मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

वर्ष "2024" और आप।।

अंक 1

के लिए ये वर्ष उत्साह और उमंग उल्लास से भरा हुआ रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पटरी पर लाने का प्रयास करेंगे और उनको गति से पूरा करने का प्रयास करेंगे जो किसी हद तक सफल होंगे पर पूर्ण सफलता देंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं है
पर इस वर्ष आप अपने को जोश से लबरेज पाएंगे जो आपकी मुश्किल को आसान बना सकता हैं पर इसी के साथ आप आवेश में भी जल्दी ही आ जायेंगे जो आपके लिए शुभ नही होगा इस बात का ध्यान रखें और किसी से कार्य करवाते समय सांत मन से कार्य करना उचित होगा
वैसे पूरे वर्ष आप सहियोगी दानी और हसमुख व्यक्तित्व के धनी रहेंगे जिससे लोग आपकी प्रसंसा करेंगे और आपके साथ जुड़ना और मित्रता करना चाहेंगे यहां पर एक बात बता देना चाहते हैं कि बिना जाने और समझे किसी के मामले में न उलझे तो अच्छा होगा वो बच जायेगा और आप फंस सकते हैं 
स्वास्थ्य साधारण रहेगा कोई विशेष समस्या नहीं होगी ऐसा दिखाई दे रहा हैं पर वाहन दुर्घटना या अन्य कोई चोट लगने के योग बने हुए है सावधानी बनाए रखें 
हनुमान जी आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________

अंक 2

के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है इस कारण आप अपने अटके पड़े सभी कार्यों को गति देने में सक्षम होंगे वही ख़ास कर जो सरकार से जुड़े हुए कार्य है।
आप इस वर्ष अपने अधिकारियों का सहियोग प्राप्त करेंगे और अपने उन्नति और स्थानांतरण जेसे कार्य करना लेंगे चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो या निजी क्षेत्र से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
इस वर्ष आप अपने घर में मुख्य भूमिका निभाने वाले होगे आपके निर्णय महत्वपूर्ण होंगे और सटीक आकलन के कारण सही साबित होंगे 
इस वर्ष आप व्यस्त बहुत रहने वाले है इस कारण परिवार को समय नहीं दे पाएंगे और जिम्मेदारी के कारण थोड़े रूखे स्वभाव के हो जाएंगे जिससे लोग आप से बचने का प्रयास करेंगे आप की भाषा थोड़ी कड़वी हो सकती हैं 
इस पूरे वर्ष आप अपने कार्य और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक और समर्पित रहेंगे जिससे आपके जितने भी लोग प्रसन्न रहेंगे
स्वास्थ्य साधारण रहेगा वैसे कोई बड़ी समस्या दिखाई नही दे रही हैं पर फिर भी नेत्र रोग, अस्थि रोग, और उदर रोग आप को परेशान कर सकते हैं।
चोट लगने के पूर्ण योग हैं इस कारण सावधानी बनाए रखें और अकारण किसी भी मामले में न पड़े 
सूर्य देव जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________

अंक 3

के लिए ये साधारण रहने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में कोई न कोई दिक्कत मुश्किल महसूस करेंगे इस कारण कार्य पूर्ण होने में अधिक समय लगेगा जिस कारण आप उन कार्यों के प्रति लापरवाह हो जायेंगे या छोड़ देने का प्रयास करेंगे जो आपके हित में नहीं है इससे आपकी छवि खराब हो सकती हैं इस बात का ध्यान रखें और लोग आपको लापरवाह और गैर जिम्मेदार समझेंगे जो आपके लिए शुभ संकेत नहीं है
इस वर्ष आप को मूड परिवर्तन की समस्या बनी रहेगी जो आपके सामने समय समय पर मुश्किल खड़ा करती रहेंगी वैसे कोई हानि होती हुई दिखाई नही दे रही हैं पर फिर भी सावधानी बनाए रखें तो अच्छा रहेगा
मन के अनुसार कार्य करने की पूरे वर्ष कोशिश करते रहेगें और करेगें भी धन व्यय कि अधिकता रहेगी और अनावश्यक खर्च भी करेंगे जो आपके लिए शुभ नही है ये आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता हैं इस बात का ध्यान रखें
ये वर्ष कला जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए शुभ फल देने वाला है।।
विद्यार्थी वर्ग को अपनी कार्य प्रणाली लागू करने में असफलता मिलेगी जिससे जो भी कार्य करने की कोशिश करेंगे वो फलीभूत नही होंगे
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें जो व्यक्ति अस्थमा, दमा, श्वसन रोंग और उदर रोग और सर्दी जुकाम और नजला रोग से ग्रस्त हैं वो सावधानी बनाए रखें
महादेव की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________

अंक 4

के लिए ये वर्ष शुभ फल देने वाला है और आप इस वर्ष अपने सभी कार्यों आसानी से पूर्ण करने में सफल होंगे और किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी और अगर हो गई तो भी कोई विशेष परेशानी नहीं होगी आप अपने सभी कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम हैं 
आपकी विद्वता और ज्ञान और समझदारी के सभी प्रसंसा करेगें और सभी कार्य इसी के द्वारा पूरे भी कर लेंगे और करवा लेंगे आप किसी भी कार्य को करने में पीछे नहीं हटेंगे और किसी भी तरह की सहायता कोई मांगता है तो आप तैयार रहेंगे करने के लिए जिसके कारण आपका नाम और यश बढ़ेगा 
परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग बनेंगे और आप के परिवार में नव सदस्य का आगमन हो सकता हैं
बस एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह की निंदा करने से बचे और इसके साथ आत्ममुग्धता से बचे अन्यथा विरोधी जन्म लेंगे आपके जो आपके भविष्य के लिए अच्छा नहीं है
स्वास्थ्य तो अच्छा है वैसे कोई परेशानी नहीं दिखाई दे रही हैं पर जो पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं वो अपना ध्यान रखें और किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें तो अच्छा है अन्यथा परेशानी बढ़ सकती हैं।
भगवान विष्णु की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।
____________________________________

