शनिवार, 13 जुलाई 2024

विशेष सूचना

अभी के कुछ 15 दिनों के अंतराल में शनि का वक्रीय होना जो 29 जून 2024 को हो चुके हैं वो इस तरह 139 दिन तक रहेंगे इसी के साथ 8 जुलाई 2024 को उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया है जो शनिदेव का नक्षत्र है इसी के साथ मंगल ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं 12 जुलाई 2024 को इस समय अत्यधिक मात्रा में राशि परिवर्तन भी होगा सूर्य देव का जो अभी होने वाला है 16 जुलाई 2024 को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।

इस समय जहां जहां पर भी चुनाव होने वाले है या हो चुके हैं वहा पर सत्ता परिवर्तन का कार्य जनता द्वारा मतदान कर के करेगी ।।

ये बात में सिर्फ भारत के लिए नहीं कह रहे है ये बात में विश्व के परिपेक्ष में भी बोल रहे हैं।।

*इंग्लैंड में चुनाव हुए और परिणाम सत्ता परिवर्तन हो गया

*ईरान में चुनाव हुए और परिणाम सत्ता परिवर्तन हो गया 

*जल्द ही फ्रांस में चुनाव होने वाले है कनाडा में भी चुनाव होने वाले है यूएसए  में भी चुनाव होने वाले है भारत में भी जहा भी चुनाव होने वाले है सत्ता के विरुद्ध जनता का मतदान होगा ये तय है अभी महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर का चुनाव होने वाले है और जहां भी होंगे सत्ता के विरुद्ध ही होंगे ।।

रविवार, 9 जून 2024

नरेंद्र मोदी जी और एनडीए सरकार का भविष्य फल।।

 नरेंद्र मोदी जी और एनडीए सरकार का भविष्य फल।।

सर्वप्रथम हमारी तरफ से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनके सभी मंत्रियों को तीसरी बार सरकार बनाने की हार्दिक शुभकामनाएं।।



आज 9 जून 2024 रविवार का दिन और समय सांय काल के समय 7.15 पर मोदी जी अपने 3 कार्यकाल के लिए सपथ ली हैं उसके अनुसार इनके कार्य काल की गणना कर रहे हैं जो इस प्रकार हैं 

9/6/2024 _ रविवार_7.15 पर 

9+6+2+0+2+4=23, 

2+3=5

1 अंक रविवार का ले रहे हैं और 7.15 के समय का अंक 2 ले रहे हैं 

5+1+2=8

9 अंक मंगल ग्रह का है और 5 अंक बुध ग्रह का है दोनो ही ग्रह में मित्रता का भाव भी नहीं है इस कारण इस सरकार को चलाना आसान नहीं है एक उग्र ग्रह है पर स्थिर है दूसरा सौम्य ग्रह है पर स्थिर नहीं है इस के साथ अगर दिन और समय का अंक जोड़ दे तो अंक प्राप्त होता हैं 8 जो शनि का अंक है 8 वो भी 9 अंक का शत्रु और 5 अंक का मित्र हैं इसलिए संभल कर चलने पर भी समय समय पर कोई न कोई समस्या रास्ते में खड़ी मिलेंगी शुरुआती समय तो शांति से व्यतीत हो जायेगा पर 15 अगस्त से देश की कुंडली में आने वाला समय कोई शुभ सकेत नही दे रहा है इस कारण इस का असर इस सरकार पर भी पड़ेगा 

सभी अंको का योग 8 आया है जो ये बता रहा हैं कि इस सरकार की गति धीमी ही रहने वाली हैं व्यापार और उद्योग से जुड़े निर्णय ज्यादा ये सरकार ज्यादा लेगी वही सुरक्षा और रक्षा से जुड़े निर्णय धीमे होंगे और न्याय व्यवस्था पर भी असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं साहसिक निर्णय अभी टाल दिए जा सकते हैं पर प्रशासन सख्त भी दिखाई देगा 9 अंक ये बता की सरकार उग्रता की उग्रता को दिखा रहा है इस सरकार की भाषा और नीति में बार बार बदलाव दिखाई देखा समय समय पर साथियों का जुड़ना और छुटना होता रहेगा प्रधान मंत्री के रूप मे मोदी जी का ये कार्यकाल उनके अब तक का सबसे कठिन कार्य काल होगा और उनकी प्रवृत्ति और स्वभाव के विपरीत वाला है इस कारण उनको अत्यधिक मात्रा में शांत और स्थिर होकर चलना होगा ।

