अंक और वर्ष 2026
अंक 1
के लिए ये वर्ष 2026 साधारण ही रहेगा इस कारण आप अपने सभी कार्यों को टालने या अन्य किसी को सौंपने की कोशिश नहीं करे तो अच्छा होगा समय पर सब कुछ करेंगे तो उसके परिणाम अनुकूल प्राप्त होंगे अन्यथा आप अपनी लापरवाही से परेशान होने की व्यवस्था कर सकते हैं।
नौकरी करने वाले लोगों का स्थान परिवर्तन और नौकरी परिवर्तन दोनों ही हो सकते है आवेश और जोश में आकर कुछ भी न करें तो अच्छा होता हैं।
आपकी समस्याओं का जनक आपका मन है वो मूड में बदलाव लाता रहेगा जो आपके कार्य करने के भाव को प्रभावित करेगा जिससे आप अपने कार्यों को टालने या दूसरे को करने को कह सकते हैं पर उसके परिणाम अनुकूल नहीं होंगे
धन व्यय अधिक होगा, घूमने फिरने ज्यादा समय देंगे एक हद तक तो ठीक है उससे अधिक फिर आपकी परेशानी को बढ़ा देगा
स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर जो पूर्व से दमा, उदर रोग, चर्म रोग, और मूड स्विंग से ग्रस्त है वो अपने उपचार में किसी तरह की कोई लापरवाही न करें
किसी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर महादेव जी की आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।
अंक 2
के लिए ये वर्ष 2026 शुभ रहने वाला है खास कर महिला जातकों के लिए , इस वर्ष आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में अपनी पूरी जानकारी ओर ताकत लगा देंगे जिससे आपके सभी कार्य समय से पूर्व ही पूर्ण हो जाए बिना किसी बाधा के ,
आप अपने जीवन में पूर्व नियोजित कार्य योजना के अनुसार ही कार्य करेंगे वैसे तो आप के साथ कोई परेशानी नहीं दिखाई दे रही हैं और आ भी गई तो उससे निकलने के तरीके आप खोज रखे हैं
जो लोग इस वर्ष सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उनको सफलता मिलेगी और जो लोग कोई किसी विशेष परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको भी सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही हैं
आप अपने आवेश और वाणी पर नियंत्रण रख कर कार्य करेंगे तो अच्छा रहेगा अन्यथा आप अपने स्वयं के मित्रों को शत्रु बना सकते हैं
महिला जातकों का विवाह तय हो सकता है या विवाह भी हो सकता है।
स्वास्थ्य साधारण रहेगा कोई विशेष परेशानी नहीं होगी पर जो पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त है वो सावधानी रखे अन्यथा परेशानी को बढ़ा सकते हैं चिकित्सक की सलाह लेते रहे ।।
किसी भी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर भगवान विष्णु जी की आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।
अंक 3
के लिए ये वर्ष 2026 कोई विशेष नहीं रहने वाला है इस कारण आप अपने जीवन में धैर्य और धीरज से कार्य करें तो अच्छा रहेगा
आपके निर्णय समयानुकूल नहीं होंगे और गलत होने की पूर्ण संभावना है सावधान रहें बिना किसी पूर्ण जानकारी के कोई भी कार्य न तो अच्छा होगा
आपके विचार के अनुसार इस वर्ष कुछ भी नहीं होने वाला है जो होगा वो आपके विपरीत होने की पूर्ण संभावना है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को जल्दबाजी ओर दूसरों के भरोसे पर न करें अन्यथा वह कभी भी पूर्ण नहीं होंगे इस बात को याद रखे
धन व्यय अधिक होगा, धन के लेनदेन में सावधानी रखे बिना विचार विमर्श किए कुछ भी न करें
क्रोध और आवेश से बचने का प्रयास करें अन्यथा आप अपनी परेशानियों को बढ़ा सकते हैं और अकारण ही मित्र भी शत्रु बन जाएंगे
चोट और दुर्घटना के योग हैं सावधानी रखे जल्दबाजी में कुछ भी न करें रोग परेशान करते रहेंगे और उपचार भी संभव नहीं होगा