अंक 5

के लिए ये वर्ष शुभ फल देता हुआ दिखाई नही दे रहा है इस कारण आपको मेरी यही सलाह है कि आप अपने को नियंत्रित करके कार्य करे तो अच्छा होगा अन्यथा जो भी कार्य करने जायेंगे वही कोई न कोई बहाना लग कर वो कार्य रुक जायेगा और आपकी परेशानी बढ़ जाएगी 
इस वर्ष आप के स्वभाव में आवेश, क्रोध, उत्साह, और उमंग और जल्दबाजी के भाव रह सकते हैं जिसके कारण आप अपने कार्यों को या बना ने मे सफल होंगे या असफलता की तो पूर्ण संभावना दिखाई दे रही हैं जो उचित नहीं है
इस कारण आप अपने व्यवहार को भी संयमित रखें तो अच्छा होगा किसी तरह की उग्रता और तनाव आपकी मुश्किल को बढ़ा देगा 
वैसे आप अपने सभी मित्रो और सहियोगियो पर आंख बंद करके विश्वास न करे और धन का लेनदेन बहुत सोच समझ कर करे और करे तो सीमित मात्रा में करे ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो जाए
ये वर्ष विशेष कर गुप्त कार्यों को करने वाले लोगो, राजनीति से जुड़े लोगों और ज्योतिष से जुड़े लोगों, के लिए शुभ रहेगा
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण कुछ न कुछ लगा ही रहेगा और आप को परेशान करता रहेगा पर जो पूर्व से किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं वो किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना करें अन्यथा बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती हैं
महादेव की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________

अंक 6

के लिए ये वर्ष मिला जुला फल देने वाला है इस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे और जो लोग इस वर्ष व्यापार करने की कोशिश कर रहे है और जो लोग नौकरी खोज रहे हैं वो इससे सुरू कर सकते हैं पर शुरुआत कोई विशेष नही होगी पर समय के साथ सब कुछ आपके अनुरूप होने लगेगा और आप उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे 
खास कर वो लोग जो लेखन, वाणी का कार्य, सलाह, विक्रय और शिक्षण आदि कार्यों से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा हैं
इस वर्ष आप अपने सभी कार्यों को बुद्धि और विवेक से पूर्ण करने में सफल होंगे वही आप अपनी वाकपटुता से सभी को मोहित कर सकते है ये आपकी ताकत होगी 
विद्यार्थी वर्ग अपने लिए उचित समझ और विचार करके अपनी योग्यता के अनुसार कार्य करेंगे तो भविष्य में सफलता प्राप्त करेंगे बिना किसी भी तरह की मुश्किल के।
स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर जो लोग किसी तरह की पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं जैसे दमा, श्वसन रोंग और एलर्जी या अन्य किसी भी तरह के रोग से पीड़ित हैं तो वो सावधानी बनाए रखें और किसी भी तरह की लापरवाही ना करें और समय समय पर चिकित्सीय उपचार और सलाह लेते रहें।
माता दुर्गा या गणपति जी आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।
____________________________________

अंक 7
के लिए ये वर्ष मिला जुला असर देखने को मिलेगा कुछ कार्य में सफलता सरलता से और कुछ कार्यों में सफलता प्राप्त होगी तो भी अपेक्षित परिणाम प्राप्त नही होगे वैसे कोई विशेष दिक्कत होगी ऐसा दिखाई नही दे रहा हैं आप अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे वैसे कोई बड़ी दिक्कत या परेशानी होगी ऐसा कुछ नहीं होगा
इस वर्ष आप अपने व्यवहार से सभी को मोहित या प्रसन्न कर लेंगे आप अपने सभी मित्रो या जानकारों को कार्यों के लिए मना नही करेंगे इससे आपकी छवि अच्छी होगी
आप धन व्यय की तरफ ध्यान नहीं देंगे जब खर्च करने के लिए जाएंगे अनाव्यशक रूप से करेंगे और विलासिता की तरफ आकर्षित होंगे और बिना कुछ सोच समझ कर व्यय करेंगे जो आपके लिए शुभ नही रहेगा 
विपरीत लिंगी की तरफ आकर्षण का भाव रहेगा इस बात का ध्यान रखें कि कुछ भी करने से पहले विचार कर ले कि ये आपके लिए उपयुक्त है भी नहीं
ये वर्ष कला जगत से जुड़े लोगों के लिए और जो लोग सौंदर्य प्रसाधन और विलासिता की वस्तु और रसायन से जुड़े हुए हैं उनको सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य साधारण रहेगा पर कोई विशेष दिक्कत होगी ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा हैं पर जो पूर्व से किसी रोग से ग्रस्त हैं वो सावधानी बनाए रखें और समय समय पर चिकित्सीय उपचार लेते रहें ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो सके 
लक्ष्मी जी या महादेव की आराधना करें तो अच्छा रहेगा।।