9 सितंबर से 9 नवंबर, 1 दिसंबर से 30 दिसंबर, 20 जनवरी से 20 मार्च और 1 अप्रैल से 8 जून तक ये ऐसा समय है जब सरकार के अंदर आपसी असहमति और खींचतान दिखाई देगी।।

ये सब बातें अभी एक वर्ष के लिए बताई जा रही हैं।


*******

ये अंक ज्योतिष द्वारा की गई एक गणना मात्र है इससे अधिक कुछ भी नहीं है ।।


बुधवार, 29 मई 2024

।। जून 2024 का मासफल।।

 ।। जून 2024 का मासफल।।

अंक 1

के लिए जून माह शुभ फल देने वाला है इस माह आप मित्रो और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे।

अंक 2

के लिए जून माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और तन को स्वस्थ बनाए रखें और अकारण ही आलस्य न करे और कार्यों पर ध्यान दे।

अंक 3

के लिए जून माह शुभ फल देने वाला नही है इस कारण आप अपने को नियंत्रित और संयमित रह कर कार्य करे चोट लगी दुर्घटना के योग हैं ध्यान रखें।

अंक 4

के लिए जून माह सामान्य रहने वाला है आपकी मुश्किल आप खुद पैदा कर लेते हैं ध्यान और वाहन सावधानी से चलाएं।

अंक 5

के लिए जून माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को ध्यान से करे।

अंक 6

के लिए जून माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और भावनाओं को संयमित रख कर कार्य करे।

अंक 7

के लिए जून माह शुभ फल देने वाला है इस कारण आप अपने कार्यों को सामान्य रूप से पूरा कर सकते हैं बस अत्यधिक ऊर्जा का उपयोग न तो अच्छा रहेगा।

अंक 8

के लिए जून माह शुभ फल देने वाला नही है इस कारण आप अपने को नियंत्रित करके ही अपने कार्यों को करे मर्यादित और संयमित रह कर व्यवहार करे जल्दबाजी बिलकुल भी न करे।

अंक 9

के लिए जून माह मिला जुला रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और धन को संभाल कर रखे तो अच्छा रहेगा क्योंकि इस माह ये दोनो ही आपको चलाएंगे।

रविवार, 19 मई 2024

रोजगार और व्यवसाय और नोकरी

 अंक ज्योतिष से केसे जाने अपना रोजगार और व्यवसाय ।।


अंक ज्योतिष में मूलांक और भाग्यांक दो अंको से ये हम जान सकते हैं सरलता से इसके लिए हमको कोई विशेष गुना भाग या ज्यादा कोई जानकारी की आवश्यकता है 

बस आप को अपनी जन्म दिनांक की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए 

उदाहरण के लिए हम कोई भी एक दिनांक ले लेते हैं जैसे 

15/05/2005

इसमें मूलांक 1+5=6

इसका भाग्यांक 1+5+0+5+2+0+0+5=18

1+8=9

रोजगार और व्यवसाय केसे देखेंगे तो भाग्यांक के अनुसार किस तरह के क्षेत्र मे कार्य कर सकते हैं ये देखेंगे

मूलांक के अनुसार किस चीज का कार्य करने से सफलता मिलेगी ये देखेंगे 

इसके साथ ही जातक की रुचि का मिलान कर के ही ये तय करना चाहिए कि उसे किस तरह का रोजगार व्यवसाय या नौकरी करनी चाहिए।।

9 अंक जातक का कर्म क्षेत्र तय कर रहा है और 6 अंक जातक का विषय और उस क्षेत्र जुड़े कार्य तय करता है।

