आज हम बात करेंगे हरियाणा विधान सभा चुनाव के मुख्य और वर्तमान नेताओ के भविष्य के बारे में इसी कड़ी मेंसर्वप्रथम हम बात कर रहे हैं हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी जी की इनकी जन्म दिनांक 25 जनवरी 1970 है।इस वर्ष का इनका अंक 7 आ रहा है।चुनाव की जो दिनांक है 5 अक्टूबर 2024 जिसका मूल अंक 5 सयुक्त अंक 5 हैं।परिणाम दिनांक है 8 अक्टूबर 2024 हैं जिसका मूल अंक 8 और स्युंक्त अंक 8 ही है।नवाब सिंह सैनी जी के लिए ये चुनाव अब उनके लिए भी अनुकूल तो नही है और दोनो दिनांक का मत्रांक नही बन रहा था पर अब जब चुनाव का दिनांक और मतगणना का दिनांक बदल दिया है तो परिस्थिति में भी बदलाव आया इससे सिर्फ इतना बदलाव आया है कि पहले इनके चुनाव हारने के योग बन रहे थे जो अब नही लग रहे हैं ।।अब बात करते हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी कि इनकी जन्म दिनांक 15 सितंबर 1947 उनके लिए ये चुनाव का समय उनके लिए पूर्ण अनुकूल रहने वाला है इस कारण वो जितेंगे भी और कांग्रेस की सरकार भी बना लेंगे क्योकि उनके वर्ष का अंक 6 हैं जो उनको कम कार्य में अत्यधिक सफलता दिलाएगा चुनाव में हो सकता हैं कि उनके जीत का अंतर कम हो विजय जरूर होंगे ये तय लग रहा है।।अब बात करते हैं दुष्यंत सिंह चौटाला जी कि इनकी जन्म दिनांक 3 अप्रैल 1988 हैं इनके वर्ष का अंक 6 आ रहा है जो सुख शांति और समृद्धि और वैभव देता है पर चुनाव का समय इनका शुभ नहीं दिखाई दे रहा हैं इस कारण हो सकता हैं इनके प्रत्याशी चुनाव हार जाए पर फिर भी अप्रतयशित परिणाम लायेंगे ये तय है और सत्ता में रहेंगे ऐसा लग रहा है ।।
*****
हमारे द्वारा ली गई सभी जन्म दिनांक गुगल पर से प्राप्त की गई है उसी के आधार पर हमारी अंक ज्योतिष द्वारा चुनाव परिणाम की गणना की गई हैं अगर इसमें किसी तरह कि कोई भी त्रुटि होने पर ये गणना पूर्ण रूप से गलत हो सकती हैं।।