____________________________________

अंक 8 
के लिए ये वर्ष आपके लिए साधारण रहेगा इस कारण आप को अपने सभी कार्यों को करने के लिए अपेक्षा से अधिक मेहनत और समय लगाना होगा तभी आप अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे
इस वर्ष आपको अपने स्वभाव में अप्रत्याशित बदलाव को महसूस करेंगे कभी किसी तरह का भाव रहेगा और कभी किसी तरह का भाव रहेगा जो आपकी मुश्किल को बढ़ा सकता हैं
आपके मन को शांत और स्थिर रख कर कार्य करेंगे तो अच्छा रहेगा इससे आपकी मुश्किल आसान हो जाएंगी 
आप यात्राओं पर जाना पसंद करेंगे और धर्म और संस्कृति और समाज के कार्यों में रुचि रहेगी जो आपके लिए उपयुक्त है पर परिवार और दोस्तों से दूरी बनाए रखेंगे जो आपके लिए उपयुक्त नहीं है इस बात का ध्यान रखें
ये वर्ष आध्यात्म और समाज सेवा और धर्म और दर्शन से जुड़े हुए लोगों के लिए शुभ रहेगा।
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें तो अच्छा रहेगा अन्यथा समस्याएं पैदा हो सकती हैं
गणपति जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।

____________________________________

अंक 9
के लिए ये वर्ष आपके लिए शुभ नही रहेगा इस कारण आप अपने आपको नियंत्रित और संयमित करके अपने सभी कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे तो अच्छा रहेगा अन्यथा आप अपने सभी कार्यों में कोई न कोई बहाना या बाधा को अपने रास्ते में खड़ा हुआ पाएंगे 
इस वर्ष किसी के सहारे कोई भी कार्य न छोड़े वरना ये समझ लिजिए कि वो पूरा नहीं होगा स्वयं को ही करना है
किसी से कोई कार्य करवा ने लिए किसी भी तरह का दबाव न डाले तो अच्छा रहेगा क्योंकि ये आपके लिए मुश्किल और भी बढ़ा सकता है जो आपके लिए उपयुक्त नहीं है किसी तरह की से।।
अपने धन मन और तन को सुरक्षित रखे क्योंकि धन व्यय अधिक होगा, मन कमजोर होगा और तन को स्वस्थ बनाए रखें
किसी भी तरह के नए कार्य को अभी न तो अच्छा रहेगा जेसे मकान निर्माण, जमीन की खरीद या विक्रय, स्थान परिवर्तन, या नौकरी या व्यवसाय परिवर्तन न करे ये वर्ष शुभ नही होगा
स्वास्थ्य साधारण रहेगा इस कारण कोई न कोई रोग आपको परेशान करता रहेगा इस कारण आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें
चोट और दुर्घटना के योग बन रहे है इस कारण आप वाहन सावधानी से चलाएं और अनावश्यक रूप से किसी विवाद में न पड़े तो अच्छा रहेगा।।
हनुमान जी या विष्णु जी की आराधना करें तो सब कुछ शुभ होगा।।
____________________________________

####
ये वर्ष फल मूलांक के अनुसार न देखे अन्यथा ये सटीक आकलन होने के योग कम होंगे 
सही आकलन जानने के लिए आप अपने भाग्यांक या नामांक के अनुसार इससे पढ़ेंगे तो अच्छा रहेगा।।



बुधवार, 29 नवंबर 2023

WHATSAPP CHENNAL

हमारा व्हाट्सएप चैनल है जिस पर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं हमारा क्यूआर स्कैन कर के भी हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं और सभी नए अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
आशा है कि आपका सहयोग और समर्थन बना रहेगा।।

https://whatsapp.com/channel/0029VaCBkwt6BIEdBhN0mL08

मंगलवार, 14 नवंबर 2023

भारत और 2024

भारत और 2024.

ये वर्ष भारत के लिए साधारण ही रहने वाला है और वैसे ये वर्ष भारत के लिए कुछ मामलों में शुभ रहेगा 
वैसे ये वर्ष लोकतंत्र का वर्ष कहा जाए तो गलत नहीं होगा इस वर्ष लोक लुभावन कार्य ज्यादा होंगे क्योंकि ये वर्ष चुनाव का वर्ष है इस कारण अत्यधिक मात्रा में सत्ता की तरफ से कार्य होगे 
शनि प्रधान वर्ष होने के कारण है इस वर्ष न्यायालय की तरफ से कुछ ऐसे फैसले आयेंगे जो जनता के हित में और सत्ता के विरुद्ध होंगे ।।
महंगाई चर्म पर रहेगी जिससे जनता परेशान रहेगी और अन्न की कमी से जनता परेशान रहेगी 
जमीन, लोहअयस्क, खनिज पदार्थ और अन्य ऐसे पदार्थ में महंगाई चर्म पर होगी ।।
उत्तर भारत में वर्षा सामान्य रहेगी पर अन्य भारत में वर्षा न्यून रहेगी जिससे फसल उत्पादन में गिरावट जारी रहेगी जिससे किसान की स्थिति खराब होगी इसका असर सरकार पर पड़ेगा जो अच्छा नही है ।।
पश्चिम राज्यो में सरकारों में उठा पटक की स्थिति रहेगी और सत्ता परिवर्तन भी होने की स्थिति बनी हुई हैं।।
देश मे अंतरिक्ष के अंदर नई उपलब्धियां हासिल करेगा ।।
देश की सुरक्षा अंतरिक स्तर पर मजबूत होगी पर सीमा पर परेशानी बनी रहेगी।।
इस वर्ष वर्षा सामान्य रहेगी पर कुछ स्थानों पर वर्षा बाढ़ का रूप ले सकती हैं जिससे जनता को परेशानी होगी और सरकार को हानि। पूर्वोत्तर में पहाड़ खिसकने से हानि हो सकती हैं।।
इस वर्ष नौकरी पेशा लोगों को अपनी नौकरी बचाना भी एक युद्ध से कम नहीं होगा रोजगार की स्थिति अच्छी नहीं है इस कारण सरकार से सामने ये एक समस्या बनी रहेगी पूरे वर्ष।।
जनवरी माह में भूकंप और अग्नि कांड होने की संभावना है फरवरी और मार्च अप्रैल में कोई बीमारी जो महामारी बन सकती हैं इस समय प्रकोप रह सकता हैं जुलाई में गर्मी प्रचंड रूप दिखाएगी सितंबर में गर्मी के कारण फसल उत्पादन में गिरावट आ सकती हैं क्योंकि वर्षा कम होगी 