9 अंक खेल, सेना पुलिस, और सुरक्षा और साहसिक कार्य और सर्जन हो सकते है।

पर 6 अंक के अनुसार वो किस क्षेत्र से जुड़ कर कार्य करेगा ये व्यक्ति या जातक अपनी रुचि और मन और क्षमता के अनुसार

 तय करता है ।।

रविवार, 12 मई 2024

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर का प्रभाव।।

 सूर्य देव का वृषभ राशि में गोचर 14मई2024 से 14जून2024 तक है, ये एक माह का समय काल है।।


सूर्य का वृषभ राशि में गोचर अंक के अनुसार।।


#1

अंक के लिए इसका प्रभाव शुभ होगा और शुभ कार्य होंगे इस समय पर अहंकार को त्याग दे अन्यथा बहुत बड़ी हानि को आमंत्रण दे देंगे।।


#2

अंक के लिए इसका प्रभाव शुभ फल देने वाला नही है इस कारण संभाल कर कार्य करे और किसी तरह की जल्दबाजी मुश्किलों को आमंत्रण दे सकती हैं।।


#3

अंक के लिए इसका प्रभाव मिला जुला रहेगा इस कारण आप इस समय अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे पर कुछ कार्य मध्य में ही छूट सकते हैं।।


#4

अंक के लिए ये समय आराम और तनाव मुक्त होकर रहने का समय है बस कार्यों के प्रति जिम्मेदार बने रहे।।


#5

अंक के लिए इसका प्रभाव साधारण ही रहेगा इस कारण संभल कर कार्य करे और लापरवाही बिल्कुल भी न करे।।


#6 

अंक के लिए इसका प्रभाव बिल्कुल भी शुभ फल देने वाला नही है इस कारण आप अपने क्रोध और आवेश पर नियंत्रण रखें।।


#7 

अंक के लिए इसका प्रभाव साधारण ही रहेगा इस कारण आप कोई विशेष या महत्वपूर्ण निर्णय न करे तो अच्छा होगा।।


#8 

अंक के लिए ये समय सफलता दिलाने में सहायक अवश्य होगा इस समय किए गए प्रयास आगे जाकर सफल होने वाले है।।


#9

अंक के लिए ये समय साधारण रहेगा इस कारण आप अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदारी से जुड़े रहें क्योंकि आपका मन आपकी समस्या बना रहेगा ।।



*****

सूर्य देव के इस गोचर के किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह कोई परेशानी होती है तो सूर्य को जल अर्पित करें, सूर्य चालीसा का पाठ करें, पिता या पिता तुल्य व्यक्ति से आशीर्वाद लेवे, गेंहू गुड दान करें।।

मंगलवार, 7 मई 2024

ग्रह और उनसे जुड़े तिलक।।

 आज हम आपके सामने एक बहुत ही अलग विषय ले कर आए हैं वो है ग्रह और उनसे जुड़े तिलक ।।

किस ग्रह के लिए किस वस्तु या किस चीज का तिलक लगाएं ताकि वो ग्रह शुभ फल या शुभ प्रभाव आपको प्रदान करे।।

#सूर्य ग्रह:- 

के लिए लाल चंदन का तिलक लगाएं अनामिका अंगुली से।।

#चंद्र ग्रह:- 

के लिए सफेद चंदन का तिलक लगाएं कनिष्का अंगुली से।।

#मंगल ग्रह:- 

के लिए नारंगी सिंदूर का तिलक लगाएं अनामिका अंगुली से।।

#बुध ग्रह:- 

के लिए अष्टगंध का तिलक लगाएं कनिष्का अंगुली से।।

#बृहस्पति ग्रह:

