पर भारत और ज्यादा आगे जाएगा 
महंगाई की मार आम जनता ओर पड़ेगी अन्न की कमी का सामना करना पड़ेगा 
जमीन, जायदाद, धातुओं, खनिज पदार्थ, की कीमत आसमान छुएंगी ।।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी का वर्षफल ।।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को हुआ था।।

सर्वप्रथम हमारी तरफ से भगवंत मान जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।

अब बात करते हैं आपके वर्षफल कि ये वर्ष इनके लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा हैं इस कारण अब इनके निर्णय कोई न कोई विवाद को जन्म देगा और जो निर्णय लेंगे उसको लागू करने में भी जनता का विरोध या स्वयं सरकार के द्वारा भी समर्थन प्राप्त नही हो पाएगा।

आपके विचार और कार्य में समजस्य नही बना पायेंगे जिससे आपके अपने ही आपके कार्यों में रास्ते में समस्या खड़ी करते रहेंगे 

सोमवार, 16 सितंबर 2024

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का वर्षफल २०२४

 


सर्व प्रथम हमारी तरफ से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।

अब बात करते हैं इनके वर्ष फल कि ये वर्ष इनके लिए साधारण रहेगा इस कारण इनके व्यवहार और कार्य में आपको बदलाव नजर आएगा ये कार्य प्रणाली में बदलाव भी होगा 

इस वर्ष जो भी महत्वपूर्ण कार्य करने का प्रयास करेंगे वो सफल नहीं होगा वो बीच में ही अटक जायेगा या लंबे समय के लिए टाल दिया जाएगा 

कार्यों में तेजी कम नजर आएगी पर मोदी जी के भाषण में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा वो उसी तरह से अपने कार्य करेंगे 

ये धार्मिक और सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों की तरफ ज्यादा ध्यान देंगे 

कुछ विवाद अनावश्यक रूप से खड़े हो सकते हैं जो इनके व्यवहार और इनके स्वभाव के अनुरूप नहीं होंगे।

चुनाव में भी इनका प्रभाव कम ही नजर आएगा जिसकी वजह से इस बार परिणाम भी आशा के अनुरूप नहीं दिखाई देंगे जो विपक्ष को मोदी जी पर अत्यधिक दबाव डालने का मोका देंगे 

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

पितृ पक्ष २०२४

 इस वर्ष पितृ पक्ष 17 सितंबर 2024 से आरंभ हो रहा हैं और 2 अक्टूबर 2024 को आखरी श्राद्ध है।।

पितृ पक्ष की तिथियां :-

@ पूर्णिमा श्राद्ध - 17 सितंबर 2024 (मंगलवार)

@ प्रतिपदा श्राद्ध - 18 सितंबर 2024 (बुधवार)

@ द्वितीया श्राद्ध - 19 सितंबर 2024 (गुरुवार)

@ तृतीया श्राद्ध - 20 सितंबर 2024 (शुक्रवार)

@ चतुर्थी श्राद्ध - 21 सितंबर 2024 (शनिवार)

@ महा भरणी - 21 सितंबर 2024 (शनिवार)

@ पंचमी श्राद्ध - 22 सितंबर 2024 (रविवार)

@ षष्ठी श्राद्ध - 23 सितंबर 2024 (सोमवार)

@ सप्तमी श्राद्ध - 23 सितंबर 2024 (सोमवार)

@ अष्टमी श्राद्ध - 24 सितंबर 2024 (मंगलवार)

@ नवमी श्राद्ध - 25 सितंबर 2024 (बुधवार)

@ दशमी श्राद्ध - 26 सितंबर 2024 (गुरुवार)

@ एकादशी का श्राद्ध - 27 सितंबर 2024 (शुक्रवार)

@ द्वादशी श्राद्ध - 29 सितंबर 2024 (रविवार)

@ मघा श्राद्ध - 29 सितंबर 2024 (रविवार)

@ त्रयोदशी श्राद्ध - 30 सितंबर 2024 (सोमवार)

@ चतुर्दशी श्राद्ध - 1 अक्टूबर 2024 (मंगलवार)