विश्व और 2024.

 इस वर्ष का राजा शनि और मंत्री चंद्र है इस कारण नव वर्ष में हर चीज में कमी दिखाई देगी और सत्ता और न्याय तंत्र के बीच में खींचतान जारी रहेगी 
इस वर्ष सत्ता व्यवस्था और जनता के बीच में एक दूरी दिखाई देगी महंगाई उच्चता पर होगी सभी देश की सरकार उसके सामने लाचार नजर आएगी जिससे जनता के अंदर सरकार के लिए विरोध का भाव रहेगा।
शनि लोक तंत्र का कारक है इस कारण जनता और राजशाही में संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी।।
इस वर्ष शनि से हुई सभी पदार्थ महंगे होंगे जिससे कुछ लोग लाभ कमाएंगे वही कुछ लोग हानि का सामना करना पड़ सकता हैं।
पश्चिम दिशा में संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी और वहा पर सत्ता की लड़ाई पूरे वर्ष दिखाई देगी और ये स्थिति पूरे पश्चिम देशों के अंदर दिखाई देगी जो पेट्रोल डीजल जैसे पदार्थों का मूल्य वृद्धि करवाएगा ।।
रोजगार में कमी आयेगी आर्थिक मंदी की मार से पूरा विश्व घिरा रहेगा व्यापार की कमी से नौकरी जायेगी बहुत सारे लोगों की।।
पश्चिम देशों में भूकंप और अग्नि कांड होंगे वर्षा सामान्य रहेगी पर सिर्फ पूर्व और उत्तर के देशों के अंदर ही अन्य स्थानों पर वर्षा की स्थिति न्यून रहेगी जिससे फसल उत्पादन कम रहेगा।।
हो सकता है कोई नई महामारी फैल सकती हैं जिससे विश्व कई देश परेशान रहेंगे और इसकी शुरुआत ठंडे स्थान के देशों से हो सकती हैं।।

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम

मध्य प्रदेश का चुनाव पर भविष्यवाणी

कमल नाथ
 18/11/1946
मूलांक 9 भाग्यांक 4 है इस वर्ष का अंक 8 हैं चुनाव के समय शनि में बुध आ जायेंगे अगले वर्ष का इनका अंक 9 हैं मतदान दिवस तक 8 अंक है उसके बाद 9 अंक होगा 
इस चुनाव में कमल नाथ जी कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करेंगे पर यहां स्थिति अनुकूल तो दिखाई दे रही हैं पर असरदार नही लग रही हैं योजनाएं जो भी बनायेगे वो कितनी सफल होंगी 

शिवराज सिंह 
5 मार्च 1956
मूलांक 5 और भाग्यांक 2 है इनके इस वर्ष का अंक 6 हैं चुनाव के समय शनि का प्रभाव होगा ये चुनाव इनके लिए भी आसान नहीं होगा क्योंकि ये चुनाव इनके लिए भी युद्ध से कम नहीं है क्योंकि यहां पर अंत समय तक कुछ भी तय नही माना जा सकता हैं चुनाव दिनांक का अंक भी इनके अनुकूल नहीं है इस कारण ये चुनाव आसान नहीं होगा पर चुनाव परिणाम जो प्राप्त होंगे वो इनके पक्ष में आयेगे पर जीत कोई बहुत बड़े अंतर की होगी ये कहना मुश्किल है

चुनाव दिनांक 17 नवम्बर 2023

दोनो ही नेता मध्य प्रदेश में अपनी विजय का दावा करेंगे पर कमल नाथ जी मुख्यमंत्री बन पाएंगे ये कहना मुश्किल है
यही स्थिति शिवराज सिंह जी के लिए भी मध्य प्रदेश में बनी हुई है पर अंत में स्थिति में सुधार या परिवर्तन होने के योग हैं जो शिवराज सिंह जी के पक्ष में है
चुनाव परिणाम में दोनों पार्टी में कांटे की टक्कर होगी और जीत में अंतर भी ज्यादा नही होगा साधारण ही रहेगा ।।

*****ये जन्म दिनांक हमने गुगल से सर्च करके प्राप्त किया है इस कारण ये गलत भी हो सकती हैं जिसके कारण परिणाम भी बदल सकते हैं।।