के लिए केसर का तिलक लगाएं तर्जनी अंगुली से।।

#शुक्र ग्रह:- 

के लिए रोली और अक्षत का तिलक लगाएं अनामिका अंगुली से।।

#शनि ग्रह:- 

के लिए कंडे या धूप की भस्म से तिलक लगाएं मध्यमा अंगुली से।।

#राहु ग्रह:- 

के लिए कंडे या धूप की भस्म से तिलक लगाएं मध्यमा अंगुली से।।

#केतु ग्रह:- 

के लिए कंडे या धूप की भस्म से तिलक लगाएं मध्यमा अंगुली से।।

  1. @सामान्य तय तौर लाल चंदन या सफेद चंदन का तिलक लगाना शुभ होता है।।
  2. @ विवाहिता स्त्री सफेद चंदन का तिलक न लगाए और लगाए तो उसके ऊपर कुंकुम का टीका जरूर लगाए ।।
  3. @ विधार्थी सफेद चंदन का तिलक लगाएं तो उन्हे लाभ होगा।।
  4. @चंदन का तिलक हमेशा घिस कर ही लगाए और चंदन पाउडर का प्रयोग करने से बचे।।


मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

नरेंद्र मोदी और 2024 का चुनाव

 नरेंद्र मोदी जी के लिए ये चुनाव आसान नहीं रहने वाला है इस कारण वो अपना पूरा ध्यान इस चुनाव को जितने में लगाने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं जिसकी रूप रेखा हम सब प्रतिदिन सुनते और देखते रहते हैं

अब बात करते हैं चुनाव की तो जो प्रथम 3 चरण के चुनाव में बीजेपी को आसान तरीके से कार्य करने में सफल होगी वही बाकी के 4 चरण में बीजेपी को समर्थन और सहयोग और वोट प्राप्त करने में मेहनत करनी होगी जो आसानी से उपलब्ध नहीं होगी बल्कि नाको चने चबाने जैसा हो सकता है आखरी के 4 चरण मोदी जी को अत्यधिक मात्रा में भागदौड़ वाले चरण होंगे इसका कारण इनकी नीति और रीति बार बार बदलेंगे और चुनाव में रक्त पात भी हो सकता है कुछ संसदीय क्षेत्र में जिसके अप्रत्याशित परिणाम आएंगे 

विजय तो तय है नरेंद्र मोदी जी की पर जो 400 पार कहा गया है वो नही होने वाला है बीजेपी खुद का बहुमत हासिल करेगी इस में कोई शक नहीं है लेकिन गत चुनाव की तरह ये चुनाव आसान और सरल कतई नहीं है मोके पर चौका लगाने वाले या मोका परस्ती जैसे काम होते हुए हमको दिखाई देंगे और गठबंधन की सरकार बनेगी 

मंगलवार, 30 जनवरी 2024

फरवरी 2024 माह का मासफल।।

।।फरवरी 2024 का मासफल।।

अंक 1 
के लिए फरवरी वरी माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और भावनाओं को संयमित रख कर कार्य करे।
अंक 2
के लिए फरवरी माह शुभ फल देने वाला है इस कारण आप अपने कार्यों को सामान्य रूप से पूरा कर सकते हैं बस अत्यधिक ऊर्जा का उपयोग न तो अच्छा रहेगा।
अंक 3 
के लिए फरवरी माह शुभ फल देने वाला नही है इस कारण आप अपने को नियंत्रित करके ही अपने कार्यों को करे मर्यादित और संयमित रह कर व्यवहार करे जल्दबाजी बिलकुल भी न करे।
अंक 4
के लिए फरवरी माह मिला जुला रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और धन को संभाल कर रखे तो अच्छा रहेगा क्योंकि इस माह ये दोनो ही आपको चलाएंगे।
अंक 5
के लिए फरवरी माह शुभ फल देने वाला है इस माह आप मित्रो और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे।
अंक 6
के लिए जनवरी माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने मन और तन को स्वस्थ बनाए रखें और अकारण ही आलस्य न करे और कार्यों पर ध्यान दे।
अंक 7
के लिए फरवरी माह शुभ फल देने वाला नही है इस कारण आप अपने को नियंत्रित और संयमित रह कर कार्य करे चोट लगी दुर्घटना के योग हैं ध्यान रखें।
अंक 8
के लिए फरवरी माह सामान्य रहने वाला है आपकी मुश्किल आप खुद पैदा कर लेते हैं ध्यान और वाहन सावधानी से चलाएं।
अंक 9
के लिए फरवरी माह सामान्य रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को ध्यान से करे।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

