मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

भारत और वर्ष 2026

नमस्कार मित्रों, सर्वप्रथम हमारी तरफ से सभी देशवासियों को अंग्रेजी नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। 
हम एक बार फिर आपके सामने प्रस्तुत करें वर्ष ""2026"""भारत"" के लिए कैसा रहने वाला है अब बात करते हैं वर्ष 2026 की इस वर्ष का राजा "सूर्य" ओर मंत्री "बृहस्पति" है
वर्ष 2026 का अंक बनता है "1" और भारत का भाग्यांक है "8" इन दोनों का योग करने पर अंक प्राप्त होता है वह है "9" यह अंक यह बता रहा है की यह वर्ष भारत के लिए शुभ फल लेकर आया है ऐसा नहीं लग रहा है किसी भी प्रकार से ।
इस वर्ष सेना और पुलिस के प्रयोग या उपयोग में ज्यादा आने की संभावनाएं है
 यह वर्ष प्राकृतिक आपदा, भूकंप, सड़क रेल ओर वायुयान दुर्घटनाओं, अनावश्यक वाद विवाद, रक्तपात, अग्निकांड होंगे।
 जनता ओर सरकार के मध्य एक संघर्ष का रूप ले सकते हैं और जो सरकार के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं जन आक्रोश नए नए रूप में सामने आयेगा ये केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के लिए एक समान स्थिति बनी रहेगी सरकार इसको रोकने के लिए पूर्ण शक्ति का उपयोग कर सकती हैं जो जनता में असंतोष को बढ़ा सकता हैं ।
सुरक्षा की दृष्टि से भी ये वर्ष नए कानून और सहयोग को जन्म देगा वहीं सुरक्षा बलों पर नए आतंकी हमले होने की संभावना बढ़ती हुईं दिखाई दे रही है सावधान रहें पूर्वी पश्चिमी भारत और दक्षिण भारत में नए रूप से कोई आपदा या संघर्ष हो सकता है 
जल की अतिवृष्टि (बाढ़)ओर अनावृष्टि (सूखा)दोनों देश में दृश्य होंगी जो महंगाई को बढ़ा देगी खास कर अन्न, सोना लाल और पीले रंग के सामान और सरकारी सेवा भी महंगी होगी जैसे बस किराया, ट्रेन किराया और अन्य सरकारी सेवा ।
इस वर्ष सरकार हर मामले में आक्रामक रूप से करवाई करेगी वो चाहे देश हो या फिर विश्व से जुड़े कोई मामले ।।
सरकार के लिए युवा वर्ग को समझना और मनाना एक कठिन कार्य होगा 

कांग्रेस पार्टी का वर्षफल और वर्ष 2026।।

सर्वप्रथम हमारी तरफ से कांग्रेस पार्टी को प्रकाश अंक ज्योतिष संस्थान की तरफ से अपने 150वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
अब बात करते हैं इनके लिए ये वर्ष बहुत ही कठिन रहने वाला हैं इस कारण आंतरिक राजनीति शुरू हो जाएगी जिसके कारण इनके प्रमुख नेता पार्टी में आंतरिक गतिरोध शुरू होगा और सब प्रभावशाली नेता अपने गुट बना सकते हैं और जिससे पार्टी को आने वाले चुनाव में हानि ओर परेशानी होगी हो सकता है कुछ नेता पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी में चले जाए ये समय शुरू हो गया है पार्टी का जनाधार कम होने वाला लगेगा इस पूरे वर्ष पार्टी अपने आप में ही उलझी रहने वाली है जिस कारण अन्य पार्टी या राजनीतिक दल अपने वर्चस्व को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे 
इनके अपने नेता ही कांग्रेस को परेशान करते रहेंगे और कोई न कोई विवाद खड़ा करते रहेंगे जिससे जनता के सामने कांग्रेस की छवि खराब हो सकती है पर अगले वर्ष स्थिति में सुधार दिखाई देगा पर ये वर्ष 2027 होगा।।

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

व्यापार और वर्ष 2026

नमस्कार मित्रों
सर्वप्रथम हमारी तरफ से सभी व्यापारी बंधुओं को अंग्रेजी वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं।।
वर्ष 2026 के राजा सूर्य ओर मंत्री बृहस्पति जी है इस कारण हम निम्न 10 भविष्य वाणी कर रहे हैं।। 