@ सर्वपितृ अमावस्या - 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार)


**इस पितृ पक्ष में सभी को अपने पितरों को तर्पण जरूर करे प्रतिदिन सुबह में दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके ।।

**अपने द्वारा जाने अंजाने में हुई भूल और गलती के लिए क्षमा मांगे।।

**अपनी क्षमता के अनुसार ब्राह्मण को भोजन कराएं और दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त करे।।

** मान्यता अनुसार श्राद्ध भोजन में दूध बना कोई भी भोजन जरूर रखें इससे पितृ प्रसन्न होते हैं।।

**गौ माता के भोजन का प्रबंध करे।।

**मान्यता अनुसार अपने से 3 पीढ़ी पूर्व तक के लोगो का श्राद्ध कर्म अवश्य करे।।

**अगर आप क्षमता वान है तो गया श्राद्ध कर्म अवश्य करें इससे पितरो को मुक्ति और शांति प्राप्त होती हैं और पितृ ऋण से मुक्ति मिलती हैं।।

**जिनको अपने पितरों की श्राद्ध तिथि का ज्ञान न हो वो अमावस्या तिथि को उनका श्राद्ध करने का विधान है।।


रविवार, 18 अगस्त 2024

हरियाणा चुनाव और नेता

आज हम बात करेंगे हरियाणा विधान सभा चुनाव के मुख्य और वर्तमान नेताओ के भविष्य के बारे में इसी कड़ी में 
सर्वप्रथम हम बात कर रहे हैं हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी जी की इनकी जन्म दिनांक 25 जनवरी 1970 है।
इस वर्ष का इनका अंक 7 आ रहा है।
चुनाव की जो दिनांक है 5 अक्टूबर 2024 जिसका मूल अंक  5 सयुक्त अंक 5 हैं।
परिणाम दिनांक है 8 अक्टूबर 2024 हैं जिसका मूल अंक 8 और स्युंक्त अंक 8 ही है।
नवाब सिंह सैनी जी के लिए ये चुनाव अब उनके लिए भी अनुकूल तो नही है और दोनो दिनांक का मत्रांक नही बन रहा था पर अब जब चुनाव का दिनांक और मतगणना का दिनांक बदल दिया है तो परिस्थिति में भी बदलाव आया इससे सिर्फ इतना बदलाव आया है कि पहले इनके चुनाव हारने के योग बन रहे थे जो अब नही लग रहे हैं ।।
अब बात करते हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी कि इनकी जन्म दिनांक 15 सितंबर 1947 उनके लिए ये चुनाव का समय उनके लिए पूर्ण अनुकूल रहने वाला है इस कारण वो जितेंगे भी और कांग्रेस की सरकार भी बना लेंगे क्योकि उनके वर्ष का अंक 6 हैं जो उनको कम कार्य में अत्यधिक सफलता दिलाएगा चुनाव में हो सकता हैं कि उनके जीत का अंतर कम हो विजय जरूर होंगे ये तय लग रहा है।।
अब बात करते हैं दुष्यंत सिंह चौटाला जी कि इनकी जन्म दिनांक 3 अप्रैल 1988 हैं इनके वर्ष का अंक 6 आ रहा है जो सुख शांति और समृद्धि और वैभव देता है पर चुनाव का समय इनका शुभ नहीं दिखाई दे रहा हैं इस कारण हो सकता हैं इनके प्रत्याशी चुनाव हार जाए पर फिर भी अप्रतयशित परिणाम लायेंगे ये तय है और सत्ता में रहेंगे ऐसा लग रहा है ।।

WhatsApp channel

***** 

हमारे द्वारा ली गई सभी जन्म दिनांक गुगल पर से प्राप्त की गई है उसी के आधार पर हमारी अंक ज्योतिष द्वारा चुनाव परिणाम की गणना की गई हैं अगर इसमें किसी तरह कि कोई भी त्रुटि होने पर ये गणना पूर्ण रूप से गलत हो सकती हैं।।

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

अरविंद केजरीवाल जी का वर्षफल

 आज 16 अगस्त है जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का जन्म दिनांक है।