शनिदेव और उनकी मूर्ति या शिला

नमस्कार मित्रों,
आज एक बात की जानकारी देने के लिए ये पोस्ट कर रहा हूं वैसे हो सकता है ये बात आप पहले से जानते हो 
शनि देव के मंदिर में जाने से पूर्व इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वहा पर शनि देव की मूर्ति स्थापित है या शनि देव की शिला स्थापित है
अपने यहां मान्यता है कि शनि देव की दृष्टि को शुभ नही माना जाता है इस कारण उनकी के सामने जाना नही चाहिए 
इसी कारण पूर्व में शनि देव के मंदिर और मूर्ति आपका सभी जगह नहीं मिलता था और मिलता था तो उनके घर पर जो उनके दान को लेते थे और उनके घर पर भी शनि देव की मूर्ति नही होती थी उनके घर पर शनि शीला ही स्थापित होती थी जो ऊपर दिए गए चित्र की तरह ही होती थी 
अब बात करते हैं शनि देव के मंदिर जाने से पूर्व जानकारी कर ले कि मूर्ति स्थापित है या शनि देव की शिला स्थापित है शनि शीला है तो फिर कोई दिक्कत नहीं है अगर मूर्ति स्थापित है तो उनकी दृष्टि सामने तो नही है आंखे खुली तो नही है और सामने तो नही देख रहे हैं न अगर ऐसा है तो वहा न जाए 
ऐसे शनि मंदिर में जाए जहा पर शनि देव की आंखे बंद करके रखें जो या आखे आधी खुली हुई होनी चाहिए इससे उनकी दृष्टि आप पर नही पड़ेगी और आप परेशानी से मुक्त रहेंगे ।।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

वर्ष "2024" और आप।।

अंक 1

के लिए ये वर्ष उत्साह और उमंग उल्लास से भरा हुआ रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पटरी पर लाने का प्रयास करेंगे और उनको गति से पूरा करने का प्रयास करेंगे जो किसी हद तक सफल होंगे पर पूर्ण सफलता देंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं है
पर इस वर्ष आप अपने को जोश से लबरेज पाएंगे जो आपकी मुश्किल को आसान बना सकता हैं पर इसी के साथ आप आवेश में भी जल्दी ही आ जायेंगे जो आपके लिए शुभ नही होगा इस बात का ध्यान रखें और किसी से कार्य करवाते समय सांत मन से कार्य करना उचित होगा
वैसे पूरे वर्ष आप सहियोगी दानी और हसमुख व्यक्तित्व के धनी रहेंगे जिससे लोग आपकी प्रसंसा करेंगे और आपके साथ जुड़ना और मित्रता करना चाहेंगे यहां पर एक बात बता देना चाहते हैं कि बिना जाने और समझे किसी के मामले में न उलझे तो अच्छा होगा वो बच जायेगा और आप फंस सकते हैं 
स्वास्थ्य साधारण रहेगा कोई विशेष समस्या नहीं होगी ऐसा दिखाई दे रहा हैं पर वाहन दुर्घटना या अन्य कोई चोट लगने के योग बने हुए है सावधानी बनाए रखें 
हनुमान जी आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________