1- 
इस वर्ष व्यापार में महंगाई का दौर दिखाई देगा ये हर तरह की वस्तुओं और सेवाओं में होगा ख़ास कर उन चीजों में ज्यादा होगा जो पीले रंग की ओर लाल रंग की होंगी चाहे फिर वो खाद्य सामग्री हो या कोई धातु।

2- 
व्यापार में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसका कारण सरकार का नियमों में बदलाव या करवाई के कारण होंगे।

3- 
व्यापार में मंदी का असर अब दिखाई देगा जिसके कारण बहुत सारे लोगों को व्यापार में हानि होगी और व्यापार में बदलाव की तरफ की तरफ भी जाएंगे।

4- 
शेयर बाजार में कुछ शेयर ऊपर जाएंगे और कुछ अपने को नीचे ले जाएंगे इस कारण ध्यान से ट्रेडिंग करना चाहिए।

5- 
सरकार इस वर्ष नए व्यवसाय और व्यापार को शुरू करने वाले लोगों की सहायता करेगी और उनके लिए नई नीति और नियम बनाएगी जिससे नए व्यवसाय शुरू होंगे।

6- 
विदेश में जो लोग एक्सपोर्ट करते हैं वो अपने कार्यों में सावधानी बनाए रखें और बिना बीमा कराए कोई एक्सपोर्ट न करे अन्यथा किसी बहुत बड़ी हानि की संभावना है।

7- 
कर्ज से व्यापार करने वाले सावधानी रखे वरना धन हानि होगी।

8- 
कुछ व्यापार के सेक्टर में उन्नति होती हुई दिखाई देगी पर ये वो सेक्टर होंगे जहां पर सरकार का धन व्यय हो रहा होगा।

9- 
इस वर्ष मजदूरी ओर लागत के बढ़ने लगेंगे।

10- 
जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें तो अच्छा होगा।।


शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

बिहार चुनाव 2025

बिहार चुनाव में 6 ओर 11 नवम्बर को मतदान होगा और मतों की गिनती 14 नवम्बर को होगी 
नीतीश कुमार जन्म दिनांक 1/3/1951 है इस समय इस जन्म दिनांक के अनुसार 1/3/2025 के 
योग अनुसार राहु का प्रभाव होगा पर चुनाव के समय सूर्य का अंतर आएगा जो इनको विजय बना देगा 
जनता दल यूनाइटेड गठन दिवस 30/10/2003 के अनुसार 30/10/2025 के योग बन रहा हैं वो राहु का प्रभाव होगा
इस बार बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के लिए तो अच्छा रहेगा ये स्वयं तो चुनाव जीतेंगे पर इस जनता दल यूनाइटेड के लिए ये चुनाव अच्छा नहीं रहने वाला है इस कारण जनता दल यूनाइटेड की सीटे कम होने जा रही हैं ये तो तय हैं पर सरकार बनाने में सफल रहेंगे ये मुश्किल होगी दोनों का एक साथ विश्लेषण करने पर ये स्थिति कोई ज्यादा प्रभावित नहीं कर रहे हैं 
भारतीय जनता पार्टी गठन दिवस 6/4/1980 के अनुसार 6/4/2025 का योग सूर्य का प्रभाव होगा पर चुनाव के समय बुध का अंतर होगा को चुनाव में सफलता और विवाद दोनों देगा
बीजेपी के लिए बिहार चुनाव में अच्छा रहेगा उसकी सीटे बढ़ेंगी और प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा पर सरकार बनाने में सफल होंगे ये कहना मुश्किल लग रहा क्योंकि नीतीश कुमार इस चुनाव में बहुत बुरी तरह अपने दल को पीछे पाएंगे जिस कारण गठबन्धन को सीटे कम मिलती हुई दिखाई दे रही है 
तेजस्वी यादव जन्म दिनांक 9/11/1989 के अनुसार 9/11/2025 के अनुसार इनके लिए समस्या को बढ़ाने वाला वर्ष है 
राष्ट्रीय जनता दल गठन दिवस 5/7/1997 के अनुसार 5/7/2025 का योग गुरु का प्रभाव होगा 
तेजस्वी यादव बिहार चुनाव में अपनी अच्छी स्थिति में नजर आयेंगे पर राजेडी के लिए ये बिहार चुनाव में मिला जुला प्रभाव होगा क्योंकि उस समय बृहस्पति के अंतर में बुध का अंतर जो राजेडी के लिए अच्छा नहीं पर तेजस्वी के लिए ये समय अच्छा रहेगा दोनों को एक साथ विश्लेषण करने पर ये तो अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।।
जन सुराज दल गठन दिवस 2/10/2024
इस बार जन सुराज पार्टी का अच्छा प्रदर्शन होगा जो सभी अन्य राजनीतिक पार्टी को एक चुनौती देंगे और अच्छा प्रदर्शन कर विधान सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होंगे 
बिहार चुनाव इस बार सभी राजनैतिक दलों के लिए कांटे की लड़ाई होते हुए देखेगा और कौन सा दल आगे ओर कौन सा दल पीछे है ये कहना एक अनुमान से ज्यादा कुछ भी नहीं होगा सभी दल भी नहीं जान पाएंगे कि जनता किस तरह अपना मतदान करेगी 