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

फेसबुक पेज हमारा

#फेसबुकपेज

 हमारा फेसबुक पेज से भी आप जुड़ सकते हैं

उसका नाम भी आप फेसबुक पर सर्च कर के हमारे पेज को फॉलो कर सकते हैं जिस पर नियमित रूप से पोस्ट की जाती हैं।।

किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है अगर हमारे पेज को सर्च करने में तो आप इस QR को स्कैन कर के हमारे पेज पर जा सकतें हैं।।

सभी देशवासियों का हमारे फेसबुक पेज पर स्वागत है।।



भारत का वर्षफल 2023

#वर्षफल_भारत 

#15अगस्त
#वन्देमातरम
आज हम जो भी वर्षफल निकाल कर लाए हैं भारत का वो भारत की स्वतंत्रता दिवस के आधार पर हमारी गणना कर के आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।।
सर्वप्रथम हमारी तरफ से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
ये वर्ष भारत के लिए जनता के अनुसार कहूं तो अच्छा कम साधारण ही रहेगा क्योंकि इस वर्ष महंगाई अपने चरम पर होगी जो जनता की परेशानी को अत्यधिक मात्रा में बढ़ा देगी जो अहसहनीय स्थिति में होगी 
पर वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति मजबूत होगी जिससे अमेरिका और यूरोप के देशों के लिए समस्या हो सकती हैं
भारत इस वर्ष अपनी शर्तों पर कार्य करेगा और अपनी शक्ति को बढ़ाएगा और दूसरे देशों को मजबूर करेगा कि उसका दे
इस वर्ष भारत में महत्वपूर्ण कानून संशोधन होंगे और नए और विवादित कानून आयेंगे जिससे देश में दो पक्ष हो जायेंगे सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा
सरकार अपनी नीति और रीति पर ही चलेगी और व्यापार और उद्योग में नए विचारों का आगमन हो सकता है सरकार की सहायता मिलेगी
इस वर्ष पूरे देश में आध्यात्मिकता और धामिकता का बोलबाला रहेगा जिससे देश में माहोल खराब हो सकता है इसकी पूरी संभावना है 
वर्षा ऋतु में साधारण ही रहेगा जिससे अन्न की उत्पत्ति कम होगी जिससे महंगाई बढ़ेगी 

अरविंद केजरीवाल जी का वर्षफल।।

 अरविंद केजरीवाल जी का वर्षफल।।

आज हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वर्षफल लेकर आए हैं इनका जन्म दिन 16 अगस्त को हुआ है और हमारी जो भी अंक ज्योतिष से गणना कर रहे हैं वो इनकी जन्म तिथि के अनुसार ही है।।

सर्वप्रथम हमारी तरफ से "अरविंद केजरीवाल" को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।

अब बात करते हैं इनके वर्षफल कि ये वर्ष इनके लिए शुभ तो नही कहा जा सकता है पर मिला जुला फल देने वाला जरूर है जिसकी शुरुआत तो इनके अनुसार कर रहा हैं पर को इस अंत इस वर्ष का होगा वो इनको परेशान करने वाला हो सकता है।।

ये गणना सिर्फ 16 अगस्त 2023 से लेकर 15 अगस्त 2024 तक के लिए ही है।।

अभी जो भी अरिवंद जी करना और करवाना चाहेंगे अपने मित्रो से और विरोधियों से कार्य करवा लेंगे इनकी अपनी नीति और रीति बिल्कुल साफ है इसमें इनको कोई भी भ्रम नहीं है 

इनका शुभ समय 16 अगस्त से 3अक्टूबर तक और 1 दिसंबर से 21 जनवरी तक और 12 फरवरी से 11 अप्रैल तक है इस समय में जो भी वो करेंगे वो इनके हित में होगा ।।

इनके लिए मुस्किल समय 4 अक्टूबर और 30 नवंबर के दौरान इनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती हैं इसी समय हो सकता है इन पर कोई कानूनी मामलों की समीक्षा शुरू हो जाए और जांच के आदेश भी आ सकते हैं इनकी राजनीति में ज्यादा कोई सुधार और बदलाव दिखाई नहीं देगा जो जैसा चल रहा है वैसा बनाए रखना एक चुनौती होगी और अप्रैल में भारत में आम चुनाव होंगे जो अरविंद जी के लिए एक यक्ष प्रश्न होगा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना ताकि इनकी स्थिति राजनीति में ज्यादा अच्छी हो और इसके 15 जून से 15 अगस्त तक का जो समय है वो इनके लिए बहुत कठिन होगा क्योंकि इस समय इनके सारे विरोधी इन पर साथ हमला करेंगे जो इनके लिए आसान नहीं होगा राजनीति और निजी रूप से बहुत हानि पहुंचा सकते हैं ।। 

इस वर्ष अरविंद जी अपनी बुद्धि और विवेक और ज्ञान से अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे और प्रचारित भी कर सकेंगे विरोधी इनको गिराने में लगे रहेंगे जो समय समय होगा पर ये अपने आप को संभाल लेंगे।।

अरविंद जी की मुख्य समस्या अपनी वाणी है जो उनके विरोधियों को नए मौके देती रहती हैं उन पर हमले करने की कभी कभी अरविंद जी आत्ममुघ्ता में इस बात का ध्यान नहीं देते हैं कि वो क्या बोल रहे हैं और कैसे बोल रहे हैं और किसको बोल रहे हैं।।

असली परीक्षा तो अरविंद केजरीवाल जी की आम चुनाव के बाद होगी उस समय इनके लिए अपने आप को स्थिर रखना बहुत कठिन होगा ।।