किसी भी तरह की विशेष परेशानी होने पर माता दुर्गा की आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।
अंक 4
के लिए ये वर्ष 2026 मिला जुला फल देने वाला है इस कारण आप को अपने कुछ कार्यों में सफलता आपकी अपेक्षा के अनुसार मिलेगी और कुछ में सफलता नहीं मिलेगी आपके वाणी से कार्य हो जाएंगी आप अपने सभी कार्यों को योजना के अनुसार पूरा करेंगे जो लोग बोलकर कार्य करते है उनके लिए ये वर्ष सफलता का अच्छा समय है जो चाहेंगे वो पाएंगे आपको कोई अपनी बुद्धि से हरा नहीं सकता हैं और आप को धन और मन को सोच समझ कर ही देंगे पर फिर भी ध्यान रखें अन्यथा उसको दान समझ कर दे कि ये नहीं आएगा
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आपको कुछ न कुछ परेशानी लगी रहेगी खास कर हार्मोन्स के गड़बड़ होने की जिसके कारण आपको मूड स्विंग होंगे जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं और हकलाने ओर याददाश्त की समस्या हो सकती हैं जो आपको परेशान कर सकती हैं
किसी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर भगवान विष्णु जी या गणपति जी आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।
अंक 5
इस अंक के लिए ये वर्ष 2026 का वर्ष आप के लिए कोई विशेष सफलता देने वाला तो नहीं है पर साधारण रहेगा इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में सक्षम हैं लेकिन आपके कार्यों लटकाने की प्रवृति आपकी शत्रु बन सकती हैं इस बात का ध्यान रखें वैसे कोई विशेष परेशानी होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं
पर इस वर्ष आप धन व्यय करने में सबसे आगे होंगे और विलासिता और वैभव का प्रदर्शन करेंगे जो आपके लिए शुभ नहीं है इससे कर्ज के जाल में फंसे जो आपके लिए अच्छा नहीं है।
इस अंक के लोगों को विपरीत लिंगी की तरह आकर्षित होंगे विवाहतर संबंध हो सकते हैं जो आपके चरित्र पर दाग लगा सकते है
स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर आपके पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त है तो सावधानी बनाए रखें
इस वर्ष यौन रोग मूत्र रोग शुगर रोग आपको परेशानी में डाल सकता हैं सावधानी रखे और तुरंत चिकित्सक की सलाह ले
किसी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर आप माता लक्ष्मी या महादेव जी आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।
अंक 6
के लिए ये वर्ष 2026 साधारण रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने के लिए ज्यादा ध्यान ओर मन को रखना होगा अन्यथा या तो वो अपेक्षा अनुसार परिणाम नहीं देंगे या वो पूरा नही होंगे आप अपने मन ओर मस्तिष्क में ज्यादा विचारों को एक साथ रखेंगे जिसके कारण आप किसी भी कार्य पर ध्यान नहीं देंगे और आपके ऊपर अनावश्यक दबाव आएगा जो आपको परेशान करेगा आप अपनी बातों को पूर्ण रूप से दूसरे को समझाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे
अपने को शांत और संयमित रखने के लिए योग ओर ध्यान का प्रयोग करें तो अच्छा रहेगा
आप अपने परिवार और मित्रों के साथ समय बिताना पसंद करेंगे जो आपके लिए शुभ होगा
यात्राओं पर जाएंगे जो धार्मिक स्थानों या जल स्थान या पहाड़ी क्षेत्र होंगे
आपके लिए कोई भी विशेष निर्णय नहीं लेना ही अच्छा रहेगा ओर आपको धन के व्यय में ओर लेनदेन में सावधानी रखें या न दे तो अच्छा रहेगा अन्यथा यह आपको वापस नहीं आयेगा
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आपको कोई विशेष परेशानी नहीं होगी पर पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं तो सावधानी बनाए रखें और समय समय पर चिकित्सक की सलाह लेते रहे।। किसी भी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर गणपति जी आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।