अंक 2

के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है इस कारण आप अपने अटके पड़े सभी कार्यों को गति देने में सक्षम होंगे वही ख़ास कर जो सरकार से जुड़े हुए कार्य है।
आप इस वर्ष अपने अधिकारियों का सहियोग प्राप्त करेंगे और अपने उन्नति और स्थानांतरण जेसे कार्य करना लेंगे चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो या निजी क्षेत्र से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
इस वर्ष आप अपने घर में मुख्य भूमिका निभाने वाले होगे आपके निर्णय महत्वपूर्ण होंगे और सटीक आकलन के कारण सही साबित होंगे 
इस वर्ष आप व्यस्त बहुत रहने वाले है इस कारण परिवार को समय नहीं दे पाएंगे और जिम्मेदारी के कारण थोड़े रूखे स्वभाव के हो जाएंगे जिससे लोग आप से बचने का प्रयास करेंगे आप की भाषा थोड़ी कड़वी हो सकती हैं 
इस पूरे वर्ष आप अपने कार्य और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक और समर्पित रहेंगे जिससे आपके जितने भी लोग प्रसन्न रहेंगे
स्वास्थ्य साधारण रहेगा वैसे कोई बड़ी समस्या दिखाई नही दे रही हैं पर फिर भी नेत्र रोग, अस्थि रोग, और उदर रोग आप को परेशान कर सकते हैं।
चोट लगने के पूर्ण योग हैं इस कारण सावधानी बनाए रखें और अकारण किसी भी मामले में न पड़े 
सूर्य देव जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________

अंक 3

के लिए ये साधारण रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में कोई न कोई दिक्कत मुश्किल महसूस करेंगे इस कारण कार्य पूर्ण होने में अधिक समय लगेगा जिस कारण आप उन कार्यों के प्रति लापरवाह हो जायेंगे या छोड़ देने का प्रयास करेंगे जो आपके हित में नहीं है इससे आपकी छवि खराब हो सकती हैं इस बात का ध्यान रखें और लोग आपको लापरवाह और गैर जिम्मेदार समझेंगे जो आपके लिए शुभ संकेत नहीं है
इस वर्ष आप को मूड परिवर्तन की समस्या बनी रहेगी जो आपके सामने समय समय पर मुश्किल खड़ा करती रहेंगी वैसे कोई हानि होती हुई दिखाई नही दे रही हैं पर फिर भी सावधानी बनाए रखें तो अच्छा रहेगा
मन के अनुसार कार्य करने की पूरे वर्ष कोशिश करते रहेगें और करेगें भी धन व्यय कि अधिकता रहेगी और अनावश्यक खर्च भी करेंगे जो आपके लिए शुभ नही है ये आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता हैं इस बात का ध्यान रखें
ये वर्ष कला जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए शुभ फल देने वाला है।।
विद्यार्थी वर्ग को अपनी कार्य प्रणाली लागू करने में असफलता मिलेगी जिससे जो भी कार्य करने की कोशिश करेंगे वो फलीभूत नही होंगे
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें जो व्यक्ति अस्थमा, दमा, श्वसन रोंग और उदर रोग और सर्दी जुकाम और नजला रोग से ग्रस्त हैं वो सावधानी बनाए रखें
महादेव की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________

अंक 4

के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है और आप इस वर्ष अपने सभी कार्यों आसानी से पूर्ण करने में सफल होंगे और किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी और अगर हो गई तो भी कोई विशेष परेशानी नहीं होगी आप अपने सभी कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम हैं 
आपकी विद्वता और ज्ञान और समझदारी के सभी प्रसंसा करेगें और सभी कार्य इसी के द्वारा पूरे भी कर लेंगे और करवा लेंगे आप किसी भी कार्य को करने में पीछे नहीं हटेंगे और किसी भी तरह की सहायता कोई मांगता है तो आप तैयार रहेंगे करने के लिए जिसके कारण आपका नाम और यश बढ़ेगा 
परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग बनेंगे और आप के परिवार में नव सदस्य का आगमन हो सकता हैं
बस एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह की निंदा करने से बचे और इसके साथ आत्ममुग्धता से बचे अन्यथा विरोधी जन्म लेंगे आपके जो आपके भविष्य के लिए अच्छा नहीं है
स्वास्थ्य तो अच्छा है वैसे कोई परेशानी नहीं दिखाई दे रही हैं पर जो पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं वो अपना ध्यान रखें और किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें तो अच्छा है अन्यथा परेशानी बढ़ सकती हैं।
भगवान विष्णु की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।
____________________________________