*****ये एक अंक ज्योतिषीय गणना है और हमारे द्वारा जो गणना की गई है वो सभी दिनांक हमने गूगल से लिया है और उसी पर आधारित ये सारी गणना है इस कारण जो भी नेता और राजनीतिक दल का दिनांक हमने लिया है वो किसी तरह से गलत होने पर गणना भी गलत ही होगी 

रविवार, 7 सितंबर 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का वर्षफल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिन 17 सितंबर को हुआ है इस कारण सर्वप्रथम हमारी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
अब बात करते हैं इनके वर्षफल कि ये वर्ष मोदी जी के लिए शुभ फल या प्रभाव देने वाला नहीं है इस कारण मोदी जी इस पूरे वर्ष मानसिक शारीरिक रूप से तनाव और दबाव में खुद को महसूस करेंगे क्योंकि इस वर्ष बहुत या अत्यधिक भ्रम की स्थिति बनी रहेगी जिसके कारण ये निर्णय करना मुश्किल होगा कि क्या किया जाए।
आने वाली भावी समस्याओं का आकलन करने और जानने में देर हो सकती हैं जिस के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जो भी कार्य करने के लिए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे वो लटक जाएंगे या अटक जाएंगे या रुकेंगे कारण कई प्रकार के हो सकते हैं आर्थिक, वैश्विक ओर राजनीतिक।
इस वर्ष मोदी जी को अपने संयम और राजनीति ओर वाक् कला से कार्य को पूरा करना होगा सावधानी से काम करना होगा क्योंकि मित्र ही आपके गुप्त शत्रु बन सकते हैं और विश्वास घात भी हो सकता हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ये वर्ष शुभ नहीं दिख रहा हैं और इस वर्ष दुर्घटनाओं के योग भी बन रहे हैं सावधानी रखे।
सितंबर ओर अक्टूबर, जनवरी, मार्च मई माह में परेशानी वाला समय है।।

****ये हमारे द्वारा किया गया एक अंक ज्योतिष विश्लेषण है इसके अलावा ओर कुछ भी नहीं है।।

गुरुवार, 4 सितंबर 2025

चंद्र ग्रहण २०२५

नमस्कार मित्रों इस वर्ष २०२५ का आखरी चन्द्र ग्रहण 7 सितम्बर को पड़ रहा है।।
किस अंक पर क्या प्रभाव होगा इस का निम्न प्रकार है 
1 अंक
के लिए ये ग्रहण साधारण रहेगा इस कारण कोई विशेष दिक्कत या परेशानी नहीं होगी।
2 अंक 
के लिए ये ग्रहण शुभ फल देने वाला नहीं है इस कारण सचेत और सावधानी रखे।
3 अंक 
के लिए ग्रहण मिला जुला असर देने वाला है इस कारण आपको धैर्य से काम करने की आवश्यकता है।
4 अंक 
के लिए ये शुभ या मिला जुला असर देने वाला है पर धन और मन पर नियंत्रण रखना होगा।
5 अंक
के लिए ये ग्रहण साधारण रहेगा इस कारण आपको अपने आप को संभाले रखना होगा क्योंकि बार बार आपको मन की समस्या होने की संभावना है।
6 अंक 
के लिए ये ग्रहण कठिन समय देने वाला है इस कारण आपको धैर्य और संयम से कार्य करना होगा।
7 अंक
के लिए ये ग्रहण साधारण रहेगा और दुर्घटना या लड़ाई झगड़ा होने या कानूनी मामलों में फंसने के योग बन सकते हैं।
8 अंक 
के लिए ये ग्रहण शुभ फल देने वाला है आप अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे।
9 अंक
के लिए ये ग्रहण साधारण रहेगा और मानसिक तनाव और दबाव रहेगा खुदको संयमित और धैर्यवान बनाए रखना उचित होगा।