अंक 7
के लिए ये वर्ष 2026 शुभ नहीं रहने वाला है इस कारण आप अपने आप को इसके लिए तैयार रखें तो अच्छा होगा क्योंकि एक परेशानी जाएगी और दूसरी आएगी इस कारण आप अपने को पूरे वर्ष इस तरह से ग्रस्त पाएंगे जो आपको मानसिक और मन ओर धन से परेशान होंगे आपके कार्यों में कोई न कोई अवरोध आता रहेगा ओर लंबे समय के लिए लटकने और अटकने का सिलसिला जारी रहेगा जो आपके क्रोध और आवेश और तनाव को बढ़ा देगा इससे आपके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर असर हो सकता है इस कारण आपको ध्यान ओर योग का सहारा लेना चाहिए और समय के साथ सामंजस्य बनाने तभी आपके लिए अच्छा होगा आपको रीढ़ की हड्डी में कोई समस्या, नसों की जकड़न, पैरों में कोई रोग, अनिद्रा रोग परेशान कर सकता है अगर पूर्व से कोई रोग से ग्रस्त हैं वो आपको ज्यादा परेशान कर सकता हैं चोट लगने के योग हैं। अत्यधिक समस्या होने पर महादेव जी या हनुमान जी आराधना करें अवश्य लाभ होगा।।
अंक 8
के लिए ये वर्ष 2026 मिला जुला फल देने वाला है इस कारण आपको कुछ कार्यों में सफलता आसानी से मिल जाएगी वहीं कुछ कार्यों में लोगों से सहयोग लेकर कार्य कराने पड़ सकते हैं वैसे आप खुश मिजाज रहेंगे पर नाक पर गुस्सा रखा होगा जो आपके लिए अच्छा नहीं होगा संभल कर व्यवहार और बात करें तो अच्छा रहेगा
अनावश्यक रूप से किसी दूसरे के वाद विवाद के मामले में न पड़े तो अच्छा रहेगा अन्यथा परेशानी में डाल सकते हैं खुद को
जमीन से लाभ के योग हैं पर विवादित स्थान पर अपने को न फंसाए धन और तन दोनों की हानि हो सकती है
स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर आपके दुर्घटना और चोट लगने के योग बने हुए हैं सावधानी रखे तो अच्छा रहेगा अगर आप पूर्व किसी रोग से ग्रस्त हैं तो शल्य चिकित्सा के योग बन सकते हैं ध्यान रखें और पूर्ण सावधानी ओर उपचार ले किसी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर हनुमान जी आराधना करें अवश्य लाभ होगा।
अंक 9
के लिए ये वर्ष 2026 सफलता देने वाला हो सकता है इसके लिए आपको कोई खास प्रयास करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी पर आपको क्रोध और आवेश इस वर्ष आपके स्वभाव में शामिल होगा जो आपके बनते कार्यों रोक सकता हैं और ये क्रोध और आवेश अकारण ही आपके शत्रुओं में वृद्धि कर सकता हैं इस बात का ध्यान रखें आप अपने स्वयं ही नायक भी है और शत्रु भी हैं अपनी योजनाओं को मूर्त रुप देने में सक्षम हैं बिना किसी प्रयास के किसी सरकारी कर्मचारी या सरकार से जुड़े होने पर सफलता अच्छा कार्य करेंगे राजनेताओं को भी सफलता मिलेगी
पर सब कुछ कानून के अनुसार ही करे अन्यथा न्यायालय के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।।
स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको कोई परेशानी होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं पर जो पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं और उपचार ले रहे हैं वो पूर्ण सावधानी बनाए रखें और किसी तरह की लापरवाही न करें इस वर्ष हृदय रोग, नेत्र रोग, अस्थि रोग और कुछ को उदर रोग भी परेशान कर सकता है।
किसी तरह की कोई विशेष परेशानी होने पर सूर्य देव की आराधना करे अवश्य लाभ होगा।।
*****
###ये वर्षफल आपके भाग्यांक के अनुसार बताया गया है
भाग्यांक आपकी जन्म दिनांक के पूर्ण योग पर प्राप्त होता है
उदाहरण जन्म दिनांक 10/11/2020
1+0+1+1+2+0+2+0=7 अंक आया है और 7 भाग्यांक है FACEBOOK