सर्वप्रथम हमारी तरफ से जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

इनकी जन्म दिनांक 16 अगस्त 1968 हैं जो हमने गूगल से प्राप्त किया है।

गत वर्ष के अनुसार ये अपनी राजनीतिक इच्छाओं की पूर्ति करने में सफल हुए पर वही राहु के वर्ष राजा था इनके वर्षफल का जिसके कारण ये पिछले कुछ समय से जेल में है और जमानत भी नहीं मिल रही हैं।

अब 16 अगस्त से इनका नया वर्षफल शुरू हो गया है जिससे अब इनको कानूनी कार्रवाई में राहत मिलती हुई दिखाई दे रही हैं और जल्द ही ये बाहर आ जायेंगे मामलो में जो भी अदालती कार्रवाई चल रही है वो चलती रहेगी पर जमानत मिलने के पूर्ण योग हैं हो सकता हैं ये सितंबर के अंत तक बाहर आ जाए नही तो फिर ये नवंबर में भी हो सकता हैं।।

इनका शुभ समय अभी शुरू हो गया है जो 3 वर्ष का है ये वर्ष इनकी कानूनी और धन और संपत्ति की जो भी परेशानी हो रही हैं इसको सुलझा सकता हैं और भविष्य की नई संभावनाएं बनाएगा ।।

एक समस्या अरविंद केजरीवाल जी को पूर्ण वर्ष परेशान करती रहेगी वो है उनके विवादित बयान जो उनको परेशानी में डालते रहेंगे इसलिए उनको किसी भी तरह का कोई भी बयान या टिप्पणी करते समय विवेक और मर्यादा का ध्यान रखें बस ।।

मार्च और अप्रैल मई और जुलाई महीने अच्छे नही हैं इनके लिए इस समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और निंदा करने से बचे और अनावश्यक रूप से कुछ भी न करे।।

शनिवार, 10 अगस्त 2024

भारत का वर्षफल 2024

WhatsApp channel ID  

भारत का वर्षफल2024।।


वंदे मातरम्।।

भारत माता की जय।।

सर्व प्रथम हमारी तरफ से सभी देशवासियों को 78वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

इस वर्ष की गणना 15/082024 की दिनांक के आधार पर कर रहे हैं।।

अब बात करते हैं हमारे देश के वर्षफल कि ये वर्ष भारत के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा हैं इस कारण पूर्ण वर्ष पूरे भारत में राजनीतिक रूप से सत्ता दल में उठा पटक और खीच तान का दौर चलता रहेगा जिससे सरकार अपने कार्यों पर पूर्ण ध्यान नहीं दे पाएगी जिससे हर कार्य की देरी से पूर्ण होते हुए दिखाई देंगे जिसका अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान जनता को होगा महंगाई अपने चरम पर दिखाई देगी और सरकार के निर्णय गलत होते हुए भी दिखाई देंगे सुरक्षा के स्तर पर भी चूक हो सकती हैं जिससे आतंकी घटनाएं ज्यादा होगी जिसमें आम जनता को हानि करेंगे सभी ।

कोई न कोई विवाद सरकार और जनता के बीच में चलाता रहेगा जिससे जनता में एक अविश्वास और भ्रम पैदा किया जा सकता हैं जिससे आपसी प्रेम और विश्वास को नुकसान हो और कोई दुर्घटना हो जाए ।

साइबर अपराधो में अत्यधिक मात्रा में बढ़ोतरी होते हुए दिखाई देगी वही अंतरिक्ष से जुड़े कार्य सफल होंगे ।

वाहन दुर्घटनाएं और अग्नि कांड अत्यधिक मात्रा में होंगे 

वर्षा सामान्य दिखाई दे रही हैं कृषि को सामान्य कहा जा सकता हैं।

जनता खुद को बेबस और लाचार महसूस करेगी इस कारण जगह जगह पर सत्ता का विरोध प्रदर्शन होते हुए दिखाई देंगे ।

भारत के लिए अगस्त, सितंबर, दिसंबर जनवरी फरवरी और मार्च अच्छे नहीं दिखाई दे रहे हैं इस समय अत्यधिक मात्रा में सावधानी की आवश्यकता होगी।।