अंक 5

के लिए ये वर्ष शुभ फल देता हुआ दिखाई नही दे रहा है इस कारण आपको मेरी यही सलाह है कि आप अपने को नियंत्रित करके कार्य करे तो अच्छा होगा अन्यथा जो भी कार्य करने जायेंगे वही कोई न कोई बहाना लग कर वो कार्य रुक जायेगा और आपकी परेशानी बढ़ जाएगी 
इस वर्ष आप के स्वभाव में आवेश, क्रोध, उत्साह, और उमंग और जल्दबाजी के भाव रह सकते हैं जिसके कारण आप अपने कार्यों को या बना ने मे सफल होंगे या असफलता की तो पूर्ण संभावना दिखाई दे रही हैं जो उचित नहीं है
इस कारण आप अपने व्यवहार को भी संयमित रखें तो अच्छा होगा किसी तरह की उग्रता और तनाव आपकी मुश्किल को बढ़ा देगा 
वैसे आप अपने सभी मित्रो और सहियोगियो पर आंख बंद करके विश्वास न करे और धन का लेनदेन बहुत सोच समझ कर करे और करे तो सीमित मात्रा में करे ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो जाए
ये वर्ष विशेष कर गुप्त कार्यों को करने वाले लोगो, राजनीति से जुड़े लोगों और ज्योतिष से जुड़े लोगों, के लिए शुभ रहेगा
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण कुछ न कुछ लगा ही रहेगा और आप को परेशान करता रहेगा पर जो पूर्व से किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं वो किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना करें अन्यथा बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती हैं
महादेव की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________

अंक 6

के लिए ये वर्ष मिला जुला फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे और जो लोग इस वर्ष व्यापार करने की कोशिश कर रहे है और जो लोग नौकरी खोज रहे हैं वो इससे सुरू कर सकते हैं पर शुरुआत कोई विशेष नही होगी पर समय के साथ सब कुछ आपके अनुरूप होने लगेगा और आप उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे 
खास कर वो लोग जो लेखन, वाणी का कार्य, सलाह, विक्रय और शिक्षण आदि कार्यों से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा हैं
इस वर्ष आप अपने सभी कार्यों को बुद्धि और विवेक से पूर्ण करने में सफल होंगे वही आप अपनी वाकपटुता से सभी को मोहित कर सकते है ये आपकी ताकत होगी 
विद्यार्थी वर्ग अपने लिए उचित समझ और विचार करके अपनी योग्यता के अनुसार कार्य करेंगे तो भविष्य में सफलता प्राप्त करेंगे बिना किसी भी तरह की मुश्किल के।
स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर जो लोग किसी तरह की पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं जैसे दमा, श्वसन रोंग और एलर्जी या अन्य किसी भी तरह के रोग से पीड़ित हैं तो वो सावधानी बनाए रखें और किसी भी तरह की लापरवाही ना करें और समय समय पर चिकित्सीय उपचार और सलाह लेते रहें।
माता दुर्गा या गणपति जी आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।
____________________________________

अंक 7
के लिए ये वर्ष मिला जुला असर देखने को मिलेगा कुछ कार्य में सफलता सरलता से और कुछ कार्यों में सफलता प्राप्त होगी तो भी अपेक्षित परिणाम प्राप्त नही होगे वैसे कोई विशेष दिक्कत होगी ऐसा दिखाई नही दे रहा हैं आप अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे वैसे कोई बड़ी दिक्कत या परेशानी होगी ऐसा कुछ नहीं होगा
इस वर्ष आप अपने व्यवहार से सभी को मोहित या प्रसन्न कर लेंगे आप अपने सभी मित्रो या जानकारों को कार्यों के लिए मना नही करेंगे इससे आपकी छवि अच्छी होगी
आप धन व्यय की तरफ ध्यान नहीं देंगे जब खर्च करने के लिए जाएंगे अनाव्यशक रूप से करेंगे और विलासिता की तरफ आकर्षित होंगे और बिना कुछ सोच समझ कर व्यय करेंगे जो आपके लिए शुभ नही रहेगा 
विपरीत लिंगी की तरफ आकर्षण का भाव रहेगा इस बात का ध्यान रखें कि कुछ भी करने से पहले विचार कर ले कि ये आपके लिए उपयुक्त है भी नहीं
ये वर्ष कला जगत से जुड़े लोगों के लिए और जो लोग सौंदर्य प्रसाधन और विलासिता की वस्तु और रसायन से जुड़े हुए हैं उनको सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर कोई विशेष दिक्कत होगी ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा हैं पर जो पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं वो सावधानी बनाए रखें और समय समय पर चिकित्सीय उपचार लेते रहें ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो सके 
लक्ष्मी जी या महादेव की आराधना करें तो अच्छा रहेगा।।