***इस चंद्र ग्रहण से जिस भी अंक वाले को कोई भी समस्या हो तो महादेव की आराधना करें और चन्द्र ग्रह के उपाय करे या अपने अंक से जुड़े ग्रह को ऊर्जा प्रदान करें का मंत्र जप करें 

बुधवार, 3 सितंबर 2025

भारत का "वर्षफल"

सर्वप्रथम सभी देशवासियों को 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हमारी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं||
अब बात करते है भारत के वर्ष फल कि ये वर्ष भारत के लिए अच्छा रहेगा ऐसा नहीं लग रहा है खास कर 15 अगस्त से 15 नवंबर के बीच का  समय इस समय प्राकृतिक आपदा भूकंप, पहाड़ का खिसकना, अग्नि कांड, दुर्घटनाएं ओर सीमा पर युद्ध जैसे हालात होंगे कि पूर्ण संभावना है जनवरी में राजनीतिक उठा पटक और गुप्त शत्रु आर्थिक मात्रा में सक्रिय होंगे और आतंकी घटनाएं बढ़ जाएंगी और आंतरिक स्थिति भी सही नहीं होंगी 
उस समय कोई रोग के फैलने का सकेत मिल रहे हैं 
ओर एक पूर्ण विश्लेषण किया जाए तो आम जनता ओर सरकार के अनुसार तो ये वर्ष बिल्कुल भी शुभ नहीं है और देश की सुरक्षा के अनुसार देश अपनी सुरक्षा के लिए बड़े और बोल्ड निर्णय करेगा जिससे विश्व भी आश्चर्य चकित रह जाएगा सुरक्षा के लिए हथियारों के नए कानून बनाएगा समझौते करेगा और नए हथियार भी निर्मित करेगा 
विश्व से कुछ देशों के साथ संबंध में तनाव आयेगा और वो खराब हो सकते है डर कर भारत अब कुछ नहीं करेगा जो भी करेगा अपने अनुसार ही करेगा 

*****ये एक अंक ज्योतिषीय गणना मात्र है इसका कोई भी किसी भी तरह से कोई द्वेष या प्रेम की वजह से नहीं की गई है ||

रविवार, 20 जुलाई 2025

राहुल गांधी और वर्ष 2025-26

राहुल गांधी जी का 19 जून को जन्म दिन आता हैं इसलिए सर्वप्रथम हमारी तरफ से राहुल गांधी जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये वर्ष राहुल गांधी जी के लिए कुछ विशेष कोई उपलब्धि देने वाला है ऐसा तो नहीं है पर कुछ भी नहीं प्राप्त करेंगे ऐसा भी नहीं है।
ये बार बार अपने शब्दों के जाल में फंस जाएंगे और ओर इनको फंसाने वाले इनके विश्वास पात्र व्यक्ति होंगे इन सब से बच जाएंगे और कुछ नई रणनीति लेकर आगे जाना इनके लिए अच्छा है बार बार पीछे हटना इनकी राजनीतिक छवि को खराब करने में मदद करेगा।।
जो कुछ इस वर्ष ये अपनी नीति और स्थिति को आगे बढ़ा लेंगे वो इनकी सफलता होगी ।।
इनके लिए शुभ माह जुलाई, अगस्त, सितंबर नवंबर फरवरी मई है अक्टूबर, दिसम्बर, जनवरी, मार्च ओर अप्रैल अशुभ समय है।


गुरुवार, 23 जनवरी 2025

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2024


आप का स्थापना दिनांक 12 अक्टूबर 2012 है अभी जो चुनाव दिल्ली में होगा इस समय का वर्षांक 3 अंक है जो ये बता रहा हैं कि आप के लिए सफलता मुश्किल से देने वाला है तो है और सफलता आसान नहीं है और दूसरा राहु का प्रभाव भी है इस कारण आप अपने हर निर्णय में गलत साबित होगी जो आकलन करेंगे वो भी गलत होते हुए दिखाई दे रहा हैं चुनाव का दिनांक 5 फरवरी है जिसका योग करते हैं तो 8 अंक आ रहा हैं जो इनके साथ नहीं हैं और जिस दिन गिनती होगी वो दिनांक 8 फरवरी है उस दिन का योग 2 है जो भी कोई विशेष सफलता देने वाला नहीं है।।