***ये एक अंक ज्योतिष गणना है जिसको अंक ज्योतिष के अनुसार कर के बताया गया है इसके अलावा अन्य कुछ भी नहीं है।।

नरेंद्र मोदी का वर्षफल 2023

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का वर्षफल।। 

#वर्षफल।।


 हम बात कर रहे हैं "प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी" का वर्षफल लेकर आए हैं जिनका जन्म दिनांक 17 सितंबर 1950 हैं।।

सर्वप्रथम हमारी तरफ से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को हमारी तरफ से जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।

ये वर्ष इनके लिए अच्छा रहेगा पर जब वर्ष 2024 की शुरुआत होगी वहा से स्थितियों में परिवर्तन शुरू होगा वैसे कोई ज्यादा परेशानियां आएंगी ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है।।

4 दिसंबर से 3 जनवरी, इस समय मोदी जी कोई कानूनी सुधार का काम करने का प्रयास करेंगे जिससे देश में विरोध प्रदर्शन होगे।।

20 मार्च से 7 मई, इस समय मोदी जी की मुख्य भूमिका होगी मुख्य चुनाव में भाजपा को फिर से विजय दिलाने की जिम्मेदारी इनके ही कंधो पर होगी ।।

27 अगस्त से 16 सितंबर इस समय मोदी जी को अंतर विरोध और सहयोगी दलों को एक जुट रख कर सरकार चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा और सभी समय समय पर इनको परेशान करेंगे पर किसी तरह की कोई हानि होती हुई दिखाई नहीं दे रही है।।

 इसके अलावा बाकि समय इनके लिए अनुकूल रहेगा और जो ये योजनाएं बनायेगे वो पूरी होंगी पर इस वर्ष मोदी जी की कार्य प्रणाली या कार्य शैली में बदलाव दिखाई देगा जो उनकी छवि के विपरीत होगा 

इस वर्ष मोदी जी के विरुद्ध कुछ आरोप भी लगाए जायेंगे जो इनकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं पर इससे इनकी ताकत और क्षमता को कम नही कर सकते हैं।।



****ये एक अंक ज्योतिष्य गणना के आधार पर हमारी ये बाते की गई है और इनकी जन्म दिनांक हमारे द्वारा गूगल से ली गई है।।

इंडिया या भारत

#इंडिया_या_भारत
आज कल ये चर्चा बहुत ज्यादा हो रही हैं कि देश का नाम क्या रहना चाहिए वैसे तो ये मुद्दा राजनेतिक है और इससे हमारा कोई संबंध है और न ही इसमें जाना चाहते हैं।।
पर कोन सा नाम देश के लिए सही होगा इसकी जानकारी अंक ज्योतिष के अनुसार देने का प्रयास कर रहे हैं।।
भारत या इंडिया को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली थी उसी के आधार पर हम ये सब गणना कर रहे हैं
देश का मूलांक 6 हैं जो 15 जो जोड़ने पर आ रहा है भाग्यांक 8 हैं जो 15+8+1947 को जोड़ने से आ रहा हैं 
India 9+5+4+9+1=28=1
अब आपके सामने इंडिया नाम का नामांक है 1 जो सूर्य का अंक है मूलांक 6 शुक्र का अंक और भाग्यांक 8 शनि का अंक है दोनो ही सूर्य के मित्र नहीं है इस कारण देश में कभी भी समन्वय की स्थिति नहीं होती है इस कारण सबने देखा होगा कि देश को हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए अत्यधिक मात्रा में कार्य करना पड़ा है और अन्य देश हमारा साथ नही देते थे  ।।
Bharat 2+8+1+9+1+2=23=5
अब बात करते हैं भारत नाम के नामांक की इसका अंक 5 है जो बुध का अंक है वो शुक्र और शनि दोनों का मित्र अंक है ।।
इस कारण मूलांक भाग्यांक और नामांक तीनों में मित्रता होने पर अत्यधिक मात्रा में सफलता प्राप्त होगी और देश उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।।

गणेश चतुर्थी पर्व और उसकी सावधानियां।।

गणेश_चतुर्थी

गणेश चतुर्थी के पर्व पर कुछ बातें।।

सर्वप्रथम हमारी तरफ से सभी देशवासियों को गणेश उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।।

आज कल सभी लोग गणेश चतुर्थी पर्व को बहुत ही ज्यादा धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाते हैं
पहले ये पर्व सिर्फ महाराष्ट्र में ही मनाया जाता था पर अब पूरे देश में इसको मनाया जा रहा हैं जिस तरह से महाराष्ट्र में मूर्ति स्थापना और विसर्जन की जाता हैं वैसे ही बाकि देश के राज्यों में भी इस उत्सव के रूप में मनाया जाना शुरू कर दिया है जो कि एक अच्छी बात है
इसी पर्व को मानते समय आपसे कोई गलती न हो और आपको ईश्वर का आशीर्वाद मिले और मनोकामना सिद्ध हो इसके लिए आपको कुछ जानकारी लेकर आपके पास आए हैं।।