रविवार, 21 जुलाई 2024

श्रावण मास

 हर हर महादेव 



22 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है और 19 अगस्त को श्रावण मास समाप्ति हो रही हैं।।

इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार होंगे जो 

22 जुलाई 

29 जुलाई

5 अगस्त

12 अगस्त

19 अगस्त

को है।

प्रदोष व्रत या त्रयोदशी तिथि इस श्रावण मास में 2 है जो 

1 अगस्त 

17 अगस्त

2 अगस्त को श्रावण मास की शिवरात्रि भी है ।।

19 अगस्त को पूर्णिमा व्रत करे और शिव आराधना करे।।

इन सब दिन महादेव की आराधना पूरे परिवार के साथ करे तो शुभ फल प्राप्त होंगे ।।

वैसे पूरे श्रावण मास महादेव की आराधना करे तो और अच्छा है पर इन दिनों तो जरूर करे।

@श्रावण मास में पूरे माह शिव जी का निवास स्थान भूमि पर रहता है इस कारण आप किसी भी दिन रुद्राभिषेक करवा सकते हैं अपनी कामना के अनुसार सामग्री से जिससे आपको शुभ फल प्राप्त होंगे।।https://whatsapp.com/channel/0029VaCBkwt6BIEdBhN0mL08

गुरुवार, 18 जुलाई 2024

योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र देंगे??

 नमस्कार मित्रों 

आज कल एक खबर बहुत ज्यादा ही चर्चा में है कि योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री पद से स्वयं त्याग पत्र देंगे या उनको हटाया जाएगा 

इसी की हम अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसकी गणना कर रहे हैं तो योगी आदित्यनाथ जी की जन्म दिनांक 5 जून 1972 है मुलांक 5 भाग्यांक 3 है 

5 मूलांक वाला बुद्धि से बलशाली होता हैं भाग्यांक 3 उन्हें भाग्यशाली और वैभवशाली और आध्यात्मिक बनाता है।

जो उनके पास सब कुछ है जो उनके पास होना चाहिए 

अब बात करते हैं कि क्या योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र देंगे 

5/6/2024=19=1 इस वर्ष का वर्षांक 1 आ रहा है जो सूर्य देव का अंक है जो ये बता रहा हैं ऐसा कुछ भी होना संभव नहीं है हो सकता है कि अगले वर्ष ये करे तो अलग बात है पर अभी तो असंभव कार्य लग रहा है 

इस समय में अत्यधिक कठोर हो कर कार्य करेंगे सत्ता कार्यों में और जिससे हो सकता है आम जनता को भी परेशानी होगी और जो निर्णय लेंगे उससे पीछे नहीं हटेंगे 

जो कोई भी इस वर्ष के दौरान इनको परेशान करने की कोशिश करता है वो अपनी इस गलती पर पछताएगा कि मैने ऐसा क्यों किया है।।

अगले वर्ष में जरूर इनके लिए शुभ संकेत है उस समय इनको सचेत रहने की जरूरत है।।



*******

@ये जन्म तिथि गूगल से प्राप्त की गई हैं और ये एक ज्योतिषीय विश्लेषण मात्र है इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है।।

शनिवार, 13 जुलाई 2024

विशेष सूचना

अभी के कुछ 15 दिनों के अंतराल में शनि का वक्रीय होना जो 29 जून 2024 को हो चुके हैं वो इस तरह 139 दिन तक रहेंगे इसी के साथ 8 जुलाई 2024 को उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया है जो शनिदेव का नक्षत्र है इसी के साथ मंगल ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं 12 जुलाई 2024 को इस समय अत्यधिक मात्रा में राशि परिवर्तन भी होगा सूर्य देव का जो अभी होने वाला है 16 जुलाई 2024 को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।

इस समय जहां जहां पर भी चुनाव होने वाले है या हो चुके हैं वहा पर सत्ता परिवर्तन का कार्य जनता द्वारा मतदान कर के करेगी ।।

ये बात में सिर्फ भारत के लिए नहीं कह रहे है ये बात में विश्व के परिपेक्ष में भी बोल रहे हैं।।