कांग्रेस का स्थापना दिनांक 28 दिसंबर 1885 है इस वर्ष का वर्षांक 3 अंक है जो सफलता दायक तो हैं जिस दिन चुनाव हो रहा हैं उस दिन के साथ योग 8 आ रहा हैं जो कांग्रेस के लिए शुभ नहीं है और जिस दिन गिनती होगी उस दिन के अंक के साथ योग 2 अंक आ रहा हैं वो भी कांग्रेस के साधारण रहेगा जो ये बता रहा हैं कि इस बार दिल्ली चुनाव में कुछ बड़ा हिस्सा अपने नाम कर सकती हैं पर नेता मुख्यमंत्री पद का चयन अभी नहीं हुआ है इस कारण सरकार बनेगी या नहीं कहना मुश्किल है।।

भाजपा का स्थापना दिनांक 6 अप्रैल 1980 है इस वर्ष का वर्षांक 9 है जो भाजपा के लिए अच्छा है पर परिणाम अनुकूल हो ये कहना सही नहीं होगा क्योंकि चुनाव वाले दिन का योग का अंक 5 है जो सही है और गिनती वाले दिन का योग का अंक है 8 आ रहा हैं जो ये बता रहा की सफलता मिलेगी पर परिणाम अनुकूल नहीं होंगे और भाजपा ने भी अपने पद का प्रत्याशी का नाम नहीं बताया गया है इस कारण परिणाम प्रभाव अलग हो सकता है।

****
ये सभी दिनांक गुगल से लिए गए हैं इस कारण ये गलत हो सकते हैं जिससे ये ज्योतिषीय गणना गलत हो सकती हैं।।

शनिवार, 11 जनवरी 2025

प्रियंका गांधी और वर्ष 2025

सर्वप्रथम मारुतिनंदन अंक ज्योतिष संस्थान तरफ से प्रियंका गांधी जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Follow the ASTROLOGY - MARUTINANDAN ANK JYOTISH SANSTHAN channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCBkwt6BIEdBhN0mL08
प्रियंका गांधी जी का जन्म दिनांक 12 जनवरी है 
इस के अनुसार ये वर्ष इनको ऊपर ओर नीचे दोनों तरफ लेकर जाएगा कभी इनकी राजनीति इनको आगे बढ़ने में सफल करेंगी वहीं इनके अपने ही इनको पीछे करने की पूर्ण कोशिश करेंगे जिसके कारण इनको अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा ।।
अभी शुरुआती दौर में इनको कुछ निर्णय गलत तरीके से लिए जाएंगे जिससे इनको परेशानी हो सकता हैं 
इनको अपने महत्वपूर्ण कार्यों और निर्णयों को हो सके तो टाल दें अच्छा रहेगा क्योंकि आप इनको सही परिस्थिति का ज्ञान नहीं होगा जिससे वो गलत हो सकते है पर राजनीति में कोई गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ सकता हैं 
चोट और दुर्घटना के योग बन रहे हैं सावधानी बनाए रखें। 
प्रियंका गांधी जी के जनवरी,फरवरी, मार्च, अप्रैल ओर  अगस्त इनके लिए शुभ नहीं है।
मई, जून, जुलाई, सितंबर, अक्तूबर, नवंबर ओर दिसंबर अच्छा रहेगा।।

रविवार, 29 दिसंबर 2024

वर्ष 2025


नमस्कार सभी देशवासियों को मारूति नंदन अंक ज्योतिष संस्थान की तरफ से अंग्रेजी नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।।
इस वर्ष को मंगल का अंक माना गया है और मंगल ग्रह को नियंत्रित हनुमान जी द्वारा किया जाता हैं या कार्तिकेय जी के द्वारा किया जाता है और इस वर्ष अत्यधिक दुर्घटना और चोट लगने के योग बनेंगे इस कारण सभी को सावधानी ओर सुरक्षा रखनी चाहिए 
ओर जिनके निजी वर्षफल में भी ये योग बन रहे हैं वो भी ज्यादा ध्यान रखें और किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें वाहन चालते समय ओर सड़क पर चलते समय।।
इस पूरे वर्ष हनुमान जी या कार्तिकेय जी आराधना करते रहेंगे तो इन योग के प्रभाव से बचेंगे और सुरक्षित रहेंगे।।


पाकिस्तान और वर्ष 2026/2027

नमस्कार मित्रों आज हम पाकिस्तान की बात कर रहे है जिसका स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 1947 है FACEBOOK मूलांक 5 है जो बुध ग्रह का अंक है भाग्यांक...