1- घर में मूर्ति स्थापना करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मूर्ति आपकी दस उंगलियों से बड़ी नही होनी चाहिए।।
2- मूर्ति बैठे हुए और मुस्कुराते हुए गणपति जी की होनी चाहिए।।
3 - मूर्ति में गणपति नाचते हुए या और कुछ करते हुए नही होने चाहिए।।
4 - मूर्ति में गणपति जी की सूंड बाई तरफ होनी चाहिए क्योंकि दाई तरफ सूंड वाले गणपति सिर्फ मंदिर में ही स्थापित होते हैं।।
5 - मूर्ति में गणपति जी का रंग काला लाल और भूरा नहीं हो तो अच्छा रहेगा।।
6 - गणपति की मूर्ति को घर में या बाहर में स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर कोई शौचालय, नाली और सीढ़ी जैसा कोई स्थान नहीं होना चाहिए।।
7 - गणपति जी को भोग में फल या मोदक या लड्डू ही लगाए पर तुलसी का उपयोग बिलकुल भी नहीं होता है।।
8 - गणपति जी को नियमित रूप से दूर्वा अर्पित करें।।
9 - इस समय गणपति चालीसा, गणपति संकट नाशक स्तोत्र, अथर्वशीष स्तोत्र का पाठ अवश्य करें।।
10 - गणपति जी की पूजा आराधना करते समय शुद्धता का अवश्य रखें।।
11 - गणपति जी का विसर्जन कमसे कम 3 दिन के बाद ही करें जहां तक हो सके पूरे 10 दिन तक स्थापना रखें और संभव न हो तो 3, 5 और 7 या 9 दिन पर विसर्जन करें।।
12 - गणपति जी पूजा और आराधना का एक समय निश्चित करके ही कार्य करेंगे तो मन वांछित फल मिलता है।।
13 - पूजा और आराधना करने के बाद क्षमा प्रार्थना गणपति जी जरूर करें।।
14 - गणपति जी मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त में करें जो किसी ज्योतिषी से या अन्य किसी से जान ले और शुभ मुहूर्त न जानकारी हो तो शुभ चौघड़िया देख कर भी कर सकते हैं।।
15 - गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसी मान्यता है इस दिन चंद्र दर्शन करने से अकारण बदनामी और कलंक लगता है और इस दिन अगर चंद्र दर्शन हो जाए तो गणपति जी से क्षमा प्रार्थना करें।।


*****मादक पदार्थों और मांसाहार से दूर रहें तो अच्छा होगा।।

*****वैसे ईश्वर भावना को ध्यान में रखते हैं इस कारण वेभावता में धन व्यय न करें जितनी आपकी आर्थिक स्थिति हो उसी के अनुरूप कार्य करें।।

राजस्थान चुनाव परिणाम भविष्यवाणी

राजस्थान चुनाव
चनाव दिनांक - 25-11-2023
7+2+7+8=6

हम बात कर रहे हैं राजस्थान में होने वाले चुनाव के बारे मे !!
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी 

इनकी जन्म दिनांक 3 मई 1951 है इनका मूलांक 3 और भाग्यांक 6 हैं।।
इस वर्ष का इनका अंक भी 6 है और जब चुनाव होंगे उस समय राहु का समय आ जायेगा जिसके कारण इनकी चुनाव नीति या रणनीति जो भी ये बना कर कार्य करेंगे वो फलीभूत नही होगी जहां ये अपनी जीत तय मानेगे वही परिणाम बदले हुए आयेंगे अप्रत्याशित कही जीत तो कही हार होगी इनके नेतृत्व में चुनाव काल में सभी पूर्व नेता और विरोधी अंतरिक गतिरोध से परेशान करेंगे और चुनाव में कम अन्य कार्य में अत्यधिक समय देना होगा।।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी

इनकी 8 मार्च 1953 जन्म दिनांक है 8 मूलांक और 2 भाग्यांक है इनके इस वर्ष का अंक 9 हैं इस कारण ये सभी कार्य जल्दबाजी में करेंगी जो इनकी राह मुश्किल बना सकते है इनके अनुरूप कार्य नहीं होने पर ये कुछ भी चुनाव में विशेष कार्य नही करेंगी जिससे इनको किनारे करने की प्रयास किया जाएगा पर फिर भी ये चुनाव इनको विजय दिलाएगा क्योंकि इस समय शुक्र की दशा होगी जो बिना कुछ किए ही सब कुछ प्राप्त होगी और इनके कद को बनाए रखेगा।।

भाजपा राज्य अध्यक्ष सी पी जोशी जी

 4 नवम्बर 1975 जन्म दिनांक है 4 मूलांक 1 भाग्यांक है सी पी जोशी जी के लिए चुनाव आसान नहीं है अत्यधिक मात्रा में मानसिक शारीरिक श्रम करना पड़ेगा और विरोध और सहयोगी के बीच में समजस्य स्थापित करने में बहुत कठिनाई होगी क्योंकि सब अपने अपने तरीके से कार्य करना चाहेंगे पर इनके इस वर्ष का 4 हैं जो ये बता रहा हैं कि अप्रत्याशित परिणाम प्राप्त होंगे 4 अंक राजनीति का अंक है सफलता तो दिला देगा पर श्रेय इनको प्राप्त नहीं होगा ।।
इससे ये निर्णय कर सकते हैं कि भाजपा राजस्थान में जीत कर सरकार बना सकती हैं पर साधारण विजय होगी ।।
इस तरह से ये सिद्ध हो रहा हैं कि बीजेपी की सत्ता में आना तय है।।
****ये जन्म दिनांक हमने गुगल से सर्च करके प्राप्त किए हैं और उसी के आधार पर हमने ये सारी गणना की हैं।।
****हो सकता हैं ये गलत जानकारी हो तो परिणाम भी गलत हो सकते हैं।।