*इंग्लैंड में चुनाव हुए और परिणाम सत्ता परिवर्तन हो गया

*ईरान में चुनाव हुए और परिणाम सत्ता परिवर्तन हो गया 

*जल्द ही फ्रांस में चुनाव होने वाले है कनाडा में भी चुनाव होने वाले है यूएसए  में भी चुनाव होने वाले है भारत में भी जहा भी चुनाव होने वाले है सत्ता के विरुद्ध जनता का मतदान होगा ये तय है अभी महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर का चुनाव होने वाले है और जहां भी होंगे सत्ता के विरुद्ध ही होंगे ।।

रविवार, 9 जून 2024

नरेंद्र मोदी जी और एनडीए सरकार का भविष्य फल।।

 नरेंद्र मोदी जी और एनडीए सरकार का भविष्य फल।।

सर्वप्रथम हमारी तरफ से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनके सभी मंत्रियों को तीसरी बार सरकार बनाने की हार्दिक शुभकामनाएं।।



आज 9 जून 2024 रविवार का दिन और समय सांय काल के समय 7.15 पर मोदी जी अपने 3 कार्यकाल के लिए सपथ ली हैं उसके अनुसार इनके कार्य काल की गणना कर रहे हैं जो इस प्रकार हैं 

9/6/2024 _ रविवार_7.15 पर 

9+6+2+0+2+4=23, 

2+3=5

1 अंक रविवार का ले रहे हैं और 7.15 के समय का अंक 2 ले रहे हैं 

5+1+2=8

9 अंक मंगल ग्रह का है और 5 अंक बुध ग्रह का है दोनो ही ग्रह में मित्रता का भाव भी नहीं है इस कारण इस सरकार को चलाना आसान नहीं है एक उग्र ग्रह है पर स्थिर है दूसरा सौम्य ग्रह है पर स्थिर नहीं है इस के साथ अगर दिन और समय का अंक जोड़ दे तो अंक प्राप्त होता हैं 8 जो शनि का अंक है 8 वो भी 9 अंक का शत्रु और 5 अंक का मित्र हैं इसलिए संभल कर चलने पर भी समय समय पर कोई न कोई समस्या रास्ते में खड़ी मिलेंगी शुरुआती समय तो शांति से व्यतीत हो जायेगा पर 15 अगस्त से देश की कुंडली में आने वाला समय कोई शुभ सकेत नही दे रहा है इस कारण इस का असर इस सरकार पर भी पड़ेगा 

सभी अंको का योग 8 आया है जो ये बता रहा हैं कि इस सरकार की गति धीमी ही रहने वाली हैं व्यापार और उद्योग से जुड़े निर्णय ज्यादा ये सरकार ज्यादा लेगी वही सुरक्षा और रक्षा से जुड़े निर्णय धीमे होंगे और न्याय व्यवस्था पर भी असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं साहसिक निर्णय अभी टाल दिए जा सकते हैं पर प्रशासन सख्त भी दिखाई देगा 9 अंक ये बता की सरकार उग्रता की उग्रता को दिखा रहा है इस सरकार की भाषा और नीति में बार बार बदलाव दिखाई देखा समय समय पर साथियों का जुड़ना और छुटना होता रहेगा प्रधान मंत्री के रूप मे मोदी जी का ये कार्यकाल उनके अब तक का सबसे कठिन कार्य काल होगा और उनकी प्रवृत्ति और स्वभाव के विपरीत वाला है इस कारण उनको अत्यधिक मात्रा में शांत और स्थिर होकर चलना होगा ।

9 सितंबर से 9 नवंबर, 1 दिसंबर से 30 दिसंबर, 20 जनवरी से 20 मार्च और 1 अप्रैल से 8 जून तक ये ऐसा समय है जब सरकार के अंदर आपसी असहमति और खींचतान दिखाई देगी।।

ये सब बातें अभी एक वर्ष के लिए बताई जा रही हैं।


*******

ये अंक ज्योतिष द्वारा की गई एक गणना मात्र है इससे अधिक कुछ भी नहीं है ।।


पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...