____________________________________

अंक 8 
के लिए ये वर्ष आपके लिए साधारण रहेगा इस कारण आप को अपने सभी कार्यों को करने के लिए अपेक्षा से अधिक मेहनत और समय लगाना होगा तभी आप अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे
इस वर्ष आपको अपने स्वभाव में अप्रत्याशित बदलाव को महसूस करेंगे कभी किसी तरह का भाव रहेगा और कभी किसी तरह का भाव रहेगा जो आपकी मुश्किल को बढ़ा सकता हैं
आपके मन को शांत और स्थिर रख कर कार्य करेंगे तो अच्छा रहेगा इससे आपकी मुश्किल आसान हो जाएंगी 
आप यात्राओं पर जाना पसंद करेंगे और धर्म और संस्कृति और समाज के कार्यों में रुचि रहेगी जो आपके लिए उपयुक्त है पर परिवार और दोस्तों से दूरी बनाए रखेंगे जो आपके लिए उपयुक्त नहीं है इस बात का ध्यान रखें
ये वर्ष आध्यात्म और समाज सेवा और धर्म और दर्शन से जुड़े हुए लोगों के लिए शुभ रहेगा।
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें तो अच्छा रहेगा अन्यथा समस्याएं पैदा हो सकती हैं
गणपति जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।

____________________________________

अंक 9
के लिए ये वर्ष आपके लिए शुभ नही रहेगा इस कारण आप अपने आपको नियंत्रित और संयमित करके अपने सभी कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे तो अच्छा रहेगा अन्यथा आप अपने सभी कार्यों में कोई न कोई बहाना या बाधा को अपने रास्ते में खड़ा हुआ पाएंगे 
इस वर्ष किसी के सहारे कोई भी कार्य न छोड़े वरना ये समझ लिजिए कि वो पूरा नहीं होगा स्वयं को ही करना है
किसी से कोई कार्य करवा ने लिए किसी भी तरह का दबाव न डाले तो अच्छा रहेगा क्योंकि ये आपके लिए मुश्किल और भी बढ़ा सकता है जो आपके लिए उपयुक्त नहीं है किसी तरह की से।।
अपने धन मन और तन को सुरक्षित रखे क्योंकि धन व्यय अधिक होगा, मन कमजोर होगा और तन को स्वस्थ बनाए रखें
किसी भी तरह के नए कार्य को अभी न तो अच्छा रहेगा जेसे मकान निर्माण, जमीन की खरीद या विक्रय, स्थान परिवर्तन, या नौकरी या व्यवसाय परिवर्तन न करे ये वर्ष शुभ नही होगा
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण कोई न कोई रोग आपको परेशान करता रहेगा इस कारण आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें
चोट और दुर्घटना के योग बन रहे है इस कारण आप वाहन सावधानी से चलाएं और अनावश्यक रूप से किसी विवाद में न पड़े तो अच्छा रहेगा।।
हनुमान जी या विष्णु जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________

####
ये वर्ष फल मूलांक के अनुसार न देखे अन्यथा ये सटीक आकलन होने के योग कम होंगे 
सही आकलन जानने के लिए आप अपने भाग्यांक या नामांक के अनुसार इससे पढ़ेंगे तो अच्छा रहेगा।।



पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...