गुरुवार, 18 मई 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधामंत्री इमरान खान के जीवन पर संकट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जन्म दिन हमने गुगल से प्राप्त की है जो 5 अक्टूबर 1952 मिली है
इसी के आधार पर हम उनके जीवन पर कोई संकट आने वाला है या नहीं इसकी गणना कर के पता करते हैं कि क्या स्थिति है अभी उनके जीवन में
हमारी गणना के अनुसार अभी जब हम ये पोस्ट कर रहे हैं या ये गणना कर रहे हैं उस समय पर उनके जीवन पर किसी तरह का कोई संकट दिखाई नहीं दे रहा है 
परन्तु 15 जुलाई से 5 अगस्त के बाद से उनके लिए संवैधानिक समस्या ज्यादा होंगी ओर उनकी दुर्घटना होने के योग बन रहे हैं या उनके अन्य कोई समस्या हों देश की सेना ही इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नजर आएगी जो इनके लिए शुभ नहीं माना जा सकता है इस समय पर इनके जीवन संकट भी बना रह सकता है 5 अगस्त 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक उनके लिए राजनैतिक जीवन में समस्या का सामना करना पड़ेगा 
इन सब बातों से बचने का उपाय खोजते नज़र आएंगे 
5 अक्टूबर 2023 से आने वाला वर्ष भी इनके लिए शुभ रहेगा ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है ओर हो सकता है ये निर्वासन की स्थिति बन सकती हैं ओर ये किसी दूसरे देश में निवास करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे देंगे राजनीति में ये मुख्य तो रहेंगे पर प्रत्यक्ष रूप से नहीं बल्कि अप्रट्यक्ष रूप से जुड़े रहेंगे।।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

अक्षय तृतीया 2023


अक्षय तृतीया 22अप्रैल 2023 को सुबह 7 बजे  से आ रही हैं ओर 23 अप्रैल 2023 की सुबह 7बजे तक है।।
पूजा का मुहूर्त सुबह 7.49 से शुरू होकर दोपहर 12.20 तक रहेगा इस दिन भगवान विष्णु जी की आराधना की जाती है ओर साथ साथ परशुराम जी आराधना का पर्व मनाया जाता है.
इस कोई शुभ कार्य करने की मान्यता है ओर उसको करने से वह अक्षय रहता हैं मतलब कभी भी उसका विनाश नहीं होता है।।
इस कारण लोग इस दिन स्वर्ण की खरीद को प्राथमिकता देते है 
आज के समय के अनुसार लोग अपनी बुद्धि ओर सुविधा के अनुसार भी कार्य करते हैं इस दिन के शुभ मुहूर्त ओर समय ओर अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करते हैं।।
सभी कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त निम्न प्रकार है :- 
अभिजीत मुहूर्त 11-56 से 12-46 तक है 
शुभ
07:26 AM से 09:40 AM तक है
चल
12:19 PM से 01:57PM तक है
लाभ
01:57 PM से 03:35 PM तक है
अमृत
03:35 PM से 05:13 PM तक है
लाभ
 06:50 PM से 08:12 PM तक है
इस दान करने का प्रयास करें क्योंकि वोभी किसी भी तरह से नष्ट नहीं होता है।।


रविवार, 26 मार्च 2023

वर्ष - 2023

अंक ज्योतिष के अनुसार "2023" भारत के अनुसार।।

इस वर्ष का राजा केतु ओर मंत्री सूर्य है इस कारण भारत के लिए ये वर्ष कोई विशेष उपलब्धि देने वाला है ऐसा कुछ भी नहीं है
भारत के लिए ये वर्ष उदासीन और निराशा का भाव लिए हुए है कारण केतु राजा है जिसको किसी से कोई लगाव और भाव से मुक्त है उसको किसी से कोई लेना देना नहीं है इस कारण सरकार और जनता के बीच संघर्ष की स्थिति पूरे वर्ष बनी रहेगी दोनो एक दूसरे को समझने की स्थिति में नहीं है उसके बाद मंत्री सूर्य है जो सत्ता का कारक है इस कारण सरकार द्वारा जो निर्णय लिए जायेंगे वो जनता के अनुसार अति कठोर होंगे और जिससे जनता के ऊपर कर का बोझ बढ़ जायेगा 
निर्णय सरकार के द्वारा जो लिए जायेंगे वो उसकी स्थिति को जनता के अंदर खराब कर सकते हैं ये प्रभाव देश और प्रदेश दोनो जगह दिखाई देगा
धन और व्यापार के लिए ये वर्ष साधारण रहेगा इस कारण कोई आर्थिक स्थिति में लोगो पर असर पड़ेगा जिससे आर्थिक व्यापार में कमी आयेगी
पर इस वर्ष धार्मिक कार्यक्रम बहुत आयोजित होंगे और लोगो का ध्यान रहेगा लोगो में धार्मिकता का भाव अत्यधिक मात्रा में रहेगा 
इस वर्ष जल वर्षा कम और ज्यादा की स्थिति रहेगी सामान्य रूप से कुछ नहीं होगा जिससे खेती प्रभावित होगी
रोग और दुर्घटनाओं की अधिकता पूरे वर्ष देखने में मिलेगी 
अंतरिक्ष से जुड़े कार्यों और खेल से जुड़े कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी 
प्राकृतिक आपदाएं भी समय समय पर उत्तरपूर्व और उत्तर पश्चिम प्रदेशों में खास कर होंगी

पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...